Navi App क्या है (2024) | Navi Instant पर्सनल लोन कैसे लें 10 मिनट में

6

Navi App क्या है – दोस्तों, इस पोस्ट पर आप जानेगें की Navi एप्प क्या है और इसे Navi से Instant पर्सनल लोन कैसे लें क्या आप लोन लेने के बारे में सोच रहे है या आपको लोन लेने में परेशानी आ रहा है तो आप Navi एप्प से Instant पर्सनल लोन कैसे लेते है Navi अप्प क्या है और Navi पर्सनल लोन कैसे मिलता है आपको Navi से लोन लेने से पहले जानना बेहद जरूरी हो जाता है.

Navi App क्या है

आपको पैसे एमरजेंसी में जरूरत होता है लोन एप्प के बारे में सर्च करते है क्या आपको लोन लेने की आवश्यकता है पर पर्सनल लोन नहीं मिल पा रहा है तो आप आज मैं आपको रियल लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ जो की आपको कम ब्याज़ में पर्सनल लोन और कम समय में नवी इंस्टेंट पर्सनल दी जाती है आप कई सारी लोन एप्लीकेशन के बारे में सुने होंगें पर इंस्टेंट पर्सनल देने वाला कंपनी के बारे में क्या आप जानते है.

Navi एप्प क्या है?

Navi Mutual Fund एक लोन एप्प है जो RBI द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है आप Navi से ऑनलाइन पर्सनल लोन, होम लोन, हेल्थ इंश्योरेंस अप्लाई कर सकते है. जो आपको बिना गरंटी पेपरलेस के आधार कार्ड, पेन कार्ड के आधार पर लोन अप्रूवल कर दिया जाता है पर लोन लेने से पहले लोन इंटरेस्ट, लोन किश्त कितना होगा Navi पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करते है।

Navi पर्सनल लोन क्या है?

Navi पर्सनल लोन आपके सिबिल स्कोर, आधार कार्ड, पेन कार्ड के आधार पर लोन लिमिट बता दिया जाता है आप अपने आवश्यकता अनुसार उस लिमिट से लोन ले सकते है पर आपको उस ऋण का ब्याज़ देना पड़ता है नवी पर्सनल लोन 20 लाख़ तक ले सकते है. ऋण राशि पर ब्याज़ 9-36% लगता है यह आपके सिबिल स्कोर के आधार बिना प्रोसेसिंग चार्ज के नवी इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है.

आप पर्सनल लोन किसी भी वित्तीय आवश्यकता को पूरा करने के लिए अप्लाई कर सकते है आपको अपनी शादी, शॉपिंग, एजुकेशन के लिए धन अर्जित कर सकते है. इस लोन को आप बिना ग्रांटर, बिना कागजात के आप नवी अप्प से पर्सनल लोन ले सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ता है और आपको इसमें दस्तावेज़ देने की जरूरत भी नहीं होता है।

Navi लोन ब्याज़, EMI दर कितना होता है

  • Navi अप्प पर 10 हजार से लेकर 20 लाख तक पर्सनल लोन मिल जाता है।
  • Navi पर्सनल लोन लेने के बाद उस लोन अमाउंट को 3 माह से लेकर 72 महीने की EMI चुका सकते है।
  • Navi पर्सनल लोन पर 9.9% से लेकर 36% सलाना ब्याज़ देना पड़ता है पर आपके लोन अमाउंट पर निर्भर करता है।
  • Navi पर्सनल लोन लेने पर आपसे उस लोन अमाउंट का प्रोसेसिंग 3.99% लगता है और अलग से GST भी देना पड़ता है।

Navi पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करे

आपको पैसे की जरूरत पड़ता है तो आप बैंक से लोन अप्लाई करते है पर बैंक से पर्सनल लोन लेने में समय लगता है कभी कभी बैंक से लोन नहीं मिल पाता है. आप Navi पर्सनल लोन मोबाइल से ऑनलाइन अप्लाई करते है तो 10 मिनट में आपके बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर कर देते है नवी अप्प से लोन लेने के लिए क्या करे।

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक अकाउंट

आप Navi पर्सनल लोन लेने के लिए KYC में आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद लोन अमाउंट अप्रूवल कर दिया जाता है अगर आपको Home लोन चाहिए होता है नवी फिनसर्व होम लोन कुछ ही शहर में दिया जाता है आप नीचे में दिए गए लिस्ट को देख सकते है.

  • चैन्नई
  • हैदराबाद
  • मुंबई
  • बैंगलोर
  • पुणे
  • भुवनेश्वर
  • कटक
  • फरीदाबाद
  • गाँधी नगर
  • गाजियाबाद
  • गुरुग्राम (गुड़गांव)
  • इंदौर
  • जयपुर
  • कोलकाता
  • लखनऊ
  • नागपुर
  • नई दिल्ली
  • नोएडा
  • पटना
  • सूरत
  • चंडीगढ़
  • ठाणे
  • वड़ोदरा
  • जालंधर
  • विशाखापट्टनम
  • भोपाल
  • अहमदाबाद
  • अमृतसर

Navi एप्प से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करे

  1. सबसे पहले गूगल Play Store से Navi Mutual Fund Loan एप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
  2. अब अपना Mobile Number डालने के बाद Get OTP पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंक का OTP आएगा उस OTP डालने के बाद Verify क्लिक करे।
  4. अब आपको Location, Device, Contacts, SMS परमिशन को Allow करे।
  5. इसके बाद नवी एप्प Home पेज आ जाने के बाद नीचे Up to 20 लाख़ Get Now क्लिक करे।
  6. अब प्रोसेसिंग हो जाने के बाद पर्सनल लोन के पेज आने के बाद नीचे Term & Conditions टिक करने के बाद Get Started क्लिक करे।
  7. अब पेन कार्ड पर जो Name, Date of Birth उस नाम जन्म तारीक को डालने के बाद Next पर क्लिक करे।
  8. अब Pan Number डालने के बाद Salary पर्सन है या Self Employee, Other सेलेक्ट करने के बाद अपना Monthly Income डालने के बाद Next क्लिक करे।
  9. इसके बाद आपके पेन कार्ड के आधार पर Loan Amount ऊपर दिखाई देगा इसके बदफ Get Loan 2 मिनट पर क्लिक करे।
  10. अब Bank Account डालने के बाद Next क्लिक करने के बाद Setup Auto Pay क्लिक करे।
  11. अब Loan EMI पेमेंट करने के लिए E Mandate Details वेरीफाई करने के लिए Submit क्लिक करे।
  12. इसके बाद अपना लाइव फोटो या आधार कार्ड एड्रेस KYC के लिए अपलोड करने Next करे।
  13. अब आपके Loan Amount पर कितना चार्ज लगा है उसका डिटेल्स देखने के बाद Get Cash करते ही आपका लोन राशि बैंक अकाउंट ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Navi App क्या है और इसे पर्सनल लोन कैसे ले इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है

FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. नवी एप्प क्या है और कब चालू किया गया?

Ans: नवी एप्प पर पर्सनल लोन, हेल्थ इन्शुरन्स, होम लोन लोन देने का कार्य करती है Navi Finance Private Limited कंपनी है जो NBFC और RBI रजिस्टर्ड है इस अप्प शुरुआत दिसंबर 2018 में की गई और इसके Founder सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल जी है।

Q: 2. नवी पर्सनल लोन लिमिट को कैसे बढ़ाये?

Ans: आप नवी से पर्सनल लोन अप्लाई करते है तो पेन कार्ड के आधार पर Loan Amount दी जाती है पर आप पर्सनल लोन की लिमिट बढ़ाना चाहते है तो Upgrade your loan offer क्लिक करने के बाद बैंक Mini Statement देने के बाद पर्सनल लोन राशि को बढ़ा सकते है।

Q: 3. नवी एप्प से लोन कैसे मिलता है?

Ans: नवी एप्प में पर्सनल लोन, हेल्थ इन्शुरन्स, होम लोन 10 मिनट मिल जाता है इसके लिए आधार कार्ड + पेन कार्ड वेरीफाई करने के बाद आपको लोन मिल जाता है कहीं जाने का जरूरत नहीं होता है नवी पेपरलेस लोन देने का कार्य करते है।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप Navi App क्या है नवी पर्सनल लोन कैसे लें और KYC कैसे करे इसके बारे में बताया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके बताए

अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताए हमारे इस पोस्ट से Navi पर्सनल लोन क्या है के बारे में जानने में हेल्प मिला हो तो कमेंट करके बताए आपके दोस्तों को लोन चाहिए आप अपने सोशल मीडिया साइट Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter शेयर करना न भूलें।

Pardeshi Lahare
दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here