E~PAN Card Kaise Banaye – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप ई-पेन कार्ड कैसे बना सकते है जब आपको बैंक अकाउंट खुलवाना होता है या ऑनलाइन लोन लेना हो इसके अलावा आपको कभी बैंक से 50,000 हजार रुपये से अधिक लेन-देन करने पर बैंक कर्मचारी आपसे पेन कार्ड मांगते है इसलिए आपको पेन कार्ड की जरुरत पड़ता है तो चलिए जानते है 5 मिनट में पेन कार्ड कैसे बनाए।

आज डिजिटल लेन-देन करने के लिए आपको पेन कार्ड बनवाना पड़ता है इसलिए अब आयकर विभाग ने पेन कार्ड बनाने के लिए ऑफिसियल वेब साइट “incometax.gov.in” पोर्टल पर जाकर नए पेन कार्ड फ्री में बना सकते है और घर की एड्रेस पर पेन कार्ड को मंगवा सकते है इसके लिए आपको ऑनलाइन पेन कार्ड अप्लाई करना होगा।
आप जानते है पेन कार्ड कितना तरह का बना होता है पेन कार्ड दो तरह का बना होता है 1. प्लास्टिक पेन कार्ड इसे फिजिकल पेन कार्ड कहते है 2. डिजिटल पेन कार्ड इसे ही E-पेन कार्ड कहते है जो कम्प्यूटर द्वारा ऑनलाइन प्रिंट किया गया होता है।
ई-पेन कार्ड बनाने पर क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर & ईमेल आईडी
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
जब आप ई-पेन कार्ड ऑनलाइन बनाते है तो आपको डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के लिए आधार कार्ड नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को ई-पेन कार्ड बनाने के लिए वेरीफाई करना पड़ता है इसलिए आधार नंबर पर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
E~PAN Card Kaise Banaye
1. अब अपने मोबाइल पर गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र को ओपन करे इसके बाद Income Tax इस लिंक पर क्लिक करे या लिखकर सर्च करे अब www.incometax.gov.in पर क्लिक करे।

2. अब Home पेज पर आने के बाद ऊपर स्क्रॉल करे इसके बाद नीचे Instant E-PAN पर क्लिक करे।

3. इसके बाद नीचे Get New e-PAN पर क्लिक करे।
4. अब इसमें आप 12 अंक आधार कार्ड नंबर को डालने के बाद I confirm that पर टिक करे इसके बाद Continue पर क्लिक करे।

- OTP Validation
आप जिस आधार कार्ड से E-PAN Card बनाना चाहते है उस आधार कार्ड पर लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को वेरीफाई करना होगा।
5. अब Term & Condition पर टिक करे इसके बाद Continue पर क्लिक करे।

6. अब आधार कार्ड पर लिंक Mobile Number मैसेज Send कर दिया है उस OTP को डालने के बाद टर्म को Document & OTP केवाईसी के लिए सहमति देने के लिए नीचे टिक करे और Continue पर क्लिक करे।

- Your Personal Details Aadhaar e-KYC
आपका आधार कार्ड पर जो डिटेल्स है वो इस पेज आपका आधार कार्ड के आधार पर डिटेल्स को ऑटोमेटिक Photo, Name, Date of Birth, Mobile Number, Email id, Address दिख जाएगा।
7. अब Link Email id पर क्लिक करे इसके बाद अपना Email id को डाले और Send OTP पर क्लिक करे अब आधार पर लिंक मोबाइल नंबर में ओटीपी आया होगा उस OTP को डालने के बाद Submit पर क्लिक करे।

8. इसके बाद नीचे Term & Condition को टिक करे और Continue पर क्लिक करे।

अब आप ई पेन कार्ड बनाने का पूरा प्रोसेस हो गया है और मोबाइल स्क्रीन पर e-PAN Card Submmitted Successfully दिखेगा उस पर Acknowledgement Number को मोबाइल या कॉपी पर नोट करे।
ई-पेन कार्ड कैसे डाउनलोड करे
ऑनलाइन पेन कार्ड कैसे बनाए आप जान गए है लेकिन बहुत लोग को ई पेन कार्ड Download करना नहीं आता है अब आप नीचे जानेगें की ई-पेन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Instant E-PAN Card Online Apply कर सकते है।
9. अब फिर से आपको मोबाइल गूगल क्रोम या किसी वेब ब्राउज़र पर इस वेब साइट www.incometax.gov.in को ओपन करे।
10. अब Home पेज पर आने के बाद ऊपर स्क्रॉल करे इसके बाद नीचे Instant E-PAN पर क्लिक करे।
11. अब आपको “Check Status / Download PAN” के नीचे Continue पर क्लिक करे।

12. अब आप 12 अंक का अपना आधार कार्ड नंबर को डाले और Continue पर क्लिक करे।

13. अब आपके आधार कार्ड पर लिंक मोबाइल नंबर में आयकर विभाग के तरफ से OTP आएगा उस OTP को डालने के बाद Continue पर क्लिक करे।

14. अब आपका पेन कार्ड Registration Date/Status दिख जाएगा इसके बाद अगर आप पेन कार्ड को देखना चाहते है तो View e-PAN पर क्लिक करे या आप ई-पेन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो Download e-PAN क्लिक करे यहाँ फिर से फाइल में डाउनलोड करने के लिए Download पर क्लिक करे।

15. अब आपका ई-पेन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा लेकिन उस Password लगा होता है जो आपका Date of Birth ही ई-पेन कार्ड का पासवर्ड होता है। अगर आपका जन्म 15/09/1998 है तो आपको बिना स्पेस, स्पेशल करैक्टर का यूज़ नहीं करना है और आपका ई-पेन कार्ड का Password 15091998 डालने के बाद ओपन हो जाएगा।
E~PAN Card Kaise Banaye इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (ई-पेन कार्ड से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. ऑनलाइन ई-पेन कार्ड बनाने के लिए क्या करे?
Ans: मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे अब Income Tax लिखकर सर्च करे इसके बाद आयकर विभाग की ऑफिसियल वेब incometax.gov.in साइट पर क्लिक करे अब Instant E-PAN पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड नंबर पर लिंक मोबाइल नंबर OTP को डालने के बाद वेरीफाई करने के लिए Submit पर क्लिक करे।
Q: 2. ई-पेन कार्ड क्या होता है?
Ans: ई-पेन कार्ड ऐसा प्रक्रिया है जो बिना डाक्यूमेंट्स के जमा किये आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP के आधार पर ई-पेन कार्ड जनरेट हो जाता है यह कंप्यूटर द्वारा तैयार डिजिटल कॉपी होता है जो पीडीएफ फॉर्मेट पर होता है। आयकर विभाग पोर्टल पर ई-फिलिंग को 12 जनवरी 2020 में शुरुवात किया तथा इसका उद्धघाटन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पब्लिक औपचारिक के लिए किया है और इसे बनाने के लिए सिर्फ़ आधार कार्ड नंबर, उस पर लिंक मोबाइल नंबर की ओटीपी को वेरीफाई करना पड़ता है।
Q: 3. ई-पेन कार्ड जनरेट होने में कितना दिन लगता है?
Ans: जब आप ई-पेन कार्ड बनाने का पूरा प्रोसेस कर लेते है अब आयकर विभाग द्वारा आपका आधार कार्ड डिटेल्स को वेरिफिकेशन होने के बाद आपका ई-पेन कार्ड जनरेट हो जाता है जो कभी ई-पेन कार्ड जनरेट होने में 2 दिन लग जाता है।
अंतिम शब्द
दोस्तों, हमने इस पोस्ट पर बताया है की आप E~PAN Card Kaise Banaye कैसे बना सकते है और आप ई-पेन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके बताए अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई सवाल व सुझाव हो तो Comment करके जरुर बताए और आपको ई-पेन कार्ड बनाने में Help मिला हो तो आप अपने सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter पर शेयर जरुर करे।