Hipi एप्प क्या है | Hipi एप्प से पैसे कैसे कमाए 2024 में

0

Hipi एप्प क्या है – आप सोशल मीडिया एप्प पर वीडियो देखना पसंद करते है और वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते है तो आपको Hipi एप्प पर पैसे कमाने का अवसर है आप Hipi एप्प डाउनलोड करे और Hipi एप्प पर अकाउंट बनाकर पैसे कमाना शुरुआत कर सकते है लेकिन कई लोग का सवाल रहता है क्या हम हिपि एप्प से पैसे कमा सकते हैं।

Hipi एप्प क्या है

अब आप सोच रहे है कि हिपि एप्प पर कितने फॉलोवर्स पर पैसे देते है इसके बारे में जानना है हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़िए की Hipi एप्प क्या है यह एक वीडियोस रील्स सोशल मीडिया एप्प है जिस पर आप वीडियो शार्ट अपलोड करके पैसे कमा सकते है. वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है और बॉलीवुड सेलिब्रिटी से मिलने का मौका भी पा सकते हैं।

भारत में पहले कई सारी चाइनीस सोशल मीडिया एप्प चल रहा था चाइनीस एप्प पर आरोप है की यह डाटा लीक करने या गलत सूचना के कारण चाइनीस एप्प TikTok, Shareit, We Chat, Helo बैन को किया गया है।

भारत में सोशल मीडिया वीडियो एप्प सब का मनचाहा बन गया है और क्रिएटर मनोरंजन वीडियो को देखते हुए भारत में कई नए सोशल मीडिया एप्प लॉन्च किया गया है. जो Zee5 कंपनी द्वारा Hipi app लॉन्च कर दिया है आप इस पर शार्ट वीडियो देख सकते है, शार्ट वीडियो बना सकते है और हिपि एप्प से वीडियो देखकर पैसे भी कमा सकते है।

Hipi वीडियो शार्ट एप्प क्या है

HiPi एप्प का पूरा नाम हिपि इंडियन शार्ट वीडियो है यह एक भारतीय शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है इस पर आप वीडियो रील्स देख सकते है. हिपि एप्प पर वीडियो बनाकर क्रिएटर बन सकते है आप जल्द फेमस या वायरल होना चाहते है हिपि एप्प पर सेलिब्रिटी के साथ डुएट वीडियो रील्स बनाकर वायरल हो सकते है।

आप डांस करके, कॉमेडी, स्टेटस वीडियो बनाना पसंद है आप हिपि एप्प पर शार्ट वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है लेकिन हिपि एप्प पर 5 हज़ार से ज़्यादा फॉलोवर्स हो जाने पर हिपि अप्प पर मोनेटाइज़शन, अफिलिएट, ब्रांड प्रमोशन कर सकते है और पैसे कमाना शुरुआत कर सकते है।

Hipi एप्प से पैसे कैसे कमाए

आप हिपि एप्प क्या है जान गए पर क्या आपको पता है हिपि एप्प से पैसे कैसे कमाए यह एक सोशल मीडिया वीडियो प्लेटफार्म है जो इंस्टाग्राम एप्प जैसे ही है दोनों का काम एक ही है लेकिन कंपनी अलग – अलग है हिपि एप्प अभी नया आया है जो शार्ट वीडियो दिखाने का काम करता है और वीडियो पर जो एड्स, शॉपिंग लिंक रेवन्यू जनरेट करती है और अपने क्रिएटर को पैसे देता है।

आप ऑनलाइन वीडियो सोशल मीडिया से पैसे कमाना चाहते है हिपि एप्प आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है इसमें आप वीडियो शार्ट देखकर, वीडियो बनाकर, हिपि रेफेर, डेली स्पिन, डेली टास्क, अफिलिएट लिंक, Hipi एप्प पर अकाउंट बनाकर पैसे कमाना शुरुआत कर सकते है।

Hipi वीडियो शार्ट देखकर पैसे कमाए

मोबाइल पर ऑनलाइन रील्स वीडियो देखना पसंद करते है हिपि एप्प पर शार्ट वीडियो देखकर डेली पैसे कमा सकते है वीडियो देखने पर स्क्रैच कार्ड मिलेगा उस पर दिए कॉइन के बदले रियल कैश कन्वर्ट में कर सकते है अपना पेटीएम अकाउंट में पैसे को भेज सकते है।

आप हिपि एप्प पर शार्ट वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते है अगर आप हिपि एप्प पर 1000 फॉलोवर्स कर लेते है तो हिपि पर मॉनेटिज़शन ऑन हो जाने के बाद अच्छा पैसे कमा सकते है क्युकी यह एप्प अभी – अभी आया है जो क्रिएटर वीडियो क्रिएशन को सपोर्ट कर रहा है।

Hipi एप्प पर स्पिन करके पैसे कमाए

हिपि एप्प से एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते है तो आप डेली वीडियो टास्क को कम्प्लीट करके पैसे कमा सकते है शार्ट वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है पर शार्ट वीडियो को पूरा देखना है आप शार्ट वीडियो को पूरा देखते है तो स्पिन देते है उस स्पिन पर मिले कॉइन के बदले पेटीएम कैश देते है।

आप शार्ट वीडियो बनाकर हिपि एप्प पर स्पिन पा सकते है कैसे शार्ट वीडियो बनाते है और उस वीडियो को 5 लोग देखते है तो आपको स्पिन देते है ऐसे ही आपके द्वारा बनाए गए शार्ट वीडियो पर वीव आने पर स्पिन दिया जाता है।

Hipi एप्प क्या है और पैसे कमाए इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है

FAQ: (Hipi एप्प से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. HiPi एप्प डाउनलोड कैसे करे?

Ans: आप एंड्राइड फ़ोन यूज़ करते है तो सबसे पहले Play Store ओपन करे अब सर्च बार पर Hipi एप्प लिखकर सर्च करने के बाद “Hipi – Indian Short Video App” पर क्लिक करे अब इनस्टॉल पर क्लिक करे Hipi एप्प को डाउनलोड कर सकते है।

Q: 2. HiPi एप्प से पैसे कैसे मिलते हैं?

Ans: आप हिपि एप्प से पैसे कमा लेते है लेकिन पैसे निकालने में दिक्कत आता है HiPi एप्प से कमाए हुए पैसे को पेटीएम अकाउंट में भेज सकते है पर आपका पेटीएम अकाउंट केवाईसी होना चाहिए आप बिना पेटीएम केवाईसी के अपना पेटीएम अकाउंट में पैसे नहीं भेज सकते है।

Q: 3. HiPi एप्प पर कितने फॉलोवर्स होने पर कितने पैसे मिलते है?

Ans: आप हिपि एप्प पर शार्ट वीडियो बनाते है और आपका हिपि एप्प पर 1000 हज़ार फॉलोवर्स हो जाने पर आपका हीपी अकाउंट पर मॉनेटाइज़शन ऑन हो जाने पर हीपी अकाउंट पर पैसे आने लगता है जो आपको 100 कॉइन के बदले 1₹ देते है।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप Hipi एप्प क्या है हिपि एप्प पैस कैसे कमाए, हीपी एप्प से वीडियो देखकर पैसे कमाए, हीपी एप्प से स्पिन करके पैसे कमाए इसके बारे बताया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताए

अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताए हमारे इस पोस्ट से Hipi शार्ट वीडियो क्या है से Help मिला हो तो सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter पर शेयर करना ना भूलें।

Pardeshi Lahare
दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here