आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें (2024) | आधार कार्ड PDF डाउनलोड करे 2 मिनट में

4

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें – दोस्तों, इस पोस्ट पर आप जानेगें की आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते है आज के समय में आधार कार्ड कितना जरूरी है आपको तो पता ही हैं। लेकिन जब आपका आधार कार्ड खो जाता है या कहीं गुम हो गया है या आपका आधार कार्ड कट-फट, आधार अपडेट कराया है और आधार कार्ड आपके पते पर नहीं आया है तो आपको आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे सोच रहे हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल से ही आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड से सिम कार्ड, बैंक केवाईसी, बैंक में अकाउंट ओपन, रेल्वे टिकट बुकिंग करने पर आपसे आधार मांगते है भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण Unique Identification Authority Of India UIDAI की ऑफिसियल वेब से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

मैंने हाल ही में अपना आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड किया है अगर आपको भी आधार कार्ड डाउनलोड करना है इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ। आधार कार्ड करने के कई विकल्प है आप आधार कार्ड को आधार नंबर, एनरोलमेंट नंबर, वर्चुअल आईडी के माध्यम से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है आधार कार्ड को मोबाइल में E Aadhar कार्ड ओपन कर सकते हैं।

Contents

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

अब आप अपना आधार कार्ड को डाउनलोड करना या E Aadhar Download करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

#1. सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप पर गूगल Chrome या किसी अन्य ब्राउज़र को ओपन करे।

#2. अब आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए My Aadhaar लिखकर सर्च करे।

#3. इसके बाद आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट “myaadhaar.uidai.gov.in” पर क्लिक करे।

Aadhar Card Kaise Download Karen

#4. इसके बाद ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए Login पर क्लिक करे।

Aadhar Card Download Kaise Kare in Hindi

#5. अब 12 अंकों की Aadhaar Number, Captcha इमेज पर दिए गए कोड़ को डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करे।

Aadhar Card Kaise Download Karte Hain

#6. इसके बाद आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल पर 6 अंकों की Aadhaar OTP आया होगा उस OTP को डालने के बाद Login पर क्लिक करे।

Aadhar Kaise Download Kare

#7. इसके बाद Download Aadhaar पर क्लिक करे।

Aadhar Download Kaise Kare

#8. इसके बाद आपका नाम, आधार फोटो, आईडी डिटेल्स दिखेगा पर Download क्लिक करे।

Apna Aadhar Card Kaise Download Kare

#9. अब डाउनलोड आधार कार्ड PDF ओपन करने पर आपसे डाउनलोड आधार कार्ड का Password डालना होगा।

Aadhar Card Password Kya Hota Hai

आप सोच रहे है मेरा आधार कार्ड पासवर्ड क्या है आपकी Name, Date of Birth को पासवर्ड बनाए अगर आपका नाम Sheedhant Lahare है और जन्म तारिक 01/01/1999 है। (Example: SHEE1999)

mAadhaar एप्प से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

अगर आप ऊपर में बताए गए तरीक़े से आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे है तो mAadhaar एप्प को इनस्टॉल करके E Aadhaar Download कर सकते है।

#1. सबसे पहले गूगल प्ले पर जाकर mAadhaar एप्प को डाउनलोड करे।

#2. अब mAadhaar को ओपन करने के बाद आगे परमिशन को Allow करे।

Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale

#3. इसके बाद आधार कार्ड को वेरीफाई करने तक रुकने के बाद Skip करने के बाद Get Started पर क्लिक करे।

#4. अब I Consent पर क्लिक करने के बाद Continue पर क्लिक करे।

mAadhar App Se Aadhar Card Download Kaise Kare

#5. अब आधार कार्ड से लिंक्ड Mobile Number को डालने के बाद Next पर क्लिक करे।

Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare

#6. इसके बाद 6 अंकों के आधार OTP आया होगा उस OTP डालने के बाद Submit पर क्लिक करे।

New Aadhar Card Kaise Download Kare

#7. अब mAadhaar अप्प की होम पेज पर आने के बाद Download Aadhaar क्लिक करे।

New Aadhar Card Kaise Download Kare

#8. इसके बाद Regular Aadhaar पर क्लिक करने के बाद Aadhaar Number, Virtual ID (VID) Number, Enrollment Number पर एक ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

Aadhar Card Kaise Download Kare

#9. अब Aadhar Number डालने के बाद सिक्यूरिटी Captcha नंबर को डालने के बाद Request OTP पर क्लिक करे।

Aadhar Card Kaise  Download Karen

#10. अब आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 6 अंकों OTP आया होगा उस OTP डालने के बाद Verify क्लिक करे।

E Aadhar Card Download Kaise Kare Online

#11. इसके बाद आपको आधार कार्ड को करने के लिए पासवर्ड एक्साम्पल जो आपका NAME और YYYY ईयर के आधार पर 8 अंकों का बना होता है अब आधार कार्ड को ओपन करने के लिए Open पर क्लिक करे।

Aadhar Card Download Kaise Karen

आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

अगर आप आधार कार्ड नंबर से E Aadhaar Download करना चाहते है आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे।

  1. सबसे पहले गूगल क्रोम पर UIDAI लिखकर सर्च करे।
  2. अब आधार कार्ड ऑफिसियल वेब साइट “https://uidai.gov.in” पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद Download Aadhar पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद English भाषा को सेलेक्ट करे।
  5. इसके बाद आधार कार्ड ऑफिसियल वेब साइट ओपन हो जाएगा अब नीचे स्क्रॉल करने के बाद Download Aadhaar पर क्लिक करे।
  6. इसके बाद Login ऑप्शन के नीचे में Download Aadhaar पर क्लिक करे।
  7. अब आधार कार्ड को सेलेक्ट करने के बाद 12 अंकों आधार कार्ड नंबर डालने के बाद Captcha इमेज Code डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करे।
  8. इसके बाद आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर 6 अंकों Aadhar OTP आया होगा उस OTP को डालने के बाद Verify & Download पर क्लिक करे।
  9. अब Congratulation स्क्रीन पर आने के बाद आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
  10. इसके बाद E Aadhaar Download हो जाने के बाद ओपन करने पर Password डालने को कहता है। अगर आपका नाम Sandip Kumar है और Date of Birth 01/01/2001 है तो आपका आधार कार्ड पासवर्ड SAND2001 बन जाएगा इसके बाद आधार कार्ड को ओपन करे।

एनरोलमेंट आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है या आधार कार्ड नंबर याद नहीं है तो आप एनरोलमेंट आईडी से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है एनरोलमेंट आईडी कैसे मिलता है जब आप नया आधार कार्ड बनवाते है या आधार कार्ड पर नाम, जन्म तारिक, एड्रेस अपडेट करवाते है तो आपको आधार कार्ड सेंटर से एनरोलमेंट आईडी प्रिंट दिया जाता है उस पर एनरोलमेंट आईडी नंबर रहता है।

  • सबसे पहले गूगल पर myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid लिखकर सर्च करे।
  • इसके बाद Enrollment ID को सेलेक्ट करे।
  • अब आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड नाम, मोबाइल, ईमेल आईडी डालने के बाद Captcha इमेज Code डाले।
  • इसके बाद ओटीपी जेनरेट करने के लिए Send OTP पर क्लिक करे।
  • अब आपके आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों OTP आया होगा उस OTP को डालने के बाद Submit क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड से मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर आधार नंबर, एनरोलमेंट नंबर भेज दिया जाएगा।
  • आपका मोबाइल स्क्रीन पर दिख जाएगा उस एनरोलमेंट नंबर को नोट करे।
  • अब आप ऑनलाइन E Aadhaar Download कर सकते है।
  • अब गूगल पर My Aadhaar Download लिखकर सर्च करे।
  • इसके बाद E-Aadhaar Download पर क्लिक करे।
Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Karen
  • इसके बाद 24 अंकों Enorllment Number डालने के बाद Captcha इमेज सिक्योरिटी कोड डाले।
  • अब Send OTP पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों OTP आया होगा उस OTP को डालने के बाद Verify & Download क्लिक करे।
  • अब आधार कार्ड को ओपन कैसे करे गूगल क्रोम दाई ओर क्लिक करे Download पर क्लिक करे।
  • अब E-Aadhaar पर क्लिक करे इसके बाद आधार कार्ड Password मांगेगा जो आपका पहला 4 अंक NAME, और जन्म सन YYYY की आधार बना होता है।

अगर आपका Harsh Lahare है और जन्म तारिक 01/01/1994 तो आधार कार्ड पासवर्ड HARS1994 बन जाएगा।

वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

वर्चुअल आईडी द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने का नया तरीका Aadhaar Card Download करे अगर आप वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे बताए हर के स्टेप्स को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिसियल UIDAI वेबसाइट पर जाए।
  2. अब Download Aadhaar पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद UIDAI myAadhaar वेबसाइट पर आने के बाद नीचे Download Aadhaar पर क्लिक करे।

4. अब 16 अंकों की Virtual ID डालने के बाद इमेज पर दिए Captcha Code सिक्योरिटी डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करे।

5. आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों OTP आया होगा उस OTP को डालने के बाद Verify & Download पर क्लिक करे।

6. इसके बाद स्क्रीन पर Congratutalions दिखेगा और Aadhaar Download हो जाएगा।

बिना मोबाइल नंबर, एनरोलमेंट आईडी, वर्चुअल आईडी के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

आप मोबाइल नंबर, एनरोलमेंट आईडी, वर्चुअल आईडी के बिना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है आप दो तरीका से आधार कार्ड को डाउनलोड करवा सकते है मैं दोनों ही तरीका को बताने वाला हूँ आप बताए इंट्रक्शन को फॉलो करके आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

1: आप आधार कार्ड की Toll Free 1947 पर कॉल करे।

2: आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाए।

  • आप आधार कार्ड की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके अपना नाम, एड्रेस, जन्म दिन तरीका, एरिया पिन कोड डिटेल्स वेरीफाई करवाकर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
  • आप आधार कार्ड नंबर या पहचान पत्र रखकर आधार सेवा केंद्र जाए।
  • आपकी बायोमेट्रिक थम्भ, रेटिना स्कैन करवाकर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
  • इसके लिए आपको आधार प्रिंट 30₹ GST और 50₹ आधार PVC कार्ड चार्ज देने होगें।

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है

FAQ: (आधार कार्ड से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans: आप ई आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए UIDAI ऑफिसियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाए।

Q: 2. आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर कैसे निकाले?

Ans: आप गूगल पर आधार कार्ड myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे इसके बाद Enrollment ID को सेलेक्ट करे अब अपना Name, Mobile Number या Email डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करे इसके बाद आपके मोबाइल 6 अंकों OTP आया होगा उस OTP को डालने के बस Submit पर क्लिक करने बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर 28 अंकों के एनरोलमेंट नंबर दिख जाएगा और आपके मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर एनरोलमेंट नंबर भेज दिया जाएगा।

Q: 3. नया आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

Ans: आप नया आधार कार्ड बनवाया है या आधार नाम, जन्म दिन, एड्रेस अपडेट करवाया है और आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप Aadhaar Number, Enrollement Number, Virtual ID के माध्यम से ऑनलाइन आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

Q: 4. फिंगर से आधार कार्ड कैसे निकाले?

Ans: आधार कार्ड पर मोबाइल लिंक नहीं है तो आप आधार सेवा केंद्र या CSC चॉइस सेंटर पर जाकर आधार कार्ड नंबर और बॉयोमेट्रिक फिंगर लगाकर आधार कार्ड को निकाल सकते है इसके लिए आपको 50₹ चार्ज देना होता है।

Q: 5. PVC आधार कार्ड ऑर्डर ऑनलाइन कैसे करे?

Ans: PVC आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए https://uidai.gov.in/ क्लिक करे इसके बाद Download Aadhaar क्लिक करे अब Order Aadhaar PVC Card क्लिक करने के बाद आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर Captcha इमेज कोड डालने के बाद आधार कार्ड पर मोबाइल लिंक्ड है या नहीं My mobile number is not registered टिक करने के बाद Send OTP क्लिक करके PVC आधार कार्ड कार्ड अप्लाई कर सकते है।

Q: 6. अपना आधार कार्ड पासवर्ड कैसे पता करे?

Ans: आप आधार कार्ड डाउनलोड कर लेते पर पासवर्ड पता नहीं होता है आधार कार्ड पर नाम 4 अक्षर CAPITAL Latter और जन्म दिन साल YYYY होता है जो दोनों 8 अंक बना होता है अगर आपका Pramod Kumar है और जन्म तारिक 01/01/1998 है तो आपका ई आधार पीडीएफ पासवर्ड PRAM1998 बन जाएगा।

Q: 7. mAadhaar एप्प क्या है और इसे डाउनलोड कैसे करे?

Ans: एमआधार UIDAI के द्वारा बनाया गया आधार कार्ड डाउनलोड एप्प है अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है, कट फट गया है, अपडेट करवाया है तो एम आधार कार्ड पर देख सकते है और प्ले स्टोर से mAadhaar एप्प को डाउनलोड कर सकते है।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ई-आधार कार्ड पीडीएफ पासवर्ड कैसे पता करे और कैसे बनाए हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट करके बताए

अगर आपके मन आधार कार्ड से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमे Comment करके जरूर बताए हमारे इस पोस्ट से हेल्प मिला हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp पर शेयर करे।

Pardeshi Lahare
दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here