केवाईसी क्या होता है | केवाईसी अपडेट कैसे करे

2

केवाईसी क्या होता है – दोस्तों, इस पोस्ट पर आप जानेगें की केवाईसी क्या होता है बैंक में आपने KYC नाम जरुर सुना होगा पर क्या आप इसके बारे में जानते है अगर नहीं जानते है केवाईसी क्या है आपका बैंक अकाउंट ओपन है और आप बैंक में लेन – देन नहीं करते है या बैंक अकाउंट बंद हो गया है आपकी बैंक में केवाईसी फॉर्म अपडेट करना होगा।

केवाईसी क्या होता है

बैंक में केवाईसी फॉर्म अपडेट करने के लिए आधार कार्ड आवश्यक है या बैंक अकाउंट में 50,000 अधिक लेन – देन करना है आपको पेन कार्ड सबमिट कारण होगा आज कई बड़े-बड़े कम्पनियां एयरटेल पेमेंट बैंक चला रही है केवाईसी के लिए आधार कार्ड सबमिट करने को कहते है इसके अलावा आप फ़िक्स डिपॉज़िट, म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है केवाईसी अपडेट कारण होगा।

केवाईसी क्या होता है

आधार कार्ड आईडी इलेक्ट्रॉनिक पता या ई-केवाईसी संस्था बैंक द्वारा उपयोग किए जाने वाले एड्रेस प्रूफ होता है जो आधार निवासियों को इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से एक पते के आधार पर प्रस्तुत करने की स्वीकार करता है, जो आधार कार्ड की आईडी प्रूफ होता है.

अब आप आधार कार्ड से केवाईसी भी कर सकते है या किसी कंपनी का प्रीपैड व पोस्टपैड सिम कार्ड कनेक्शन लेते है तो आपसे आधार कार्ड नंबर या बायोमीट्रिक थम्भ से केवाईसी होता है और आपका डिजिटल फोटो खींची जाती है उसी तरह बैंक अकाउंट ओपन करते समय विडियो केवाईसी करना होता है।

KYC क्यों किया जाता है

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए उन सभी ग्राहकों की पहचान और पते का आईडी वेरीफाई करना शुरुआत कर दिया है अगर कोई वित्तीय लेनदेन करते है केवाईसी के आधार पर बिना किसी परेशानी के लेनदेन कर सकते है केवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से कोई बैंक या संस्थान अपने ग्राहक की पहचान और पते की वेरीफाई करता है।

अगर आप ऑनलाइन Phone Pe, Amazon Pay, Paytm Wallet पर 10,000 अधिक ट्रांसक्शन, मोबाइल रिचार्ज करते है तो आपको केवाईसी करने कहा होगा केवाईसी वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका ट्रांसक्शन लिमिट बढ़ जाती है।

केवाईसी डाक्यूमेंट्स के लिए क्या चाहिए

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • नरेगा कार्ड
  • बिजली बिल

बैंक KYC क्या है

बैंक में केवाईसी कब किया जाता है जब आप अकाउंट ओपन, आप बैंक से 6 महीने या 1 साल तक अकाउंट पर ट्रांसक्शन नहीं होता है तो बैंक आपका अकाउंट को केवाईसी वेरफिकेशन में डाल देते है. बैंक में केवाईसी करवाने के लिए आपको आईडी प्रूफ देना पड़ता है जो खाते पर नाम है उस आधार कार्ड के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ केवाईसी फॉर्म में सबमिट करना पड़ता है.

बैंक में केवाईसी डाक्यूमेंट्स में आपसे आधार कार्ड, पेन कार्ड मांगते है और आपको 200 या 1200 रुपये जमा और निकासी करना होता है क्युकी अकाउंट चालू करने के लिए लेन-देन करना जरूरी होता है।

KYC कैसे करे

आपको जानना चाहिए ऑनलाइन केवाईसी कैसे करते है 2 तरह की जाती है बायोमीट्रिक आधार केवाईसी, आधार पेपरलेस ई-केवाईसी आधार कार्ड से केवाईसी करवाने पर 12 अंक आधार नंबर डालने के बाद बायोमीट्रिक डिवाइस पर थम्भ लगाकर केवाईसी कर सकते है.

दूसरा आप आधार OTP सबमिट करके केवाईसी कर सकते है आपने आधार कार्ड सेंटर या सरकारी योजना लोक सेवा केंद्र (CSC) पर देखा होगा जनसंख्या सर्वे होने पर आधार OTP केवाईसी होता है।

KYC के फायदे

  • अगर आप केवाईसी करवाते है तो बंद हुआ खाता फिर से चालू हो जाएगा।
  • बैंक केवाईसी फॉर्म भरवाकर अपने ग्राहक का वर्तमान पते को पता लगा लेता है।
  • अगर आप बैंक आपसे केवाईसी करवाता है तो उस खाता पर किसी प्रकार का समस्या आने आपसे तुरंत सम्पर्क करते है।
  • बैंक में केवाईसी अपडेट हो जाने पर आपका खाता सुरक्षित हो जाती है उस खाता दूसरा व्यक्ति फ्रॉड नहीं कर सकता है।
  • बैंक में आधार केवाईसी डाक्यूमेंट्स अपडेट हो जाने पर आपके पते पर आसानी से एटीएम कार्ड, चेकबुक को भेज दिया जता है और मोबाइल पर मैसेज अलर्ट के साथ ट्रांसक्शन बढ़ जाती है या आप महीने ट्रांसक्शन लिमिट को सेट करा सकते है।
  • बैंक में आधार केवाईसी होने पर सरकारी योजना के तहत पैसे भेजने पर DBT के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट पर जमा हो जाती है।

आवश्यक सूचना

बैंक कर्मचारी या वित्तीय संस्थाओं द्वारा आपसे कभी भी कॉल के माध्यम से केवाईसी करवाने के लिए कॉल नहीं करते है और नहीं आपसे कॉल पर मोबाइल OTP देने को नहीं कहते है इससे आप सावधान रहिये अगर आपको ऐसा कोई कॉल कट कर देना है नहीं तो आपको आर्थिक धन की हानि हो सकती है।

KYC क्या है इसे जानने के हमने वीडियो Embed कर दिया है

Q: 1. KYC का क्या मतलब होता है?

Ans: बैंक या सरकारी दफ्तर, कंपनियां किसी संस्था अपने ग्राहक का पहचान को सत्यापित करने के लिए पासपोर्ट फोटो, पते, पहचान के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस पर दिए गए डिटेल्स केवाईसी दस्तावेज कहते है।

Q: 2. KYC का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans: KYC का फुल फॉर्म Know Your Customer होता है इसे हिंदी में “अपने ग्राहक पहचानो” होता है केवाईसी फॉर्म भरवाना अनिवार्य है इसके बिना आप सिमित सुविधा को ही इस्तमाल कर सकते है।

Q: 3. केवाईसी का क्या महत्व होता है?

Ans: बैंक व वित्तीय संस्थाओं में केवाईसी (KYC) बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस प्रक्रिया से व्यक्ति का असली पहचान के बारे में पता चलता है यदि आवेदक की केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो इससे जालसाज़ी या धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है।

अंतिम शब्द

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की KYC क्या है और बैंक में केवाईसी कैसे करे इसके क्या फायदे, केवाईसी डाक्यूमेंट्स क्यों जरूरी है इसके बारे में बता दिया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए

अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो Comment करके जरुर बताए हमारे इस पोस्ट केवाईसी क्या है हेल्प मिला हो तो सोशल मीडिया साइट Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter पर शेयर करना ना भूले।

Pardeshi Lahare
दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here