YONO SBI App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे (2024) | YONO एप्प से रिचार्ज करना सीखें 5 मिनट में

0

YONO SBI App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे – दोस्तों, इस पोस्ट जानेगें की आप YONO SBI App से मोबाइल रिचार्ज कैसे कर सकते है कई बार ऐसा होता है की आपका मोबाइल रिचार्ज खतम हो जाता है और योनो एसबीआई मोबाइल बैंकिंग पर बैलेंस होता है तो आप योनो एसबीआई एप्प से मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।

YONO SBI App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे

जब आपको मोबाइल रिचार्ज करवाना होता है तो घर से बाहर जाना पड़ता है दुकान से मोबाइल रिचार्ज करवाने पर आपको कुछ चार्ज भी देना पड़ता है ऐसे में अगर आप अपने या घर किसी का भी मोबाइल रिचार्ज करना चाहते है तो एसबीआई योनो एप्प से मोबाइल रिचार्ज कर सकते है तो इसके लिए एसबीआई में अकाउंट होना चाहिए अब आप योनो एसबीआई मोबाइल बैंकिंग चालू करके योनो एप्प से मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।

योनो एसबीआई एप्प से आप मोबाइल रिचार्ज के अलावा Bil Payment, DTH Recharge, Fastag रिचार्ज भी कर सकते है हमने आपको इस पोस्ट पर एसबीआई योनो एप्प मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है इसके बारे में बताया है तो चलिए जानते है योनो एप्प से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे।

YONO SBI App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे

योनो एसबीआई से मोबाइल करना चाहते है तो आपको प्ले स्टोर से YONO SBI एप्प को डाउनलोड करके रजिस्टर करना होगा अगर आपने योनो एसबीआई मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर्ड कर लिया है तो आप आसानी से मोबाइल रिचार्ज कर सकते है योनो एसबीआई एप्प से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे 5 मिनट में इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • Step#1. YONO SBI एप्प ओपन करे

अब आप मोबाइल SBI YONO एप्प को ओपन करे इसके बाद Login पर क्लिक करे।

SBI YONO App Se Mobile Recharge Kaise Kare

अब अपना 6 अंक का लॉगिन पिन डालकर लॉगिन करे।

  • Step #2. YONO Pay पर क्लिक करे

अब एसबीआई योनो एप्प Home पेज पर आने के बाद YONO Pay पर क्लिक करे।

YONO SBI Se Mobile Recharge Kaise Kare
  • Step #3. Prepaid Mobile पर क्लिक करे

अब नीचे Prepaid Mobile पर क्लिक करे।

YONO App Se Mobile Recharge Kaise Kare
  • Step #4. Recharge पर क्लिक करे

अब नीचे Recharge पर क्लिक करे।

YONO SBI Se Mobile Recharge Kaise Karte Hai
  • Step #5. सिम कार्ड, मोबाइल डाले और प्लान सेलेक्ट करे Next पर क्लिक करे

1. Select your operator – आप जिस सिम कार्ड को रिचार्ज करना चाहते है उस नेटवर्क प्रोवाइडर को सेलेक्ट करे। (Example: Jio, Airtel, BSNL Vodaphone Idea Limited, Docomo, MTNL Delhi, MTNL Mumbai)

2. Mobile Number – आप जिस मोबाइल नंबर को रिचार्ज करना चाहते है उस Mobile Number को डाले।

3. View Plan – आप कितना का रिचार्ज करना चाहते है उसके लिए View Plan पर क्लिक करे इसके बाद आपको उस मोबाइल पर चल ऑफर या रिचार्ज प्लान दिख जाएगा अब आप कितना का रिचार्ज करना कहते है उस प्लान को सेलेक्ट करे।

YONO SBI App Se Mobile Recharge Kaise Kare

अब आपका अकाउंट नंबर का अंतिन 4 अंक दिख रहा होगा इसके बाद नीचे Next पर क्लिक करे।

4. अब आपका मोबाइल नंबर, मोबाइल ऑपरेटर कंपनी, रिचार्ज प्लान चेक करने के बाद Confirm पर क्लिक करे।

YONO SBI Mobile Banking Se Mobile Recharge Kaise Kare

5. इसके बाद आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP आएगा उस OTP को डालने के बाद Submit पर क्लिक करते ही रिचार्ज हो जाएगा अब Ok पर क्लिक करे।

SBI YONO Se Mobile Recharge Kaise Kare

YONO SBI App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे इसके के लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है

FAQ: (योनो एसबीआई एप्प से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. YONO SBI एप्प से रिचार्ज प्लान कैसे चेक करे?

Ans: जब आप Idea Vodaphone, Airtel, Jio रिचार्ज करना कहते है तो सबसे पहले YONO SBI मोबाइल बैंकिंग को लॉगिन करे इसके बाद YONO Pay पर क्लिक करे अब नीचे Prepaid Mobile पर क्लिक करने के बाद Recharge पर क्लिक करे इसके बाद सिम कार्ड कम्पनी को सेलेक्ट करे अब Mobile Number डाले और रिचार्ज प्लान देखने के लिए View Plan पर क्लिक करते ही रिचार्ज प्लान दिख जाएगा।

Q: 2. YONO SBI एप्प से मोबाइल रिचार्ज कैसे होता है?

Ans: जब आप YONO SBI मोबाइल बैंकिंग से रिचार्ज करना होता है सबसे पहले मोबाइल नंबर की पूरा डिटेल्स डालने के बाद Confirm पर क्लिक करे अब YONO SBI एप्प से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP आएगा उस OTP को डालने के बाद Submit पर क्लिक करते ही मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा।

Q: 3. YONO SBI एप्प से कौन सा रिचार्ज होता है?

Ans: YONO SBI एप्प से आप सभी सिम कम्पनियों का डाटा, टॉपअप रिचार्ज कर सकते है योनो एप्प जल्द ही आप अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान से मोबाइल का रिचार्ज कर पायेगें।

अंतिम शब्द

दोस्तों, इस पोस्ट पर बताया है की आप YONO SBI App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताए हमारे इस पोस्ट से आपको योनो एप्प से मोबाइल रिचार्ज करने में Help मिला हो तो सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter पर शेयर जरुर करे।

Pardeshi Lahare
दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here