YONO एसबीआई यूजरनाम पासवर्ड कैसे बनाये – दोस्तों, इस आर्टिकल पर हमने बताया है आप एसबीआई योनो एप्प से मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करते है बिना बैंक जाए एसबीआई योनो ऐप्प की मदद से मोबाइल बैंकिंग चालू कर सकते है पर इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन एसबीआई में अकाउंट, एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है तो आप योनो मोबाइल बैंकिंग बना सकते है।
अगर आप पहली बार योनो एसबीआई में रजिस्टर कर रहे है, तो स्मार्टफोन में सिम कार्ड लगा हो और एसबीआई अकाउंट नंबर IFSC Code या CIF Number को अपने पास रखना होगा अकाउंट वेरीफाई करना होगा एसबीआई योनो एप्प चालू हो जाने के बाद आप घर बैठे अपने अकाउंट का बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर, ऑनलाइन एटीएम कार्ड को ब्लॉक, एटीएम कार्ड का अप्लाई, चेकबुक का अप्लाई, मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
Contents
YONO एसबीआई यूजरनाम और पासवर्ड कैसे बनाये
एसबीआई योनो एप्प पर बहुत लोग रजिस्टर नहीं कर पाते है और कई लोग यूजरनाम या पासवर्ड बनाते समय कुछ गलती कर देते है, इसलिए नीचे बताएं गए लेख को ध्यान से शुरू से अंत तक पढ़े।
योनो एसबीआई में रजिस्टर करने के लिए प्ले स्टोर एप्प से YONO SBI एप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें, फिर कुछ परमिशन को Allow करने के बाद Existing SBI Customer पर क्लिक करें।
YONO SBI Registration Kaise Kare
Step: [1] सबसे पहले प्ले स्टोर से YONO SBI Banking एप्प को Install करें।
Step: [2] इसके बाद YONO SBI Banking एप्प को Open करें।
Step: [3] इसके बाद कुछ परमिशन को Allow करने के बाद Existing SBI Customer पर क्लिक करें।
Step: [4] इसके बाद Call के लिए परमिशन को Allow करने के बाद अपना SIM Card को सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करें।
Step: [5] इसके बाद SMS के लिए परमिशन को Allow करने के बाद कुछ मिनट प्रतीक्षा करें।
Step: [6] इसके बाद Create Your SBI Internet Banking Credentials पेज पर आने के बाद Proceed करें।
YONO एसबीआई यूजरनाम और पासवर्ड बनाने का तरीका
- Register for YONO with My ATM Card: अगर आपके पास एटीएम कार्ड है, तो बिना बैंक जाए ऑनलाइन YONO SBI Banking पर रजिस्टर्ड कर सकते हैं।
- Register with Account Number: अगर आपको बैंक से एटीएम कार्ड नहीं मिला है, तो बैंक जाकर एसबीआई योनो एप्प रजिस्टर्ड करा सकते है।
Step: [7] इनमें से आपको Register for YONO with My ATM Card को सेलेक्ट करें।
Step: [8] इसके बाद Account Details पेज पर आने के बाद Account Number, Date of Birth को सेलेक्ट करने के बाद Next करें।
Step: [9] इसके बाद OTP Verification पेज पर आने के बाद आपका Registered Mobile Number पर आया OTP डालने के बाद Submit करें।
Step: [10] इसके बाद Select Transaction Rights पेज पर आने के बाद Full सेलेक्ट करने के बाद Next करें।
Step: [11] इसके बाद ATM Card Details का आखरी का 6 अंक डालने के बाद Next करें।
Step: [12] इसके बाद आप अपना एटीएम कार्ड का 4 अंक का ट्रांसक्शन पिन डालने के बाद Submit करें।
YONO एसबीआई यूजरनाम और पासवर्ड बनाएं
Step: [13] यहाँ पर अब योनो एसबीआई का लॉगिन यूजरनाम और पासवर्ड बनाना पड़ता है, क्योंकि इससे आपका अकाउंट का सुरक्षा के लिए रहता हैं।
- Username: बनाने के लिए अपना नाम को डालने के बाद अंतिम में 2 अंक डालें। (Example: Pravinmathur22)
- Enter Password: Strong Password बनाने के लिए Number, Special Character का इस्तमाल करें। (Example: Mathur#12@12)
- Re-enter Password: इसमें जो पासवर्ड ऊपर में बनाया है, उसी को दर्ज करें। (Example: Mathur#12@12)
इसके बाद आपको Confirm पर क्लिक करते ही आपका YONO SBI Registration Successful स्क्रीन पर आ जाता हैं।
Step: [15] इसके बाद आपको अपना लॉगिन पासवर्ड 6 अंक का बनाने के लिए Set MPIN पर क्लिक करें।
Step: [16] इसके बाद Consent to Use MPIN बनाने के लिए Term & Conditions पढ़ने के बाद नीचे Next करें।
Step: [17] इसके बाद MPIN बनाने के लिए 6 अंक का नंबर को ऊपर व नीचे पर डालने के बाद Next करें। (Example: 774606)
Step: [18] MPIN बनाने के बाद आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP को डालना है, फिर Next पर क्लिक करते ही आप योनो एसबीआई पर लॉगिन खुल जाता हैं।
YONO एसबीआई यूजरनाम और पासवर्ड कैसे बनाते है इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. योनो एसबीआई यूजरनाम कैसे बनाएं?
Ans: योनो एसबीआई यूजरनाम बनाने के लिए आप अपना नाम के साथ 2 अंक नंबर का इस्तमाल करके यूजरनाम बनाया जाता है. क्योंकि अगर आप पासवर्ड भूल जाते है, तो Username की सहायता से Password Forgot करके बना सकते है। (Example: Pravinmathur22)
Q: 2. योनो एसबीआई मोबाइल बैंकिंग चालू कैसे करें?
Ans: योनो एसबीआई पर मोबाइल बैंकिंग चालू करने के लिए आपका स्मार्टफोन में बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (सिम कार्ड) लगा हो और अनलिमिटेड पैक रिचार्ज के अलावा आपका सिम कार्ड में 4-5 रुपये बैलेंस रहना चाहिए तभी आपका योनो एसबीआई पर रजिस्टर के वेरिफिकेशन कोड भेजा जाता हैं।
Q: 3. योनो एसबीआई एप्प को डाउनलोड कैसे करें?
Ans: योनो एसबीआई एप्प को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर अपने स्मार्टफोन से ओपन करें, इसके बाद YONO SBI लिखकर सर्च करने के बाद YONO SBI Banking App को Install पर क्लिक करते ही कुछ मिनट में डाउनलोड हो जाता है।
Q: 4. योनो एसबीआई एप्प पर बिना बैंक जाए रजिस्टर कैसे करें?
Ans: अगर आप बिना बैंक जाए योनो एसबीआई पर रजिस्टर करना चाहते है तो आपके पास एक स्मार्टफोन, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, एटीएम कार्ड, अकाउंट नंबर का जरुरत पड़ता है।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, इस आर्टिकल पर हमने YONO एसबीआई यूजरनाम पासवर्ड कैसे बनाये एसबीआई योणो एप्प लॉगिन कैसे करे हमारा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा YONO SBI का यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए
अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी सवाल व सुझाव हो तो भी हमें Comment करके बताए हमारा आर्टिकल से योनो एसबीआई मोबाइल बैंकिंग बनाने में Help मिला हो तो हमारे इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter पर शेयर करना न भूलें।
यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाई जाती है उसकी जानकारी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
धन्यवाद ऐसे ही वेब साइट पर विसिट करते रहे और किसी नयी जानकारी जानने के जरुर विसिट करें।
Bahut baar try Kiya lekin user name nhi ban pa rha hai. Likh rha hai invalid user name aur user name not available
aap jo name user id bna rahe ho pahle se kisi dusre ne bna rakha hai aur aap galt username create kar rahe ho uniq banawo sir ban jayega username