Vi सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाले – दोस्तों, आज की इस पोस्ट पर जानेगें की आप अपने Vi सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाल सकते है क्या आप वोडाफ़ोन या आईडिया सिम कार्ड चला रहे है और आप उस सिम कार्ड का नंबर पता नहीं है और आपका Vi सिम कार्ड का रिचार्ज ख़तम हो गया है तो आप अपने Vi सिम कार्ड का नंबर USSD Code डालकर पता कर सकते है।

नेटवर्क मार्केटिंग बढ़ाने के लिए Vi सिम कार्ड आपको ऑफर में 20-100रु तक मिल जाता है और आप अपने नाम पर कई Vi सिम कार्ड को खरीद लेते है इससे आप Vi सिम कार्ड का नंबर को भूल जाते है तो चलिए जानते है की Vi सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाले इसके लिए हमने 3 तरीके बताए है Vi सिम का नंबर पता करने के लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
Vi सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाले
आपने वोडाफ़ोन और आईडिया जरुर सुना होगा की दोनों नेटवर्क प्रोवाइडर कम्पनी Merge हो गया है और दोनों मिलकर Vi बन गयी है। अब Vi सिम कार्ड का नंबर पता करने के लिए मोबाइल का Phone को ओपन करे इसके बाद उस Dial पर *199# डालने के बाद Vi सिम कार्ड को Select करने के बाद Call करे अब USSD Code Running होने के बाद “Mobile Number” आ जाएगा।
1. सबसे पहले मोबाइल के Phone या Dial को ओपन करने के बाद उस पर *199# डायल करे अब Vi सिम कार्ड को सेलेक्ट करे।

2. इसके बाद USSD Code Running पूरा हो जाने के बाद “Mobile Number XXXXX” आ जाएगा।

Messaging App से Vi सिम का नंबर चेक करे
अगर आपको USSD Code से मोबाइल नंबर निकालने में Error आ रहा है तो आपका मोबाइल का रिचार्ज समाप्त हो जाने पर जो मैसेज आता है उस Message पर वोडाफ़ोन, Vi सिम कार्ड का रिचार्ज ख़तम होने का मैसेज कम्पनी द्वारा Send किया जाता है उस मैसेज पर सबसे ऊपर में मोबाइल नंबर दिया होता है और नीचे में रिचार्ज करने के रिचार्ज प्लान दिया होता है।
3. अब आप अपने मोबाइल पर Messaging App को ओपन करे।
4. अब नीचे में Vi-care नाम का Message आया होगा रिचार्ज करने के लिए उस Message को ओपन करने के बाद ऊपर में “Mobile Number” और रिचार्ज प्लान दिखेगा।
Setttings से मोबाइल नंबर पता करे
अगर ऊपर में बताए गए तरीके से Vi सिम कार्ड का नंबर कैसे पता करे इसके के लिए आपने अगर मोबाइल में सिम कार्ड को लगाया है तो Setttings पर जाकर मोबाइल नंबर पता कर सकते है लेकिन बहुत मोबाइल पर ऐसा ऑप्शन नहीं दिया होता है अगर आपके मोबाइल पर फीचर्स है तो आप आसानी से Vi सिम कार्ड का नंबर निकाल सकते है तो चलिए जानते है Vi की सिम का नंबर कैसे निकाले in Hindi इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
5. अब अपने मोबाइल का Settings को ओपन करे।
6. इसके बाद नीचे Sim Card & Mobile Network पर क्लिक करे।

7. अब नीचे SIM Card पर क्लिक करने के बाद Vi सिम कार्ड का नंबर दिख जाएगा।

Vi सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाले इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (Vi सिम कार्ड से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. Vi सिम कार्ड का पूरा नाम क्या है?
Ans: आपने पहले वोडाफ़ोन, आईडिया का नाम जरुर सुना होगा और आपका इसका सिम कार्ड यूज़ करते होगें तो चलिए जानते है Vi का पूरा नाम वोडाफ़ोन और आईडिया होता है।
Q: 2. Vi सिम कार्ड नंबर चेक करने का नंबर क्या है?
Ans: आप अपने वोडाफ़ोन, आईडिया Vi सिम कार्ड का नंबर चेक करना चाहते है तो आप Vi टॉल फ्री नंबर *199#, *121#, *555#, *111# डायल करके Vi सिम कार्ड का नंबर पता कर सकते है।
Q: 3. Vi सिम कार्ड क्या है?
Ans: Vi एक प्लास्टिक सिम कार्ड है जो वोडाफ़ोन, आईडिया कम्पनी ने लॉन्च किया था अब दोनों कम्पनी मर्ज होने के बाद इसका नाम Vi कर दिया गया है इसलिए इसे V यानि की वोडाफ़ोन I आईडिया हो गया है जो भारत का सबसे बड़ा टेलीकॉम बन गयी है।
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप Vi सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाले इसके बारे में जान गए है और Vi सिम कार्ड क्या होता है इसके बारे में पूरा बता दिए है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताए हमारे इस आर्टिकल से Help मिला हो तो कमेंट करे और अपने सोशल मीडिया Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter साइट पर Share जरुर करे।