मोबाइल IMEI नंबर कैसे पता करे – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेंगें की आप मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता कर सकते है अगर आप मोबाइल लेने जाते है तो मोबाइल शॉप वाले आपसे पूछते है की आपके पास क्या पुराना मोबाइल है क्योंकि नया स्मार्टफोन पर मोबाइल Exchange ऑफर चलता रहता है या आप किसी ई-कॉमर्स वेब साइट पर मोबाइल एक्सचेंज करना चाहते है तो आपका मोबाइल का IMEI एंटर करने के कहता है.

अगर आपका मोबाइल खो गया है या चोरी हो जाता है है तो पुलिस स्टेशन का चक्कर काटना पड़ता है क्योंकि FIR कराने के लिए मोबाइल का IMEI देना पड़ता है ऐसे में अपने मोबाइल का IMEI Number पता करना चाहते है इसके लिए आपका मोबाइल का बॉक्स को देखना पड़ेगा क्योंकि बॉक्स के अंदर में IMEI नंबर लिखा होता है नहीं है.
तो बॉक्स के बाहर पर IMEI नंबर छपा रहता है यदि नहीं तो जहाँ से आप मोबाइल को खरीदते वह से एक मोबाइल का बिल जनरेट करके देते है उसमें IMEI नंबर लिखा होता हैअगर आपका मोबाइल का बिल, बॉक्स खो गया या नहीं तो अपने मोबाइल का IMEI कैसे पता कर सकते है नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
मोबाइल IMEI नंबर कैसे पता करे
मोबाइल का IMEI नंबर का कब जरुरत पड़ता है जब आप अपने पुराना मोबाइल को बेचते है तो आपसे मोबाइल का बिल, बॉक्स और IMEI को पूछता है इंटरनेट के इस दुनिया में टेक्नोलॉजी बहुत आगे है क्या आपको पता है IMEI नंबर से मोबाइल का कंडीशन को पता लगाया जा सकता है नयी-नयी स्मार्टफोन पर मोबाइल कम्पनी एक्सचेंज ऑफर चलती रहती है और आप मोबाइल को एक्सचेंज करते है तो आपसे IMEI नंबर पूछा जाता है.
चाहे Android, iOS Device हो मोबाइल एक्सचेंज ई-कॉमर्स वेब साइट Amazon, Flipkart पर कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको मोबाइल का IMEI नंबर सबमिट करना पड़ता है।
मोबाइल कॉल से IMEI नंबर कैसे पता करे
मोबाइल का IMEI नंबर इस तरीका से किसी भी मोबाइल का IMEI पता कर सकते है इसके लिए अपने मोबाइल या अन्य मोबाइल का IMEI नंबर पता करना चाहते है तो एक USSD कोड डायल करना पड़ता है आप जिस मोबाइल का IMEI नंबर पता करना चाहते है उस मोबाइल पर *#06# लिखकर डायल करे आगे आपको आपका मोबाइल का IMEI Number मिल जाएगा।

मोबाइल Settings से IMEI नंबर कैसे पता करे
अगर आप ऊपर में बताए गए तरीका से मोबाइल का IMEI नंबर नहीं मिलता है तो आप अपने मोबाइल का Settings पर जाकर किसी भी मोबाइल का IMEI नंबर निकाल सकते है क्योंकि सस्ते हो या महंगें हो हर मोबाइल कम्पनी जो मोबाइल बनाती है उसमें IMEI नंबर होता है.
#1. सबसे पहले अपने मोबाइल का Settings पर जाए।
#2. अब आपको About Phone पर क्लिक करे।
#3. इसके बाद All specs पर क्लिक करे।

#4. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने के बाद Status पर क्लिक करे।

#5. अब अपने मोबाइल का IMEI नंबर नीचे देख सकते है अगर आप दो सिम कार्ड यूज़ करते है तो उसमें 2 IMEI नंबर दिखाई देगा उसे आपको कॉपी पर नोट करके रख लेना है।

मोबाइल का Back पैनल से IMEI नंबर कैसे पता करे
दोस्तों आज वाटर डेमेज को देखते हुए मोबाइल कम्पनी सील पैक जिससे के आप बैटरी को निकाल नहीं सकते है इसीलिए आजकल के मोबाइल के पीछे में IMEI का स्टीकर चिपका हुआ होता है उसमें मोबाइल IMEI नंबर लिखा होता है.
अगर आप पुराना मोबाइल का यूज़ करते है और उसमें बैटरी कवर लगा है तो मोबाइल पीछे का कवर को निकालने के बाद बैटरी को निकालते है तो उसके नीचे पर IMEI नंबर लिखा होता है.
मोबाइल IMEI नंबर क्या होता है
मोबाइल IMEI नंबर 15 अंक का यूनिक नंबर होता है जो हर मोबाइल का अलग-अलग होता है जो आपका सिम कार्ड होता है वो 10 अंक होता है IMEI नंबर मोबाइल का पहचान संख्या होता है जो बेहद खास होता है क्योंकि इसमें बहुत सी जानकारी छिपा होता है.
मोबाइल IMEI नंबर सर्टिफिकेशन होता है जो मोबाइल Developers होते है वो हर मोबाइल पर IMEI नंबर का चिप डालते है इस चिप का लगे होने के कारण जब आपका मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है तो इस IMEI नंबर से मोबाइल का पता लगाया जा सकता है।
IMEI नंबर का उपयोग कैसे करते है
- दोस्तों अगर आपका मोबाइल गुम या चोरी हो जाता है ऐसे में आप परेशान हो जाते है लेकिन आप अपने उस मोबाइल का लोकेशन पता कर सकते है IMEI नंबर के जरिए।
- मोबाइल पर IMEI नंबर से इमरजेंसी कॉल कर सकते है 112 आप पुलिस को बिना सिम कार्ड से बात कर सकते है इसके अलावा 108 हॉस्पिटल पर भी मुफ्त काल कर पायेंगे।
- अगर आपका मोबाइल गुम या चोरी हो जाता है तो IMEI से पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज करा सकते है यह बहुत जरुरी होता है क्योंकि यदि मोबाइल आपका नाम पर और गलत लोग के हाथ लग गया है तो परेशानी या दिक्कत में फस सकते है इसलिए तुरन्त पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करे।
- अगर आपका मोबाइल चोरी या गिर जाता है तो कॉल करे रिस्पांस नहीं आता है तो IMEI नंबर से अपने मोबाइल को बंद करा सकते है।
मोबाइल IMEI नंबर कैसे पता करे इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिए है
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. IMEI नंबर का फुलफॉर्म क्या है?
Ans: IMEI नंबर का फुलफॉर्म International Mobile Station Equipment Identity होता है यह मोबाइल का डिजिटल संख्या होता है जो मोबाइल का पहचान करता है जो 15 अंक का होता है।
Q: 2. मोबाइल से IMEI नंबर कैसे निकाले?
Ans: मोबाइल से IMEI नंबर निकालने के लिए USSD कोड से पता करते है इसे अपने मोबाइल पर *#06# डायल करके निकाल सकते है इसके अलावा मोबाइल के Settings पर जाने के बाद About phone पर क्लिक करे इसके बाद Status क्लिक करते ही आगे IMEI दिख जाएगा।
Q: 3. मोबाइल IMEI नंबर के क्या फायदे है?
Ans: मोबाइल IMEI नंबर की इस बढ़ती टेक्नोलॉजी से मोबाइल का कंडीशन्स को लगाया जा सकता है अपने पुराने मोबाइल के बदले नया मोबाइल खरीद सकते है यानि की IMEI नंबर से आप नया मोबाइल एक्सचेंज ऑफर में खरीद सकते है।
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप मोबाइल IMEI नंबर कैसे पता करे हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताए हमारे इस आर्टिकल से आपको हेल्प मिला हो तो Instagram, Facebook, Twitter सोशल मीडिया साइट पर Share जरुर करे।