मोबाइल अपडेट कैसे करे (2024) | Software Update करना सीखें 5 मिनट में

7

Mobile Update Kaise Kare दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की अपने मोबाइल को अपडेट कैसे कर सकते है क्या आपका मोबाइल हैंग कर रहा है या स्लो काम कर रहा है, तो हो सकता है मोबाइल पर कोई Bug आ गया होगा इस प्रॉब्लम बचने के लिए फ़ोन को अपडेट करके ठीक किया जा सकता है साथ ही आप अपने मोबाइल को नया लुक देने के लिए भी अपडेट कर सकते है.

Mobile Update Kaise Kare

आप भी अपने मोबाइल को अपडेट करना चाहते हैं क्या आप मोबाइल अपडेट करना सीखना चाहते है तो यह पोस्ट आपके मोबाइल अपडेट कैसे करे चाहे आपका मोबाइल Android Mobile, iOS Device यूजर है मोबाइल की सॉफ्टवेयर में परेशानी आने पर मोबाइल कम्पनियां सॉफ्टवेयर में आए प्रॉब्लम के बारे में पता करते है और आपको Mobile को अपडेट करने का Notification देते है चलिए जानते है फ़ोन को अपडेट कैसे करे।

मोबाइल अपडेट क्यों किया जाता है

मोबाइल अपडेट क्यों करना चाहिए अगर आपका मोबाइल 6 महीने या 1 साल से अधिक हो गया है और मोबाइल का हैंग, मोबाइल हिट, Apps को यूज़ करने पर स्लो काम कार रहा है मोबाइल का बार-बार बंद होना कई तरह के प्रॉब्लम आता है. मोबाइल का तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी की दुनिया में मोबाइल सॉफ्टयवेर पर कुछ कमीय रह जाती है मोबाइल सेटिंग्स, Apps, बैंकिंग सिक्योरिटी के लिए अपडेट देते है फ़ोन Performance देने के लिए मोबाइल कम्पनियां New Update लाते रहते है।

मोबाइल अपडेट करने के फायदे

  • मोबाइल में जरुरत से ज्यादा एप्प, इमेज होने से Ram space फुल हो जाता है. जिससे फ़ोन को अपडेट करने से Ram space खाली हो जाता है. मोबाइल का Performance में सुधार किया जाता है. मोबाइल अपडेट की सहायता से मोबाइल फ़ास्ट स्मूथ चलती है. मोबाइल में Unnecessary junk file आटोमेटिक डिलीट हो जाता है।
  • मोबाइल को अपडेट करने से बैटरी लाइफ बढ़ जाती है. फ़ोन के सॉफ्टवेयर में Technical कारण की समस्या दूर हो जाता है अपडेट करने पर Mobile version बढ़ जाती है. और इसके के अलावा अन्य Software को fast run कराती है।
  • मोबाइल सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए latest version में Mobile lag नहीं करता है. अभी मोबाइल में Gaming को ध्यान में रखते हुए New update करने का संदेश देता है. मोबाइल में कई तरह के New Features add किया जाता है।

Mobile Update करने से पहले क्या करे/क्या नहीं करें

आप अगर मोबाइल अपडेट करने को सोच रहे है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं Android mobile समय-समय पर अपडेट मांगता रहता है एप्प को अपडेट नहीं कर पा रहे है. ये समस्या अपडेट आने पर Mobile Update करना भूल जाते है फिर से मोबाइल अपडेट कैसे करें या अपडेट चेक करे।

बैटरी चार्जिंग चेक करे

मोबाइल को अपडेट करने से पहले यह जरुरी है कि उसकी बैटरी अच्छा से चार्जिंग हो 85% होना चाहिए ताकि मोबाइल को अपडेट होने तक बैटरी रहना बेहद जरुरी है Software update को Download करने के लिए बैटरी का चार्ज पूरा होना चाहिए मोबाइल में चार्जिंग नहीं होने पर कई तरह का समस्या आ सकती है अपडेट अधूरा होने पर Unnecessary File, Photos, Videos document Delete हो सकता है इसीलिए मोबाइल का बैटरी जाँच कर लें।

Mobile data या Wi-Fi

Mobile update करने के लिए High-speed डाटा पैक मोबाइल पर रिचार्ज व internet कनेक्शन होनी चाहिए अपडेट करने में काफी डाटा खर्च हो होता है Softwere Update फाइल MB व GB में होती है ऐसी स्थिति में अगर आपके पास Wi-Fi या Hotspot है तो इसका इस्तमाल करके अपडेट कर सकते है ऐसे करने से समय का बचत, इंटरनेट तेज़ हो जाता है और मोबाइल डाटा स्वचलित हो जाता है।

Data full backup save करे

मोबाइल को अपडेट में space की जरुरत होती है ऐसे में अगर आपका फ़ोन Storage Full रहने पर डाटा Delete हो सकती है अपनी पर्सनल डाटा को सुरक्षित करने के लिए Pen drive, Google Photo, Computer में फुल बैकअप सेव करके रख लें मोबाइल अपडेट में ऐसा बहुत कम होता है फिर भी अपनी डाटा को बैकअप बनाकर जरुर रखें।

मोबाइल अपडेट कैसे करे

[1] सबसे पहले अपने मोबाइल के Settings पर आना है और उसके बाद About phone को क्लिक करें।

मोबाइल अपडेट कैसे करें

[2] About phone में आने के बाद Update या अगर आप दूसरे कम्पनिय के मोबाइल इस्तमाल करते है. Software Update (System Update) लिखा रहता है. उसी पर क्लिक करें।

Update

[3] Update को क्लिक करते ही नीचे में Download लिखा होगा उसी बटन को दबाएं और Downloading होने में कुछ समय तक प्रतीक्षा करें।

Downloading

[4] Download होते ही नीचे में Reboot now या अन्य मोबाइल कंपनिय में Restart लिखा होता है. Reboot now करना है. फिर आपका Android phone को चालू होने में कुछ ही मिनट लगता है. Automatic Update होने लगता है.

Reboot Now

[5] Reboot now करने के बाद मोबाइल कुछ मिनट तक Update Device reboot होने में लगता है. आपको डरने का कोई जरुरत नहीं क्योंकि मोबाइल थोड़े ही देर में चालू हो जाता है।

Mobile Update Kaise Karen

मोबाइल अपडेट चेक कैसे करे

[1] मोबाइल आये हुए update को देखने के लिए मोबाइल का Settings पर आने के बाद सबसे ऊपर में About phone लिखा होता है अन्य मोबाइल में About Phone नीचे में रहता है उसे क्लिक करते ही Update बटन मिल जाता है.

Mobile Update Kaise Karte Hain

[2] About phone में जाना है. नीचे में Download Update मिल जाता है.

Download Update

[3] About phone में आने के बाद device name, storage, android version, space देखने को मिलता है.

Mobile Storage

मोबाइल अपडेट कैसे करे इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Q1: फ़ोन को अपडेट कैसे करते है?

Ans: फ़ोन को अपडेट करने के लिए Settings पर जाने के बाद About phone को क्लिक करते ही Software Update बटन को दबाएं और Download करना पड़ता है.

Q2: मोबाइल को अपडेट करने से क्या होता है?

Ans: Android Mobile को अपडेट करने से मोबाइल कम्पनिया मोबाइल में आये Bugs, Hang, Lag करना बंद हो जाता है. मोबाइल का एप्प Performance पहले से बेहतर हो जाता है. Latest Version Update मिल जाता है.

Q3: सॉफ्टवेयर अपडेट क्या होता है?

Ans: Software Update का क्या मतलब होता हैं. मोबाइल जो मोबाइल कम्पनिया बनाते है. App या Software होने वाले समस्या का समाधान किया जाता है. सॉफ्टवेयर डेवलपर द्वारा System Security, Operating System, New Feature Add किया जाता है. जिससे Mobile Fast Smooth चलती है.

Q4: गेम को अपडेट कैसे करते है?

Ans: [1] Game app को अपडेट करने के लिए सबसे पहले Play Store पर जाएं।
[2] अपडेट करने के ऊपर में एप्प का Name लिखते ही Update करने को कहता है.

Q5: मोबाइल अपडेट क्यों करे?

Ans: मोबाइल को update करने से Unnecessary Junk File, Bugs, Hang, समस्या दूर अन्य फाइल डिलीट हो जाती है. Video Call, Camera Open, Battery Backup बढ़ जाती है. App Fast Run करने लगता है. New Feature Add किया जाता है।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप मोबाइल अपडेट कैसे करे मोबाइल अपडेट चेक कैसे करते है, मोबाइल अपडेट करने के फायदे के बारे में बताया है हमारा यह पोस्ट कैसे लगा हमे कमेंट करके बताए

अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर बताए मोबाइल अपडेट करने में Help मिला हो तो हमारे इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट Instagram, WhatsApp, Facebook, Twitter पर शेयर करना न भूलें।

Pardeshi Lahare
दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

7 COMMENTS

    • मोबाइल को अपडेट करने का समय ऑटोमेटिक आता है अगर आप उस समय अपडेट करना भूल गए है तो Settings पर जाकर अपडेट कर सकते है।

    • आप Settings में जाकर About Phone पर क्लिक करे इसके बाद Update पर क्लिक करे आपका मोबाइल अपडेट हो जाएगा 12 MIUI पर आपके मोबाइल इंटरनेट ऑन हो इंटरनेट स्पीड कम होने पर मोबाइल अपडेट नहीं होता है

  1. ओप्पो ए 55 मेरा फोन है फोन मेरा रिसेट अपडेट दोनों करना है

    • आपका मोबाइल हैंग कर रहा है तो पहले आप रिसेट कर लें इससे आपका मोबाइल हैंग करना बंद हो गया है फिर आप अपडेट कर लीजिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here