Vi का नंबर कैसे निकाले (2024) | Vi सिम का नंबर पता करे 2 मिनट में

6

Vi का नंबर कैसे निकाले – दोस्तों, इस पोस्ट पर आप जानेगें की आप अपने Vi सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाल सकते है क्या आप वोडाफ़ोन या आईडिया सिम कार्ड चला रहे है या बंद वीआई सिम कार्ड का नंबर पता करना चाहते है. या आप उस सिम कार्ड का नंबर भूल गए है आप अपने Idea Vi सिम कार्ड का नंबर USSD कोड़ से नंबर निकाल सकते है।

Vi सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाले

नया Vi सिम कार्ड आपको ऑफर में 20-100रु में चालू करके देते है और आप अपने नाम पर कई सारे Vi सिम कार्ड को खरीद लेते है पर Vi सिम कार्ड का नंबर को भूल जाते है तो चलिए जानते है Vi सिम का नंबर पता कैसे करे आप 3 तरीक़े से Vi सिम कार्ड नंबर निकाल सकते है आप बताए तरीक़े से Vi सिम नंबर निकाल सकते है।

Vi का नंबर कैसे निकाले

आप वोडाफ़ोन और आईडिया यूजर हैं आपने सुना होगा की दोनों टेलीकॉम कम्पनी कुछ साल एक हो जाने के बाद Vi बन गया है तो Vi सिम कार्ड का नंबर पता करने का तरीका भी बदल गया है.

आप मोबाइल Phone App को ओपन करे अब *199# Dial करने के बाद Vi सिम कार्ड को Select करने के बाद Call करे अब USSD Code Running हो जाने के बाद 10 अंक “Mobile Number” दिख जाएगा।

1. सबसे पहले मोबाइल पर Phone या Dial को ओपन करने के बाद उस पर *199# डायल करे अब Vi सिम कार्ड को सेलेक्ट करे।

Vi Sim Ka Number Check Kaise Kare

2. इसके बाद USSD Code Running हो जाने के बाद “Mobile Number 9669XXX579” आ जाएगा।

Vi Sim Ka Number Kaise Pta Kare

Messaging App से Vi सिम का नंबर चेक करे

अगर आपको USSD Code से मोबाइल नंबर निकालने में Error आ रहा है तो आपका मोबाइल का रिचार्ज समाप्त हो जाने पर कंपनी द्वारा मैसेज Send किया जाता है उस Message पर वोडाफ़ोन यानि की Vi सिम कार्ड नंबर सबसे ऊपर दिया होता है और नंबर, रिचार्ज प्लान, रिचार्ज एक्सपायरी दिए रहते है।

3. अब आप अपने मोबाइल पर Messaging App को ओपन करे।

4. अब नीचे में Vi-care नाम का Message आया होगा रिचार्ज करने के लिए उस Message को ओपन करने के बाद ऊपर में “Mobile Number” और रिचार्ज प्लान दिखेगा।

Setttings से मोबाइल नंबर पता करे

आप ऊपर में बताए गए तरीके से Vi सिम कार्ड का नंबर कैसे पता नहीं कर पा रहे है आप मोबाइल Setttings पर जाकर नंबर पता कर सकते है आज सारे स्मार्टफ़ोन में ऐसा ऑप्शन दिए रहते है आप आसानी से Vi सिम कार्ड का नंबर निकाल सकते है तो चलिए जानते है Vi की सिम का नंबर कैसे निकाले मैंने नीचे कुछ ऑप्शन बताया हूँ इसे आप फॉलो करे।

5. अब अपने मोबाइल का Settings को ओपन करे।

6. इसके बाद नीचे Sim Card & Mobile Network पर क्लिक करे।

Vi Sim Ka Number Kaise Check Karte Hai

7. अब नीचे SIM Card पर क्लिक करने के बाद Vi सिम कार्ड का नंबर दिख जाएगा।

Vi Sim Ka Number Kaise Nikale in Hindi
Vi सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाले इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है

FAQ: (Vi सिम कार्ड से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. Vi सिम कार्ड का पूरा नाम क्या है?

Ans: आपने पहले वोडाफ़ोन, आईडिया का नाम जरुर सुना होगा और आपका इसका सिम कार्ड यूज़ करते होगें तो चलिए जानते है Vi का पूरा नाम वोडाफ़ोन और आईडिया होता है।

Q: 2. Vi सिम कार्ड नंबर चेक करने का नंबर क्या है?

Ans: आप अपने वोडाफ़ोन, आईडिया Vi सिम कार्ड का नंबर चेक करना चाहते है तो आप Vi टॉल फ्री नंबर *199#, *121#, *555#, *111# डायल करके Vi सिम कार्ड का नंबर पता कर सकते है।

Q: 3. Vi सिम कार्ड क्या है?

Ans: Vi एक प्लास्टिक सिम कार्ड है जो वोडाफ़ोन, आईडिया कम्पनी ने लॉन्च किया था अब दोनों कम्पनी मर्ज होने के बाद इसका नाम Vi कर दिया गया है इसलिए इस V का मतलब की वोडाफ़ोन I आईडिया होता है अब Vi बन गया है जो कि भारत का सबसे बड़ा टेलीकॉम बन गयी है।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है आप Vi का नंबर कैसे निकाले Vi सिम का नंबर चेक करे USSD CODE, मोबाइल पर दिए सिम कार्ड Settings से Vi सिम नंबर निकाल सकते है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए

अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताए आपको Vi सिम कार्ड चेक करने में Help मिला हो तो कमेंट करे और अपने सोशल मीडिया Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter साइट पर शेयर करना न भूलें।

Pardeshi Lahare
दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

6 COMMENTS

    • हाँ आप Vi ऑफिस या रिटेलर से बात करके सिम कार्ड नंबर चेक करे अगर आपका Vi सिम में नेटवर्क है USSD कोड से नंबर को चेक करे आपका धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here