IRCTC अकाउंट कैसे बनाए – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप मोबाइल एप्प से IRCTC अकाउंट कैसे बना सकते है और आप चाहते है की ऑनलाइन ट्रैन की टिकट बुकिंग करे IRCTC ID बनाना आवश्यक है जब आपको ट्रैन से कहीं जाना होता है तो टिकट के लिए लम्बे लाइन में लगना पड़ता है अगर आप ऑनलाइन घर बैठे टिकट बुकिंग करना चाहते है, ट्रैन कौन सी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है इसके अलावा ट्रैन कितना समय पर आएगा। तो आपको IRCTC आईडी बनानी होगी।

IRCTC दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म है जो की ऑनलाइन इस प्लेटफॉर्म पर रोजाना 15 लाख से ऊपर ट्रैन की टिकट बुकिंग करते हैं। IRCTC का उपयोग तत्काल टिकट और ऑनलाइन रिजर्वेशन करने के लिए यूज़ कर सकते है इसके अलावा आप IRCTC के माध्यम से टिकट बुक कर सकते है और उस टिकट रद्द भी कर सकते है लेकिन इसके लिए IRCTC पर अकाउंट बनी हो।
IRCTC क्या है
आईआरसीटीसी IRCTC का फुल फॉर्म क्या है तो इसका फुल फॉर्म अंग्रेजी में Indian Railway Catering and Tourism Corporation और इसे हिंदी में “भारतीय रेल्वे खानपान पर्यटन निगम” कहा जाता है। IRCTC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है और इस मंच के संस्थापक रेल मंत्रालय है IRCTC टिकट बुकिंग के साथ खाद्य पदार्थ भी बेचता है जैसे पानी की बोतल, भोजन आदि।
IRCTC अकाउंट कैसे बनाए
IRCTC में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास ईमेल आईडी, मोबाइल का जरुरत पड़ता है आप 2 तरीके से IRCTC में अकाउंट बना सकते है IRCTC Rail Connect एप्प से या ऑफिसियल वेब साइट www.irctc.co.in पर जाकर बना सकते है हमने IRCTC का मोबाइल एप्प से IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाते हैं इसके सारी स्टेप्स के बारे में नीचे बताया है।
Step #1. IRCTC Rail Connect इनस्टॉल करे
सबसे पहले अपने मोबाइल की Play Store में जाकर IRCTC Rail Connect एप्प को इनस्टॉल करे इसके बाद Open करे अब आगे जो परमिशन मांगेगा उसे Allow कर देना है।

Step #2. Login, Register User क्लिक करे
अब Home पेज पर आने के बाद नया अकाउंट क्रिएट करने के लिए Login पर क्लिक करे इसके बाद Register User पर क्लिक करे।

Step #3. User Registration पर Details डाले
अब इस पेज पर मांगे गए डिटेल्स को डाले Mobile Number, Email id जो आपके मोबाइल पर लगा हो क्योंकि IRCTC उसमें वेरिफिकेशन Code उस नंबर Send किया जाता है।

- Username – जो आप Username बनाना चाहते है वो IRCTC पर पहले से नहीं बना होना चाहिए आपको यूनिक Username बनानी होगी।
- Password – जो आप Password बनाना चाहते है वो स्ट्रांग पासवर्ड होना चाहिए चाहे तो आप अपने यादगार के आधार पर रख सकते है। (Example: [email protected])
- Confirm Password – इसमें जो Password ऊपर में डाले है उस Password Confirm करने के लिए में भी डाले। (Example: [email protected])
इसके बाद अपना Name, Middle Name चाहे तो आप Last Name को डाल सकते है अब Date of Birth को सेलेक्ट करे।
- Nationality – इसमें आपको India सेलेक्ट करे।
- Security Question – इसमें दिए गए सिक्योरिटी Question चयन करे इसके बाद उसका Answer को डाले और इसे याद भी रखना है जब आप IRCTC का Username या Password को भूल जाते है तो Security Question की मदद Username और Password को चेंज कर सकते है।
- Occupations – इसमें आप क्या काम करते है उसे सेलेक्ट करे। (Example: Student, Self Employee, Government, Public)
- Martial Status – इसमें आपका शादी हो गयी है तो Married अगर नहीं हुआ है Unmarried डाल सकते है।
अब अपना पूरा डिटेल्स को एक बार चेक कर लेना है इसके बाद नीचे Next पर क्लिक करे।
Step #4. Address Details डाले
IRCTC पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए Address, Date of Birth को आधार कार्ड यूजर कर सकते है निश्चित रहे आपका डाटा IRCTC पर सुरक्षित होता है।

- Residence Address – इसमें अपना गांव या शहर का नाम डाले जहाँ आप रहते है।
- Copy Residence Office Address – इसे आपको टिक करना है नहीं तो आपको अलग से Office Address डालना पड़ता है अगर आप कहीं जॉब करते है उस Office Address को डाल सकते है।
- Street – इसमें आप वार्ड, सेक्टर, मकान नंबर डाल सकते है।
- Area – इसमें आप जहाँ रहते है उस एरिया, चौक का नाम को डाल सकते है।
- Select Country – इसमें आप अपना देश को चुनें। (India)
- Pin Code – इसमें आप जिस जगह पर रहते है उस एरिया कोड को डाले।
- Select City – इसमें अपने नजदीकी शहर का नाम को डाले।
- State – इसमें अपने State को सेलेक्ट कर सकते है आप जिस State है उसे सेलेक्ट करे।
इसके बाद Post Office सेलेक्ट करने के बाद Phone Number डाले अब Register पर क्लिक करते ही आपका IRCTC अकाउंट क्रिएट हो जाएगा और यूजर आईडी जनरेट होते ही Congratulations स्क्रीन पर आ जाएगा लेकिन Username & Password को वेरिफिकेशन करने के लिए Mobile & Email id को वेरीफाई करने के लिए Ok पर क्लिक करे।
Step #5. IRCTC USER ID लॉगिन करे
1. अब जो आपने Username & Password बनाया है उस Username & Password को डाले।
2. इसके बाद Captcha Code डाले और नीचे Login पर क्लिक करे।

3. अब Account Verify करने के लिए जो IRCTC Account बनाने के लिए Mobile & Email ID डाला है उस Mobile & Email ID पर वेरिफिकेशन करने के लिए OTP Send किया जाता है उस Code डाले और नीचे Verify User पर क्लिक करे।

Step #6. IRCTC लॉगिन PIN जनरेट करे
4. इसके बाद IRCTC लॉगिन PIN जनरेट करने के लिए स्क्रीन पर Congratulations वेरिफिकेशन सक्सेसफुल और नीचे यूजर आईडी दिख रहा होगा अब IRCTC लॉगिन PIN बनाने के लिए Ok पर क्लिक करे।

5. अब आप IRCTC अकाउंट लॉगिन PIN बनाने के लिए 4 अंक का पिन डाले अब Enter में डालने के बाद उस पिन को Confirm दोबारा डाले और Submit पर क्लिक करे। आपको ऐसा पिन बनाना है जो याद रखने में आसानी हो क्योंकि IRCTC को जब भी लॉगिन करते है तो आपको उस 4 अंक का पिन को डालकर लॉगिन करना होता है।

6. अगर पिन बनाने का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आप IRCTC अकाउंट Username & Password को डालकर लॉगिन करके PIN Generation कर सकते है।
Step #6. Train Check कैसे करे
बहुत लोग IRCTC में अकाउंट बना लेते है लेकिन Train Check करना नहीं आता है तो आप IRCTC App से Train Check करना सीख सकते है। इसके लिए आप IRCTC को लॉगिन करे।
7. अब Train पर क्लिक करे इसके बाद Book Ticket पर क्लिक करे।

8. अब From NIA में अपना स्टेशन सेलेक्ट करे इसके बाद To NDLS पर आप जहाँ जाना चाहते है उस स्टेशन को सेलेक्ट करे।
9. अब ट्रैन से जाने के लिए Book करने का Date सेलेक्ट करे फिर Flexible with Date सेलेक्ट करे इसके बाद नीचे Search Trains पर क्लिक करे।
10. अब आपको वह स्टेशन से जाने वाली Train List मिल जाएगा।

IRCTC अकाउंट कैसे बनाए इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: ( IRCTC से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. IRCTC यूजर आईडी कैसे बनता है?
Ans: IRCTC पर यूजर आईडी 2 तरीके से बना सकते है पहले तरीका है गूगल प्ले स्टोर से IRCTC Rail Connect एप्प से बना सकते है दूसरा तरीका है की आप IRCTC की ऑफिसियल वेब साइट “www.irctc.co.in” पर जाकर बना सकते है इसमें यूजर आईडी बनाने के लिए Mobile & Email ID होनी चाहिए।
Q: 2. IRCTC यूजर आईडी लॉगिन कैसे करे?
Ans: IRCTC यूजर आईडी लॉगिन करने के लिए मोबाइल पर IRCTC Rail Connect एप्प को ओपन करे इसके बाद Login पर क्लिक करे अब आपने जो 4 अंक का लॉगिन PIN बनाया है उस PIN को डाले इसके बाद Captcha Code डालने के बाद नीचे Login पर क्लिक करते ही आप IRCTC आईडी में लॉगिन हो जाते है।
Q: 3. IRCTC लॉगिन आईडी और पासवर्ड कैसे बनाए?
Ans: IRCTC यूजर आईडी ऐसा बनाना जो पहले से IRCTC पर नहीं बना होना चाहिए यूजर आईडी बनाने के लिए अपना Name डाले और 2 अंक डालकर यूजर आईडी बना सकते है IRCTC अकाउंट सुरक्षा के लिए आपको स्ट्रांग पासवर्ड बनाना है जो आपको याद रखने में आसानी हो और आप जो पासवर्ड बनाते है उस पर Alphabet (ABC) Small Letter (abc) Special Characters (@#$%) को यूज़ करे। (Example: Username – Pravin26 Password: [email protected])
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप IRCTC अकाउंट कैसे बनाए और यूजर आईडी, पासवर्ड कैसे बना सकते है आप ट्रैन को बुकिंग करने के लिए कैसे चेक कर सकते है इसके बारे में भी बता दिया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए अगर आपके मन इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताए
हमारे इस IRCTC अकाउंट बनाने में आपको Help मिला हो तो कमेंट करके बताए और हमारे इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter पर शेयर जरुर करे।
Mere mobile se IRCTC nhi ban rha hai kya kare
aap irctc app ya irctc website se irctc account create kar sakte hai