DigiLocker एप्प क्या है – दोस्तों, इस पोस्ट पर आप जानेगें की आप DigiLocker एप्प क्या होता है यह भारत सरकार का एप्प है इस पर डॉक्यूमेंट को डिजिलॉकर एप्प सर्वर में अपना आधार कार्ड से लिंक डॉक्यूमेंट को स्टोर करके रखने के लिए बनाये हैं. आप कभी आधार कार्ड, पेन कार्ड, मार्गशीट, ड्राइविंग लाइसेंस को घर पर भूल जाते हैं या गुम कट – फट गया है तो आप डिजिलॉकर एप्प से डाउनलोड कर सकते है।
आज आप वाहन से कहीं जा रहे है तो अपना गाड़ी का ड्राइविंग लाइसेंस रखना जरूरी है या आप लाइसेंस रखना भूल गए है तो आप DigiLocker एप्प से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है और ट्रैफिक पुलिस के चालान बच सकते है आज आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी नहीं चला सकते है. DigiLocker एप्प डाउनलोड करने के बाद अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
Contents
DigiLocker एप्प क्या है
डिजिलॉकर एप्प यह एक डिजिटल फ़ाइल है जो आपकी आईडी कार्ड, सर्टिफिकेट को एप्प पर स्टोर करके रखता है कभी आपसे कोई कागज़ात घर में भूल गए है और अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड बैंक में देना है या जल्दी गाड़ी से कहीं जा रहे है घर पर लाइसेंस भूल गए ट्रैफिक पुलिस पकड़ लेने पर ड्राइविंग लाइसेंस डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते है।
डिजिलॉकर एप्प पर अपना आईडी कार्ड, सर्टिफिकेट सेव रखना होगा क्युकी आपका रिज्यूम फाइल, पर्स कहीं खो गया गिर गया है डिजिलॉकर लॉगिन करके अपना आईडी को डाउनलोड कर सकते है लेकिन डिजिलॉकर एप्प पर अकाउंट बनाना होगा।
डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाये
डिजिलॉकर एप्प पर अकाउंट कैसे बनता है क्या आपको पता है यह एक डिजिटल प्रक्रिया है जो आपका आधार कार्ड वेरिफिकेशन करता है और डिजिलॉकर पिन बनाने को कहता है मोबाइल पर DigiLocker App Download करना होगा।
1. मोबाइल एप्लीकेशन पर Play Store ओपन करने के बाद DigiLocker app इनस्टॉल करे।
2. अब DigiLocker एप्प ओपन करे।
3. इसके बाद भाषा सेलेक्ट करने के बाद Continue पर क्लिक करे।
4. अब आगे Next पर क्लिक करते जाए फिर Let’s Go क्लिक करे।
5. इसके बाद Get Started पर क्लिक करने के बाद Create Account पर क्लिक करे।
6. अब अपना Name, Date of Birth जेंडर सेलेक्ट करे Mobile number, Email ID डालकर लॉगिन PIN 6 अंक का बनाये और Submit पर क्लिक करे।
7. इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए OTP डालकर Submit पर क्लिक करे।
8. अब अपना Aadhaar Card नंबर डालकर Next पर क्लिक करे।
9. इसके बाद आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP डालकर Submit पर क्लिक करे।
आप DigiLocker ऐप डाउनलोड करने के बाद DigiLocker पर अकाउंट बना लेते है तो अपना खोए हुए डॉक्यूमेंट को निकाल सकते है आधार कार्ड, पेन कार्ड और आप अपना सर्टिफिकेट को ऑनलाइन DigiLocker एप्प पर रख सकते है।
DigiLocker एप्प क्या है इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (डिजिलॉकर से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. डिजिलॉकर पिन क्या है?
Ans: आप डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाते है उस जो 6 अंक का पिन बनाया है वहीं डिजिलॉकर एप्प का लॉगिन पिन है।
Q: 2. क्या डिजिलॉकर सेफ है?
Ans: डिजिलॉकर एप्प भारत सरकार का है जो डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के लिए बनाया गया है और यह एप्प भारत सरकार की निगरानी में है डिजिलॉकर पर यूजरनाम, पिन डालकर लॉगिन कर सकते है।
Q: 3. डिजिलॉकर में क्या – क्या रख सकते है?
Ans: डिजि लॉकर एक वर्चुअल लॉकर है जिसमें आप अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं. पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड सभी दस्तावेजों को अपलोड कर सुरक्षित रख सकते है।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप DigiLocker एप्प क्या है डीजी लॉकर एप्प पर अकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में बताया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताए
अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताए हमारे डिजिलॉकर क्या होता है पोस्ट से Help मिला हो तो सोशल मीडिया साइट पर Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter शेयर करना ना भूलें।