PhonePe चालू कैसे करे – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप PhonePe चालू कैसे कर सकते है मोबाइल में रिचार्ज करना हो या फ़ोन पे से पैसे भेजने के लिए फ़ोन पे चालू करना होगा आप बिना एटीएम कार्ड के PhonePe अकाउंट चाहते है और फ़ोन पे में बैंक अकाउंट Add करना है तो आप फ़ोन पे अकाउंट चालू करना होगा।
आज मोबाइल पेमेंट बैंकिंग में सबसे ज़्यादा UPI आईडी चल रहा है आप स्मार्टफ़ोन यूजर फ़ोन पे UPI इस्तमाल करते है तो आप PhonePe में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ना है इसके बारे में जानने के लिए हमारे पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाये और PhonePe अकाउंट में मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद Bank Account Add करने के बाद बिना एटीएम कार्ड के PhonePe अकाउंट चालू कर सकते है।
Contents
PhonePe चालू कैसे करे
- आप फोनपे अकाउंट चालू करना चाहते है तो आपके नाम पर किसी बैंक अकाउंट है तो आप बिना एटीएम कार्ड के फ़ोन पे चालू कर सकते है आप बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PhonePe ऐप में बैंक अकाउंट Add करने के बाद आधार कार्ड नंबर से PhonePe चालू कर सकते है।
- आप एटीएम कार्ड से फ़ोनपे चालू करना है आप एटीएम कार्ड से PhonePe अकाउंट चालू कर सकते है आपको अपना बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद एटीएम कार्ड नंबर, CVV नंबर डालकर PhonePe चालू कर सकते है।
आप मोबाइल पर PhonePe, Google Pay, Paytm UPI अकाउंट चालू करना चाहते है आप 3 तरीक़े से फ़ोनपे अकाउंट चालू कर सकते है पहले आप बिना एटीएम कार्ड के आधार नंबर या अपना एटीएम कार्ड से फ़ोन पे चालू कर सकते है और अपना बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फ़ोन पे अकाउंट बना सकते है।
बिना एटीएम कार्ड के फ़ोन चालू कैसे करे
आप फ़ोन में अकाउंट चालू करना चाहते है बिना एटीएम कार्ड के PhonePe चालू कर सकते है इसके लिए आपके बैंक में आधार कार्ड लिंक है या बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है आप आधार कार्ड नंबर से फ़ोन पे को चालू कर सकते है।
1. सबसे पहले Play Store से Phone Pe एप्प को इनस्टॉल करे।
2. अब Phone Pe एप्प को ओपन करे।
3. इसके बाद अपना बैंक में रजिस्टर्ड Mobile Number डालने के बाद नीचे Proceed पर क्लिक करे।
4. अब 4 अंक पासवर्ड के लिए Forgot Password क्लिक करे।
5. इसके बाद Login with OTP क्लिक करे।
6. अब आपके मोबाइल आपके मोबाइल नंबर पर 5 अंक OTP आने के बाद आटोमेटिक Verify हो जाएगा।
7. इसके बाद परमिशन Allow करने के बाद Profile आइकॉन पर क्लिक करे।
8. अब Add bank account क्लिक करे।
9. इसके बाद Bank account सेलेक्ट करने के बाद अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।
10. अब आपका मोबाइल से लिंक Bank Account डिटेल्स दिखने के बाद Set New UPI पिन पर क्लिक करे।
अब आपका फ़ोन पे अकाउंट बन गया है आप प्रोफाइल आइकॉन क्लिक करने के बाद QR कोड़ क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट लास्ट 4 अंक देख सकते है और बारकोड़, UPI ID बना होगा अब आप PhonePe से अपने बैंक अकाउंट में पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
Phonepe अकाउंट कैसे बनाये एटीएम कार्ड से
1. सबसे पहले Play Store से Phone Pe एप्प को इनस्टॉल करे।
2. अब Phone Pe एप्प को ओपन करे।
3. इसके बाद अपना बैंक में रजिस्टर्ड Mobile Number डालने के बाद नीचे Proceed क्लिक करे।
4. अब 4 अंक पासवर्ड के लिए Forgot Password क्लिक करे।
5. इसके बाद Login with OTP क्लिक करे।
6. अब आपके मोबाइल आपके मोबाइल नंबर पर 5 अंक OTP आने के बाद आटोमेटिक Verify हो जाएगा।
7. इसके बाद परमिशन Allow के बाद Add bank account पर क्लिक करे।
8. अब बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा पर अपना बैंक डिटेल्स चेक करने के बाद Done पर क्लिक करे।
9. इसके बाद Set UPI PIN क्लिक करने के बाद अब अपना एटीएम कार्ड का लास्ट 6 अंक डालने के बाद Expairy Date CVV डिटेल्स डाले।
10. अब मोबाइल नंबर पर आया OTP डालने के बाद अपना 4 अंक एटीएम PIN डालने के बाद Submit क्लिक करे।
11. अब अपना 4 या 6 अंक का New UPI PIN डालने के बाद Confirm UPI दोबारा डालने के बाद Confirm क्लिक करे अब Done पर क्लिक करते ही आपका फोनपे अकाउंट चालू हो जाएगा।
Phone Pe अकाउंट कैसे बनाते है इसके हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. एटीएम कार्ड से फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाते है?
Ans: आप Play Store से PhonePe अकाउंट डाउनलोड करने के बाद बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वेरीफाई करे अब बैंक अकाउंट Add करने के बाद UPI PIN Set करके PhonePe चालू कर सकते है।
Q: 2. आधार कार्ड से फ़ोन पे कैसे चालू करे?
Ans: आप फ़ोन पे अप्प ओपन करे अब अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Add बैंक अकाउंट पर क्लिक करे इसके बाद बैंक अकाउंट वेरीफाई हो जाने के बाद Done पर क्लिक करते ही फ़ोन पे अकाउंट चालू हो जाएगा।
Q: 3. फ़ोन पे UPI पिन कैसे बनाये?
Ans: एटीएम कार्ड से फ़ोन पे अकाउंट बनाते है आप मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट Add करने के बाद Set UPI PIN पर क्लिक करने के बाद एटीएम कार्ड डिटेल्स डालने के बाद New UPI पिन सेट कर सकते है।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप PhonePe चालू कैसे करे बिना एटीएम कार्ड, फ़ोन अकाउंट कैसे बनाये एटीएम कार्ड से हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके बताए अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताए
हमारे इस लेख से फ़ोन पे अकाउंट बनाने में हेल्प मिला हो तो कमेंट करके बताए आप अपने दोस्त को फ़ोन पे चालू करने का इस आसान तरीक़े को सोशल मीडिया साइट Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter पर शेयर करना न भूलें।
Thank you my phone pe account open
You have come to our post, got help, thank you for giving us feedback.
Thank you phone pe account
You have come to our post, got help, thank you
Nice post Phone Pe Account Thank you
Thank you for giving feedback, keep visiting our blog and keep learning something, this is our goal.