Phone Pe एप्प से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे भेजे – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप Phone Pe से पैसे ट्रान्सफर कैसे करते है आप फ़ोन पे UPI एप्प में अकाउंट बनाया है। Phone Pe से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना है आप Phone Pe एप्प से फ़ोन पे नंबर, यूपीआई आईडी, QR कोड़ से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर सकते है।
आज भारत के करोड़ों लोग Phone Pe यूज़ करके फ्री में एक अकाउंट से दूसरा बैंक अकाउंट ऑनलाइन में पैसे भेजने में मदद करते है आप Phone Pe से पैसे ट्रान्सफर करना चाहते हो तो Phone Pe अकाउंट से पैसे भेज सकते है चलिए जानते है फ़ोन पे से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे भेजें।
Phone Pe से बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के लिए क्या करना होगा बैंक नाम, खाता नंबर, IFSC कोड़ बैंक पासबुक आवश्यकता होता है और आपको बैंक अकाउंट नंबर कन्फर्म करना जरूरी होता है और फ़ोन पे से बैंक अकाउंट में पैसे को भेज सकते है।
Contents
Phone Pe एप्प से बैंक अकाउंट में पैसे डाले
सबसे पहले Phone Pe UPI अप्प ओपन करने के बाद To Bank/ UPI ID आइकॉन पर क्लिक करे अब नीचे + पर क्लिक करे इसके बाद बैंक नाम सेलेक्ट करने के बाद आप जिस बैंक अकाउंट नंबर डालकर उसका नाम डालने के बाद नीचे Proceed to Pay ऑप्शन पर क्लिक करे। अब आप कितना पैसे डालना चाहते है उस रूपये अंक को डालने के बाद Pay पर क्लिक करने के बाद अपना UPI PIN बैंक अकाउंट में पैसे को भेज सकते हैं।
1. सबसे पहले अपना फ़ोन पे एप्प डाउनलोड करने के बाद ओपन करे।
2. इसके बाद To Bank / UPI ID पर क्लिक करे।
3. अब नीचे + आइकॉन पर क्लिक करे।
4. इसके Bank Name लिखकर सर्च करे या लिस्ट पर दिए उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करे।
3. अब बैंक Account Number डालने के बाद अकाउंट होल्डर का नाम डालने के बाद Proceed to Pay ऑप्शन पर क्लिक करे।
5. अब आपको कितना रुपये डालकर Enter Amount और Pay पर क्लिक करे।
6. अब अपना 4– 6 अंक का UPI PIN डालकर बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है।
7. इसके बाद बैंक अकाउंट में पेमेंट हो जाएगा तो Successful हो जाने पर View Details पर क्लिक करे अब एक Receipt जनरेट हो जाएगा उस Receipt स्क्रीनशॉट करे।
आप फ़ोन पे एप्प से आप बैंक अकाउंट में कई तरीके से पैसे भेज सकते है अगर आप इसके तरीके के बारे में जानना चाहते है नीचे में बताए गए पोस्ट को पढ़े और स्टेप्स को देखें।
इन्हें भी पढ़ें:
Phone Pe से पैसे कैसे भेजे QR Code
आप दुकान या मॉल से समान ख़रीदते है और कैश कम होता है तो आप Phone Pe या किसी भी QR कोड़ में पेमेंट कर सकते है बैंक अकाउंट में पैसे को तुरंत भेज सकते है. आप फ़ोन पे QR कोड़ में स्कैन करके आधा सेकंड में पैसे को आसानी से भेज सकते है क्या आप इसके बारे में पहले से जानते है फ़ोन पे से पैसे कैसे भेजते हैं।
- सबसे पहले जिस OR Code पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है उस QR Code पूछे।
- अब फ़ोन पे ओपन करे और होम पेज पर आने के बाद Scan आइकॉन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप जिस QR कोड़ पर पैसे भेजना है उस QR कोड़ को Scan करे।
- अब उस दुकान या मॉल का नाम बैंकिंग Name डिटेल्स आ जाएगा।
- अब Enter Amount रुपये डाले इसके बाद Proceed to Pay पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते है।
फ़ोन पे Number से पैसे कैसे भेजे
यदि आप फ़ोन पे इस्तमाल करते है और आपका बैंक अकाउंट, QR Code नहीं मिल पा रहा है तो आप उस व्यक्ति के सीधे बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और फ़ोन पे रजिस्टर्ड एक्टिव रहने पर फ़ोन पे नंबर से पैसे को आसानी से भेज सकते है।
- अब अपना फ़ोन पे ओपन करे इसके बाद To Mobile Number पर क्लिक करे।
- अब New Payment पर क्लिक करे इसके बाद New Mobile Number पर क्लिक करे और फ़ोन पे Mobile Number डालने के बाद उस व्यक्ति बैंकिंग Name आएगा उस पर क्लिक करे।
- अब Enter Amount रुपये डाले जितना आप पैसे भेजना चाहते है और Pay पर क्लिक करे।
- इसके बाद 4 या 6 अंक ट्रांसक्शन UPI PIN डाले और राइट आइकॉन पर क्लिक करते ही उस फ़ोन पे Number पर पैसे ट्रान्सफर हो जाएगा।
PhonePe से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करें इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. Phone Pe क्या है और इसे किसने बनाया है?
Ans: फ़ोन पे एप्प से ऑनलाइन पेमेंट्स के माध्यम से मनी ट्रान्सफर और पेमेंट स्वीकार करने के बनायी गई है इसका मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है। इसकी स्थापना दिसम्बर 2015 में समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने की थी। यह एक ऐसा एप्प है जो अगस्त 2016 से यूपीआई आईडी के माध्यम से पैसे को ऑनलाइन भेज सकते है जो 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
Q: 2. फ़ोन पे से महीने में कितना पैसे भेज सकते है?
Ans: फ़ोन पे एक ऑनलाइन Wallet है जो UPI के माध्यम से मनी को ट्रान्सफर करने के लिए बनायी गई है जो आपके बैंक से लिंक होता है फ़ोन पे एप्प से महीने 20 ट्रांसक्शन कर सकते है और पैसे का लिमिट आपके बैंक अकाउंट के हिसाब से बैंक आपको महीने में पैसे ट्रांसफर करने के लिमिट सेट रहता है।
Q: 3. Phone Pe से पैसे ट्रांसफर हो जाने पर क्या पैसे Refund होता है?
Ans: फ़ोन पे से आप 4 नए तरीके से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है Phone Pe Number, QR Code, UPI ID, Bank Account पर पैसे भेज सकते है।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप Phone Pe एप्प से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे भेजे इसके साथ ही हमने Phone Pe Number, QR Code, Bank Account से पैसे कैसे ट्रान्सफर करते है इसके बारे में बता दिया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए
अगर आपके मन में पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताए हमारे इस पोस्ट फ़ोन पे से जुड़ी Help मिला हो तो सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter पर शेयर करना ना भूलें।
Airtel payment Bank
Good information
Thank your feedback please visit on other blog…