SBI में अकाउंट ओपन कैसे करे – दोस्तों, आज की पोस्ट जानेगें आप SBI में अकाउंट ओपनिंग कैसे कर सकते है एसबीआई बैंक के बारे जानते है पर क्या आपको पता है एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर कैसे करते है. आप फ्री एसबीआई में अकाउंट ओपन कर सकते है और एसबीआई योनो मोबाइल बैंकिंग यूज़ कर सकते है.
आप एसबीआई ऑनलाइन में अकाउंट ओपन करना चाहते है और आपका उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गया है तो आप एसबीआई में अकाउंट ओपनिंग कर सकते है आप YONO SBI एप्प से एसबीआई में अकाउंट ओपन कर सकते है. पर आधार कार्ड में मोबाइल लिंक है आप एसबीआई में घर बैठे ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग करना चाहते है।
Contents
एसबीआई अकाउंट ओपन करने से पहले ज़रूरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
एसबीआई में अकाउंट ओपन कैसे करे
1. सबसे पहले अपने मोबाइल प्ले स्टोर से YONO SBI एप्प को इनस्टॉल करे।
2. अब YONO SBI एप्प को ओपन करे इसके बाद परमिशन को Allow करे।
3. अब YONO Registration पेज पर आने के बाद नीचे New to SBI को सेलेक्ट करे।
4. इसके बाद Open Saving Account पर क्लिक करे।
5. अब यह आप बिना बैंक जाए अकाउंट ओपन करना चाहते है तो Insta Plus Saving Account के नीचे I want to open salary account पर टिक करे।
6. इसके बाद ऑनलाइन अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आप Without branch visit पर क्लिक करे।
7. अब आप जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आप Start a New Application पर क्लिक करे।
8. अब आप किसी जॉब के लिए अकाउंट ओपन करना चाहते है उस जॉब केटेगरी को सेलेक्ट करे अगर आप जॉब नहीं करते है तो नीचे My Employer….. Insta Plus Saving Account पर टिक करे।
एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग कैसे करे
9. इसके बाद आपका सब डाक्यूमेंट्स सही होने पर योनो एसबीआई से ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है इसके लिए I am literate and able …..products and platforms इस पर टिक करे।
10. अब आप अकाउंट ओपन करना के लिए आधार कार्ड से लिंक Mobile Number को डाले और नीचे Email id को डालने के बाद नीचे Submit पर क्लिक करे।
11. इसके बाद आप अकाउंट ओपन करने का गाइडलाइन को देख सकते है इसके लिए Video Demo पर क्लिक करके वीडियो को देख सकते है अगर आपने वीडियो को देख लिया या अकाउंट ओपन करना है तो आप नीचे Next पर क्लिक करे।
12. अब OTP Verification करने के लिए Mobile Number & Email id पर आए OTP को डालने के बाद Submit पर क्लिक करे।
13. अब आपको YONO SBI एप्प की सुरक्षा के लिए 8 अंक Password Create करना होगा Please Create पर 8 अंक का पासवर्ड डाले और उसे कन्फर्म करने के लिए Re-enter उस पासवर्ड को दोबारा डाले।
इसके बाद नीचे Security Question को सेलेक्ट करने के बाद Security Answer डाले जो आपको याद करने में आसानी हो इससे आप अगर Password भूल जाते है तो आप इसके मदद से पासवर्ड को रिसेट कर सकते है अब नीचे Next पर क्लिक करे।
14. अब I am liable for tex in india……… outside India. पर टिक करे यानी की आप भारत के अंदर किए गए लेन-देन पर टैक्स देना होगा अगर आप इंडिया से बाहर ट्रांसक्शन करते है तो आपको टैक्स देना नहीं पड़ता है. अब नीचे Next पर क्लिक करे।
15. अब I agree to the above पर टिक करे इसके बाद नीचे Next पर क्लिक करे।
16. अब आपको Aadhaar Number डालने के बाद Get OTP पर क्लिक करे।
दोस्तों, हमने सारी डिटेल्स को वीडियो में बताया है अगर आपको योनो एसबीआई में अकाउंट ओपन करने में समस्या आते है तो आप वीडियो को एक जरुर देखना चाहिए।
YONO SBI में अकाउंट ओपन कैसे करे इसके हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. YONO SBI से अकाउंट ओपन करने के लिए क्या बैंक जाना होगा?
Ans: YONO SBI से अकाउंट ओपन करना चाहते है बिना बैंक जाए तो आपको Without branch visit को सेलेक्ट करना होगा इसके बाद Insta Plus Saving पर टिक करे अगर आपका आधार कार्ड, पेन कार्ड साफ दिख रहा होगा तो बिना बैंक जाए वीडियो कॉल के माध्यम केवाईसी करा सकते है इसके लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ता है।
Q: 2. एसबीआई में अकाउंट ओपन कैसे करे?
Ans: एसबीआई में अकाउंट ओपन करना चाहते है आप योनो एसबीआई एप्प से कर सकते है या एसबीआई बैंक जाकर आधार कार्ड, पेन कार्ड, मोबाइल नंबर फोटो अकाउंट ओपनिंग सबमिट करके ज़ेरॉक्स कॉपी करने के बाद अकाउंट ओपनिंग फॉर्म सबमिट करके बैंक से अकाउंट ओपन कर सकते है।
Q: 3. YONO SBI में वीडियो केवाईसी कैसे करे?
Ans: YONO SBI एप्प पर वीडियो केवाईसी समय सेलेक्ट किया होगा केवाईसी उस समय पर आपको एक वीडियो कॉल करना होता है एसबीआई कस्टमर केयर आपका वीडियो कॉल डिटेल्स को वेरीफाई करता है कॉल पर आपसे आपका आधार कार्ड, पेन कार्ड सिग्नेचर करके दिखाना होता है।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप SBI में अकाउंट ओपन कैसे करे योनो एसबीआई वीडियो केवाईसी कैसे करते है इसके बारे में बताया है हमारा यह पोस्ट कैसे लगा हमें कमेंट करके जरुर बताए
अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो Comment करके जरुर बताए हमारे इस पोस्ट से एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग करने में हेल्प मिला हो तो सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, Twiiter पर शेयर जरुर करे।
Nice information
आपका धन्यवाद ऐसे ही हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे।