UPI PIN Change कैसे करे (2023) | Phonepe, Google Pay, Paytm

0

UPI PIN Change कैसे करे – दोस्तों, इस पोस्ट पर आप जानेगें की फ़ोनपे UPI पिन चेंज कैसे करते है आप UPI एप्प से किसी को पेमेंट करते है तो आपको UPI पिन डालना होता है पर Phone Pe UPI पिन भूल गए है या 3 बार से अधिक गलत UPI PIN दिया है आपको Phonepe UPI पिन कैसे चेंज या रीसेट करने को कहता है तो आपको अपना 4 या 6 अंकों के UPI PIN Change करना होगा.

UPI PIN Change कैसे करे

आप Phone Pe, Google Pay, Paytm UPI से पेमेंट करते है तो आपको फ़ोन पे UPI पिन डालना होता है पर आप भूल जाते है तो UPI PIN चेंज करना होगा UPI PIN से पैसे ट्रांसफर करने में मदद करता है Phone Pe में कई तरह के सर्विस दिया होता है मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट्स, ट्रैन बुकिंग, Fastag रिचार्ज या Fastag पेमेंट्स करने के लिए Phonepe UPI पिन बनाना होगा.

आप जानते है की बैंक द्वारा ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने के लिए मोबाइल बैंकिंग एप्प बनायी गयी है यूजर आईडी और पासवर्ड बैंक जाकर बनवाना पड़ता है अगर आप बिना बैंक जाए ऑनलाइन पेमेंट्स करना चाहते हो तो आप एटीएम कार्ड से UPI आईडी और पिन बना सकते है।

PhonePe UPI PIN क्या होता है

UPI PIN बदलने से पहले चलिए जानते है की UPI और UPI PIN क्या होता है? इससे पहले आप यह पढ़े Phonepe से पैसे कैसे भेजें?

आपको इसका शार्ट नाम को जानना चाहिए की UPI क्या मतलब होता है हिंदी में एकीकृत भुगतान पहचान संख्या (Unified Payment Identification Number) होता है इसकी 4-6 अंक का ट्रांसक्शन पिन नंबर Secret Code होता है यह आपको पेमेंट्स करने की अनुमति प्रदान करता है. इसे आप वेरिफिकेशन ट्रांसक्शन पिन कह सकते है जो आपको UPI पेमेंट सिस्टम है।

UPI एप्प आपका बैंक अकाउंट से Linked होता है जो आप एक बार सही UPI PIN डालते ही एक सेकंड में पैसे को बैलेंस चेक, मनी ट्रान्सफर कर सकते है।

इसी तरह UPI PIN और मोबाइल Banking OTP एक ही समान होता है. जैसे की आप पेमेंट्स करते है तो UPI PIN डालकर पेमेंट्स करते है उसी तरह मोबाइल Banking से पेमेंट्स करने पर 4-6 अंक का OTP वेरीफाई करना होता है तो चलिए जानते है Phonepe UPI पिन चेंज कैसे करें।

#1. PhonePe UPI PIN Change Kaise Kare

1. सबसे पहले अपने Phonepe UPI एप्प को ओपन करे।

2. अब Profile आइकॉन पर क्लिक करे।

Phonepe UPI PIN Change Kaise Kare

3. इसके बाद आप जिस बैंक अकाउंट Add किया है उस बैंक अकाउंट का नीचे लिस्ट दिया होगा अब आप जिस बैंक अकाउंट का UPI PIN Change करना चाहते है उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करे।

Phonepe Ka UPI PIN Change Kaise Kare

4. अब बैंक नाम, लास्ट 4 अंक अकाउंट नंबर दिखेगा इसके बाद नीचे Change पर क्लिक करे।

Phone pe ka UPI PIN Kaise Change Kare

5. इसके बाद Enter OLD UPI PIN पर अपना पुराना 4 या 6 अंकों के UPI PIN डालने के बाद चिन्ह पर क्लिक करे।

Phone Pe UPI PIN Reset Kaise Kare

6. अब Enter New UPI PIN पर अपना नया UPI डाले और नीचे चिन्ह पर क्लिक करे उस UPI PIN को कन्फर्म करने के लिए दोबारा डाले और पर क्लिक करते ही आपका UPI PIN Change हो जाएगा।

Phonepe UPI PIN Kaise Change Karte Hai

Phonepe UPI PIN Kaise Reset Kare

अगर आप Phonepe UPI PIN भूल गए है या ट्रांसक्शन PIN Reset करना चाहते हैं तो आपको अपने उस अकाउंट का एटीएम कार्ड डिटेल्स को वेरीफाई करना होगा और मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए तब आप अपने Phonepe UPI PIN को Reset कर पायेगें।

  • सबसे पहले अपना Phonepe UPI एप्प को ओपन करे अब Profile आइकॉन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद उस अकाउंट पर क्लिक करे जिस अकाउंट का UPI PIN रीसेट करना चाहते है।
  • अब आपके बैंक अकाउंट डिटेल्स दिखेगा और इसके बाद नीचे Reset पर क्लिक करे
  • उस खाते का एटीएम कार्ड अंतिम 6 अंकों को डाले और कार्ड एक्सपायरी MM में महीने / YY वर्ष को डालने के बाद Proceed पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को डालने के बाद 4 अंकों का एटीएम पिन डाले।
  • अब आपके अकाउंट पर 4 या 6 अंकों का New UPI डालने के बाद Confirm करने के लिए उस UPI PIN दोबारा डाले।

इसके बाद आपका Phonepe UPI PIN सफलतापूर्वक बन जाएगा अब आप Phonepe UPI के माध्यम से आसानी से ट्रांसक्शन कर सकते है।

#2. Google Pay UPI PIN Change Kaise Kare

Google Pay UPI भारत में यूज़ किये जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा UPI कंपनी है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है ऐसे में अगर आप गूगल पे UPI PIN भूल गए है आपके दोस्तों को पता चल गया है या UPI PIN Change या रीसेट करना चाहते है तो चलिए जानते है Google Pay UPI PIN चेंज कैसे करे।

1. सबसे पहले Google Pay UPI एप्प को अपडेट करने के बाद ओपन करे।

2. अब Profile आइकॉन पर क्लिक करे।

Google Pay UPI PIN Change Kaise Kare

3. इसके बाद Bank Account पर क्लिक करे।

Google Pay UPI PIN Kaise Change Kare

4. इसके बाद उस खाते पर क्लिक करे जिस खाते का UPI PIN Change करना चाहते है उस Account पर क्लिक करे।

Google Pay UPI PIN Kaise Change Karte Hai

5. अब अकाउंट डिटेल्स दिखेगा और दाई तरफ पर क्लिक करे।

Google Pay UPI PIN Change Kaise Kare in Hindi

6. इसके बाद Change UPI PIN पर क्लिक करने के बाद Enter OLD UPI PIN पर अपना पुराना UPI PIN डाले और नीचे टिक ऑप्शन पर क्लिक करे।

Google UPI PIN Change Kaise Kare in Hindi

7. अब Enter New UPI PIN पर अपना 4 या 6 अंकों का नया UPI PIN डालने के बाद पर क्लिक करे इसके बाद उस UPI PIN को Confirm करने के लिए दोबारा डाले और पर क्लिक करे।

Google Pay UPI PIN Kaise Change Karen

8. इसके बाद आपका UPI PIN वेरीफाई हो जाने के बाद UPI PIN Updated स्क्रीन पर दिखेगा।

इसके बाद आपके Google Pay का UPI पिन चेंज हो जाएगा अब आप गूगल पे के नया UPI PIN का यूज़ करके आसानी से ट्रांसक्शन कर सकते है अगर आप UPI PIN भूल गए है, UPI PIN Reset या आपके दोस्तों को पता है तो आप अपना Google Pay UPI पिन रीसेट करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके UPI PIN Reset करना सीख सकते है।

Google Pay UPI PIN Reset Kaise Kare

  • सबसे पहले Google Pay एप्प को ओपन करे।
  • इसके बाद Profile आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Bank Account पर क्लिक करे।
  • इसके बाद उस खाते पर क्लिक करे जिस खाते का UPI PIN Reset करना चाहते है उस Account पर क्लिक करे।
  • अब अकाउंट डिटेल्स दिखेगा इसके नीचे Forgot UPI PIN पर क्लिक करे।
  • इसके बाद उस खाते के एटीएम कार्ड नंबर लास्ट 6 अंकों को डाले और MM में महीने / YY पर वर्ष डालने के बाद → पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए उस OTP डाले।
  • अब Set UPI PIN पर अपना 4 या 6 अंकों का नया UPI PIN डालने के बाद ✔ पर क्लिक करे इसके बाद Confirm करने के लिए उस UPI PIN को दोबारा डाले और ✔ पर क्लिक करे।

#3. Paytm UPI PIN Change Kaise Kare

अगर आप Paytm UPI यूज़ करते है और आप UPI PIN भूल गए है, आपके दोस्त को पता है या 3 बार से अधिक गलत UPI PIN डाल दिया है तो आपको UPI PIN Change करना है या UPI PIN Reset करने को कहता है तो आप Paytm UPI एप्प से UPI PIN को 2 मिनट में चेंज कर सकते है।

1. सबसे पहले Google Pay UPI एप्प को अपडेट करने के बाद ओपन करे।

2. अब होम स्क्रीन पर आने के बाद Profile आइकॉन पर क्लिक करे।

Paytm UPI PIN Change Kaise Kare

3. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करे और UPI & Payment Settings पर क्लिक करे।

Paytm UPI PIN Reset Kaise Kare

4. अब अपने उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करे इसके बाद Change PIN पर क्लिक करे।

Paytm UPI PIN Kaise Change Kare

5. इसके बाद I Remember my old UPI PIN पर क्लिक करे।

Paytm UPI PIN Change Reset Kaise Kare

6. अब अपना 4 या 6 अंकों के पुराना OLD UPI PIN को डाले।

Paytm UPI PIN Change Kaise Karte Hai

7. इसके बाद Enter New UPI पर 4 या 6 अंकों के नया UPI PIN डालने के बाद ✔ पर क्लिक करे इसके बाद Confirm करने के लिए उस UPI PIN को दोबारा डाले और ✔ पर क्लिक करे।

Paytm UPI PIN Kaise Badle

Paytm UPI PIN Reset Kaise Kare

अगर आप Paytm UPI भूल गए है, आपके दोस्तों को पता चल गया है या आप 3 बार से अधिक UPI PIN गलत डाल दिया है तो UPI PIN Reset करने का ऑप्शन आ रहा है तो आपको डरने की जरूरत नहीं है आप Paytm UPI एप्प पर ही UPI Reset कर सकते है चलिए जानते है UPI PIN रीसेट कैसे करे।

  • सबसे पहले Google Pay UPI एप्प को ओपन करे।
  • अब दाई ओर Profile आइकॉन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करे और UPI & Payment Settings पर क्लिक करे।
  • अब अपने उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करे इसके बाद Change PIN पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपने उस बैंक अकाउंट से लिंक एटीएम कार्ड नंबर के लास्ट 6 अंकों को डाले और एटीएम एक्सपायरी MM महीने / YY वर्ष को डालने के बाद Proceed पर क्लिक करे।

अब आपका Paytm UPI एप्प पर सफलतापूर्वक UPI PIN अपडेट हो गया है और मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रांसफर आप बिना परेशानी के ट्रांसक्शन कर सकते है।

Phonepe UPI PIN Change कैसे करे इसके हमने वीडियो Embed कर दिया है

FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. Phonepe UPI PIN Change कैसे करते है?

Ans: फोनपे UPI PIN Change करना है तो आपको अपने पुराना UPI PIN पता होना चाहिए तभी आप Phonepe UPI PIN Change कर सकते है इसके लिए अपने Phonepe एप्प को ओपन करे इसके बाद अपने Profile आइकॉन क्लिक करे इसके बाद उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करे इसके बाद PIN Change पर क्लिक करके 4 या 6 अंकों के नया UPI PIN बना सकते है।

Q: 2. Phonepe UPI PIN Change या Reset कैसे करे?

Ans: Phonepe UPI PIN Change करना है तो आप 4 या 6 अंकों के ट्रांसक्शन पिन UPI PIN पता है तो आप PIN Change ऑप्शन पर क्लिक करके Change कर सकते है अगर आप UPI PIN गए है या 3 बार से अधिक गलत UPI PIN डालने पर UPI PIN Reset करने को कहता है तो आप एटीएम कार्ड के डिटेल्स को वेरीफाई करके UPI PIN Reset कर सकते है।

Q: 3. Phonepe UPI PIN कैसे बनता है?

Ans: Phonepe UPI PIN बनाने लिए सबसे Phonepe एप्प पर रजिस्टर करे अब Add बैंक अकाउंट पर क्लिक करे इसके बाद Bank Name सेलेक्ट करे अब अपने बैंक में रजिस्टर्ड नंबर को वेरीफाई करे और OTP डालने के बाद Enter New UPI पर 4 या 6 अंकों के नया UPI डाले और उस UPI PIN को दोबारा डाले अब आपका Phonepe UPI PIN सफलतापूर्वक बन गया है।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने आपको Phonepe UPI PIN Change कैसे करे Google Pay, Paytm UPI इसके बारे बता दिया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट करके बताए

अगर आपके मन इस पोस्ट से जुडी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमे Comment करके जरूर बताए आपको हमारा इस पोस्ट से हेल्प मिला हो तो हमारे इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट Facebook, WhatsApp, Instagram पर शेयर करना ना भूलें।

दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here