YONO SBI यूजरनाम और पासवर्ड कैसे पता करें – दोस्तों, इस आर्टिकल हमने बताया है कि योनो एसबीआई का यूजरनाम और पासवर्ड को भूल गए है या आप अपना स्मार्टफोन बदल दिया है, तो आप योनो एसबीआई का यूजरनाम और पासवर्ड को लॉगिन नहीं कर पा रहे है योनो एसबीआई का यूजरनाम और पासवर्ड पता करने के लिए आपके पास एसबीआई का अकाउंट, एटीएम कार्ड का जरुरत पड़ता हैं।

योनो एसबीआई को लॉगिन करने के लिए ज्यादातर लोग MPIN का इस्तमाल करते है, इसलिए अपना योनो एसबीआई का यूजर आईडी और पासवर्ड को भूल जाते है. योनो एसबीआई पर लॉगिन करने के लिए और इसकी पूरा जानकारी जानने के लिए एसबीआई योनो लॉगिन फॉरगेट पासवर्ड को फॉरगेट करने के लिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़े और नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करे।
YONO SBI यूजरनाम कैसे पता करें
योनो एसबीआई का यूजरनाम और पासवर्ड को पता करने के लिए योनो एप्प पर Forget का ऑप्शन नहीं रहता है, इसलिए यूजरनाम और पासवर्ड को रीसेट करने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर पर onlinesbi का ऑफिसियल वेब साइट पर जाकर login पर क्लिक करे फिर Continue to Login पर क्लिक करना पड़ता है, लेकिन योनो एसबीआई का यूजरनाम और पासवर्ड करने के लिए CIF Number, ATM Card नंबर डालना पड़ता है।
Step #1. सबसे पहले मोबइल या कंप्यूटर पर onlinesbi को सर्च कर State Bank of India पर क्लिक करें।
Step #2. इसके बाद Personal Banking पेज पर आने के बाद Login पर क्लिक करें।

Step #3. इसके बाद Continue to Login पर क्लिक करें।

Step #4. इसके बाद Forgot Login Password क्लिक करें।

Step #5. इसके बाद Trouble Loggin In- Forgot Login Password पेज पर आने के बाद Forgot Username को सेलेक्ट करें।

- CIF Number: 11 अंक का होता है, जो आपका एसबीआई का पासबुक पहला पेज पर छपा रहता है।
- Country: में आपको India सेलेक्ट करना होता है।
- Registered Mobile Number: सिम कार्ड चालू व बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालें।
- Captcha Code Image: में नीचे दिया गया, शब्द को भरें।
Step: [6] इसके बाद आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP को दर्ज करें।

Step #7. इसके बाद आपका YONO SBI Login Username स्क्रीन पर आ जाता है और साथ ही आपका मोबाइल नंबर पर यूजरनाम भेज दिया जाता है।

योनो एसबीआई पासवर्ड Change कैसे करें
योनो एसबीआई का अगर आपको यूजरनाम पता है, लेकिन आप योनो एसबीआई का लॉगिन पासवर्ड को भूल गए है। ऐसे में आप योनो एसबीआई एप्प को Access नहीं कर पाते है. इसलिए आपको onlinesbi ऑफिसियल वेब साइट जाकर पासवर्ड को Change करना पड़ता है, onlinesbi की वेब साइट को क्रोम ब्राउज़र में कंप्यूटर या मोबाइल ओपन करने के बाद Login पर क्लिक करें।
फिर आपको आगे Continue to Login पर क्लिक करते ही नया पेज पर नीचे लिखें Forgot Login Password पर क्लिक करें. यहाँ Forgot My Login Password को ही सेलेक्ट रहने देना है. फिर Next पर क्लिक करें।
Step #1. सबसे पहले अपने मोबाइल कंप्यूटर पर onlinesbi लिखकर सर्च करने के बाद State Bank of India पर क्लिक करें।
Step #2. इसके बाद Personal Banking पेज के नीचे Login को दबाएं।

Step #3. इसके बाद Personal Banking Dashboard पर आने के बाद Continue to Login को दबाएं।

Step #4 इसके बाद Online SBI Login पेज पर आने के बाद नीचे Forgot Login Password पर क्लिक करें।

Step #5 इसके बाद Forgot My Login Password को ही सेलेक्ट रहने देना है, फिर नीचे Next पर क्लिक करें।

Step #6 इसके बाद YONO एसबीआई का लॉगिन पासवर्ड Change करने के लिए नीचे मांगे गए Details को भरें।

- Username: यहाँ पर आप योनो एसबीआई का यूजर आईडी को डालें।
- Account Number: यहाँ पर आप पासबुक से 11 अंक का खाता संख्या को डालें।
- Country: यहाँ पर आप अपना देश India को सेलेक्ट करें।
- Mobile Number: यहाँ बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालें।
- Date of Birth: यहाँ पर आप बैंक में रजिस्टर्ड जन्म दिन को डालें।
इसके बाद यहाँ पर आप Captcha Code या इमेज के इस कोड को डालने के बाद Submit पर क्लिक करें।
Step #7. इसके बाद आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया जाता है, उस OTP को डालने बाद Confirm पर क्लिक करें।

Step #8. इसके बाद आपको योनो एसबीआई का यूजरनाम और पासवर्ड Change करने का ऑप्शन मिल जाता है।
- Using ATM Card Details: अगर आपके पास एटीएम कार्ड है, तो उस एटीएम कार्ड का डिटेल्स डालकर पासवर्ड बदल सकते हैं।
- Using Profile Password: आप योनो एसबीआई का Registration बैंक से कराया है या आप स्वयं किया है, तो योनो एसबीआई का Profile पासवर्ड बनाया होगा। अगर आपको याद होगा तो उसे डालकर योनो एसबीआई का पासवर्ड Change कर सकते है।
- Reset Your Login Password With Branch Activation: अगर आपके पास एटीएम कार्ड या नेटबैंकिंग नहीं है तो बैंक जाकर पासवर्ड Change करा सकते है।

आप अपना योनो एसबीआई का लॉगिन पासवर्ड बिना बैंक जाए बनाना है, उसके लिए आपको पहला ऑप्शन Using ATM Card Details को सेलेक्ट करने के बाद नीचे Submit पर क्लिक करें।
Step #9. इसके बाद आप अपना चालू एटीएम कार्ड का डिटेल्स को पहचान करने के लिए Card Number, Account Name को चेक करने के बाद सेलेक्ट करें फिर नीचे Confirm पर क्लिक करें।

Step #10. इसके बाद आपने एटीएम कार्ड का वेरिफिकेशन करने के लिए नीचे एटीएम कार्ड का डिटेल्स भरें।

- Valid To / Expiry Date: यहाँ पर अपना एटीएम कार्ड का एक्सपायरी दिनाँक Month/महीने और Year साल को डालें। (Example: 08/2025)
- Card Holder Name: यहाँ पर आप जो नाम आपका एटीएम कार्ड पर उसी नाम को डालें।
- Pin: यहाँ पर आप अपना 4 अंक का एटीएम कार्ड ट्रांसक्शन पिन को डालें।
- Enter The Text As Shown The Image: यहाँ नीचे पर दिख रहा इमेज का Captcha Code को डालने के बाद Proceed पर क्लिक करें।
Step #11. इसके बाद आपको इस पेज पर नया लॉगिन पासवर्ड बनाना पड़ता है, इस पासवर्ड बनाने के लिए Special Character ([email protected]#$%^&) का इस्तमाल करके 8-20 अंक का अंग्रेजी व नंबर डालकर पासवर्ड बनाना पड़ता है। ( Example: [email protected])

- Enter New Login password: यहाँ पर आप अपना New Password बनाएं इसी का यूज़ आप योनो एसबीआई पर लॉगिन करेंगें।
- Confirm Login Password: जो आप ऊपर में पासवर्ड डालें है, उसी पासवर्ड को ही डालें।
Step #12. इसके बाद आपका YONO SBI Login Password Successfully स्क्रीन पर Reset कर दिया जाता है। अब आप अपना योनो एसबीआई का यूजरनाम से नया पासवर्ड को डालकर लॉगिन कर सकते है।

YONO SBI यूजरनाम और पासवर्ड कैसे पता करें इसके लिए वीडियो देखें।
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. योनो एसबीआई पर यूजरनाम और पासवर्ड लॉगिन क्यों नहीं होता है?
Ans: योनो एसबीआई पर आप लॉगिन करने के लिए MPIN का यूज़ करते है या आप दूसरे स्मार्टफोन पर यूजरनाम और पासवर्ड से लॉगिन करते है. तो नहीं हो रहा होता है, एसबीआई अपने योनो मोबाइल बैंकिंग का नया अपडेट आने से बहुत लोग योनो एसबीआई पर लॉगिन नहीं कर पा रहे है। क्योंकि अब आप एसबीआई पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर स्मार्टफोन पर लगे होने पर Login होता है।
Q: 2. योनो एसबीआई यूजरनाम भूल जाने पर क्या करे?
Ans: योनो एसबीआई का यूजरनाम भूल जाने पर सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे अब sbi online लिखकर सर्च करे इसके बाद एसबीआई की ऑफिसियल वेब साइट https://www.onlinesbi.com पर क्लिक करे। इसके बाद Login पर क्लिक करें, फिर Continue to Login को क्लिक करने के बाद Forgot Username/Login Password क्लिक करके Password को Change कर सकते है।
Q: 3. एसबीआई नेट बैंकिंग यूजरनाम, पासवर्ड को लॉगिन कहाँ पर कर सकते है?
Ans: योनो एसबीआई पर आप एक बार यूजरनाम और पासवर्ड बना लेते है तो उसका इस्तमाल आप 1. एसबीआई ऑनलइन इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन कर सकते है, 2. योनो एसबीआई लाइट 3. योनो एसबीआई पर लॉगिन कर सकते है।
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस आर्टिकल पर हमने बताया है की आप YONO SBI यूजरनाम और पासवर्ड कैसे पता करें और YONO SBI मोबाइल बैंकिंग पासवर्ड Change कैसे करते है इसके बारे में बता दिया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए और अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताएं इस लेख से Help मिला हो तो हमारे इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरुर करें, साथ ही अपने दोस्तों को Share करें।
I’d password but gya
sbi online पर विजिट करने के बाद login पर आपको क्लिक करनी है इसके बाद Continue to Login क्लिक करे इसके बाद Forgot Username / Password क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा उस Forgot Username को सेलेक्ट करे और मांगे गए डिटेल्स डाले आपका यूज़रआईडी मिल जाएगा।
Password froget karna hai
एसबीआई बैंक का आईडी भूल गया हूं मुझे आईडी पता करना
मैं जो स्टेप्स पोस्ट बताया है उन Steps को फॉलो करे आपका एसबीआई योनो आईडी दिख जाएगा।