Voter ID Card Online Kaise Banaye – दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने बताया है की आप ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनाने कैसे अप्लाई कर सकते है. जो भारत सरकार हर नया साल के चरण में निर्वाचन से पहले लोगों को वोटर आईडी कार्ड बनवाने सरकारी दफ़्तर अब जाने का जरुरत नहीं है. घर बैठे ही वोटर आईडी कार्ड बनवाकर मंगवा सकते है। अगर आप भारतीय नागरिक है. और उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गया है। तो आप अपने मोबाइल से ही वोटर आईडी बना सकते है. एक मोबाइल एप्प से वोटर कार्ड बन जाता है. वोटर आईडी कार्ड नहीं होने पर चुनाव होने पर मतदान व वोट नहीं डाल सकते है।

वोट डालने के लिए आपका मतदान सूची में नाम रहना चाहिए है. एक वोटर आईडी कार्ड धारक एक ही वोट डाल सकते है। वोटर आईडी कार्ड हर भारतीय नागरिक का मत में अधिकार है. गवरमेंट का आदेश अनुसार अब Online Voter Card Kaise Banaye वोटर आईडी कार्ड कुछ काम के अनिवार्य कर दिया गया है. निजी या सरकारी बैंक में लोन, केवाईसी, इसका इस्तमाल आप सिम कार्ड को वोटर आईडी कार्ड को एड्रेस प्रूफ के लिए इस्तमाल कर सकते है।
वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन डाक्यूमेंट्स
अगर आप मोबाइल एप्प से वोटर आईडी कार्ड जल्द बनाना चाहते हो तो अपना मोबाइल के कैमरा में आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी डालना है. पासवर्ड साइज़ फोटो को खींचकर सेव कर लेना है. क्योंकि ऑनलाइन वोटर कार्ड डॉक्युमेंट चेक व वेरिफिकेशन किया जाता है. यदि डॉक्यूमेंट क्लियर नहीं दिखने पर रिजेक्ट कर दिया जाता है। जो फोटो आपने अपलोड किया वहीँ आपका वोटर आईडी कार्ड में छपकर आता है. इसलिए साफ सुथरा फोटो को अपलोड करे।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट फोटो
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल आईडी
- वोटर आईडी नंबर
Voter id Card Online Kaise Banaye Mobile Se
सबसे पहले मोबाइल पर Play Store App से Voter Helpline एप्प को इनस्टॉल करे इसके बाद Term & Condition को एक्सेप्ट करने के बाद Voter Registration इसके बाद नीचे मांगे गए डिटेल्स को भरे चाहे तो आप सरकारी पोर्टल ऑफिसियल के वेब साइट https://www.nvsp.in पर जाकर ऑनलाइन ही वोटर आईडी कार्ड बना सकते है। अगर आप मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बनाना चाहते हो तो नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1. सबसे पहले प्ले स्टोर एप्प को Open करे।
2. इसके बाद सर्च बार में लिखें Voter Helpline फिर इस एप्प को Install करे।

3. इसके बाद DISCLAIMER पेज में आने के बाद I Agree पर टिक मार्क करने के बाद Next बटन पर क्लिक करे।

4. इसके बाद Language पेज पर आने के बाद आप English या हिंदी किस भाषा में Voter ID बनाना पसंद करते है. आगे आपको Get Started पर क्लिक करे।

5. अब नीचे आपको कुछ ऑप्शन दिया है. आपको नया वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए VOTER REGISTRATION पर क्लिक करे।

6. इसके बाद New Voter Registration (Residing in India) पर क्लिक करे।

Voter ID Card Online Application Form 6
यदि आपका उम्र अभी 18 से अधिक हो गया है. फॉर्म 6 भरने का जरुरत नहीं पड़ता है. लेकिन अगर आप उम्र 21 से अधिक गया है. पहले कभी वोटर कार्ड नहीं बनवाएं है। इस Online Application Form 6 को Download करके भरना पड़ता है।
7. इसके बाद VOTER SERVICES पेज पर आने के बाद New Voter Registration (Form 6) पर क्लिक करे।

8. इसके बाद New Voter Registration पेज पर आने के बाद नीचे Let’s Start पर क्लिक करे।
9. इसके बाद आप जिस मोबाइल नंबर से वोटर आईडी कार्ड बनाना चाहते है. उसी नंबर को डालने के बाद SEND OTP पर क्लिक करते ही मोबाइल नंबर में भेज दिया जाता है. उस 6 अंक का OTP को डालने के बाद वेरीफाई पर क्लिक करे।

10. इसके बाद अंग्रेजी में लिखा Are you applying for the voter ID first time पेज में I am applying for the first time (Yes को ही टिक रहने देना है) आगे Next बटन पर क्लिक करे।

11. इसके बाद Are you citizen of india ? पेज में आने के बाद अगर आप India से ही है. (Yes) an indian citizen (Residing in India) को पर ही टिक रहने देना है. यदि आप इंडिया से बाहर के है। (Yes) an indian citizen (Residing Outside Indian) पर क्लिक करे।

12. अब आप जिस State से है उस State को सेलेक्ट करने के बाद नीचे अपना आधार में दिया Date of Birth को डालने के बाद यदि आपका आधार कार्ड नंबर नहीं मिल रहा है। ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पेन के आईडी इनमें से किसी एक डोक्युमेंट को अपलोड करना होता है लेकिन जो आपका डॉक्यूमेंट में दिया है. उस Date of Birth को डाले और Next पर क्लिक करे।

13. पहले अपना पासपोर्ट साइज फोटो को Upload Pictures पर क्लिक करके अपलोड करें. आगे आपको Gender का चयन Male/ Female सेलेक्ट करने के बाद आधार कार्ड के अंग्रेजी के अक्षर में Name, Surname डालने के हिंदी में ट्रांसलेशन हो जाता है. आगे आपको Mobile Number, E-mail आईडी डालने के बाद Next पर क्लिक करे।

14. इसके बाद अगर आप अपने पिता/ माता या आपकी शादी हो गया है. आप पति का नाम का नाम डालने के बाद यहाँ आपको जिस Relation Type का वोटर आईडी कार्ड नंबर डालना है. इसके के बाद Next पर क्लिक करे।

15. इसके बाद Assembly Constituency पेज पर आने के बाद राज्य या जिला को सेलेक्ट करने के बाद आपको एक Address proof आईडी में आधार कार्ड या राशन कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस Upload करने के बाद Next पर क्लिक करे।

16. इसके बाद Address पेज में अपना पूरा पता को मेंशन करने के बाद Next पर क्लिक करे।

17. इसके बाद अपने गांव व शहर में कितने सालों से है. उस Date को सेलेक्ट करने के बाद Name of Applicant अपना पूरा नाम लिखें। इसके बाद Place में अपना Post को लिखने के बाद Done पर क्लिक करे।

18. इसके बाद New Voter Registration पेज में आने के बाद Form 6 में अपना पूरा नाम, पता जन्म दिन, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी डालें गए सभी विवरण को जाँच कर लेने के बाद नीचे में CONFIRM पर क्लिक करे।

19. Confirm करते ही आपका your application has been submitted successfully मोबाइल स्क्रीन आ जाता है. your reference id बन जाता है। इसके बाद Ok पर क्लिक करते ही Voter ID Card Create हो जाता है. 12 दिनों में अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

वोटर आईडी कार्ड के उपयोग क्या है?
- वोटर कार्ड का इस्तमाल वोट डालने के अलावा अन्य जगह पर भी जरुरत होता है।
- बैंक में हम आधार कार्ड नहीं या (गुम) होने पर या केवाईसी में वोटर आईडी कार्ड का इस्तमाल कर सकते है।
- नया मोबाइल या सिम कार्ड लेने के लिए वोटर आईडी कार्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
Voter ID Card Online Kaise Banaye इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. वोटर आईडी कार्ड क्या है?
Ans: वोटर आईडी कार्ड एक मतदान केंद्र में वोट डालने का काम आता है, इसे आप एड्रेस प्रूफ के यूज़ कर सकते है। एक वोटर कार्ड धारक अपना निर्वाचन समय लोकसभा व राज्यसभा अपना मत किसी भी पार्टी को मत दिया जा सकता है. वोटर कार्ड वालों को अपना वोट डालने का अधिकार होता है।
Q: 2. वोटर आईडी कार्ड अधिकारक वेब साइट क्या है?
Ans: अगर आप ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए Voter ID Card का Official web: voterportal.eci.gov.in या Online Apply Voter ID: www.nvsp.in इन दोनों वेब साइट से एकदम आसान तरीका से एक वोटर आईडी कार्ड बना सकते है।
Q: 3. EPIC का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans: EPIC का अंग्रेजी में Electoral Photo Identity Card होता है. इसको हिंदी में मतदाता पहचान पत्र कहा जाता है।
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने बताया है की आप Voter ID Card Online Kaise Banaye हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके बताएं। ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनाने का का तरीका पसंद आया होगा। अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताए। हमारे इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter पर शेयर जरुर करे।
Thank you sir very help concept 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏