Talk Back Off कैसे करे (2024) | किसी भी मोबाइल का Talk Back Off करना सीखें 2 तरीके से

0

Talk Back Off कैसे करे – दोस्तों, इस पोस्ट पर आप जानेंगे की Talk Back Off कैसे कर सकते है आपका स्मार्टफ़ोन Redmi, Samsung, Oppo, Vivo मोबाइल का Talkback ऑन हो गया है और आप Talk Back बंद करना चाहते है आप अपने मोबाइल का सेटिंग्स पर जाकर Additional Settings ओपन करके Accessibility पर जाकर टॉकबैक को Off कर सकते है.

Talk Back Off कैसे करे

Talkback को ऑफ करना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि जब मोबाइल को यूज़ करते है तो Voice और Double ऑन टैब रहता है तो टच काम नहीं करता है मोबाइल बोल रहा होता है अजीब सा लगता है टॉकबैक ऑफ करने के लिए आपको 2 फिंगर से मोबाइल को यूज़ करना होता है और और किसी एप्प या Settings को ओपन करने के लिए डबल टैब क्लिक करने के बाद ओपन होता है।

Talk Back क्या है और किसने बनाया

टॉक बैक हर Android मोबाइल पर दिया रहता है और जब Talk back on हो जाता है तो बहुत लोग Off करना नहीं जानते है की आखिर टॉक बैक क्या काम आता है तो चलिए जानते है की टॉकबैक Feature ऑप्शन क्यों दिया होता है दोस्त यह फीचर्स जिनका आँख का रोशनी कमजोर होता है जो अन्धे लोग होते है उन लोग के लिए बनाए गए है टॉक बैक इस फीचर को Google ने बनाए है जो फ्री सॉफ्टवेयर है इसे TalkBack के नाम से जाना जाता है.

टॉकबैक ऑप्शन ऑन होने पर मोबाइल पर आए हर नोटिफिकेशन को बताता है इसके अलावा स्क्रीन पर होने वाला चीज बोलकर को बताती है इससे कुछ पढ़ नहीं पाते है देख पाने में असमर्थ होते है उन लोग मोबाइल यूज़ करना नहीं आता है वो आसानी से टॉकबैक की मदद से मोबाइल को चला सकते है पर बहुत लोग को मोबाइल का अच्छा नॉलेज होता है और दिखाई देता है वो मोबाइल का यूज़ नहीं कर पाते है।

Talkback Off Shortcut Key

टॉकबैक फ़ीचर्स ऑन होते ही बोलना चालू कर देता है और एक फिंगर से टच काम नहीं करता है और आप Talk Back Off कैसे करे सोच में पड़ जाते है टॉकबैक ऑफ कैसे करे तो चलिए जानते है टॉकबैक बंद कैसे करते है.

Step #1. Talkback Off वॉल्यूम + और वॉल्यूम – एक साथ दबाए

यह Tricks हमने Redmi Note 9 पर किया है सबसे पहले अपने मोबाइल स्क्रीन का लॉक या स्क्रीन को दो फिंगर से ऑन कर लेना है इसके बाद टॉकबैक ऑप्शन को ऑफ करने के लिए मोबाइल का वॉल्यूम + और वॉल्यूम बटन को एक साथ दबाए रखना है Volume बटन ऊपर और नीचे बटन 3 से 5 सेकंड के लिए दबाए रखना है इसके बाद टॉकबैक ऑफ हो जाएगा।

Talk Back Off कैसे करे

ऊपर में बताए गए तरीका से आपका मोबाइल का टॉकबैक ऑप्शन बंद नहीं हो पाया है तो आप अपने मोबाइल का “Settings” पर जाकर को बंद कर सकते है इस तरीका से किसी दूसरे मोबाइल का टॉकबैक ऑप्शन को बंद कर सकते है.

Step #2. मोबाइल Settings को ओपन करे

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल का लॉक या स्क्रीन को ओपन करने के लिए दो उँगलियों की मदद से स्क्रीन को ऑन कर लेना है इसके बाद मोबाइल का Settings पर जाने के लिए दो उँगलियों का यूज़ करना है Settings ऑप्शन मिल जाने पर डबल क्लिक करे और एक बात का याद रखना है जब भी आप Settings पर किसी ऑप्शन को ओपन करना है तो डबल क्लिक करना होगा।

Talk Back Off Kaise Kare Shortcut Key

2. इसके बाद दो उँगलियों से ऊपर स्क्रॉल करने के बाद Additional Settings पर क्लिक करे।

Talkback Off Kaise Kare

3. अब नीचे Accessibility पर क्लिक करे।

How to Turn Off Talkback On Lock Screen

4. इसके बाद Vision पर क्लिक करे।

How to Turn Off Talkback On Android Phone

5. इसके बाद TalkBack पर क्लिक करे।

How to Disable Talkback Without Settings

6. अब “Use Talkback” ऑन होगा आप मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते है इस टॉकबैक को ऑफ करने के लिए Use TalkBack पर डबल क्लिक करे।

Talk Back Off Kaise Kare Redmi

7. इसके बाद Stop TalkBack पेज आएगा उस पर Stop डबल क्लिक करे।

Talkback Off Kaise Kare

Talk Back Off Kaise Kare Samsung

हमने Samsung On 7 में किया है मॉडल नंबर SM-G600FY है आप मोबाइल को नार्मल मोड पर रहता है तो एक फिंगर से मोबाइल को यूज़ कर सकते है लेकिन जब आपका मोबाइल पर टॉकबैक ऑप्शन ऑन हो जाता है उस टाइम पर मोबाइल का टच करने या चलाने के लिए दो फिंगर का यूज़ करना पड़ता है.

1. सबसे पहले मोबाइल Settings पर डबल क्लिक करके ओपन करे।

2. इसके बाद दो उँगलियों से नीचे से ऊपर स्क्रॉल करने के बाद Accessibility पर क्लिक करे।

3. अब आपको कुछ ऑप्शन दिख रहा होगा दो उँगलियों से नीचे से ऊपर स्क्रॉल करने पर नीचे में TalkBack पर डबल क्लिक करे।

4. इसके बाद TalkBack ऑप्शन On दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके टॉक बैक को Off (बंद) कर सकते है।

5. अब स्क्रीन पर Stop Talkback नोटिफिकेशन आया होगा टॉकबैक ऑफ करने के लिए Ok पर क्लिक करे।

Talk Back Off Kaise Kare Vivo

Vivo Y 21G पर टॉकबैक ऑफ किया है नार्मल मोबाइल का टॉकबैक आसानी से ऑफ कर सकते है लेकिन कुछ मोबाइल का टॉकबैक Accessibility ऑप्शन को खोजना पड़ता है Vivo मोबाइल का टॉकबैक ऑफ कैसे करते है इसके बारे में पूरा तरह बताए है.

  • सबसे पहले मोबाइल का “Settings” ओपन करने के लिए Settings पर डबल क्लिक करे।
  • इसके बाद दो उँगलियों से नीचे से ऊपर स्क्रॉल करने पर Shortcuts & Accessibility पर क्लिक करे।
  • इसके बाद कुछ ऑप्शन दिख रहा होगा दो उँगलियों से ऊपर स्क्रॉल करने के बाद Accessibility पर क्लिक करे।
  • इसके बाद TalkBack ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब Use TalkBack ऑन दिख रहा होगा उस टॉकबैक पर क्लिक करके Off कर सकते है लेकिन इसके बाद नया पेज आएगा उस Close पर क्लिक करे।

Talk Back Off Kaise Kare Realme

Realme 9i पर टॉकबैक ऑफ करके देखा है TalkBack ऑप्शन हर मोबाइल पर अलग-अलग जगह पर होता है जो बहुत लोग को पता नहीं होता है Realme मोबाइल का टॉकबैक ऑफ कैसे कर सकते है इसे जानेगें।

1. सबसे पहले मोबाइल का Settings ओपन करे इसके लिए दो उँगलियों से मोबाइल स्क्रीन पर काम करना है तभी आपका टच काम करेगा।

2. इसके बाद Additional Settings पर डबल क्लिक करे।

3. इसके बाद Accessibility पर क्लिक करे।

4. अब TalkBack ऑप्शन On दिख रहा होगा उस पर डबल क्लिक करे।

5. इसके बाद नया पेज आएगा उस Stop बटन पर क्लिक करे।

Talk Back Off Kaise Kare Motorola

Motorola G6 मॉडल नंबर XT1922-7 का टॉकबैक ऑफ किया है आप किसी Motorola मोबाइल का टॉकबैक ऑन हो जाने पर ऑफ कर सकते है क्या आपका मोबाइल का टॉकबैक चालू हो गया है इस टॉकबैक ऑप्शन को बंद करने के लिए आपको दो उँगलियों पर मोबाइल स्क्रीन को यूज़ करना होगा।

  • सबसे पहले मोबाइल का Settings ओपन करे।
  • इसके बाद नीचे से ऊपर स्क्रॉल करने के बाद नीचे में Accessibility पर डबल क्लिक करे।
  • इसके बाद TalkBack पर क्लिक करे।
  • इसके बाद TalkBack ऑप्शन On दिख रहा होगा उस डबल क्लिक करे।
  • अब टॉकबैक को पूरा Off करने के लिए Stop पर क्लिक करे।

Talk Back Off Kaise Kare Oneplus

हमने Oneplus 6T पर टॉकबैक को ऑफ किया है क्या होता है बहुत से Android मोबाइल अपडेट करने पर Settings ऑप्शन बदल जाता है जो की TalkBack ऑप्शन ऑन हो जाने पर ऑफ करना मुश्किल हो जाता है Oneplus मोबाइल टॉकबैक ऑफ कैसे कर सकते है नीचे पर आप देख सकते है।

1. सबसे पहले मोबाइल Settings को ओपन करे।

2. इसके बाद दो उँगलियों से नीचे से ऊपर स्क्रॉल करने के बाद System पर डबल क्लिक करे।

3. इसके बाद Accessibility ऊपर में दिख रहा होगा उस पर डबल क्लिक करे।

4. इसके बाद “Talkback” ऑप्शन On दिख रहा होगा उस पर डबल क्लिक करे।

5. अब Stop TalkBack नया पेज आएगा उस Ok पर क्लिक करे।

Talk Back Off कैसे करे इसके हमने वीडियो Embed कर दिए है

FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. TalkBack ऑन क्यों हो जाता है?

Ans: TalkBack ऑन कैसे हो जाता है जब आप अपने मोबाइल पर कुछ देख रहे होते है उस समय वॉल्यूम बटन को दबाते है तो वॉल्यूम + और वॉल्यूम बटन को कुछ समय के लिए दबा देते है तो टॉकबैक On हो जाता है या आप मोबाइल Settings पर कुछ ऑप्शन खोज रहे होते है तो गलती से Talkback को ऑन कर डालते है।

Q: 2. TalkBack फीचर ऑन होने पर क्या होता है?

Ans: TalkBack फीचर ऑन हो जाने पर Vibrate और बोलता रहता किसी एप्प या किसी ऑप्शन को टच करने पर बोलता रहता है किसी भी एप्प को ओपन करने पर डबल टैब कहता है।

Q: 3. टॉकबैक फीचर किसके लिए बनाया गया है?

Ans: TalkBack फीचर जो Blind लोग है उन लोग के लिए बनाया गया है जो कुछ देख नहीं पाते है अन्धे है उनके लिए बनाए है जो इस फीचर हर चीज को बोलकर बताता है इसके अलावा जो लोग पढ़ नहीं पाते है आँख कमजोर होता है दिखाई नहीं देता है उन लोग के लिए गूगल ने फ्री सॉफ्टवेयर बनाया है।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप Talk Back Off कैसे करे टॉकबैक फ़ोन सेटिंग्स से ऑफ करे शॉर्टकट Key से टॉकबैक बंद कैसे करते है हमारा यह पोस्ट कैसे लगा हमें कमेंट करके बताए

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो Comment करके जरुर बताएहमारे इस पोस्ट से आपको Help मिला हो तो सोशल मीडिया WhatsApp, Facebook, Instagram Twitter पर शेयर जरुर करे।

Pardeshi Lahare
दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here