एसबीआई का नेट बैंकिंग यूजर आईडी पासवर्ड कैसे बनाएं – दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने एसबीआई अकाउंट पर ऑनलाइन इंटरनेट नेट बैंकिंग कैसे चालू कर सकते है. एसबीआई डेबिट कार्ड मिल जाने के बाद ऑनलाइन पेमेंट्स, शॉपिंग करने के लिए एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग बनाना पड़ता है भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पर अकाउंट खुलवा लिया है. एसबीआई अपने कस्टमर्स को घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग बनाने का सुविधा देता है।

एसबीआई नेट बैंकिंग बनवाने के लिए आपको कई बार बैंक का चक्कर काटना पड़ता है या किसी कारण आप नेट बैंकिंग का लॉगिन यूजरनाम और पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आपका नेट बैंकिंग लॉगिन या यूज़ नहीं हो रहा होता है. इसीलिए आपको नया लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना पड़ता है एसबीआई नेट बैंकिंग का लॉगिन आईडी बनाने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।
एसबीआई अपने कस्टमर्स को इंटरनेट बैंकिंग में अकाउंट बैलेंस चेक, अकाउंट का स्टेटमेंट, मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रान्सफर, ट्रैन टिकट बुकिंग, फिक्स्ड डिपॉजिट करने का सुविधा का लाभ घर बैठे कर सकते है।
एसबीआई का नेट बैंकिंग यूजर आईडी पासवर्ड कैसे बनाएं
एसबीआई नेट बैंकिंग का यूजर आईडी बनाने के लिए सबसे पहले चीज़ आपका एसबीआई में अकाउंट खुला हो और उसमें मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड व डेबिट कार्ड आपको मिला है, तो आप नीचे में बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से एसबीआई अकाउंट पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड 5 मिनट में बना सकते है. एसबीआई ऑनलाइन से यूजर आईडी बनाने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें.
[1] सबसे पहले आपको onlinesbi वेब साइट को सर्च करने के बाद https://www.onlinesbi.com पर क्लिक करें।

[2] इसके बाद Personal Banking पेज पर आने के बाद नीचे लड़का का Profile आइकॉन पर क्लिक करें।

[3] इसके बाद New User Registration पेज पर आने के बाद Ok पर क्लिक करें।

[4] इसके बाद New User Registration पहले से सेलेक्ट उसे रहने फिर नीचे Next पर क्लिक करें।

[5] इसके बाद एसबीआई योनो एप्प का लॉगिन आईडी बनाने के New User फॉर्म को भरना पड़ता है।

- Account Number: एसबीआई का 12 अंक का पूरा खाता नंबर को डाले।
- CIF Number: खाता नंबर के ऊपर में लिखा CIF Number को डाले।
- Branch Code: पासबुक में लिखा IFSC Code के अंतिम 5 अंक को डाले।
- Country: आप भारत के निवासी है, तो India को सेलेक्ट करे।
- Registered Mobile Number: एसबीआई अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर को डाले।
- Facility Required: एसबीआई अकाउंट से क्या “Full Transaction” करना चाहते है या “Limit Transaction” यूज़ करना चाहते है. उसका चयन करे।
- Enter The Text as Shown in The Image: यहाँ पर दिख रहा Captcha Code को डालने के बाद नीचे Submit पर क्लिक करे।
[5] इसके बाद आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP को डालने के बाद Confirm पर क्लिक करें।

Internet Banking Registration Kaise Kare
यह आपको कह रहा है, की आप एसबीआई नेट बैंकिंग बनाने के लिए 2 ऑप्शन है।

- ( I have ATM Card ) अगर आपके पास एटीएम कार्ड है, तो बिना बैंक जाए बना सकते हैं. इसके लिए आपको पहला ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- ( I have Not ATM Card )अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, तो आपको बैंक जाकर नेट बैंकिंग चालू करवा सकते है इसके लिए दूसरा को सेलेक्ट करें।
[6] इसके बाद Card Name, ATM Card Number को सेलेक्ट करने के बाद Confirm पर क्लिक करें।

[7] यहाँ पर आपको ATM Card Verification करने के लिए Debit Card Details भरें।

- Valid to/ Expiry Date: एटीएम कार्ड का अंतिम तिथि Month/Year को डालें। Example ( 10 / 2025 )
- Card Holder Name: आपका एटीएम कार्ड पर जैसे नाम है, वैसे ही नाम को डालें। Example ( Harsh Lal Lahre )
- ATM PIN: जो आपका 4 अंक का कोड **** को डालें।
इसके बाद नीचे Captcha Code को डालने के बाद PROCEED पर क्लिक करें।
[8] इसके बाद यहाँ पर अपना यूजरनाम और पासवर्ड Set करने के बाद चेक करें।

- Username: बनाने के लिए अपना नाम का इस्तमाल करें।
- Password: बनाने के लिए अंग्रेजी शब्द के साथ Special Character का यूज़ करें। Example: Harsh#[email protected] (@#$%)
इसके बाद Term & Conditions को Accept करने के बाद पासवर्ड एक बार जाँच करने के बाद Submit पर क्लिक करें।
[9] इसके बाद आपका लॉगिन नेट बैंकिंग Successfully Registered for Internet Banking स्क्रीन पर आ जाता है, यानि कि आपका एसबीआई का लॉगिन यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाता है।

SBI Net Banking Login Kaise Kare
एसबीआई नेट बैंकिंग बना लेने के बाद आपको लॉगिन करने के लिए sbionline का ऑफिसियल वेब साइट पर आने के बाद Login पर क्लिक करें. इसके बाद Continue to Login करें। फिर अपना Username और Password डालकर नीचे Login पर क्लिक करें।
[10] सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर पर sbionline वेब साइट पर जाए।
[11] इसके बाद Personal Banking का Login पर क्लिक करें।

[12] इसके बाद Continue to Login पर क्लिक करें।

[13] इसके बाद अपना Username और Password को डालने के बाद Captcha Code डालें फिर Login करें।

[14] यहाँ पर आप एसबीआई नेट बैंकिंग पर लॉगिन हो जाते हैं।
SBI Net Banking Kaise Chalu Kare
एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड, यूजरनाम बना गया है. एसबीआई का बैंकिंग पोर्टल पर आकर लॉगिन करें क्योंकि अगर आप कोई ट्रांसक्शन या अकाउंट पर पेन कार्ड, आधार कार्ड, अपडेट करते है. तो आपसे Profile Password पूछा जाता है. इसके अलावा मनी ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए Services को Activate करने के लिए नीचे बताएं गए Step को फॉलो करें।
[15] सबसे पहले आप अपने लॉगिन पासवर्ड, यूजरनाम को डालकर लॉगिन करें।
[16] इसके बाद Profile Password Set करें।

- Enter Profile Password: यहाँ पर आपको 8 अंक Profile Password बनाना हैं। (Example: [email protected])
- Confirm Profile Password: फिर आपको Profile Password Confirm करने के लिए जो पहले पासवर्ड बनाया है, उसी को दर्ज करें। (Example: [email protected])
- Hint Question: इंटरनेट बैंकिंग का लॉगिन सिक्योरिटी के लिए यहाँ पर एक Question करें, फिर सेलेक्ट करने के बाद उसका Ans अपने मन से चुनें।
- Date of Birth: आधार कार्ड या बैंक में रजिस्टर्ड को डालना हैं।
- Place of Birth: आपका जन्म कहाँ हुआ है, उसे दर्ज करें।
[17] इसके बाद आपका Set Profile Password Successfully हो जाता है।
[18] इसके बाद इस पेज पर Request & Enquiries पर क्लिक करें।

[19] इसके बाद Request & Enquiries को क्लिक करने के बाद नीचे More> क्लिक करें।

[20] इसके बाद Upgrade Access Level पर क्लिक करें।

[21] इसके बाद Account Number को सेलेक्ट करने के नीचे Full Transaction Rights करें, फिर Submit करें।

[22] इसके बाद आपका Profile Password को वेरिफिकेशन करने के आया हुआ OTP को डालने के बाद Confirm करें।

[23] Confirm पर क्लिक करते ही आपका नेट बैंकिंग चालू हो जाता है और स्क्रीन पर Upgrade Access Level का Request को तुरंत ही Accept कर लिया जाता हैं।
एसबीआई का नेट बैंकिंग यूजर आईडी पासवर्ड कैसे बनाएं इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है।
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला आपका सवाल)
Q: 1. एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग कितने पासवर्ड बनाएं जाते हैं?
Ans: एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग में 2 तरह का पासवर्ड बनता है. 1. Login Password 2. Transaction या Profile Password इसका जरुरत पैसे ट्रान्सफर, आधार कार्ड, पेन कार्ड अपडेट करने के लिए इस्तमाल किया जाता है।
Q: 2. एसबीआई ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग बनाने के लिए किन चीजों का जरुरत पड़ता है?
Ans: एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग बनाने के लिए आपके पास बैंक पासबुक, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, एटीएम कार्ड रहना चाहिए तभी आप घर बैठे एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग बना सकते है।
Q: 3. बिना एटीएम कार्ड के एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग कैसे बनता है?
Ans: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में आपका अकाउंट है और आप बिना एटीएम कार्ड के इंटरनेट बैंकिंग बनाना चाहते है, उसके लिए आपको एसबीआई बैंक का ब्रांच जाना पड़ता हैं।
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस आर्टिकल पर हमने एसबीआई का नेट बैंकिंग यूजर आईडी पासवर्ड कैसे बनाएं इंटरनेट नेट बैंकिंग बनाने का तरीका को बताया है. एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव है तो हमें Comment करके जरुर बताएं। हमारा यह पोस्ट से आपको Help मिला हो तो सोशल मीडिया साइट पर Share जरुर करना और आप अपने दोस्तों को भी Share आपका धन्यवाद।