एसबीआई एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाए (2023) | SBI ATM पिन बनाने बनाना सीखें 5 मिनट में

0

एसबीआई एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाए दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप एसबीआई नया एटीएम कार्ड का पिन कैसे बना सकते है एसबीआई बैंक का डेबिट कार्ड के पिन जनरेशन करने का ऐसा तरीका बताया है की आप एसबीआई का नया डेबिट को बिना बैंक जाएँ अपना एटीएम पिन बना सकते है। आज भला बढ़ती टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में अकाउंट खुलवाकर एटीएम कार्ड लेना हर किसी Customers का मन होता है।

एसबीआई एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाए

अगर आपके पास भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के तरफ से नया एटीएम कार्ड आया हुआ है. और आप उसका पिन नंबर जनरेट करना चाहते है यानि कि SBI ATM Pin Generation SMS करना चाहते है. हमने इस पोस्ट पर एसबीआई एटीएम पिन बनाने तरीका बताया है अपना समय बचत करते हुए कुछ बेसिक डिटेल्स बैंक में रजिस्टर्ड होने पर बिना बैंक में लाइन लगे बना सकते है.

एसबीआई ऑनलाइन नेट बैंकिंग के मामलों में एसबीआई हर कदम में आगे है एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाये, एसबीआई एटीएम पिन बनाने का आसान तरीका बताया है आप भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम मशीन में जाना है. और इसके लिए आपके पास तीन होना जरुरी है. [1] एसबीआई का एटीएम कार्ड, [2] बैंक में Mobile Register लिंक रहना जरुरी है. वहीँ मोबाइल एटीएम लेकर जाएँ, [3] एसबीआई का अकाउंट नंबर साथ रख लें।

एसबीआई एटीएम पिन कैसे बनाए मोबाइल से

आज हमने एसबीआई एटीएम पिन बनाने का तरीका बताया है. इस स्टेप्स को Follow करके एसबीआई एटीएम पिन बना सकते है. Debit Card & Visa Card SBI ATM Pin Generation Online कहीं और से जानकारी लेने के आपको जरुरत सिर्फ कुछ स्टेप्स करने के बाद एटीएम पिन बन जाता है. एटीएम पिन कितने अंक का होता है.

एसबीआई एटीएम पिन का इस्तमाल करने के लिए बैंक वेरिफिकेशन 4 अंक का पिन नंबर बना कर दिया जाता है. फिर बाद में बदलकर जिसे हम एटीएम से पैसा निकालते व जमा करते समय 4 अंक का पिन को डालते है. तभी सफलतापूर्वक लेन-देन होता है. RBI द्वारा एटीएम का यूज़ 1967 से किया जा रहा है।

  • SBI Pin Generate With SMS Banking
  • SBI Pin Generate With Internet Banking
  • SBI Pin Generate With SBI ATM Point
  • SBI Pin Generate With Customer Care Number

SMS से एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाएं

[1] सबसे पहले अपना ATM Register मोबाइल नंबर से PIN<space>CCCC एटीएम कार्ड के लास्ट के 4 अंक डालना है. फिर अपने खाता संख्या<space>AAAA लास्ट 4 अंक डालने के बाद 567676 नंबर पर SMS भेज देना है।

[2] जहाँ पिन लिखा है. उस जगह पर कुछ नहीं लिखना है. उसमें अंग्रेजी के बड़ा अक्षर में PIN ही लिखें।

[3] जहाँ CCCC लिखा है. वहां अपना एटीएम कार्ड का लास्ट 4 अंक को डालना है. CCCC का मतलब एटीएम कार्ड का लास्ट के 4 अंक से है. जहाँ AAAA लिखा है. वहाँ अकाउंट नंबर का लास्ट 4 अंक को डालना है। जहाँ AAAA उसका मतलब अकाउंट नंबर से है. वहाँ अकाउंट नंबर के लास्ट 4 अंक को डालना है।

[4] लिख लेने पर Messages बॉक्स अंदर कुछ ऐसे (इमेज) दिखेगा।

sbi atm pin generation by sms

[5] 567676 में Massage करते ही बैंक के तरफ से आपका Register Mobile नंबर पर एक OPT (One Time Password) भेज दिया जाता है. उस कोड का 24 घण्टा तक वैलिड रहता है. नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन में पिन बनाने के लिए जाना पड़ता है।

[6] बैंक से OTP प्राप्त होने के बाद SBI की किसी नजदीकी एटीएम मशीन पर जाएं, अपना एटीएम कार्ड ग्रीन वाले बत्ती में डालने के बाद पर Pin Change वाले बटन को दबाएं और एसबीआई एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाए।

Internet Banking से SBI एटीएम पिन कैसे बनाएं

SBI ATM Pin Generate Online करने के एसबीआई से Login Net Banking का जरुरत पड़ता है. Internet Banking से एसबीआई का पिन जनरेशन कर सकते है. अगर आपके पास एसबीआई का User Id & Password है. घर बैठे 5 मिनट में एसबीआई एटीएम पिन नंबर बन जाता है. SBI Pin Generate करने के लिए onlinesbi गूगल से वेब साइट पर विजिट करे।

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग Mobile Se SBI ATM Pin Generation कैसे करें। Net Banking से एटीएम पिन बनाने के लिए एक वीडियो Embed कर दिया है. इसे देखकर अपना एटीएम पिन बना सकते है।

SBI ATM मशीन से पिन Generate कैसे करें

एसबीआई एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड पिन जनरेट करने के लिए आपके पास एसबीआई का नया एटीएम कार्ड पोस्ट से मिला हो. उस एटीएम का पिन नंबर बनाने के लिए आपका एसबीआई बैंक से Linked मोबाइल नंबर, पहचान के लिए अपना अकाउंट नंबर और केवल SBI का नजदीकी एटीएम मशीन पर कुछ स्टेप्स को करके 10 मिनट में एसबीआई एटीएम का पिन जनरेसन हो जाता है.

अगर एसबीआई एटीएम (Debit) कार्ड का पिन बनाने के लिए कुछ समझ नहीं आ रहा है. तो हमने सीधे एटीएम मशीन जाकर पिन बनाने का पूरा प्रक्रिया को बताया है. SBI ATM Pin Generation करने के लिए आपके पास बैंक से लिंक मोबाइल नंबर, नया एटीएम कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर साथ में रख लें. और आपको सिर्फ SBI का एटीएम मशीन पर जाना पड़ता है. एसबीआई एटीएम पिन बनाने के लिए नीचे में बताएं गए Steps को फॉलो करके आसानी से एसबीआई एटीएम से पिन जनरेट कर सकते है।

[1] सबसे पहले एटीएम मशीन में जहाँ Green Colour की बत्ती में एटीएम कार्ड को डालना है.

[2] English/ हिन्दी दोनों में से किसी एक भाषा को सेलेक्ट करें हमने English भाषा का चयन किया है.

एसबीआई एटीएम पिन कैसे बनाएं

[3] यहाँ पर अब एटीएम मशीन में पिन नंबर बनाने के लिए 2 अंक का कोई भी नंबर अपने पसंद डालने के बाद Yes बटन को दबाएं।

sbi atm pin change online

[4] यहाँ पर आपको Pin नंबर डालने को कहता है. जो बैंक नहीं मिला है. इसलिए पिन जनरेट करना होता है.

[5] Pin जनरेट करने के लिए नीचे लिखा है. उस Pin Generation वाला बटन को दबाएं।

SBI atm pin generation kaise karen

[6] आगे अपना 11 संख्या का अकाउंट नंबर डालने के बाद Press if Correct बटन को दबाएं।

sbi atm pin change online kaise kare

[7] इसके बाद SBI बैंक से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर Press if Correct बटन को दबाएं।

sbi pin generation number

[8] यहाँ पर अब कुछ मिनट ट्रांसक्शन बिंग प्रोसेस्ड होने तक प्रतीक्षा करना होता है. इसके बाद एटीएम मशीन से Transaction Successfully रिसीप्ट भेज दिया जाता है.

Mobile se atm pin kaise banaye

[9] इसके के बाद कुछ मिनट में Transaction Complete स्क्रीन में आ जाता है।

[10] फिर एसबीआई के तरफ से एटीएम मशीन से निकला हुए रिसीप्ट . और रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चार अंक का One Time Password मैसेज भेज दिया जाता है. उस ओटीपी पिन का पूरा 24 घण्टों तक वैलिड रहता है. जिसे आप एसबीआई के किसी नजदीकी एटीएम में जाकर आसानी से SBI ATM में PIN Generate कर सकते है।

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाएं

[11] अब आपको फिर से एसबीआई का एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड को स्वाइप करने के बाद भाषा English/हिन्दी को सेलेक्ट करें।

[12] इसके बाद एटीएम मशीन में 2 अंक का कोई भी नंबर डालकर आगे Yes बटन क्लिक करें।

[13] इसके बाद मोबाइल मैसेज में (One, Two, Three, Four) आये हुए चार नंबर को दर्ज करने Pin Generation को क्लिक करें।

[14] इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर Banking ऑप्शन को क्लिक करें।

SBI Pin Genration Online

[15] इसके बाद एटीएम स्क्रीन में Pin Change ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

SBI Pin Generation kaise karen

[16] इसके बाद अब अपना जो पिन नंबर बनाना चाहते है. New Pin उस चार अंक का नंबर को दर्ज करें।

SBI atm pin numer kaise banaye

[17] कन्फर्म करने के लिए फिर Re-Enter New Pin से उसी चार नंबर का पिन दर्ज करें।

SBI ATM Pin Generation Kaise karen

[18] यहाँ पर एटीएम मशीन एटीएम पिन नंबर को वेरीफाई करने के लिए कुछ समय अंडर प्रोसेस चलता है. इसलिए थोड़ा इंतजार करने के बाद एटीएम स्क्रीन पर Transaction Complete लिखा हुआ आ जाता है. और आपका एटीएम पिन बन जाता है।

SBI Customer Care से एटीएम पिन कैसे बनाएं

अगर आपको ऊपर में बताएं गए तरीका से आपका एटीएम पिन बनाने में परेशानी हो रहा है तो आप एसबीआई कस्टमर केयर को कॉल करके भी और एसबीआई एटीएम पिन जनरेशन करने के लिए नीचे में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके एसबीआई का एटीएम पिन आसानी से बना सकते है।

[1] सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से SBI Customer Care में कॉल करने के लिए नंबर दिया है. इस SBI टोल फ्री- 180042538001800112211 दोनों में से किसी एक नंबर डायल करें।

[2] इसके बाद एसबीआई कस्टमर केयर द्वारा बताएं जा रहे. निर्देश को मोबाइल से करते जाना है.

[3] इसके बाद आपको अपना ATM या Debit Card का अंतिम नंबर 5 मांगने पर दर्ज करें।

[4] इसके बाद आपका जन्म YYYY वर्ष Example 2000 को डालने के बाद अपना खाता संख्या का अंतिम 5 नंबर मांगने पर दर्ज करें।

[5] आपका मोबाइल नंबर में चार अंक ओटीपी सेंड कर दिया जाता है. OPT प्राप्त होने के बाद उस ओटीपी को दर्ज कीजिए।

[6] इसके बाद अपना गुप्त 4 अंक का संख्या बनाएं New Pin फिर से उसी Pin Confirm डालने के बाद आपका SBI Debit कार्ड पिन सेट हो जाता है।

[7] SBI Debit कार्ड पिन बन जाने के बाद 24 घण्टों के अन्दर आपको एसबीआई की किसी नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन में जाकर Pin Change करना पड़ता है।

आवश्यक सूचना

दोस्तों आप जब एसबीआई एटीएम (Debit) कार्ड यूज़ कर रहे है. या करना चाहते है. आपको अपना खाता का सुरक्षित स्वयं रखना पड़ता है. बैंक या बैंक के कर्मचारी कभी भी आपसे जरुरत पड़ने पर कॉल करके आपका खाता नंबर, एटीएम पिन, CVV नंबर नहीं मांगता है. अगर कोई भी कॉल में आपसे आपका Bank Details पूछता है. तो कॉल को तुरंत काट दें. क्योंकि ऑनलाइन ठगी के शिकार बन सकते है.इसलिए बैंक के बताएं गए नियम का पालन करते रहे. और मोबाइल पर अन्य अनजान वेब साइट का यूज़ ना करे. करने से पहले उस साइट के बारे में अच्छा से जानकारी प्राप्त कर लें।

मोबाइल पर डाटा सेव या अन्य अनजान वेब साइट का यूज़ ना करे. करने से पहले उस साइट के बारे में अच्छा से जानकारी प्राप्त कर लें। अनावश्यक एप्प का भी इस्तमाल नहीं करना है. जिससे की आपका आर्थिक नुकसान होने से बच सकें और ऑनलाइन सेवाओं के मालिक आप होते है. इसीलिए सावधानियाँ आपके कंट्रोल में होता है।

FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q1: SBI एटीएम पिन जनरेशन SMS से कैसे करें?

Ans: मोबाइल से एटीएम पिन बनाने का आसान तरीका है. सबसे पहला तरीका अपने मोबाइल पर New Message को टैब करने के बाद इस नंबर पर 567676 में PIN<space> एटीएम कार्ड नंबर के अंतिम 5 अंक डालें फिर <space> अकाउंट नंबर का अंतिम 5 अंक डालने के मैसेज Send करने के बाद आपका मोबाइल में कुछ देर बाद एसबीआई के तरफ से एक ओटीपी भेज दिया जाता है. उस मैसेज में आये हुए OTP को 24 घण्टों तक वैलिड रहता है. एसबीआई के किसी नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर Pin Change करना पड़ता है।

Q2: मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाए?

Ans: घर बैठे मोबाइल से 5 मिनट में बन जाता है. एसबीआई एटीएम पिन बिना बैंक या एटीएम जाएं SBI Debit कार्ड का Pin Generation कर सकते है. सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से SBI Customer Care में कॉल करने के लिए नंबर दिया है. इस SBI टोल फ्री- 180042538001800112211 आईवीआर कॉल से एटीएम पिन बना सकते है।

Q3: एटीएम पिन भूल जाने पर क्या करे?

Ans: एसबीआई एटीएम (Debit) कार्ड का एटीएम पिन भूल जाने पर एटीएम पिन कैसे बनाते है. एसबीआई एटीएम पिन भूल गए है. तो आप एसबीआई के किसी नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर Pin Generation करना होता है. इसके लिए आपको अपना खाता नंबर व एसबीआई बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ रखे और उस नंबर रिचार्ज हो अब आप एसबीआई एटीएम पर Pin Change कर सकते है।

Q4: नया एटीएम कैसे चालू करे?

Ans: एसबीआई में अकाउंट खुला है. एसबीआई से नेट बैंकिंग बना लिया है और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तमाल करते है. कहीं आपको भी एसबीआई का नया एटीएम कार्ड मिला है. Pin Generation करना है. तो onlinesbi के ऑफिसियल वेब साइट पर जाकर अपना यूजर आईडी & पासवर्ड से लॉगिन करें। अगर आप SBI Online ATM Pin Generation करना चाहते है. तो नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. यदि आप ऑनलाइन इंटरनेट उपभोक्ता है. तो आपको एटीएम पिन बनाने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा और ना ही एटीएम मशीन onlinesbi पेज को लॉगिन करके e-Services से आप नया एटीएम पिन बना सकते है।

अंतिम शब्द

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप एसबीआई एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाए और एसबीआई एटीएम कार्ड पिन जनरेशन करने का सभी तरीका को बता दिया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो Comment करके जरुर बताए और हमारे इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp पर शेयर करे।

दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here