MS Word क्या होता है और कैसे चलाना सीखें

2

MS Word क्या होता है – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप कम्प्यूटर कोर्स करना चाहते है या कर रहे है तो MS Word क्या है और कैसे चलाते है एमएस वर्ड सीखना चाहते है तो आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सॉफ्टवेयर के बारे जरुर सुना होगा उसका ही पार्ट है जो की MS Word के नाम से जाना जाता है। शार्ट में इसे Word के नाम से जानते है इस सॉफ्टवेयर को माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया है।

MS Word एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा कम्प्यूटर पर कई तरह का डाक्यूमेंट्स बनाने के लिए पर्सनल ऑफिस या सरकारी विभाग में इस्तमाल किया जाता है इसके अलावा हर विभाग, पर्सनल कम्प्यूटर, एजुकेशन, कम्पनी पर उपयोग करते है जो आप MS Word सॉफ्टवेयर पर हिन्दी टाइपिंग, रिज्यूम, बुक, लैटर, टेबल, एप्लीकेशन फॉर्म बना सकते है इसके अलावा फोटो एडिटिंग विजिटिंग कार्ड और लोगो डिज़ाइन कर सकते है।

MS Word क्या होता है

MS Word बहुत पॉपुलर सॉफ्टवेयर है जब आप MS Word पर एक्सपर्ट हो जाते है तो ड्राइंग, ग्राफ़िक्स डिज़ाइन, लैटर हेड, लेवल बना सकते है एजुकेशन के लिए क्वेश्चन पेपर तैयार कर सकते है कंटेंट का ड्राफ्ट तैयार कर सकते है अगर आप इसे MS Word के अंदर कम्प्यूटर पर करना चाहते है MS Word क्या होता है इसके लिए MS Word का हर टूल का ऑप्शन को समझना होगा और सीखना होगा जब तक आप हर ऑप्शन नहीं समझेगें तो MS Word पर काम नहीं कर कर पायेगें।

MS Word क्या होता है

MS Word एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है इस कंप्यूटर सॉफ्टवेयर पर डाक्यूमेंट्स तैयार करना और टाइपिंग काम होता है आप इसमें Hindi Typing, Letter Application, Resume, Book, Photo Editing और कई तरह से Photo Design कर सकते है जो लोग एमएस वर्ड पर एक्सपर्ट होते है वो Visiting Card, Logo Design, Graphics, Drawing, Question Pepar तैयार कर सकते है।

#1 MS Word ओपन कैसे करे

1. कम्प्यूटर पर Window Operating System वर्जन Window 7, 8, 10 पर डला होता है और आप MS Word ओपन करने के लिए सबसे से पहले Window आइकॉन पर क्लिक करके MS Word लिखकर सर्च करे या Window+R बटन को एक साथ दबाए इसके बाद बॉक्स पर winword लिखकर सर्च करे इससे भी MS Word ओपन हो जाएगा।

2. सबसे पहले Start पर क्लिक करे इसके बाद All Programs पर क्लिक करने के बाद List पर MS Word दिखेगा उस पर डबल क्लिक करे अब MS Word ओपन हो जाएगा।

#2 एमएस वर्ड Robbin Menu यूज़ कैसे करते है

  • MS Word पर किसी डाक्यूमेंट्स को बनाने के लिए पहले Page सेटअप करना पड़ता है क्योंकि ज्यादतर एप्लीकेशन फॉर्मेट A4 पर ही होता है जो प्रिंटर से A4 साइज प्रिंट निकालने के लिए पेपर का इस्तमाल किया जाता है और A4 पेपर लगा होता है इसलिए आप जब भी डाक्यूमेंट्स बनाना चाहते है या प्रिंट करना चाहते है उससे पहले A4 सेलेक्ट करे।
  • MS Word एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जो की बहुत यूजर फ्रेंडली और डाक्यूमेंट्स, रिज्यूम, बनाने में आसानी होती है टाइपिंग, बुक्स, लैटर, टेबल बना सकते है लेकिन इसके लिए MS Word का फंक्शन Key को समझना होगा जब आप MS Word का फंक्शन Key बनाना सीख जाते है तो घण्टों का कम मिनटों में कर सकते है चलिए इसके नीचे पर फंक्शन Tool Bar के बारे में जानेगें और Robbin menu यूज़ करना सीखेगें।

1. अब MS Word का होम पेज पर आने के बाद Page Layout पर क्लिक करे इसके बाद Size पर क्लिक करने के बाद A4 को सेलेक्ट करे।

MS Word क्या है in Hindi

2. इसके बाद Title लिख लेने के बाद सेंटर पॉइन्ट लाए।

MS Word क्या होता है 2022

3. इसके बाद आप जिस टॉपिक को लिखना चाहते है उस Title के नीचे माउस क्लिक करने के बाद कंटेंट लिखते जाना है।

4. अब MS Word पर Table बनाने के लिए Insert ऑप्शन पर क्लिक करे इसके बाद अपने डाक्यूमेंट्स के हिसाब से Table को क्रिएट करे।

एमएस वर्ड का चित्र

5. इसके बाद टेबल पर Photo Add करने के लिए उस Table को सेलेक्ट करे फिर माउस पर Left क्लिक करे इसके बाद नीचे Merge Cells दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे इसके बाद कम्प्यूटर पर Photo को सेलेक्ट करे।

एमएस वर्ड के उपयोग

6. अब Title या Heading को Bold करे इसके लिए आप जिस Title, Heading उसे सेलेक्ट करे फिर B मतलब Bold पर क्लिक करे।

MS Word क्या है in Hindi PDF

7. इसके बाद कंटेंट लिख लेने के बाद बड़ा करने के लिए 11 दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे इसके बाद कंटेंट को बड़ा करने के लिए 15, 16, 17, 18, को सेलेक्ट कर सकते है।

8. MS Word पर आप किसी डाक्यूमेंट्स, टाइपिंग करते है और Heading के नीचे 1. 2. 3. 4. 5 लिस्ट या पॉइन्ट यूज़ कर सकते है।

MS Word से  डाक्यूमेंट्स कैसे बनाए

#3 अब MS Word को ओपन करे

सबसे पहले अपने कम्प्यूटर पर MS Word को सर्च करे या MS Word को ओपन करने के लिए Window आइकॉन पर क्लिक करे इसके बाद MS Word लिखकर सर्च करे।

9. अब MS Word ओपन हो जाएगा इसके बाद पेज को सेलेक्ट करना होगा इसके लिए Page Layout पर क्लिक करने के बाद Size में आपको A4 को सेलेक्ट करे।

10. इसके बाद आप जिस टॉपिक पर डाक्यूमेंट्स तैयार करना उसका Heading बनाने के लिए उस कंटेंट को लिखने के बाद Title पर क्लिक करे इसके बाद Title को सेंटर पर करने के लिए पैराग्राफ सेटअप पर क्लिक करे।

MS Word चलाना कैसे सीखें

11. अब आप जिस Formatting, Letter Application लिखना चाहते है उस कंटेंट को नीचे लिखना है शुरु करे।

MS Word पर Resume बनाना कैसे सीखें

सबसे पहले MS Word को ओपन करे इसके बाद Page Layout को सेलेक्ट करने के लिए Size पर क्लिक करे इसके बाद A4 पर क्लिक करे।

12. इसके बाद आप Resume बनाना चाहते है उसका लिखने के बाद कंटेंट को सेलेक्ट करे फिर Title देने के लिए टाइटल पर क्लिक करे इसके बाद पॉइन्ट पर लाने के लिए पैराग्राफ पर क्लिक करे।

MS Word पर हैडिंग कैसे बनाए

13. इसके बाद प्रोफेशनल रिज्यूम बनाने के लिए Personal Details लिखकर उसे सेलेक्ट 11 दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके 18 को सेलेक्ट करे इसके बाद पर्सनल डिटेल्स को सेलेक्ट करने के बाद B यानी की बोल्ड पर क्लिक करे।

14. अब Insert पर क्लिक करने के बाद डाक्यूमेंट्स क्रिएट करने के लिए Table को सेलेक्ट करे।

How to MS Word

15. इसके बाद Table के अंदर Name, Address, Mobile, Martial Status लिखकर अपना सर्टिफिकेट डिटेल्स को भरे।

MS Word Me Document Format

16. इसके बाद अपना प्रोफाइल Photo डालने के लिए खाली टेबल बचा है उसे सेलेक्ट करने के बाद माउस का Left पर क्लिक उस पर नीचे Merge Cells पर क्लिक करे इसके बाद कम्प्यूटर पर अपना पासपोर्ट Photo को सेलेक्ट करे।

17. इसके बाद Educational Qualification लिखकर नीचे में Table सेलेक्ट करना होगा इसके बाद अपने सर्टिफिकेट के हिसाब से टेबल को सेलेक्ट करे।

18. अब अपना सर्टिफिकेट Degree, Year, Board, Percentage लिखकर नीचे Details को डाले।

MS Word में Table कैसे बनाए

19. इसके बाद टेबल के नीचे Enter क्लिक करने के बाद Work Experience डाल सकते है अगर आप किसी फील्ड पर जॉब किए है तो जरुर डाले।

20. इसके बाद Duration लिखने के बाद इसे सेलेक्ट करने के बाद 14 को 18 करे और Bold करे।

21. इसके बाद नीचे Declaration Form पर लिखना है I hereby declare that the information provided above is true to the best of my knowledge. लिखने के बाद नीचे Enter करे इसके बाद Date: और Signature: टेक्स्ट साइज को 14 को 18 करने के बाद बोल्ड करे।

MS Word क्या है

MS Word क्या होता है और कैसे यूज़ करते है इसके लिए हमने एक वीडियो Embed कर दिया है

FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. MS Word को कब और किसने बनाया था?

Ans: MS Word एक एप्लीकेशन Softwere है जो की इस सॉफ्टवेयर को सन 25 अक्टूबर 1983 में सर्वप्रथम संस्करण किया गया था और इसे Charles Simonyi और उसके दोस्त Richard Brodie द्वारा बनाया गया था।

Q: 2. MS Word क्या है इसका पूरा नाम क्या है?

Ans: MS Word एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर Easy एक्सेस Softwere है जो इसे मोबाइल, कम्प्यूटर यूज़ किया जाता है क्योंकि Windows Operating System है MS Word बहुत पॉपुलर सॉफ्टवेयर जो की इसका ऑफिस और हर विभाग पर यूज़ करते है इसका पूरा नाम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड है जो की इसे Word के नाम से जाना जाता है।

Q: 3. MS Word सीखने के लिए ऑनलाइन क्या करे?

Ans: अगर आप एमएस वर्ड पर काम करते है और काम करते समय आपको कोई दिक्कत आती है तो आप एमएस वर्ड में मौजूद बिल्ट-इन सपोर्ट की मदद ले सकते है।
MS Word से शुरुआत करना बहुत ही उपयोगी साबित होता है। आप कीबोर्ड से F1 या ? मार्क बटन दबाकर MS Word का हेल्पलाइन से सहायता प्राप्त कर सकते है। या फिर आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की वेबसाइट के जरिए भी मदद ले सकते है।

Q: 4. MS Word से क्या-क्या डाक्यूमेंट्स बना सकते है?

Ans: जब आप MS Word चलाना सीख जाते है तो इससे Typing, Letter Application Form, Resume, Books, Table, Document Edit, Document Save, Graph, Chart, Border, बना सकते है।

अंतिम शब्द

दोस्तों, इस पोस्ट हमने बताया है की MS Word क्या होता है और कैसे चलाते है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके बताए MS Word से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो Comment करके जरुर बताए या MS Word से जुड़ी कोई और टॉपिक पर पोस्ट चाहिए तो हमें कमेंट करके बता सकते है इसके लिए हमारा टीम आपको सपोर्ट करेगें अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप सोशल मीडिया Instagram, Facebook, Twitter, WhatsApp साइट पर शेयर करे।

दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

2 COMMENTS

    • हम ऐसे ही आर्टिकल आपके लिए पोस्ट करते रहेगें हमें Feedback देने के लिए आपका धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here