कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे सीखते है और कंप्यूटर कोर्स कर रहे है या कंटेंट राइटर है या किसी कार्यालय कर्मचारी हैं तो हो सकता है. आपको हिंदी में टाइपिंग करने की जरुरत पड़े अगर आप कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना नहीं जानते है और कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे सीखना चाहते है।
आप लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते है एक अलग कीबोर्ड यूज़ करना है लैपटॉप में कीबोर्ड पहले से लगा होता है उस कीबोर्ड रहने देना है आप कंप्यूटर शॉप से हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए एक अच्छा सा कीवर्ड का जरुरत पड़ेगा हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए आप किसी अच्छा सा कंपनी का कीवर्ड खरीद सकते है जो आपको 250 से 300 रुपये में कंप्यूटर शॉप मिल जाएगा।
इस लेख में हम कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने लिए दो तरीके बताने वाले हैं पहला MS Word और दूसरा Google Hindi Input tools की मदद से आसानी से हिंदी टाइपिंग करना सीख सकते है अगर आप बिना कंप्यूटर कोर्स किये घर बैठे हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को अंत पढ़ें।
Contents
Step:- 1. कम्प्यूटर कीवर्ड पर फिंगर सही सेट करना सीखें (1-दिन)
हर विंडोज़ कंप्यूटर में MS Word दिया होता है ऊपर में दिया अंग्रेजी कीवर्ड को हिंदी टाइपिंग थोड़ा कठिन होता है. इसिलए आपको या कम्प्यूटर में लगातार कीवर्ड का अभ्यास करके आप एक हप्ते में कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना सीख जाते है. हिंदी में सबसे तेज टाइप करने के लिए आपको हर दिन में 20 से 25 नयी नयी शब्द को लगातार कंप्यूटर में हिंदी लिखना है।
पहले अपने ऊँगली का इस्तमाल करना सीखना है आप ऊँगली का सही यूज़ करने के तरीका सीखना होगा हिंदी टाइपिंग करने के लिए Shift और Space बटन बाया व दाया दोनों को अपने ऊँगली का इस्तमाल करना है. उस तरह कीवर्ड को बिछे के दो भाग में बाटना है और 3 दिन उसी कीवर्ड को टाइप करना है अंग्रेजी कीवर्ड के नीचे में मांत्राएँ होती है S े के अंदर में D क F ि G ह Hी के अंदर में इसके बाद J र Kा Lस ;य “श हिंदी के इस कीवर्ड को याद करना है और बार-बार टाइप करना है।
कंप्यूटर में हिंदी शब्द का प्रयोग कैसे करें (2-दिन)
इंग्लिश कीवर्ड से हिंदी टाइपिंग करने के इस अंग्रेजी अक्षर A S D F G H J K L ; ‘ से हिंदी में बनने वाले इस कह, सिर, काश , कोरा, शिकारी, सारीका, सहारा, होश, कहार, कहिये, होश, रोकिये, हिरा, सारा, काम, करिये, कार, शीश, कार्य इन शब्दों का अभ्यास करना है. इस कीवर्ड को दिन में 3 घण्टा टाइपिंग करते रहना है।
हिंदी टाइपिंग करते समय गलत होने पर आपको Backspace बटन का इस्तमाल नहीं करना है. बल्कि आप कहा और किस कीवर्ड पर गलती कर रहे है. उस पर ध्यान देना है और शब्दों को सही-सही टाइपिंग करने में ध्यान देना है आज की इस हिंदी टाइपिंग का ये पहला दिन है।
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना कैसे सीखें
विंडो के लगभग सभी कंप्यूटर में चाहे Window 7, 8, 9, 10, 11 में MS Word Excel दिया रहता है अगर नहीं है. तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में MS Word सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा चाहिए अब कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने से पहले MS Word विंडो में सॉफ्टवेयर कहा पर रहता है.
हर कंप्यूटर के विंडो में Ms Word वर्शन का नाम अलग होता है. MS Word Excel, MS Word 2007, MS Word 2008, MS Word 2009, MS Word 2010, MS Word 2013, Ms Word 2016 दिया रहता है. इसमें कंफ्यूज नहीं होना है इन सभी सॉफ्टवेयर में एक ही कार्य होता है. कंप्यूटर में हिंदी टाइप करने के लिए यूज़ किया है।
Step: [1] सबसे पहले आपको कंप्यूटर के स्क्रीन नीचे में विंडो आइकॉन को क्लिक करने के बाद All Program को दबाएं।
Step: [2] इसके बाद नीचे में Ms Word सॉफ्टवेयर मिल जाता है या आप सीधे MS Word सर्च करने पर समाने आ जाएगा उस MS Word पर क्लिक करे।
Step: [3] इसके बाद Ms Word ओपन करने के बाद कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए इस Calibri (Body) अंग्रेजी भाषा Front को क्लिक करके हिंदी में करने के लिए Kruti Dev 010 को सेलेक्ट करना है।
Step: [4] इसके बाद आप कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने का सेटअप ऐसे कर लेंगें। फिर आपका कंप्यूटर का स्क्रीन Kruti Dev 010 फ्रंट ऐसा दिखता है।
MS Word पर कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने का पहला काम कीवर्ड के बीच के लाइन से हिंदी में कुछ शब्द टाइप करना आपने सीखा लिया है और अपना ऊँगली सेट कर लिया है। इस पार्ट में हम उसी बटन के नीचे में क्या मात्राएँ छिपा रहता है उसके बारे में आप जानेगें। अब आपको Shift बटन को क्लिक करके हिंदी के कौन-कौन सा कीवर्ड बना सकते है आप अपने ऊँगली को Shift बटन उपयोग कर अलग-अलग दाया व बायीं दोनों साइड बटन का यूज़ करना है।
कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग करे (4-दिन)
इसके बाद Shift बटन को क्लिक करके कुछ मात्राएँ वाला कीवर्ड से शब्द बनाना है. कीबोर्ड के ऊपर में S ै क्लिक करने पर उसी तरह D क् F थ् G ळ H भ् K ज्ञ L स् ; रू ‘ ष् अंग्रेजी और इसके नीचे में रहता है. इसे अच्छा से याद कर लेना है. दिन में आपको 3 घण्टा टाइप करना है।
उसके बाद Ms Word में इस श्री, कृष्णा, भी, थी, रू, कास्य, हाथ, श्रेय, कक्का, हक्का, कथित, किस्सा, रुकिये, भरिये, स्याही, श्रेयस, किसके, रस्सी हास्य, कथा, कविता शब्दों को 7 से 8 लाइन में A-4 साइज लिखना है।
कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना कैसे सीखें
इस लेख में हम सीखेंगें होम बटन या आप कह सकते है. बीच का बटन का इस्तमाल करना सीख गए है. तो आप इस अंग्रेजी Q W E R T Y के (नीचे में हिंदी शब्द छिपा है. (ु ू म त ज ल ) ऊपर में मिल जाता है. इसके बाद में U I O P [ नीचे में (न प व च ख्) इनका भी इस्तमाल होता है. कंप्यूटर से हिंदी में टाइप करने में किया जाता है।
कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे (5-दिन)
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने का तरीका और कुछ शब्द हिंदी में लिखना सीख चुके है. लेकिन अभी आपको कीवर्ड का पूरा नॉलेज नहीं आपको और अभ्यास करने की जरुरत है. हम आपको कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने का पूरा तरीका बताने वाले है. जो आपको किसी दूसरे लेख में नहीं मिलेगा। थोड़ा धैर्य रखें हिंदी टाइपिंग करना कोई समोसा, बड़ा नहीं है. दोस्तों कंप्यूटर टाइपिंग से किसी को अट्रैक्ट कर सकते है.
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग तेज करना है. तो इस मत, जल, चमन, जलन, तीरथ, पवन, पंखा, भरनी, चमकीला, करनी, जलजीरा, नमस्ते, मामाजी, भरपूर, जनमत। नहाती, मजार, मनमानी, मलमल, पान, चना, तूलना, नल, चांवल, भोजन इन शब्दों को लिखना है।
QWERTY बगल में UIOP[ बटन के नीचे क्या रहता है. तो आपको Shift बटन को क्लिक करने पर हिंदी में इस अर्ध मात्राएँ इमेज में बता दिया है।
कंप्यूटर में इस हिंदी शब्दों को लिखें कक्षा, क्षमा, मम्मी, सत्या, सप्ताह, व्यवहार, समाजिक, सत्याहिक, साप्तहिक, व्यवहारिक, सप्ताह, सप्ताहिक, पतलून, कच्चा, उज्वल, लल्ला, सत्य में जयते, पक्षी, क्षमा, प्यास, साहस, सात्विक, ज्वाला प्रतिदिन 3 घण्टा पूरा मन लगाकर आपको कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना है. ऐसे करते आप चौथे से पाचवें दिन का अभ्यास में आ जाते है।
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग स्पीड बढ़ाएं (6-दिन)
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए ऊपर के पार्ट में हमने होम रो क्वीवर्ड हिंदी में बटन और इसके बाद टॉप का बटन को सीखा लिया है. इसके बाद आपका कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने का सपना पूरा नहीं हुआ है. आपको नीचे के कीवर्ड का हिंदी टाइपिंग करना है.
Z से लेकर / रहता है. जो कीवर्ड में दिख रहा है. इसके नीचे में हिंदी का क्या अक्षर रहता है. इसका भी अभ्यास करना है. बिना शिफ्ट दबाएं (Z ॆ Xग Cब Vअ Bइ Nद Mउ ,ए .ण् /ध् ) हिंदी का शब्द छिपा रहता है।
इस हिंदी शब्द को लिखें ग्रह, ब्रज, ध्रुव, अग्र, ध्यान, ईकाई, ग्रहण, इधर, एकाग्रता, उकसाना, रामायण, अजगर, बरगद, अनुक्रम, एकाएक, धनवान, इधर, ध्रुव, धन एक पूरा 3 घण्टा लिखना है.
इस हिंदी के आधा शब्द को आपको टाइप करना है. इसके बाद आपको इन्ही कीवर्ड को Shift बटन को इस्तमाल करके नीचे के मात्राएँ को याद करना है. इस शब्द लिखना है। ग्यारह, राजेन्द्र, ठिकाना, झरझर, ठहाका, झरना, टमटम, घनघोर, अंताक्षरी, घमंड, झंडा, ढक्कन, टर्राना, बाधा, चौकी,ठिकाना, छप्पन भोग, घटिया, ढपोरशंख, तो इन 20 शब्दों का अभ्यास करना है।
Step: – 2. इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी हिंदी टाइपिंग कैसे करें ऑनलाइन
[1] सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम या ब्राउज़र में लिखकर Google Input Tools सर्च करने के बाद पहले रिजल्ट पर क्लिक करना है।
[2] इसके बाद गूगल इनपुट टूल्स के होम स्क्रीन में आने के बाद Try it out बटन को क्लिक करना है।
[3] इसके बाद English बटन को क्लिक करना है. फिर नीचे स्क्रॉल करने पर Hindi को सेलेक्ट करना है।
[4] इसके बाद आप ऑनलाइन कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते है. कंप्यूटर ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपका इंटरनेट स्पीड अच्छा रहना चाहिए। इसमें हिंदी टाइपिंग करने में मात्राएँ ढूढ़ना नहीं पड़ता है. इसमें मात्राएँ बनाना पड़ता है, कंप्यूटर में ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग आप जल्दी सीख सकते है।
Step: 3. Goolge Input से कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना सीखें
[1] सबसे पहले अपने कम्प्यूटर में गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र में Get Google Input Tools लिखकर सर्च करे इसके बाद On Chrome को क्लिक करे।
[2] इसके बाद Download Chrome Extension को क्लिक करें।
[3] इसके बाद गूगल क्रोम का सॉफ्टवेयर को Add to Chrome बटन को क्लिक करें।
[4] इसके बाद आपको Add extension बटन को क्लिक करें।
[5] इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके हिंदी भाषा को सेलेक्ट करना है. अब गूगल क्रोम में कंप्यूटर से हिंदी टाइपिंग कर सकते है।
कंप्यूटर हिंदी कीबोर्ड चार्ट (PDF Download)
कंप्यूटर में हिंदी भाषा में टाइपिंग करना कठिन होता है क्योंकि इनमें मात्राएँ होती है कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए गूगल से साफ सुथरा जो आपको समझ ऐसे इमेज को डाउनलोड करने के बाद अच्छा से Keyword (शब्द) को याद करना है. फिर आपको प्रतिदिन 7 में 1 घण्टा तक उस कीवर्ड चार्ट को देखना पढ़ना है और MS Word कुछ शब्द को टाइप भी करना है।
हिंदी टाइपिंग चार्ट कैसे डाउनलोड करना सबसे पहले गूगल सर्च बार में Hindi Typing Keyboard Chart Download लिखना है. इसके बाद नीचे में कीबोर्ड का इमेज आ जाएगा आप किसी भी कीवर्ड को क्लिक करके फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करे इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: ( अक्सर पूछे जाने वाला सवाल )
Q: 1. कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना कैसे सीखें?
Ans: कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए लगातार कीबोर्ड का इस्तमाल करना कैसे करना क्या पता है. पहले तो आप अपने उंगलिओं को कीबोर्ड में रखना सीखें। इसके बाद प्रतिदिन कुछ नयी-नयी शब्दों का अभ्यास करना है. और हो सके तो आप हिंदी टाइपिंग का चार्ट डाउनलोड करके उसका भी अभ्यास करें।
Q: 2. कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए कितना चार्ज लगता है?
Ans: कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है. लेकिन वो आपके डिपेंट करता है. अगर आप जल्दी सीखना चाहते है. तो एक एक्स्ट्रा कीबोर्ड खरीद सकते है. जो कंप्यूटर शॉप में 250 से 300 बीच के रुपये में मिल जाता है।
Q: 3. कंप्यूटर टाइपिंग बुक कौन-कौन सा है?
Ans: कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए इस मंगल एवं कृतिदेव फ्रंट बुक ऑनलाइन या बुकडिपो से ले सकते है. ये लगभग बुकडिपो से 150 रुपये में मिल जाता है।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करे, गूगल से हिंदी टाइपिंग कैसे सीखें इसके बारे में बताया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए
अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके बताए हमारे इस आर्टिकल से हिंदी टाइपिंग करने में हेल्प मिला हो तो कमेंट करके बताए हमारे इस सोशल मीडिया साइट Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter पर शेयर करना न भूलें।