Morpho RD Service रिचार्ज कैसे करे (2024) | Morpho RD Service करना सीखें 5 मिनट में

1

Morpho RD Service रिचार्ज कैसे करे – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप अपने Morpho Device को RD Service रिचार्ज कैसे कर सकते है जब आप नए Morpho डिवाइस लेते है और उस डिवाइस को चाहे आप यूज़ करे या ना करे 1 साल पूरा हो जाने के बाद उस डिवाइस की RD Service ख़तम हो जाती है.

Morpho RD Service रिचार्ज कैसे करे

Morpho रिचार्ज प्लान RD Service ख़तम हो जाने के बाद फिंगरप्रिंट नहीं जलता है और लाइट बार-बार बंद चालू बंद चालू होता है USB Connect करने पर Enter Activation Code डालने को कहता है जो की आपका डिवाइस RD एक्सपायरी हो जाने पर यह Error आ जाती है ऐसे में आपको RD Service करवाना पड़ता है जो की आप कम्प्यूटर शॉप से Morpho RD Service रिचार्ज करवाते है तो आपको 400 से 500रु देना पड़ता है।

अगर आप Morpho डिवाइस को RD Service रिचार्ज करते है तो आपको 442रु ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ता है तो चलिए जानते है Online Morpho rd Service रिचार्ज कैसे करे इसके लिए हमारे इस पोस्ट बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से 5 मिनट में Morpho rd Service रिचार्ज कर सकते है और Morpho rd Service रिचार्ज कैसे करे सीख सकते है।

Morpho RD Service कैसे चेक करे

Morpho rd Service रिचार्ज करने से पहले आपको कन्फर्म कर लेना है की उस डिवाइस का RD Service चेक करना होगा ख़तम हो गया है की नहीं Morpho rd Service कैसे चेक करते है इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Step #1. Morpho सर्च करे

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र को ओपन करे इसके बाद Morpho लिखकर सर्च।

2. अब नीचे https://rdserviceonline.com/ पर क्लिक करे।

Morpho Recharge Kaise Kare

3. अब Home पेज पर आने के बाद Check Validity पर क्लिक करे।

Morpho rd Service Kaise Kare

4. अब अपना Morpho डिवाइस Serial Number डाले और Submit पर क्लिक करे लेकिन आपको यहाँ पर ध्यान देना है डिवाइस के पीछे जो Serial Number होता है उस Number के बीच में I होता है। इसके बाद उस डिवाइस सीरियल नंबर सही होने पर Device Serial Number is Valid दिख जाएगा फिर से Submit पर क्लिक करे।

Morpho rd Service Kaise Kare Online

6. अगर आपका Morpho Device RD Service एक्सपायर हो गया है तो उस पर “Device is Valid But Not Whitelisted” लिखा होगा।

Morpho Recharge Kaise Kare

Morpho RD Service रिचार्ज कैसे करे

7. अब फिर से मोबाइल पर गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र को ओपन करे इसके बाद Morpho लिखकर सर्च।

8. अब नीचे https://rdserviceonline.com/ पर क्लिक करे।

9. अब Home पेज पर आने के बाद RENEW RD SERVICE पर क्लिक करे।

Morpho rd Service Kaise Karte Hai

10. इसके बाद ऊपर स्क्रॉल करे और नीचे BUY RD SERVICE पर क्लिक करे।

Morpho rd Service  Online Kaise Kare

11. अब ऊपर स्क्रॉल करने पर “Device Serial Number” डालने के बाद Device Serial Number is Valid दिख जाएगा इसके बाद “Device Model” सेलेक्ट करे अब नीचे Add to Cart पर क्लिक करे इसके बाद View Card पर क्लिक करे।

Morpho rd Service Kaise Kare in Hindi

12. अब Morpho RD Service करने के लिए “Term & Conditions” को एक्सेप्ट के लिए टिक करे और CHECKOUT पर क्लिक करे।

Morpho Recharge Kaise Kare

13. अब Email id को डाले और Send OTP पर क्लिक करे लेकिन आप पहली बार RD Service कर रहे है तो Email id पर OTP नहीं आएगा इसलिए SMS पर क्लिक करे।

Morpho rd Service Recharge Kaise Kare

14. इसके बाद Mobile Number डाले और Send OTP पर क्लिक करते ही 6 अंक OTP आ जाएगा उस OTP को डालने के बाद Verify OTP पर क्लिक करे।

Morpho Recharge Kaise Kare

15. अब आपको अपना First Name, Last Name, Mobile पहले है तो अब Email id डालने के बाद नया Password बनाना है जो 8 अंक होना चाहिए इसके बाद आप Morpho Device को AEPS किस या किस पोर्टल पर यूज़ करना चाहते है उस Type को सेलेक्ट करे चाहे तो आप किसी भी Payment Bank को सेलेक्ट कर सकते है वो सभी पोर्टल पर काम करेगा अब Partner Code को रहने देना है नीचे Check बॉक्स को टिक करे इसके बाद Create पर क्लिक करे।

Morpho Device Me Recharge Kaise Kare

16. इसके बाद आपको कितना Payment करना है वो ऊपर में 375रु दिख रहा होगा लेकिन आगे में GST चार्ज जुड़ने के बाद 442रु हो जाएगा।

अब ऊपर स्क्रॉल करने पर Billing Address पर आने के बाद डिटेल्स को डाले।

Morpho rd Service Kaise Pata Kare
  • First Name – अपना नाम डाले।
  • Last Name – सरनाम को डाले।
  • Company Name – को आप डाल सकते है या छोड़ सकते है।
  • PIN Code – इसमें एरिया पिन कोड या पोस्ट ऑफिस नंबर को डाले।

अब Mobile Number डाले और Continue to Payment पर क्लिक करने के बाद कुछ मिनट प्रतीक्षा करने पर Complete Order पर क्लिक करे।

17. अब आपको यह Online Morpho RD Service रिचार्ज करने के लिए Payment ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा जिससे आप पेमेंट कर सकते है।

  1. Cards (Credit/Debit) पहला ऑप्शन आप एटीएम कार्ड से पेमेंट कर सकते है।
  2. Net Banking अगर आप इंटरनेट बैंकिंग यूज़ करते है उससे भी पेमेंट कर सकते है।
  3. Wallet – ऑनलाइन अकाउंट होता है इससे भी आप पेमेंट कर सकते है। (जो कैशबैक मिलता है वो Phone Wallet, Paytm Wallet, Amazon Wallet में होता है)
  4. UPI – आप के माध्यम से आसानी से Payment कर सकते है। (Phone Pe, Google Pay, Amazon UPI, Paytm UPI)

हमने Phone Pe UPI आईडी से Morpho RD Service रिचार्ज किया है इसके लिए आपको जिस Phonepe से Payment करना चाहते है उसकी UPI आईडी डालने के बाद Verify करे अब नीचे Proceed पर क्लिक करे।

Morpho rd Service Renewal Kaise Kare

18. इसके बाद आप जिस Phone Pe, Google Pay UPI आईडी से पेमेंट कर रहे है उस Phone Pe, Google Pay पर 442रु की Payment Request चला जाता है और आप उस एप्प को ओपन करके Pay कर सकते है।

Morpho rd Service Registration Kaise Kare

इसके बाद Transaction Successful हो जाने के बाद फिर Morpho RD Service Online पर जाकर देख सकते है Your Order is Confirmed दिख जाएगा यानि की अब Morpho डिवाइस की RD हो गया है।

Morpho rd Service Recharge Kaise Karte Hai

Morpho RD Service रिचार्ज कैसे करे इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है

FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. Morpho RD Service रिचार्ज करने से पहले क्या करे?

Ans: जब आपका Morpho Device पर Enter Activation Code मांगता है तो अपने मोबाइल या लैपटॉप गूगल क्रोम या किसी वेब ब्राउज़र पर Morpho लिखकर सर्च करे अब नीचे https://rdserviceonline.com/ पर क्लिक करे इसके बाद Check Validity पर क्लिक करने के बाद डिवाइस के पीछे Serial Number डालने के बाद Submit पर डबल क्लिक करे Morpho RD Service एक्सपायरी Date दिख जाएगा।

Q: 2. Morpho RD Service रिचार्ज प्लान कितना साल का होता है?

Ans: जब आप Morpho RD Service करना चाहते है तो आपको उसकी रिचार्ज प्लान पता नहीं होता है की 1 साल का कितना चार्ज लगता है तो चलिए जानते है डिवाइस रिचार्ज प्लान 1 साल का 442रु, 2 साल 678रु और 3 साल के लिए रिचार्ज करते है तो आपको 855रु पेमेंट करना पड़ता है।

Q: 3. Morpho RD Service करने पर क्या रजिस्टर करना पड़ता है?

Ans: जब आप पहली Morpho डिवाइस रिचार्ज करते है तो आपको Account Create करना पड़ता है जो की Email id और Mobile Number को रजिस्टर करना पड़ता है।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, हमने इस पोस्ट पर बताया है Morpho rd Service रिचार्ज कैसे करे और Morpho rd Service कैसे चेक करते है इसके बारे में भी बता दिया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताए

अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो Comment करके जरुर बताए हमारे इस पोस्ट से आपको Help मिला हो तो सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter पर शेयर जरुर करे।

Pardeshi Lahare
दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here