Jio Fiber क्या है – दोस्तों, इस पोस्ट पर आप जानेगें की Jio Fiber क्या होता है और इसे रिचार्ज कैसे करते है आप Jio Fiber में क्या-क्या फ़ीचर्स मिलता है और आपने जिओ Fiber के बारे में सुना होगा रिलायंस ने ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च की है इस पर High स्पीड़ डाटा दिया जाता है. जो कि इसकी स्पीड़ मोबाइल से कई ज़्यादा बेहतर होता है आपको जिओ Giga Fiber में फ्री TV, Games ऑफर में देते है।
आप जिओ फाइबर कनेक्शन में 30Mbps से 1Gbps इंटरनेट डाटा पर सेकंड स्पीड़ मिलता है Jio Fiber पर रिलीज़ नयी Cinema Movie, Games, Free HD Voice Call, TV Video Calling फ़ीचर्स मिलता है लेकिन Jio Fiber में कई सारी प्लान है जो कि कई तरह सेवाएं दी जाती है।
भारत में सबसे पहले 4G से 5G नेटवर्क प्रोवाइडर जिओ रिलायंस ने शुरुआत किया है और आज इंटरनेट यूजर बढ़ती जा रही है जिओ फाइबर इस ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस को कई सालों के बाद भारतीय टेलीकॉम कंपनी जिओ रिलायंस द्वारा लॉन्च किया गया है.
इस सेवा का ख़ास उद्देश्य हाई स्पीड़ और स्थिरता के साथ इंटरनेट पहुँचाना है जिओ फाइबर का नेटवर्क ऑप्टिकल फाइबर केबल्स का उपयोग करता है जिससे High स्पीड़ और अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा प्रदान करती है।
Contents
Jio Fiber क्या है?
Jio Fiber भारतीय टेलीकॉम कंपनी जिओ (Reliance Jio) द्वारा प्रदान की जाने वाली एक ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा है इस सेवा का मुख्य उद्देश्य हाई स्पीड़ और स्थिरता के साथ इंटरनेट प्रदान करता है. जियो फाइबर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क केबल्स का उपयोग करता है जो हाई स्पीड़ और बेहतर इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करता है।
जिओ फाइबर की शुरुआत अगस्त 2019 में, यह घोषणा की गई थी कि कंपनी की ऑफिसियल वेब पर यह सेवा 5 सितंबर 2019 को आधिकारिक तौर पर Jio Fiber के रूप में लॉन्च होगा और कंपनी इसके माध्यम से 1 Gbps की स्पीड देती है।
आप जिओ रिलायंस सेवाएं के बारे में जानते है की आज इंटरनेट यूजर जिओ की सबसे ज़्यादा है लेकिन जिओ अपने यूजर को कई सेवाएं प्रदान करता है आपने जिओ नंबर, जिओ फ़ोन, जिओ वाईफ़ाई, जिओ मॉल, जिओ पेमेंट बैंक अब जिओ Giga Fiber Broadband लॉन्च हो गया है जो आपको हाई इंटरनेट से लाइव टीवी, मूवी देख सकते है।
Jio Fiber Plans क्या है?
आप जिओ फाइबर क्या होता है और Giga Fiber पर क्या फीचर्स मिलता है आपको पता चल गया होगा लेकिन क्या आप Jio Fiber Plan के बारे जानते है आप नए Jio Fiber ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेते है इनके कई सारी प्लान होता है और प्लान कंडीशन होता है आप नए जिओ फाइबर बुकिंग करते है Jio Fiber Plan में 5 महीने के रिचार्ज के साथ इंस्टालेशन चार्ज शामिल होता है.
आप पहली बार Jio Fiber ऑर्डर करते है आपको 1668₹ देना पड़ता है इस प्लान पर आपको 10Mbps अनलिमिटेड डाटा, फ़्री कॉलिंग, बॉक्स इंस्टेंट एक्टिवेशन, 500 टीवी चैनल, 14 OTT एप्प मिलता है आप Jio Fiber Plans Upgrade कर सकते है।
Jio Fiber रिचार्ज प्लान चेक कैसे करे है?
आप नया Jio Fiber कनेक्शन लगवाना चाहते है या जिओ यूजर Fiber रिचार्ज प्लान चेक करना आना चाहिए आप 2 तरीके से जिओ फाइबर रिचार्ज प्लान चेक कर सकते है.
1. My Jio App ओपन करने के बाद Jio Fiber ऑप्शन क्लिक करे अब नीचे स्क्रॉल करने के बाद Jio Fiber रिचार्ज प्लान डिटेल्स देख सकते है 2. आप जिओ ऑफिसियल वेब साइट पर जाकर Jio Fiber रिचार्ज प्लान चेक कर सकते है।
1. आप गूगल पर www.jio.com सर्च करने के बाद जिओ की ऑफिसियल होम पेज पर आने के बाद ☰ लाइन पर क्लिक करे।
2. अब Jio Fiber ऑप्शन क्लिक करे।
3. इसके बाद अपना सिम कार्ड Prepaid / Postpaid सेलेक्ट करे।
4. अब ऊप स्क्रॉल करने के बाद Jio Fiber Plans देख सकते है।
अगर आप Jio Fiber Plans के बारे में डिटेल्स में पता करना चाहते है View all plans पर क्लिक करे अब Fiber के सभी प्लान को देख सकते है और अपना Jio Fiber नंबर पर रिचार्ज कर सकते है।
Jio Fiber क्या होता है इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. Jio Fiber कनेक्शन क्या होता है?
Ans: Jio Fiber कनेक्शन, जिओ ग्रुप की एक ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा है, जो भारत में प्रदान की जाती है यह एक हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होता है जो घरों और व्यापारिक स्थानों के लिए उपलब्ध करते है Jio Fiber का उद्देश्य स्पीड़ इंटरनेट सेवा प्रदान करना है जिसमें वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉलिंग, और अन्य डेटा इंटरनेट उपयोग के लिए हाई इंटरनेट की आवश्यकता होता है।
Q: 2. Jio Fiber ऑर्डर कैसे करते है?
Ans: आप गूगल पर www.jio.com सर्च करने के बाद Jio Fiber क्लिक करे अब Booking now क्लिक करने के बाद आप अपना नाम, मोबाइल नंबर डालने के बाद वेरीफाई करे अब अपना एरिया पिन कोड़, प्लाट नंबर, एड्रेस डालने के बाद Submit करने के बाद Jio Fiber ऑर्डर हो जाएगा या आप नजदीकी जिओ स्टोर ख़रीद सकते है।
Q: 3. Jio Fiber रिचार्ज कैसे करते है?
Ans: आप My Jio एप्प ओपन करने के बाद Fiber क्लिक करने के रिचार्ज कर सकते है लेकिन My Jio पर अकाउंट बना हो या आप www.jio.com पर जाने के बाद JioFiber पर क्लिक करे अब Recharge क्लिक करने के बाद Jio Fiber नंबर डालने के बाद Continue करने के बाद रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करने के रिचार्ज कर सकते है।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, हमने इस पोस्ट पर बताया है की Jio Fiber क्या होता है जिओ Fiber ऑर्डर कैसे करते है, Jio Fiber रिचार्ज कैसे करते है इसके बारे में बताया है हमारा यह पोस्ट कैसे लगा हमे कमेंट करके बताए
अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताए हमारे इस आर्टिकल से Jio Fibre क्या है से हेल्प मिला हो तो अपने दोस्तों को इसके बारे में जरूर बताए और सोशल मीडिया साइट Facebook, WhatsApp, Instagram , Twitter पर शेयर करना न भूलें।
मुझे जिओ का नंबर जानना है जिओ कस्टमर का
आप Message “HELLO” to 70008-70008 on WhatsApp में मैसेज कर सकते है.
Miss call 70008-70008 to your address book, before you can message.