iPhone 16 Release Date in india – आज के समय मार्केट में कई बड़े-बड़े फ़ोन कम्पनियां है लेकिन iPhone एक बड़ी दिग्गज कंपनी है जिसकी फ़ोन लॉन्च होते ही लोग अफरा तफरी में उतर आते है क्युकी इसकी फ़ोन में इतना नयी फीचर्स, कैमरा, डायनामिक डिस्प्ले आइलैंड, ऑपरेटिंग सिस्टम, लुक्स मामले एक कदम आगे है आईफोन एडवांस टेक्नोलॉजी वाला अपडेटेड फ़ोन हर बार लाँच करते हैं।
iPhone 15, iPhone 15 Plus, 15 Pro Max के बाद अब iPhone 16 फ़ोन लॉन्च करने वाली हैं। Apple के सीईओ ने बताया है की यह iPhone 16 iOS कई कलर वैरियंट में लॉन्च करने के बात कही है iPhone 16 Release Date Apple iOS 16: Apple ने पिछले हफ्ते अपनी iPhone 14 सीरीज के लॉन्च के बाद आधिकारिक तौर पर नए जनरेशन iOS 16 अपडेट जारी कर दिया है।
Contents
iPhone 16 Release Date in india
Apple कंपनी ने पहली इंवेंट बताया है कि 12 नवंबर, 2023 को प्रकाशित किया था।
आईफोन 15 सीरीज़ के बाद अब नए iPhone 16 सीरीज़ को 12 सितंबर 2024 लॉन्च इवेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पिछले सभी iPhone सितंबर या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च किए गए थे, इसलिए, अगली नए जनरेशन iPhone 16 फ़ोन सितंबर 2024 में लॉन्च हो सकती है।
नए अपडेट सिर्फ iPhone 13 में ही नहीं बल्कि iPhone 8 से 14 Pro Max में भी मिलेगा। लेटेस्ट iOS 16 अपडेट के बाद यूजर्स को लॉक स्क्रीन, एडिट मैसेज और ईमेल जैसे फीचर्स और लाइव टेक्स्ट और विजुअल लुक अप जैसे फीचर्स मिलेंगे।
iPhone 16 iOS के नए फीचर्स
ऐपल ने आज नया iOS 16 अपडेट जारी किया है। आईफोन और ऐपल वॉच के लिए ऐपल के नए अपडेट जारी होंगे। नया अपडेट iPhone 8 और एडवांस वर्जन के लिए जारी किया गया है। बता दें कि iPhone 14 मॉडल में पहले से iOS 16 अपडेट शामिल है।
iOS 16 में नए फीचर्स, लॉक स्क्रीन, नोटिफिकेशन और पासवर्ड अपडेट किया गया है। इसी तरह से ऐपल वॉच सीरीज़ 4 के लिए वॉचओएस 9 अपडेट किया गया है। ऐपल ने दावा की है कि आईपैड कस्टमर के लिए साल भर तक अपडेट जारी रहेगा।
लॉक स्क्रीन अपडेट: iOS 16 अपडेट के लिए आधिकारिक तौर पर iPhone में लॉक स्क्रीन अपडेट जारी किया गया हैं। नए अपडेट आने पर उपयोग करने में इफकेट पड़ेगा। इसमें उपभोक्ता को कस्टमाइज वॉलपेपर इमेज दी जाएगी। साथ ही लॉक स्क्रीन के साथ तारीख और समय में गिरावट आएगी।
साथ ही ग्राहकों को कस्टमाइज शानदार स्टाइल मिलेगा। लॉक के स्क्रीन के दौरान कैलेंडर इवेंट, एलीवे, टाइम जोन इंफॉर्मेंशन और बैटरी रिलीज हुई। साथ ही मल्टीपल लॉक स्क्रीन स्थिति।
iPhone 16 Release Date in india 128GB
अफवाहें बताती हैं कि सभी iPhone 16 मॉडलों को नए A18 प्रोसेसर मिलेंगे। Apple A18 बायोनिक के साथ बेसलाइन iPhone 16 मॉडल और A18 Pro के साथ iPhone 16 Pro मॉडल लॉन्च करेगा।
Model: Apple A17
Camera: 48 MP+ 12 MP Dual Camera High 4K @ 24 UHD Video Recording 12 MP Front Camera
Processor: Hexa-Core Processor 8 GB RAM and 128GB Storage
Display: 6.4 inch, OLED Screen, 120 Hz Refresh Rate, Notch Display
Battery and Charger: 3500 mAh Battery and Charging 25W Wireless Charging
Status: Upcoming Soon
iPhone 16 Release Date in india Price
Apple कंपनी ने आईफोन 15 सीरीज़ के बाद आने वाले नए iPhone 16 सीरीज़ के फ़ोन भारत के मार्केट में बजट वाला फ़ोन लॉन्च करने की उम्मीद है iPhone 16 की क़ीमत लगभग ₹79,990 में मिल सकते हैं।
इस बजट में कंपनी फ़ोन में फीचर्स, कैमरा, डायनामिक डिस्प्ले आइलैंड, ऑपरेटिंग सिस्टम, लुक्स को बेहतर देने वाली हैं आईफोन एडवांस टेक्नोलॉजी पर काम करती हैं जो की फ़ोन हर बार नए फीचर्स ऐड करती हैं।
iPhone 16 Release Date and Price, Review
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको iPhone 16 Release Date in india की पूरी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इस iPhone 16 Release Date के बारे में डिटेल्स मिल सके। ऐसे ही ओर आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे Technology पेज पर जरूर आए।