कंप्यूटर का वायरस को कैसे Delete करें – दोस्तों, इस आर्टिकल जानेगें कि कंप्यूटर या लैपटॉप पर वायरस आ जाने पर कैसे डिलीट करते है. आजकल लोग कंप्यूटर, लैपटॉप का यूज़ ऑनलाइन काम करने के लिए लेते है। जब आप इंटरनेट चलाने के लिए किसी ब्राउज़र पर वेब साइट को खोलते है. तो कुछ वेब साइट में बग रहता है।

कंप्यूटर या लैपटॉप चलाना कौन नहीं सीखना चाहता है, आज की इस मॉडर्न ज़माने में कंप्यूटर से ऑनलाइन फॉर्म, वीडियो सांग्स, मूवी डाउनलोड करते है। कंप्यूटर पर इंटरनेट का यूज़ करने पर वायरस आ जाता है. इसके कारण कंप्यूटर, लैपटॉप Slow काम करता है. आप सोचते है कि वायरस से कंप्यूटर को कैसे बचाएं।
वायरस को डिलीट करने के लिए आप Paid Antivirus खरीदते है, इससे आपका पैसा खर्च होता है. इसलिए हमने कंप्यूटर का वायरस को फ्री में डिलीट करने का तरीका बताया है।
कंप्यूटर का वायरस को कैसे Delete करें
कंप्यूटर से वायरस को डिलीट करने के लिए सिस्टम का कमांड देना पड़ता है, Window + R करने पर ब्राउज़र डाटा वायरस को डिलीट कर सकते है. इसके लिए कमांड को लिखना पड़ता है, Prefetch, %Temp%, CMD कोडिंग करके C ड्राइव का वायरस को 5 मिनट में डिलीट कर सकते हैं. कोडिंग करके कंप्यूटर से वायरस डिलीट करने के लिए बताएं गए Step को ध्यान पढ़े और फॉलो करें।
[1] सबसे पहले अपने कंप्यूटर का Window बटन को क्लिक करके R को Press करें।

[2] इसके बाद लिखें Prefetch फिर Ok पर क्लिक करते ही वायरस का लिस्ट दिखता है।

[3] इसके बाद सेलेक्ट करने के लिए Control के साथ A एक साथ दबाएं फिर Delete करें।

बिना एंटीवायरस के वायरस कैसे डिलीट करें
[1] सबसे पहले कंप्यूटर का होम स्क्रीन पर आने के बाद Search Icon पर क्लिक करते ही CMD सर्च करें।

[2] इसके बाद Run as administrator पर क्लिक करें।

[3] इसके बाद Yes करने के बाद लिखें sfc/scannow फिर Space दबाने के बाद Enter करें।

[4] इसके बाद Virus Scan होने तक कुछ समय प्रतीक्षा करना पड़ता है, क्योंकि कंप्यूटर का Virus File को डिलीट करता हैं।

[5] इसके बाद Scan Successfully होने के बाद आप कंप्यूटर को Restart करें।
Computer Virus Remove Software
PC एंटीवायरस यूज़ क्यों करना चाहिए कंप्यूटर में विंडो 10, 11 पहले से इनस्टॉल Window Defender वायरस से बचाता है. लेकिन आप बैंकिंग हाई सॉफ्टवेयर चलाना चाहते है तो कंप्यूटर का वायरस को डिलीट करने के लिए आपको पैसे खर्च करने का जरुरत नहीं पड़ता है, हम आज बिना पैसे के फ्री में कंप्यूटर का वायरस को कैसे Delete करें।
कंप्यूटर से वायरस हटाने के लिए आपको एंटीवायरस डाउनलोड करने का जरुरत पड़ता है. विंडो पर इनस्टॉल सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर का सुरक्षा के लिए अपने कंप्यूटर पर Avira Free Antivirus Latest को डाउनलोड करें।
एंटीवायरस का इस्तमाल करते है तो आपका कंप्यूटर सेफ रहता है। इसीलिए आपको Free Computer Virus Remove Software Download करके वायरस को डिलीट करना सीखें इसके लिए नीचे में बताएं गए Step को फॉलो कीजिये।
[1] सबसे पहले कंप्यूटर अपने पर Chrome Browser को Open करें।
[2] इसके बाद Free Avira Antivirus लिखकर सर्च करने के बाद नीचे Avira Free Antivirus For Window पर क्लिक करें।

[3] इसके बाद I Agree करने के बाद नीचे Download for Free पर क्लिक करें।

[4] इसके बाद Download होने के बाद Download Folder को चेक करें।
[5] इसके बाद Antivirus File मिलने के बाद राइट क्लिक करे फिर Properties पर क्लिक करें।

[6] इसके बाद Unlock को टिक करे फिर Apply पर क्लिक करने के बाद Ok करें।

[7] इसके बाद एक फिर Antivirus App का फोल्डर पर जाकर राइट क्लिक करने के बाद Run an Administrator पर क्लिक करें।

[8] इसके बाद Agree and Install पर क्लिक करें।

[9] इसके बाद Virus Scan करने के लिए Smart Scan पर क्लिक करें।

[10] इसके बाद कंप्यूटर के वायरस स्कैन होकर डिलीट होने में कुछ समय लगता है।

Antivirus इनस्टॉल करते समय क्या करे या ना करें
- कंप्यूटर, लैपटॉप पर जब आप एंटीवायरस इनस्टॉल करते है तो कंप्यूटर को बंद ना करें।
- कंप्यूटर, लैपटॉप को दीमक की तरह चर रहा होता है, इसके कारण आपका PC हैंग (Slow) काम करता है. कंप्यूटर पर एंटीवायरस पूरा तरह से Scan करें।
- कंप्यूटर, लैपटॉप पर जब आप किसी भी कम्पनी का Antivirus यूज़ करते है, उस Antivirus Apps पर अपडेट जरुर करें।
कंप्यूटर, लैपटॉप पर वायरस कैसे आ जाता है?
कंप्यूटर, लैपटॉप का यूज़ बहुत सालों से कर रहे होते है, कंप्यूटर पर आप जरुरी चीजों स्टोर करके रखते हैं और स्टोर करने के लिए Pen Drive, Mobile Data Transfer, Crack Software इंटरनेट से सांग्स, मूवी डाउनलोड करने पर आपका कंप्यूटर पर वायरस आने की संभावना रहता है।
अगर ऐसे में आपका कंप्यूटर पर वायरस आ जाता है. तो कंप्यूटर पर कार्य करने पर स्लो, हैंग हो जाता है। वायरस आपका कंप्यूटर का File के अंदर में छिपा हुआ होता है और धीरे-धीरे कंप्यूटर में वायरस भर जाने के कारण आपको Paid Antivirus खरीदना या डालना पड़ता है।
कंप्यूटर, लैपटॉप फ्री एंटीवायरस लिस्ट
- Avira Antivirus
- AVG Free Antivirus
- Microsoft Window Defender
- Sophos Home Free
- Bitdefender Antivirus Free Edition
- Kaspersky Security Cloud Free
- Avast Free Antivirus
Free Antivirus से कंप्यूटर का वायरस को डिलीट कैसे करते हैं?
अगर आपको समझ नहीं आने पर इस वीडियो देखें।
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. कंप्यूटर, लैपटॉप पर एंटीवायरस इनस्टॉल क्यों करना चाहिए?
Ans: कंप्यूटर में एंटीवायरस इनस्टॉल करना आपका इस्तमाल के ऊपर पूरा डिफेंट करता है कि आप नार्मल यूजर है या हैवी कंप्यूटर पर अपना जरुरी Document File, Photos, Video को स्टोर करके रखते है और इंटरनेट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने पर भी वायरस कंप्यूटर पर आने का संभावना बना रहता है. इसलिए कंप्यूटर, लैपटॉप पर एंटीवायरस इनस्टॉल करना चाहिए।
Q: 2. कंप्यूटर को वायरस से कैसे बचाएं?
Ans: कंप्यूटर, लैपटॉप पर एंटीवायरस इनस्टॉल करके रखना है, Pen Drive से डाटा ट्रांसफर करने से पहले उसको Scan जरुर करें. जब आप कंप्यूटर पर किसी Crack Software को इनस्टॉल करते है तो आपका कंप्यूटर का डाटा को चुरा लेता है।
1. कंप्यूटर पर आप किसी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करते है तो उसके ऑफिसियल वेब साइट को चेक करके डाउनलोड करें।
2. कंप्यूटर पर External Device यूज़ करने से वायरस आ जाता है, Pen Drive, CD या कंप्यूटर का External Device बढ़ाने का बहुत लोग का इच्छा होता है और किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने से वायरस आ जाता है आप ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तमाल ना करें।
Q: 3. Virus का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans: दोस्तों कंप्यूटर का नाम जरुर सुना होगा लेकिन वायरस क्या है, आपको पता Virus का फुल फॉर्म क्या होता है तो जानिए Vital Information Resources Under Size होता है. कंप्यूटर वायरस को एक सॉफ्टवेयर मान सकते है. जो आपके कंप्यूटर के बिना अनुमति का काम करता है और कंप्यूटर को बहुत जल्द ख़राब कर देता है।
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने कंप्यूटर का वायरस को कैसे Delete करें इसके बारे में पूरा जानकारियाँ शेयर किया है. हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। कंप्यूटर से वायरस को कैसे डिलीट करें इस पोस्ट से Help मिला है तो कमेंट करें. अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताएं। हमारा यह पोस्ट नया सीखने को मिला हो तो Social Media साइट Facebook, Instagram, Twitter पर शेयर जरुर करें।