BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले (2024) | BSNL नंबर पता करे 2 मिनट में

0

BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप अपना BSNL सिम का नंबर कैसे पता कर सकते है मोबाइल सिम कार्ड कम्पनियां अपना यूजर की नंबर चेक करने के लिए मोबाइल एप्प और टॉल फ्री हेल्प लाइन नंबर दिए है आपने नया BSNL सिम कार्ड लिया है या आप अपना BSNL नंबर भूल गए है।

BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले

आज भारत में कई सारी टेलीकॉम कम्पनियां है Jio, Airtel, Vi पर BSNL सिम का रिचार्ज प्लान कम है और आप नया BSNL सिम को ऑफर्स चालू करके देते हैं या आप अपने नाम पर कई सिम कार्ड चालू करवा लेते है पर नंबर को भूल जाते है।

पहले अपना BSNL नंबर को मोबाइल में डाल लेना है या फ़ोन में सिम को डाल लिया है आप USSD, BSNL App, कस्टमर केयर पर कॉल करके, दुसरे नंबर में कॉल करके, रिचार्ज प्लान चेक नंबर से अपना BSNL नंबर पता करने के बारे जानना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले

आप मोबाइल दुकान या मोबाइल रिचार्ज करते है तो अपना नंबर कन्फर्म करने के लिए नंबर को चेक करते है लेकिन बीएसएनएल नंबर पता करने का तरीका मालूम नहीं होता है तो क्या करे बीएसएनएल टेलीकॉम कम्पनियां द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कस्टमर केयर से बात करके अपना BSNL नंबर को पता कर सकते है।

भारत के सभी राज्य के लिए BSNL नेटवर्क प्रोवाइडर नंबर चेक करने का Code अलग-अलग है आप निचे दिए गए नंबर या USSD कोड़ से अपना बीएसएनएल नंबर देख सकते है अगर आप जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले के बारे में जानना चाहते है।

USSD CODE से BSNL नंबर कैसे देखे

आज हम आपको बीएसएनएल मोबाइल का निकालने का आसान तरीके बताने वाले है की आप BSNL सिम कार्ड नंबर USSD CODE से कैसे निकाल सकते है आप नीचे पर बताए गए सभी राज्य की नंबर लिस्ट है उस पर कॉल करके बीएसएनएल नंबर पता कर सकते है।

  • *1#
  • *99#
  • *222#
  • *888#
  • *785#
  • *555#

1. पहले आप मोबाइल Call App ओपन करे।

2. अब *222# नंबर को डायल करे।

BSNL Number Kaise Nikale

3. अब BSNL सिम कार्ड से Call करे।

BSNL Ka Number Kaise Nikale

4. अब Runing USSD Code… पेज आने के बाद प्रतीक्षा करे।

5. अब आप अपना बीएसएनएल Number को देख सकते है।

BSNL Sim Ka Number Check Kaise Kare

Customer Care पर कॉल करके BSNL नंबर कैसे पता करे

आप ऊपर में बताए गए नंबर से BSNL नंबर चेक नहीं हो रहा है इसका कारण है सर्वर या CODE काम नहीं कर रहा होता है बीएसएनएल का मोबाइल नंबर पता करना है आप कस्टमर केयर की Toll Free नंबर पर बात करके नंबर को पूछ सकते है।

  1. सबसे पहले आप मोबाइल Call App ओपन करे।
  2. अब 1800-180-1503 नंबर को डायल करने के बाद Call करे।
  3. अपना Hindi भाषा सेलेक्ट करे।
  4. अब ग्राहक सेवा अधिकारी विकल्प को Press करने के बाद बात करने वाले चयन करे।
  5. अब ग्राहक प्रतिनिधि से कॉल कनेक्ट हो जाने के बाद अपना सिम कार्ड से जुड़ी डिटेल्स को बताए नाम, जन्म तारिक, आधार कार्ड लास्ट 4 अंक बताए।
  6. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर बता देते है या आपके नंबर मैसेज Send कर दिया जाएगा।

My BSNL App से BSNL नंबर कैसे निकाले

अगर ऊपर में बताए गए तरीक़े से BSNL नंबर पता करने में समस्या आ जाती है कई बार सर्वर के कारण Call कनेक्ट नहीं हो पाता है ऐसे में आप BSNL App पर मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करके नंबर को ऑनलाइन पता कर सकते है।

  1. पहले मोबाइल की Play Store एप्प को ओपन करे।
  2. अब My BSNL एप्प को Install करने के बाद ओपन करे।
  3. इसके बाद सभी परमिशन को Allow करे।
  4. अब आटोमेटिक Mobile Number रजिस्टर्ड हो जाने के बाद OTP को डाले।
  5. इसके बाद View Plan पर क्लिक करते ही BSNL नंबर को देख सकते है।
दुसरे नंबर पर Call करके BSNL नंबर पता कैसे करे

आप बीएसएनएल नंबर चेक करना नहीं जानते है तो आप अपने दोस्त के नंबर में Call करके पता कर सकते है लेकिन आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज होना चाहिए अगर आपके BSNL नंबर में रिचार्ज नहीं है।

आप इमरजेंसी बैलेंस लोन लेकर कॉल करके नंबर पता कर सकते है अब आप अपने दोस्त को Call किया है उसका नंबर में आपका नंबर दिख जाएगा फिर आप उनसे नंबर को पूछ सकते है लेकिन टॉकटाइम बैलेंस लिए उस बैलेंस चुकाना होगा या रिचार्ज करते है उसमें से बैलेंस काट लेते है।

रिचार्ज प्लान Message App से BSNL नंबर कैसे देखे

हम मोबाइल एप्प पर आए Message को नहीं देखते है और मैसेज को Delete करना भूल जाते है पर क्या जानते है आपके मोबाइल Message App में टेलीकॉम कंपनी द्वारा नंबर Send किया होता है मोबाइल नंबर, रिचार्ज प्लान, एक्सपायरी तारिक दिए रहते है।

1. पहले Message App को ओपन करे।

2. अब BA-BSPRTL मैसेज पर क्लिक करे।

BSNL Ka Number Kaise Check Kare

3. अब आप बीएसएनएल Number को देख सकते है।

BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले इसके लिए हमने विडियो Embed कर दिया है

FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. किसी भी एंड्राइड मोबाइल में BSNL नंबर कैसे निकाले?

Ans: आप एंड्राइड फ़ोन में नंबर पता करना चाहते है तो सबसे पहले मोबाइल का Settings को ओपन करने के बाद About Phone क्लिक करने के बाद All specs दिए है या Status पर क्लिक करने के बाद Phone Number सिम कार्ड डिटेल्स देख जाएगा।

Q: 2. बीएसएनएल नंबर चेक करने का Toll Free नंबर क्या है?

Ans: बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी द्वारा प्रीपेड मोबाइल नंबर चेक करने का Toll Free 1800-180-1503 या 1503 नंबर है।

Q: 3. BSNL सिम का बैलेंस कैसे चेक करे?

Ans: आप अपना BSNL सिम का बैलेंस चेक करने के लिए *123# कॉल करने के बाद USSD डायल होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मौजूदा बैलेंस को देख सकते है।

Q: 4. BSNL रिचार्ज प्लान, वैलिडिटी कैसे देखें?

Ans: आप एंड्राइड फ़ोन करते है तो आप Play Store से My BSNL App को इनस्टॉल करके उस पर नंबर रजिस्टर्ड करके रिचार्ज प्लान, वैलिडिटी प्लान को देख सकते है इसके अलावा USSD CODE से आप *123*1# मोबाइल नंबर में चल रही रिचार्ज प्लान, वैलिडिटी प्लान को देख सकते है।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की अपना BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले बीएसएनएल टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके नंबर पता करे, बीएसएनएल एप्प से नंबर पता करे, बीएसएनएल बैलेंस चेक करके रिचार्ज प्लान वैलिडिटी प्लान चेक करने के बारे में बताया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए

अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें कमेंट कारके जरूर बताए बीएसएनएल नंबर चेक करने में हेल्प मिला हो तो हमारे इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट WhatsApp, Instagram, Facebook, Twitter पर शेयर करना ना भूलें।

Pardeshi Lahare
दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here