Home Internet स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें (2024) | इंडिया स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करे 2 मिनट में

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें (2024) | इंडिया स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करे 2 मिनट में

4
स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें (2024) | इंडिया स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करे 2 मिनट में

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप इंडिया स्पीड पोस्ट पर आ रहे अपना पार्सल को ट्रैक कैसे कर सकते है अगर आपने बैंक में एटीएम कार्ड, चेक बुक के लिए फॉर्म डाले हैं तो आपका आधार कार्ड में दिए एड्रेस पर भेज दिया जाएगा पर आपका एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासपोर्ट या जॉब लैटर आपका एड्रेस पर नहीं आया है ऑनलाइन स्पीड पोस्ट से चेक कर सकते है.

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें

भारतीय डाक विभाग द्वारा सरकारी पार्सल या निजी पार्सल ट्रांसपोर्ट के माध्यम से एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाया जाता है पहले पोस्ट ऑफिस से पार्सल, पत्र आने में 8-10 दिन लग जाता था आज इस बदलती संचार टेक्नोलॉजी की दुनिया में इंडिया पोस्ट ऑफिस से पार्सल पत्र आने में 2-3 दिन लगता है स्पीड पोस्ट पर आ रहे अपना पार्सल को इंडिया पोस्ट ट्रैक नंबर से लाइव लोकेशन देख सकते है।

इंडिया स्पीड पोस्ट क्या है

भारतीय डाक विभाग स्पीड पोस्ट द्वारा सरकारी पार्सल, डाक्यूमेंट्स व निजी पार्सल ट्रांसपोर्ट के माध्यम देश, विदेश में पार्सल भेजते है यह एक सरकारी संस्था है जो कम लागत में पार्सल को डिलीवरी करने की काम करता है आज हर शहर में 150000 से अधिक ब्रांच है और इसका शुरुआत 1 अक्टूबर 1854 में हुआ था इंडिया स्पीड पोस्ट हर ब्रांच कोड अलग-अलग होता है स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर होता है।

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें

आप मोबाइल नंबर पर आए Speed Post Tracking SMS से स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग इन्क्वारी करना चाहते हैं या आपने पार्सल, पत्र अपने दोस्त या रिश्तेदार को भेजा दिया है पर आपका पार्सल कहा पहुंचा है या कब आएगा यह जानना चाहते है अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करे जानना चाहते है आप 3 तरीक़े से स्पीड पोस्ट ट्रैक करना सीख सकते है.

  • स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग SMS
  • इंडिया स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग SMS CODE
  • इंडिया पोस्ट पार्सल ​ट्रैकिंग Number

अपना स्पीड पोस्ट नंबर ट्रैक कैसे करे

आपका एटीएम कार्ड, चेक बुक, पार्सल, जॉब लैटर आने वाला होता है तो आपके मोबाइल नंबर पर 14 अंक ट्रैकिंग नंबर स्पीड पोस्ट द्वारा भेज दिया जाता है इस नंबर की मदद से आप अपना स्पीड पोस्ट पर आ रहे पार्सल को ट्रैक कर सकते है.

1. सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे।

2. अब आप गूगल क्रोम पर Speed Post लिखकर सर्च करने के बाद पहला लिंक https://www.indiapost.gov.in पर क्लिक करे।

Speed Post Track Kaise Kare

3. अब Consignment पर ही सेलेक्ट रहने देना उस पर अपना स्पीड पोस्ट ट्रैक नंबर JC170111995IN डालने के बाद Captcha Code नंबर को डाले।

Speed Post Check Karne Ka Tarika

4. अब नीचे Track Now पर क्लिक करने के बाद अपना पार्सल का लाइव लोकेशन देख सकते है।

India Post Track Kaise Kare

स्पीड पोस्ट नंबर पर SMS करके ट्रैकिंग कैसे करे

आपका एटीएम कार्ड, चेक बुक, पार्सल, जॉब लैटर आने वाला होता है तो आपके मोबाइल नंबर पर 14 अंक ट्रैकिंग नंबर स्पीड पोस्ट नहीं आया है तो आप स्पीड पोस्ट पर SMS करके ट्रैक नंबर को देख सकते है आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1. आप मोबाइल का Message App को ओपन करे।

2. अब नीचे + आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Recipient पर 55352 डालने के बाद Text Message में Speed Post Tracking < Space> लिखने के बाद Send कर देना है इसके कुछ समय बाद आपके पार्सल का पूरा डिटेल्स मैसेज के माध्यम से भेज दी जाएगी।

इंडिया पोस्ट पार्सल ट्रैकिंग नंबर से ट्रैक कैसे करे

आप जब अपने दोस्त, रिश्तेदार को इंडिया पोस्ट के माध्यम से पत्र, पार्सल भेजना होता है उस पर नाम, पता, मोबाइल नंबर डालने के बाद स्पीड पोस्ट के ब्रांच में जाकर पोस्ट करते है तो आपको एक Print पेपर दिया जाता है उस पर स्पीड पोस्ट ट्रैक नंबर दिया होता है जो 13 अंक का JN024698964IN इस ट्रैकिंग नंबर को डालकर अपना स्पीड पोस्ट ट्रैक कर सकते है.

इंडिया पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करे इसके लिए हमने विडियो Embed कर दिया है

FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. स्पीड पोस्ट कैसे करते है?

Ans: स्पीड पोस्ट के माध्यम से आप अपने दोस्त, रिश्तेदार को पत्र, पार्सल देना होता है तो अपने नजदीकी इंडिया पोस्ट की ब्रांच में जाकर उस व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखकर स्पीड पोस्ट पर भेज सकते है।

Q: 2. स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर Consignment Not Found कैसे दिखाता है?

Ans: आपका पार्सल इंडिया पोस्ट के माध्यम से आ रहा होता है तो आपके मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट ट्रैक नंबर भेज दी जाती है पर गलत स्पीड पोस्ट ट्रैक नंबर या गलत कैप्चा कोड नंबर को डालने पर Consignment Not Found दिखाता है।

Q: 3. इंडिया पोस्ट से पार्सल आने में कितना दिन लगता है?

Ans: इंडिया स्पीड पोस्ट से पार्सल आने में 3-5 दिन लग जाता है।

Q: 4. स्पीड पोस्ट से पार्सल भेजने पर कितना चार्ज लगता है?

Ans: आप स्पीड पोस्ट के माध्यम से इंडिया पोस्ट ऑफिस से पार्सल भेजना चाहते है तो उस पार्सल किलोग्राम, किलोमीटर की दुरी के हिसाब से चार्ज देना होता है।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें स्पीड पोस्ट ट्रैक नंबर कैसे होता है इंडिया पोस्ट नंबर पर SMS कैसे करे इंडिया पोस्ट ऑफिस से पार्सल आने पर दिन लगता है हमारा यह पोस्ट कैसे लगा हमें कमेंट करके बताए

अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताए आपको इंडिया पोस्ट ट्रैक करने में हेल्प मिला हो तो सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter पर शेयर करना न भूलें।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here