जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले – दोस्तों, आज इस पोस्ट पर जानेगें की आप जिओ नंबर कैसे निकाल सकते है आपने नया जिओ सिम कार्ड लिया है या आप मोबाइल पर 2 सिम कार्ड इस्तमाल करते है और अपना जिओ सिम कार्ड नंबर भूल गए है जिओ नंबर को चेक करना है आप USSD, फ्री कॉलिंग, जिओ एप्प, मोबाइल नेटवर्क सेटिंग्स पर जानकर नंबर निकाल सकते है।
आप कहीं ऑनलाइन फॉर्म भरवाते है आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाता है क्युकी नंबर पर आए OTP फॉर्म डालने के लिए आवयश्क होता है या मोबाइल रिचार्ज, अपने दोस्त को मोबाइल नंबर देना हो और आप जिओ नंबर भूल गए है बैंक या आधार कार्ड में नंबर लिंक करवाना हो आपको मोबाइल नंबर देना है आपको ऐसी जगह पर अपना ही नंबर देना है आप जिओ सिम 1299 पर कॉल करके नंबर निकाल के दे सकते है।
आज टेलीकॉम कंपनियां नंबर चेक करने के टॉल फ्री नंबर, या मोबाइल सेटिंग्स से नंबर चेक कस्टमर सपोर्ट रहता है एयरटेल, Vi सिम नंबर और जिओ सिम इस्तमाल करते है मोबाइल नंबर चेक करने के कई ऑप्शन है।
Contents
जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले
अपना जिओ फ़ोन में नंबर चेक करने के कई तरीके है लेकिन आपको मैं जिओ नंबर चेक करने का सबसे आसान तरीके बताने वाला हूँ आप Phone app ओपन करे अब 1299 नंबर डायल करने के बाद Call करे इसके बाद आपका Call लगने के बाद डिसकनेक्ट हो जाएगा और एक Message आएगा उस पर मोबाइल नंबर, रिचार्ज प्लान और वैलिडिटी को देख सकते है।
#1. 1299 पर कॉल करके
आप मोबाइल पर 1299 पर कॉल करना है अब 1299 कॉल कनेक्ट हो जाने पर कॉल आटोमेटिक Disconnect हो जाएगा इसके बाद आपके जिओ नंबर पर Message आया होगा उस पर जिओ नंबर का डाटा, रिचार्ज प्लान, रिचार्ज बैलेंस और जिओ नंबर को देख सकते है।
Phone Settings से नंबर पता करे
अगर आप मोबाइल Settings पर जाकर जिओ नंबर को देखना चाहते हो तो आप देख सकते है सबसे पहले Settings को ओपन करके बाद SIM Card & Mobile Networks ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप जिओ सिम का 1 या 2 नंबर में लगे जिओ नंबर को देख सकते है।
#2. USSD नंबर डायल करके
आप USSD Code की मदद से जिओ नंबर चेक करना चाहते है इसके लिए आपको अपने फ़ोन का डायल पर *1# या *580# डायल करने के बाद आपके जिओ नंबर, ऑफर दिख जाएगा लेकिन यह कोड़ हर राज्य पर काम नहीं करता है।
#3. जिओ केयर पर SMS करके
आप जिओ नंबर पर रिचार्ज है तो 199 पर SMS टाइप करके जिओ नंबर को निकाल सकते है इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल Message एप्प को ओपन करे इसके बाद + पर क्लिक करने बाद Recipient: पर 199 लिखकर ✓ क्लिक करने के बाद Text message पर My Plan लिखने के बाद ↑ आइकॉन पर क्लिक करे।
अब जिओ केयर के तरफ से Message आएगा उस पर कई ऑप्शन 1 से 8 दिख रहा होगा अब 2 लिखकर Send कर देना है. इसके बाद आपका जिओ सिम पर Message आएगा उस पर जिओ नंबर दिख रहा होगा।
#4. My Jio एप्प से
अगर आप स्मार्टफ़ोन यूज़ करते है आप My Jio एप्प डाउनलोड करते है तो आप अपना मोबाइल नंबर, रिचार्ज प्लान देख सकते है यदि आप My Jio एप्प पर Sign in नहीं है तो आपको गूगल प्ले स्टोर से My Jio एप्प को इनस्टॉल करना होगा।
1. सबसे पहले My Jio एप्प को ओपन करे।
2. अब आप Mobile Number डालकर या नीचे Login in with QR पर क्लिक करे इसके बाद नया सिम कार्ड लिया है उस बॉक्स के बाहर QR Code होगा उसी QR कोड को स्कैन करे।
3. इसके बाद परमिशन Allow करने के बाद जिओ नंबर पर OTP आएगा और My Jio एप्प पर लॉग इन हो जाएगा।
4. अब ऊपर स्क्राल करने के बाद My Account के नीचे जिओ नंबर को देख सकते है रिचार्ज वैलिडिटी, रिचार्ज प्लान, जिओ नंबर पर चल रहे ऑफर को भी देख सकते है।
5. जिओ नंबर के ऑफर चेक करने के लिए नीचे Recharge क्लिक करने के बाद रिचार्ज ऑफर देख सकते है।
#5. Alternate Number के द्वारा
आप नया जिओ सिम कार्ड चालू करवाया है और उस सिम का नंबर पता नहीं है तो आप सिम कार्ड चालू करवाते समय जो Alternate Number दिया है उस नंबर पर जिओ सिम चालू हो जाने के बाद आपका Alternate Number उस नया जिओ सिम पर नंबर भेज दिया जाता है।
#6. Jio Customar Care पर कॉल करके
अगर आपका जिओ नंबर चालू नहीं है तो जिओ नंबर चेक करना मुश्किल है इसके लिए दूसरे जिओ नंबर से जिओ कस्टमर केयर 1991 या 198 पर कॉल करना होगा 1991 पर कॉल करेगें तो कुछ विकल्प चयन करने को कहेगा हिंदी भाषा के लिए 1 दबाए इसके बाद रिचार्ज प्लान 1 या 2 बटन को दबाए आपको हमारे सलाहकार से बात करने के लिए 9 दबाए।
अब आप अपनी परेशानी को कस्टमर केयर को बता सकते है वो आपकी हेल्प करने में मदद करेगा।
जिओ का नंबर कैसे निकाले इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. व्हाट्सप्प से जिओ का नंबर कैसे निकाले?
Ans: आप जिओ सिम पर व्हाट्सप्प यूज़ करते हो तो WhatsApp एप्प पर जिओ नंबर देख सकते है इसके लिए आपको 7000770007 जिओ व्हाट्सप्प केयर नंबर को सेव करके के बाद इस नंबर पर My Plan लिखकर Send कर दें इसके बाद आपके जिओ नंबर पर चल रहे प्लान को देख सकते है और Check Details पर क्लिक करके जिओ नंबर को देख सकते है।
Q: 2. जिओ कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर क्या है
Ans: आप जिओ सिम यूज़ करते है और आपको रिचार्ज प्लान, रिचार्ज वैलिडिटी, जिओ टुन, इंटरनेट स्पीड आदि समस्या से जुड़ी जानकारी लेने के लिए 1991 या 199 पर कॉल कर सकते है।
Q: 3. जिओ सिम का नंबर निकालने का कोड क्या है?
Ans: आप जिओ नंबर का *1# या *2# नंबर को डायल करके जिओ नंबर चेक कर सकते है दूसरा 1299 पर कॉल करके जिओ नंबर को Message बॉक्स पर देख सकते है।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले Jio app से नंबर पता करे जिओ ऑफर्स, रिचार्ज प्लान, रिचार्ज वैलिडिटी के बारे में जानेगें हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट करके बताए
अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो Comment करके जरूर बताए जिओ नंबर निकालने में हेल्प मिला हो तो हमारे इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क साइट Instagram, Facebook, WhatsApp पर शेयर करे।
Nice post helpful concept thank you
Helpful concept thank you sir
Thank you my jio number check
Sir jio sim 6280748928 active karwana hai
aapko apna aadhar card lekar jio office jana hai agr aapka 6280748928 jio number aapke name par toh nikal jayega