Conference Call कैसे करे – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप अपने से Conference कॉल कैसे कर सकते है यह फीचर्स सभी मोबाइल पर दिया होता है लेकिन हर मोबाइल में Conference कॉल करने का फीचर्स अलग-अलग दिया होता है ऐसे में आप अपने मोबाइल में कांफ्रेंस कॉल करना कैसे सीख सकते है और इस फीचर्स का इस्तमाल कब किया जाता है।
जब आप अपने दोस्त को बात कर रहे है उस दूसरे दोस्त का कॉल आ जाता है तो बिना कट किये दोनों से एक साथ बात कर सकते है इसके अलावा आप कहीं जॉब करते है तो आप Conference कॉल से मीटिंग अटेंड कर सकते है। अगर आप कंपनी, ऑफिस पर एम्प्लॉयी है रिटेलर, कस्टमर को ऑफर के बारे में बताना है और आप किसी कारण घर से जाने में असमर्थ है। इस स्थिति में आप 3 से अधिक लोग को कांफ्रेंस कॉल से बात करके बता सकते है।
Contents
Conference Call क्या होता है
जब आप Call पर एक साथ दो से अधिक लोग एक साथ और एक ही समय पर बात करते है तो उस कॉल को Conference Call कहते है। इसे आप Merge Call या Group Call कह सकते है। इस कॉल पर कोई भी व्यक्ति अपनी बात कह सकता है और सुन भी सकता है।
Conference Call की जरुरत कब होता है
कांफ्रेंस कॉल करना बहुत आसान होता है इस फीचर्स से आप अपने दोस्तों को एक साथ जुड़कर बात कर सकते है जो बाहर में है इसके अलावा आप कहीं जॉब करते है तो ऑफिस पर हो रहा मीटिंग को कांफ्रेंस कॉल से सुन सकते है और बात भी कर सकते है इस आप अपने परिवार व रिश्तेदार को Conference Call in Hindi में बात कर सकते है दूसरे दोस्त का रिचार्ज ख़तम जाने पर आप कांफ्रेंस कॉल के जरिये उनके घर या दोस्त को बात करा सकते है।
Conference Call कैसे करे
Conference Call करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए इसके अलावा आपके मोबाइल पर रिचार्ज होना चाहिए जिस मोबाइल से आप कांफ्रेंस कॉल करना चाहते है चलिये अब जानते है Conference Call Kaise Kare in Hindi इसके नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Dial को ओपन करे।
2. अब आप जिस Number पर कॉल करना चाहते है उस नंबर को डाले इसके बाद नीचे सिम 1, 2 सेलेक्ट करे।
3. इसके बाद आप जिस नंबर में कॉल किये है वो कॉल उठा लिया है तो अब Add Call पर क्लिक करे।
4. अब दूसरे दोस्त को कॉल पर जोड़ने के लिए उसका Number डाले और नीचे Call पर क्लिक करे इसके बाद आपका Call Hold पर आटोमेटिक हो जायेगा।
5. इसके बाद आपका दोस्त Call उठा लिया है अब Conference Call करने के लिए Merge Calls पर क्लिक करते ही कांफ्रेंस कॉल पर कनेक्ट हो जाएगा।
6. अगर आप दो से अधिक लोग से Conference Call पर बात करना चाहते है तो फिर Add Call पर क्लिक करे।
7. इसके बाद उस व्यक्ति का Number डाले और नीचे Call पर क्लिक करे।
8. अब वो व्यक्ति Call उठा लिया है तो फिर Merge Calls पर क्लिक करते ही Conference Call पर जुड़ जाएगा।
Conference Call कैसे करते है इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (Conference Call से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. Conference Call कब करना पड़ता है?
Ans: जब आप एक ही समय पर दो से अधिक लोग को कॉल बात करना होता है तो उस समय आपको Conference Call करना पड़ता है जो आप एक ही समय पर बात को कह सकते है और सुन भी सकते है।
Q: 2. Conference Call करने से पहले क्या करे?
Ans: Conference Call करने से पहले आप मोबाइल नंबर को नोट करे क्योंकि Call करते है उस समय Number डालना पड़ता है इससे जरुरी बात जब आप Conference Call पर करना होता है तो अपने दोस्त को कहना की Call Hold बताएगा तो लाइन पर रहना तभी आप कांफ्रेंस कॉल पर बात कर सकते है।
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की Conference Call कैसे करे और यह भी बताया है Conference Call क्या होता है, कब जरुरत पड़ता है हमारा यह पोस्ट कैसा हमें कमेंट करके बताए अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताए हमारे इस पोस्ट से Help मिला हो तो अपने सोशल मीडिया Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter साइट पर Share जरुर करे।