4G मोबाइल को 5G कैसे बनाये (2024) | 4G सिम से 5G Update करे 5 मिनट में

2

4G मोबाइल को 5G कैसे बनाये – दोस्तों आज इस पोस्ट में आप जानेंगे कि 4G मोबाइल को 5G में कैसे बदलें अगर आपके मोबाइल पर इंटरनेट की स्पीड धीमी है तो आपको अपने मोबाइल को अपडेट करना होगा और मोबाइल नेटवर्क को 4G से 5G नेटवर्क में बदलना होगा। लेकिन जब से 5G आया है Jio, Airtel 4G मोबाइल इंटरनेट स्पीड कम हो गयी है।

भारत में पहले 4G सिम कार्ड Jio आया था फिर कुछ समय बाद Airtel 4G आ गया हर दिन इंटरनेट की बढ़ती यूजर टेक्नोलॉजी आप इंटरनेट से वीडियो, गेम, मूवी डाउनलोड करने पर मोबाइल में डाटा स्लो चलने के कारण 4G to 5G अपग्रेड किया गया है आप जिओ यूजर है आपकी जिओ फ्री 5G ट्रायल डाटा यूज़ करते होंगें।

4G मोबाइल को 5G कैसे बनाये

IMC 2022 में 5G का उद्घाटन होने के बाद से ही एयरटेल ने वहां घोषणा किया है कि वे भारत के आठ प्रमुख मेट्रो शहरों में 5G सेवाएं लाने जा रहे हैं वहीं, रिलायंस जियो ने भी 4 प्रमुख शहरों में 5G सेवा की Beta Testing शुरू कर दी है।

आज भारत में सबसे बड़ी नेटवर्क प्रोवाइडर Jio और Airtel कंपनी है जो अभी कुछ शहर में 5G नेटवर्क सर्विस देनी शुरुआत कर दी है पर 5G नेटवर्क चलाने के लिए आपके मोबाइल में सपोर्ट अवस्य रहना चाहिए तभी आप अपने फ़ोन पर 5G ऑफर डाटा चला सकते है आपके मोबाइल में 5G बांड को समर्थन है तो आप उस डिवाइस पर 5G स्पीड़ का लाभ उठा सकते है।

देखने वाला बात यह है कि Jio और Airtel दोनों ने कहा है कि 5G सेवाओं का उपयोग करने के लिए नया सिम कार्ड खरीदना आवश्यक नहीं है चाहे आप 5G रिचार्ज करने के बाद 5G नेटवर्क में स्विच कर सकते है लेकिन आपका 4G सिम का अपडेटेड वर्जन सिम कार्ड होना चाहिए।

4G मोबाइल को 5G कैसे बनाये

आप 4G मोबाइल को 5G कन्वर्ट कर सकते है पर आपके मोबाइल पर 5G सपोर्ट Enable रहना चाहिए आपको 4G फ़ोन से 5G कन्वर्ट करने के लिए मोबाइल नेटवर्क पर Settings करना होता है तो चलिए जानते है 4G मोबाइल को 5G कैसे बनाते हैं.

1. सबसे पहले आप मोबाइल Settings ओपन करे।

2. अब Mobile Network पर क्लिक करे।

4G Mobile Ko 5G Kaise Banaen

3. इसके बाद आप उस सिम कार्ड को सेलेक्ट करे SIM 1 या SIM 2 जिस सिम को 4G से 5G चालू करना है।

4G SIM Ko 5G Kaise Kare

4. अब Preferred network type क्लिक करे।

4G Phone Ko 5G Kaise Banaen

5. अब अपना मोबाइल नेटवर्क में 5G/4G/3G/2G (Auto) ऑप्शन पर क्लिक करे।

4G Mobile Ko 5G Me Kaise Badle

आप मोबाइल पर 5G नेटवर्क Enable कर देते है तो कई बार फ़ोन का नेटवर्क चला जाता है आपको अपना फ़ोन को एक जरूर Restart करे आपका मोबाइल नेटवर्क आ जाएगा और 5G इंटरनेट डाटा एक्सेस कर सकते है.

Step: 1

आज कई सारे 4G और 5G मोबाइल कम्पनियां है इनमें 5G नेटवर्क कैसे Enable करते है इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद अपना मोबाइल को 5G नेटवर्क में कनेक्ट कर सकते है।

Samsung

आप Samsung मोबाइल का यूज़ करते है तो आपको पता होगा कि इस फ़ोन पर अपडेट कम आता है आपको अपने मोबाइल में 5G नेटवर्क में कनेक्ट करना चाहते है आप 4G नेटवर्क सिम को 5G कैसे बनाते है सर्च करते रहते है यह पोस्ट आपके लिए ही है आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1. सबसे पहले आप मोबाइल Settings खोलें।

2. अब Connections पर क्लिक करे।

3. इसके बाद Mobile networks क्लिक करे।

4. अब 5G/4G/3G/2G (Auto) नेटवर्क क्लिक करे।

Oppo > One Plus

Open Settings > Mobile network > Tap on SIM 1 or SIM 2 > Preferred network type > Select 5G/4G/3G/2G (Auto)

Realme

Open Settings> Connection & Sharing> Tap on SIM 1 or SIM 2> Preferred network type> Select 5G/4G/3G/2G (automatic)

Vivo > iQoo

Open Settings> Tap to SIM 1 or SIM 2> SIM card manager> Network Type> Choose the 5G mode

Xiaomi > Poco

Open Settings> SIM card and mobile networks> Preferred network type> Choose Prefer 5G

Honor > Motorola

Open Settings > Mobile network > Tap on SIM 1 or SIM 2 > Preferred network type > Select 2G/3G/4G/5G (Auto)

मोबाइल में 5G स्पीड नेटवर्क उपयोग कैसे करे

आप ऊपर में बताए गए स्टेप्स को फॉलो किया होगा आपका मोबाइल 5G नेटवर्क उपयोग करने के लिए तैयार हो जाता है लेकिन आपको 5G इंटरनेट एक्सेस करना है तो उस जगह या क्षेत्र पर जाना है जहाँ 5G नेटवर्क सेवाएं उपलब्ध है आप जैसे ही 5G नेटवर्क वाला क्षेत्र का पता चलता है आपकी मोबाइल पर आटोमेटिक 5G नेटवर्क पर चलती है और डाटा 4G+ या LTE से 5G में स्विच हो जाता है.

अब आपका फ़ोन 5G नेटवर्क चलने के ऑन हो गया है चाहे तो आप 4G to 5G स्पीड़ चेक कर सकते है जो कि प्ले स्टोर पर कई एप्प मौजूद है लेकिन 5G स्पीड़ हर क्षेत्र पर अलग – अलग होता है आप 5G वाला स्थान पर जाकर 5G नेटवर्क उपयोग कर सकते है।

Step: 2

आप 4G से 5G कन्वर्ट करने के लिए कुछ स्टेप्स जानने के बाद 5G नेटवर्क पर जुड़ सकते है अब आपको यह जानना है कि 4G मोबाइल को 5G में कैसे बदलें:-

आप क्या फ़ोन को 4G to 5G Convert करना चाहते है तो आप 4G सिम को 5G में अपग्रेड करने के बाद 5G स्पीड़ यूज़ कर सकते है या अपना एयरटेल, जिओ सिम पर 5G रिचार्ज करके 5G इंटरनेट इस्तमाल कर सकते है.

आप 4G इंटरनेट स्पीड़ से परेशान हो गए है और आप 5G मोबाइल लेने की सोच रहे है ऐसा नहीं करना है अपने मोबाइल पर 5G इंटरनेट स्पीड़ चाहिए तो आप Router Device पर कनेक्ट करके 5G इंटरनेट इस्तमाल कर सकते है या आप Jio Fiber डिवाइस पर अपना फ़ोन कनेक्ट कर 5G नेटवर्क यूज़ कर सकते है आप WiFi डिवाइस को जानते है.

आपने कभी फ्री वाईफ़ाई में कनेक्ट किया होगा अगर नहीं किया है तो आप फ्री वाईफ़ाई क्षेत्र पर चले जाना है और अपना मोबाइल को LTE/5G नेटवर्क में कनेक्ट कर सकते है 5G इंटरनेट स्पीड़ चला सकते है आप चाहे तो 5G टेस्टिंग एप्प का भी इस्तमाल सकते है।

Step: 3

आप मोबाइल या कंप्यूटर के बारे अच्छा जानकारी रखते है तो आप एडवांस सेटिंग्स का इस्तमाल करना होगा जो कि आप एक शहर से शहर नेटवर्क में कनेक्ट करने के बाद APN Settings करना होगा यदि आप चाहें, तो आप किसी दूसरे शहर में 5G नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं या आप अपने फ़ोन को पास के 5G नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए “Configure” कर सकते हैं.

इसको जानने के लिए आपको अपने आस-पास के टावरों को देखने के लिए “Open Signal” जैसे ऐप का उपयोग करना होगा जो 5G नेटवर्क उपलब्ध करा रहे हैं इसके लिए आपकी मोबाइल पर 5G नेटवर्क Enable करना होगा।

5G APN Network Settings

  • अपनी मोबाइल Settings खोलें।
  • अब Mobile Network क्लिक करे।
  • इसके बाद उस SIM 1 या SIM 2 को चयन करे जिस सिम 5G नेटवर्क लाना है।
  • अब Access point names क्लिक करे।

Name – Your SIM Card Company Name 5G | Example: Jio, Airtel 5G
APN – 5gnet
Proxy – Not Set
Port – Not Set

Username – Not Set
Password – Not Set
Server – यहां आप अपनी सिम कार्ड कंपनी की वेबसाइट का कंपनी URL दर्ज करें।
MMSC – Not Set

MMS Proxy – Not Set
MMS Port – Not Set
MCC – (Do Not Change)
MNC – (Do Not Change)

Authentication Type – PAP or CHAP
APN Type – Not Set
APN Protocol – IPv4/IPv6
APN Roaming Protocol – IPv4/IPv6

Bearer – LTE, HSUPA
MVNO Type – None

4G फ़ोन को 5G कैसे बनाये इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है

FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. 4G सिम को 5G कैसे करे?

Ans: आप जिओ सिम कार्ड यूजर है तो प्ले स्टोर से My Jio एप्प डाउनलोड करे अब जिओ Home स्क्रीन पर आने के बाद 5G Mobile पर क्लिक करे अब Jio True 5G के नीचे Get Started पर क्लिक करने के बाद Update now पर क्लिक करे अब आपका 4G सिम 5G बन जाएगा।

Q: 2. मोबाइल में 5G नेटवर्क कैसे सेट करे?

Ans: आपका मोबाइल 5G है और आप 4G इंटरनेट चला रहे है तो इंटरनेट स्पीड़ से परेशान हो गए है आपको 5G नेटवर्क कनेक्ट करना होगा इसके लिए मोबाइल Settings ओपन करे अब Mobile network क्लिक करने के बाद उस सिम कार्ड को सेलेक्ट करे Preferred जिस पर आप 5G नेटवर्क सेट करना चाहते है अब Preferred network type पर 5G/4G/3G नेटवर्क को सेलेक्ट करे।

Q: 3. किसी भी 4G सिम को 5G कैसे करे?

Ans: आप किसी भी कंपनी Jio, Airtel, Vi 4G सिम यूज़ करते है आप 2 तरीक़े से 4G को 5G कन्वर्ट कर सकते है पहले आप मोबाइल Settings ओपन करे अब Mobile network क्लिक करने के बाद उस सिम कार्ड को सेलेक्ट करे Preferred जिस पर आप 5G नेटवर्क सेट करना चाहते है अब Preferred network type पर 5G/4G/3G नेटवर्क को सेलेक्ट करे इसके बाद सिम कार्ड कंपनी मोबाइल अप्प डाउनलोड करके 5G नेटवर्क चालू कर सकते है।

Q: 4. 5G नेटवर्क कैसे पता करे?

Ans: आप 5G मोबाइल यूज़ करते है और आपके मोबाइल 5G नेटवर्क Enable है तो आप जिस सिम कार्ड नेटवर्क इंटरनेट यूज़ करते है उस पर 4G LTE या 4+ नेटवर्क आइकॉन दिखाता है लेकिन आप जैसे ही 5G नेटवर्क क्षेत्र पर पहुंचते है आपका इंटरनेट डाटा 5G नेटवर्क पर कनेक्ट हो जाता है और 4G LTE से 5G नेटवर्क चालू हो जाता है।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप 4G मोबाइल को 5G कैसे बनाये मोबाइल Settings से 5G नेटवर्क कैसे चालू करे, APN नेटवर्क सेटिंग्स करके 5G नेटवर्क सेट, फ़ोन अपडेट करके 5G नेटवर्क सेट करे, वाईफ़ाई से 5G नेटवर्क कनेक्ट कैसे करे हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके बताए अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताए

आज हमारे इस आर्टिकल से 5G नेटवर्क सेट करने में हेल्प मिला हो तो कमेंट करके बताए आप अपने दोस्त को फ्री में 5G सिम कार्ड अपडेट करने की इस तरीक़े को सोशल मीडिया साइट Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter पर शेयर करना न भूलें।

Pardeshi Lahare
दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here