YouTube Update Kaise Kare – दोस्तों, इस पोस्ट पर आप जानेगें YouTube एप्प को अपडेट कैसे करते है आज हर एक स्मार्टफ़ोन में यूट्यूब एप्प पहले से डला होता है और उस पर हम यूट्यूब में वीडियोस तो देखते है पर अपडेट करना भूल जाते है आज यूट्यूब इतना जरुरी हो गया है कि आप यूट्यूब वीडियो के देखकर कुछ भी सीख सकते है चाहे आप जिस भी फिल्ड में काम करते है वीडियो को देखकर आसानी से सीख सकते हैं.
आप यूट्यूब पर नई मूवी का ट्रेलर, नई वीडियो सांग रिलीज़ होता है उस मूवी को देखने के लिए आप यूट्यूब पर जाकर सर्च करते है और यूट्यूब अपडेट वीडियो देखना पसंद करते हैं आज यूट्यूब सभी के लिए मनचाहा एप्प बन गया है यूट्यूब एप्प अपडेट मांग रहा है और अपडेट नहीं करते है आपको यूट्यूब शार्ट विडियो नहीं दिखाता है या यूट्यूब अपडेट करने का आप्शन होता है पर अपडेट नहीं हो रहा होता है.
आप जिओफ़ोन चलाते है और यूट्यूब एप्प को अपडेट करना नहीं जानते है तो आप यूट्यूब वायरल वीडियोस नहीं देख सकते है और आपने यूट्यूबर का चैनल सब्सक्राइब करके रखा है अपना यूटूबर वीडियो नोटिफिकेशन नहीं आता है आपको पता है YouTube अपडेट चालू कैसे करते है यूट्यूब अपडेट टुडे चलिए जानते है YouTube को अपडेट कैसे करें।
Contents
YouTube Update Kaise Kare
आप यूट्यूब एप्प को अपडेट करना चाहते है तो आपके मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर Sign in होना चाहिए अगर गूगल प्ले स्टोर आईडी नहीं बना है तो Google Play ID आईडी कैसे बनाए लिंक पर क्लिक करे।
1. सबसे पहले Play Store एप्प को ओपन करे इसके बाद Apps पर क्लिक करे।
2. अब यूट्यूब ऊपर सर्च बार पर Youtube लिखकर सर्च करे।
3. इसके बाद यूट्यूब अपडेट करने का ऑप्शन आएगा उस Update पर क्लिक करे।
गूगल प्ले स्टोर सेटिंग्स से यूट्यूब अपडेट करे
यूट्यूब एप्प अपडेट करने पर Update नहीं होता है तो गूगल प्ले स्टोर एप्प पर जाकर Settings करना होगा इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
4. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर एप्प ओपन करे इसके बाद Profile आइकॉन पर क्लिक करे।
5. अब ईमेल आईडी कुछ ऑप्शन दिख रहा होगा इसके बाद नीचे Settings पर क्लिक करे।
6. अब General क्लिक करे इसके बाद नीचे Network preferences पर क्लिक करे।
7. इसके नीचे तीन ऑप्शन दिखेगा App download preference उस क्लिक करे Over any network पर क्लिक करे।
8. अब Auto-update apps पर क्लिक करे इसके बाद Over any network पर टिक करे।
अब आप गूगल प्ले स्टोर एप्प ओपन करे इसके बाद youtube लिखकर सर्च करे इसके बाद Update पर क्लिक करते ही यूट्यूब एप्प अपडेट हो जाएगा इसके बाद आप यूट्यूब वीडियोस, शार्ट विडियो कम डाटा यूज़ पर देख सकते है।
यूट्यूब अपडेट करने के फायदे
आप यूटूबर क्रिएटर या यूट्यूब शार्ट अपलोड करते है और रोजाना वीडियोस देखते है तो आपको यूट्यूब एप्प अपडेट जरुर करना चाहिए यूट्यूब एप्प अपडेट करने पर कई तरह के नए फीचर्स Add की जाती है यूट्यूब पर YouTube Studio, YouTube Music, YouTube Kids साथ ही Video Cast with TV Connect यानी की आप यूट्यूब पर ऑनलाइन TV & Video देख सकते है।
- यूट्यूब एप्लीकेशन को अपडेट करने से यूट्यूब पर नए फीचर्स Add हो जाएगा आपको वीडियो सर्च करने में आसानी होता है सबसे जरुरी चीज़ यूट्यूब एप्प आए बग फिक्स हो जाएगा और यूट्यूब सिक्योरिटी स्ट्रांग हो जाता है।
- यूट्यूब को अपडेट करने पर यूट्यूब वर्शन पुराने वीडियोस की तुलना में बेहतर नए यूट्यूब वर्शन पर वीडियोस वाच होता है।
- यूट्यूब एप्लीकेशन अपडेट करने पर किसी यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब वीडियो नोटिफिकेशन जल्द आने लगता है।
- यूट्यूब एप्लीकेशन अपडेट करने पर यूट्यूब एप्प पहले से बेहतर चलता है।
- यूट्यूब एप्लीकेशन अपडेट करने पर आपको शार्ट वीडियो ज्यादा दिखाया जाता है इससे मोबाइल डाटा कम यूज़ होता है।
यूट्यूब अपडेट कैसे करे इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (यूट्यूब से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. यूट्यूब अपडेट कैसे करते हैं?
Ans: यूट्यूब एप्प अपडेट करने के लिए सबसे पहले Play Store को ओपन करे इसके बाद Apps पर क्लिक करने के बाद YouTube लिखकर सर्च करे अब Update पर क्लिक करते ही यूट्यूब एप्प अपडेट हो जाएगा।
Q: 2. यूट्यूब अपडेट करने के लिए क्या चाहिए?
Ans: यूट्यूब एप्प अपडेट करने के लिए Google ID या Play Store पर आईडी बना हो साथ ही आपके मोबाइल इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए अब आप Play Store से बिना परेशानी के यूट्यूब अपडेट कर सकते है।
Q: 3. यूट्यूब अपडेट करने के क्या फायदा होता है?
Ans: यूट्यूब अपडेट करने से यूट्यूब एप्प पर आए बग या यूट्यूब स्लो चलना बंद हो जाता है यूट्यूब एप्प पहले से बेहतर वीडियो, शार्ट वीडियो दिखाता है जो मोबाइल डाटा सेव करता है यूट्यूब वीडियो नोटिफिकेशन जल्द आने लगता है।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप YouTube Update Kaise Kare आप गूगल प्ले स्टोर पर सेटिंग्स करके यूट्यूब एप्प को अपडेट कर सकते है इसके बारे बताया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताए
अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताए हमारे इस पोस्ट से यूट्यूब अपडेट करने में Help मिला हो तो सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter पर शेयर करना ना भूलें।
Thank you YouTube updates
Youtube chalo nihi ho raha. Hai
aap apna youtube app ko data clear karne ke baad uninstall kare phir update kare aapka youtube open ho jayega
Samsung account delete nhi ho raja Hai mobile factory reset ho Gaya Hai
Aap new samsung account bna sakte ho but aapko play store id banana hoga tab aap youtube update kar sakte hain.