यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाये – दोस्तों, इस पोस्ट पर आप जानेगें यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाते है आपने यूनियन बैंक में नया खाता खुलवाया है या आप एटीएम कार्ड अप्लाई किए है आपके एड्रेस पर एटीएम कार्ड आया होगा पर एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के लिए एटीएम पिन बनाना होगा आप इंटरनेट बैंकिंग से एटीएम कार्ड पिन बना सकते है.
आप ऑनलाइन घर बैठे यूनियन बैंक एटीएम कार्ड पिन बनाना चाहते है यूनियन बैंक के इंटरनेट बैंकिंग, IVR, SMS तरीके से एटीएम पिन बना सकते है इसके अलावा आप यूनियन बैंक एटीएम मशीन पर जाकर बना सकते है शाखा आंध्रा बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक का एटीएम मशीन पर जाकर भी बना सकते है एटीएम पिन बनाने के लिए एटीएम मशीन पर नया एटीएम कार्ड, खाता नंबर, बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल लेकर जाना होगा।
एक बात का ध्यान रखना है आपका बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वैलिडिटी रिचार्ज प्लान होना चाहिए अब सिम कार्ड कम्पनियां बिना रिचार्ज के इनकमिंग Call, SMS सेवाएं बंद कर देती है इसलिए आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए।
Contents
यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाये
- यूनियन बैंक एटीएम मशीन से एटीएम पिन बनाए
- आईवीआर कॉल से एटीएम पिन बनाए
- यूनियन बैंक इंटरनेट बैंकिंग से एटीएम पिन बनाए
यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाते है
यूनियन बैंक का एटीएम मशीन से डेबिट कार्ड पिन बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एटीएम कार्ड को ग्रीन बत्ती दिख रहा होगा उस पर डाले अब आपको Set ATM PIN (ग्रीन पिन) पर क्लिक करे इसके बाद OTP Generate पर क्लिक करे अब Ok पर क्लिक करते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 6 अंक का ग्रीन पिन बन जाएगा इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1. सबसे पहले आप अपने नया एटीएम कार्ड को ग्रीन बत्ती जल रहा होगा उस पर एटीएम कार्ड को डाले।
2. अब आपको English/हिन्दी भाषा सेलेक्ट करने को कह रहा होगा लेकिन उस पर क्लिक नहीं करना है क्युकी आपको नया एटीएम पिन बनानी है इसलिए नीचे Set ATM PIN (Green PIN) बटन ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. इसके बाद OTP Generate बटन पर क्लिक करे इसके बाद नीचे Ok पर क्लिक करे।
4. अब एटीएम पर OTP Generated Successfully दिख रहा होगा और आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP आ जाएगा इसके बाद अपना एटीएम कार्ड को निकाले।
5. अब फिर से आपको नया एटीएम कार्ड को ग्रीन बत्ती पर एटीएम कार्ड को डाले।
6. अब आपको हिन्दी/English भाषा सेलेक्ट करने को कह रहा होगा लेकिन उस पर क्लिक नहीं करना है नीचे Set ATM PIN (GREEN PIN) बटन ऑप्शन पर क्लिक करे।
7. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 6 अंक का OTP मिल गया होगा उस OTP को वेरीफाई करने के लिए नीचे OTP Validate में क्लिक करे।
8. इसके बाद आप आपके मोबाइल नंबर जो 6 अंक का OTP आया है उस एटीएम कुंजी बटन OTP नंबर को डाले।
9. अब अपना 4 अंक का New PIN डाले और कन्फर्म करने के लिए उस पिन एटीएम पिन दोबारा Re-Enter PIN उस 4 अंक डाले यह 4 अंक का पिन ट्रांसक्शन पिन होता है इस पिन से पैसे निकालने, बैलेंस जाँच के लिए डालना होगा।
10. इसके बाद आपके नया एटीएम पिन बनने में कुछ मिनट लगेगा इसलिए प्रतीक्षा करे और एटीएम मशीन पर PIN Change Complete दिख जाने पर एटीएम कार्ड को निकाल लेना है अब आपका एटीएम पिन बन गया है।
आईवीआर कॉल से एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाए
अगर आप ऊपर में बताए गए तरीका से एटीएम नहीं बना पा रहे है तो आप यूनियन बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से भी बना सकते है इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, खाता नंबर, जन्म तिथि, और अपना नया एटीएम कार्ड नंबर तैयार रखें. इसके बाद आप आईवीआर कॉल से एटीएम कार्ड पिन बना सकते है इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम पिन बना सकते है।
1. सबसे पहले आप यूनियन बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल से टॉल फ्री नंबर 18002082244 पर कॉल करे।
2. अब आपको कॉल पर हमारे आईवीआर कॉल पर बदलाव की गयी है कह रहा होगा तो प्रतीक्षा करे इसके बाद हिन्दी भाषा चुनने के लिए 1 बटन पर क्लिक करे।
3. अब आपको ऑप्शन दिया जाएगा उस पर Set PIN Generation के लिए 4 बटन पर क्लिक करे।
4. इसके बाद Debit Card PIN Generation सेवाओं के लिए 2 बटन पर क्लिक करे।
5. अब आपको अपना 15 अंकों का खाता नंबर दर्ज करे इसके बाद सुनिश्चित करने के लिए 1 बटन पर क्लिक करे।
6. अब एटीएम पिन पास कोड 1 बटन पर क्लिक करे इसके बाद अपना जन्म तिथि को डाले इसके बाद अपना नया एटीएम कार्ड 16 अंक का कार्ड नंबर डाले और आपका कार्ड नंबर का Expiry Date को डाले।
7. अब आपके Mobile Number पर पास कोड आ जाने पर 1 बटन को दबाए इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आए 8 अंक कोड नंबर आया है उस पास कोड नंबर को डाले अब एटीएम कार्ड के पीछे 3 अंक का CVV नंबर को डाले।
8. अब आप अपना एटीएम कार्ड का 4 अंक का नया एटीएम PIN दर्ज करे और सुनिश्चित करने के लिए उस 4 अंक PIN को दोबारा डाले।
अब आपका नया एटीएम कार्ड का पिन सफलता पूर्वक बन गया है इसे आप कभी भी एटीएम मशीन पर जाकर Change कर सकते है।
ऑनलाइन यूनियन बैंक एटीएम पिन बनाये
यूनियन बैंक पब्लिक सेक्टर बैंक है जो ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग, एटीएम पिन जनरेशन करने की सुविधा देता है यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया WhatsApp से घर बैठे यूनियन बैंक का एटीएम पिन बना सकते है.
- सबसे पहले मोबाइल Phone app ओपन करने के बाद 9666606060 डायल नंबर सेव करे।
- अब आप व्हाट्सप्प एप्प ओपन करने के बाद यूनियन बैंक का एटीएम पिन जनरेशन नंबर 9666606060 को सेव करने के बाद Hi लिखकर मैसेज करे।
- इसके बाद भाषा सेलेक्ट करे अब मोबाइल नंबर पर आए OTP डालकर Send करे।
- अब Set MPIN & TPIN पर क्लिक।
- अब 4 अंक का MPIN डालकर उस पिन को Confirm MPIN निचे Next पर क्लिक करे।
- इसके बाद दूसरा 4 अंक का TPIN डालने के बाद Confirm TPIN नीचे टिक करने के बाद Submit पर क्लिक करे।
यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाए इसके हमने वीडियो Embed कर दिया है
यूनियन बैंक का एटीएम मशीन से नया एटीएम पिन कैसे बनाए इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
आवश्यक सूचना
आपको कभी भी बैंक से जुड़ी जानकारी OTP, CVV , Card Number बैंक कस्टमर केयर कभी भी आपसे कॉल करके नहीं पूछते है ऐसे कॉल से सावधान रहे ऐसे कॉल को Disconnect कर देना है और बैंक से जुड़ी डिटेल्स किसी भी के साथ शेयर ना करे।
बैंक कर्मचारी आपसे कभी भी कॉल करके बैंक से जुड़ी जानकारी नहीं मांगते है ऐसी जानकारी किसी के पास शेयर ना करे नहीं तो आपको आर्थिक धन की हानि हो सकती है।
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड पिन बनाने के लिए क्या होना चाहिए?
Ans: यूनियन बैंक एटीएम मशीन से एटीएम पिन बनाने के लिए आपके पास नया एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, खाता नंबर लेकर अपने यूनियन बैंक का नजदीकी एटीएम में पर जाकर एटीएम पिन बना सकते है।
Q: 2. यूनियन बैंक से एटीएम कार्ड पिन जनरेशन OTP SMS क्यों नहीं आता है क्या करे?
Ans: यूनियन बैंक का एटीएम पिन बनाने के लिए आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP SMS अनिवार्य रुप से आना चाहिए इसके बिना नया एटीएम पिन नहीं बन पाता है इसके लिए आपको बैंक में केवाईसी फॉर्म पर मोबाइल नंबर डिटेल्स भरकर आधार कार्ड या पेन कार्ड कॉपी अटैच करके जमा करे।
Q: 3. यूनियन बैंक आईवीआर कस्टमर केयर टॉल फ्री नंबर क्या है?
Ans: यूनियन बैंक का नया एटीएम कार्ड पिन बनाने के लिए आप आईवीआर कस्टमर केयर नंबर 18002082244, 18004251515 पर कॉल करके एटीएम पिन कार्ड बना सकते है।
Q: 4. यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड पिन ऑनलाइन कैसे बनाए मोबाइल से?
Ans: यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड पिन ऑनलाइन बनाना चाहते है तो आपके पास इंटरनेट बैंकिंग होना चाहिए आप यूजर आईडी और पासवर्ड को लॉगिन आईडी से आसानी से एटीएम पिन कार्ड बना सकते है इसके लिए आपको https://unionbankonline.co.in/ पर जाना होगा।
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाते है और आईवीआर कॉल से एटीएम पिन बनाए, यूनियन बैंक इंटरनेट बैंकिंग से एटीएम पिन कैसे बना सकते है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए
अगर आपके मन इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताए हमारे इस पोस्ट से यूनियन बैंक का एटीएम पिन बनाने Help मिला हो तो सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter पर शेयर जरुर करे।
Pin
thank you for feedback union bank atm pin
Union Bank of India
Thank your feedback please visit on other blog…