Mobile Recharge Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, इस पर जानेगें की आप मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाते है आप रिचार्ज करवाने जाते हैं आपके मन सवाल आए होगा की मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाते है मोबाइल दुकान से आप मोबाइल करवाना होता है रिचार्ज करने के कुछ पैसे चार्ज करते है आप मोबाइल रिचार्ज करने की एक्स्ट्रा पैसे ले सकते है मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमा सकते है.
भारत के टॉप कम्पनी मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाने Apps या रिचार्ज से अच्छा कमीशन देने वाला कंपनी Retailer बनकर अच्छा पैसे कमा सकते है पर आपको इसके बारे में पता नहीं होता है आप जिस कंपनी मोबाइल नंबर यूज़ करते है उसी कंपनी का एप्प से रिचार्ज करने पर बेहतर कमीशन मिलता है इसके अलावा समय-समय पर मोबाइल रिचार्ज करने पर मोबाइल रिचार्ज Apps पर Offers देते रहते है.
Contents
मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाना है क्या करे?
मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन, मोबाइल नंबर किसी भी बैंक अकाउंट में लिंक होना चाहिए इसके अलावा एक चालू एटीएम कार्ड ट्रांसक्शन करने के लिए बैंक से मिला हो अब आपको पहले रिचार्ज वॉलेट अकाउंट बनाना होगा इस Recharge Wallet को रिचार्ज करना होता है Net Banking, UPI से Topup ख़रीद कर मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाना सुरुआत कर सकते है।
Mobile Recharge App Se Paise Kaise Kamaye
मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाते है. यह सवाल आपके मन में जरुर होगा। हाँ दोस्तों, मोबाइल रिचार्ज से आप पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको हर कंपनी का मोबाइल रिचार्ज करने के लिए अलग-अलग Apps पर अलग-अलग कमीशन दिया जाता है यह कमीशन रिचार्ज करते ही आपके Recharge Wallet या आपका मोबाइल रिचार्ज एप्प में तुरंत ही कमीशन को डाल दिए जाते है।
मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाने सबसे आसान तरीक़े
हर कंपनी मोबाइल रिचार्ज प्लान को बढ़ा दिया है. एक रिचार्ज करने पर 10 से 20 रुपए मिलता है. अगर आप मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाना चाहते है. अगर आप Jio, Airtel, Vi, BSNL नेटवर्क कंपनी का सिम यूज करते है उस टेलीकॉम कंपनी सिम कार्ड चालू करके पैसे कमा सकते है और अपना मोबाइल रिचार्ज फ्री पा सकते है और अपना मोबाइल रिचार्ज पैसे बचा सकते है मोबाइल रिचार्ज का दुकान खोलकर पैसे कमा सकते है।
Jio POS Lite App रिचार्ज करके पैसे कमाएं
आप जिओ नंबर का यूजर है मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाना सुरुआत करना चाहते है तो आप Jio POS Lite App के बारे में क्या आप जानते है इस एप्प से जिओ सिम कार्ड नंबर में रिचार्ज करके और नया सिम कार्ड चालू करके पैसे कमाना सुरुआत कर सकते है इसके लिए आपको Jio POS Lite एप्प पर अकाउंट बनाना होगा Jio POS Lite KYC करना होगा चलिए जानते है घर बैठे मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए।
[1] सबसे पहले आपको प्ले स्टोर एप्प को Open करे।
[2] इसके बाद Jio POS Lite एप्प को Install करे।
[3] इसके बाद JioPOS Lite एप्प को Open करे।
[4] इसके बाद आपको रिचार्ज आईडी बनाने के लिए नीचे Create an account पर क्लिक करे।
[5] इसके बाद Partner with Jio Earn with Jio स्क्रीन पर आने के बाद अपना Email ID, Jio Number मांगे गए डिटेल्स को भरने के बाद Choose your partner type में Recharge Partner को सेलेक्ट करने के बाद Continue पर क्लिक करे।
[6] इसके बाद आपके Jio Number पर OTP को डालने के Allow पर क्लिक करने के बाद Submit पर क्लिक करे।
[7] इसके बाद आपको Go to Dashboard पर क्लिक करते ही आपका Jio रिचार्ज पोर्टल बन जाता है।
[8] इसके बाद Jio का रिचार्ज पोर्टल कुछ ऐसा दिखता है. फिर आपको नीचे Load Money पर क्लिक करे।
[9] इसके बाद Jio रिचार्ज बैलेंस आप जितना Load Money करते है. उसका 4.10% कमीशन Jio Wallet में तुरंत ही आ जाता है।
[10] इसके बाद Jio बैलेंस Add हो जाने के बाद आप किसी भी कस्टमर का रिचार्ज कर सकते है।
Free Mobile Recharge Best 9 Apps
- JioPOS Lite App
- True Balance App
- Google Pay
- Phone Pe App
- Amazon App
- Freecharge App
- Airtel Thanks App
- Paytm App
- MobiKwik App
Jio POS Lite App Se Paise Kaise Kamaye Online
Jio POS Lite एप्प से पैसे कमाने के लिए इस एप्प में Phone pe, Google pay, Paytm, Online Netbanking, UPI से Jio POS Lite में पहले पैस को Add करना होता है. इस एप्प का एक ख़ास बात है. कि इसमें कमीशन तुरंत ही मिल जाता है।
इन एप्प का इस्तमाल मैं 4 सालों से कर रहा हूँ. आप भी इस मोबाइल रिचार्ज एप्प से पैसे कमा सकते है. लेकिन एक बात का ध्यान कुछ मोबाइल रिचार्ज प्लेटफॉर्म में कमीशन के बदले Redeem Code, Shopping Voucher, Gift Card, कुछ पॉइंट्स मिलता है. कमीशन के बदले में इस पॉइंट्स को कुछ समान जो Offers में दिया होता है, उसे खरीदने में कुछ प्रतिशत तक छूट होता है।
True Balance App Recharge Se Paise Kaise Kamaye
True Balance App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके रिचार्ज से अच्छा पैसे कमा सकते है. इस True Balance एप्प हर रिचार्ज करने पर कमीशन दिया जाता है। True Balance App का referral link को शेयर करके पैसे कमा सकते है. और आप इस एप्प में आप मोबाइल रिचार्ज, DTH, Electricity Bill, Gas Cylinder जरुरत पड़ने पर पर्सनल लोन भी इस एप्प पर तुरंत ही मिल जाता है। लोन पैसे को व्यापार में लगाकर मोबाइल समान व रिचार्ज से ज्यादा इनकम कर सकते है।
True Balance एप्प से सभी कंपनी का रिचार्ज करने पर आपको बेहतर कमीशन दिया जाता है. और कुछ रिचार्ज करने पर रिडीम कोड, Gift Card दिया जाता है. जैसे कि हमारा रिचार्ज से Earning रिपोर्ट देख सकते है. ऐसे ही रिचार्ज करके महीने के 5000 से 6000 रुपये कमा सकते है।
Google Pay App Recharg Se Paise Kaise Kamaye
Google Pay App से पैसे कमाने के लिए आपको इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से एप्प को इनस्टॉल करना होता है. Google Pay App को रजिस्टर्ड करने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड, बैंक लिंक मोबाइल नंबर, एक स्मार्टफोन का जरुरत होता है, क्योंकि Google Pay App में कमीशन को सीधा बैंक अकाउंट में भेजा जाता है. इस एप्प में आपको मोबाइल रिचार्ज करते ही स्क्रैच कार्ड दिया जाता है.
इसमें आपके बैंक अकाउंट में कमीशन तुरंत डाल दिया जाता है। लेकिन कुछ रिचार्ज पर रिडीम कोड व डीमैट अकाउंट ओपन बोनस दिया मिलता है. इसको आपको समझना है। Mutual Fund, Share Market, Digital Account में इस्तमाल किया जाता है।
Google Pay App को गूगल ने बनाया है. इसीलिए यह एक विश्वसनीय एप्प व बहुत ही कम समय में लाखों यूजर पसंद करते है। Google Play App से पैसे कमाने कई साधन है, इसमें मनी ट्रान्सफर, DTH, Bill Electricity, Referral Code मोबाइल रिचार्ज से महीने के 5000 हज़ार पैसे कमा सकते है।
Google Play App Register Kaise Kare
Google Play App को रजिस्टर्ड करने के लिए एंड्राइड मोबाइल, एटीएम कार्ड, बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कराने के बाद Play Store App से Install करके बना सकते है. गूगल प्ले एप्प को यूज़ करना बहुत आसान है. इस एप्प को हिंदी, English इसके अलावा 11 अलग-अलग भाषाओं में इस्तमाल कर सकते है. अगर आप पैसे कमाना कहते है.
नीचे बताएं गए Step to Step को फॉलो करके एप्प को 5 मिनट में Registered करके रिचार्ज, Fastag Recharge करके पैसे कमा सकते है।
एक बात का ध्यान रखना है, यदि आप जिस मोबाइल नंबर से Google Play Account बनाने जा रहे है। किसी भी बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर, एटीएम कार्ड, होने पर ही यह App Registered होगा।
[1] सबसे पहले आप मोबाइल एप्प में Play Store App को Open करे।
[2] इसके बाद Google Play एप्प को सर्च करने के बाद Install पर क्लिक करे।
[3] इसके बाद Open करते ही नीचे डालें व अपना नंबर को Select करने के बाद Next पर क्लिक मोबाइल नंबर Verifying होते तक कुछ मिनट प्रतीक्षा करे।
[4] इसके बाद गूगल अकाउंट को चयन करने के बाद नीचे Accept & Continue पर क्लिक करे।
[5] इसके बाद ऊपर में Activate your bank account पेज में आने के बाद नीचे Activate my account पर क्लिक करे।
[6] इसके बाद अपना अकाउंट लॉगिन का Security (सुरक्षा) के लिए Phone lock & Use Google PIN बनाए।
[7] इसके बाद आपको मोबाइल स्क्रीन पर कुछ Permission Allow करे।
[8] इसके बाद ऊपर Activate your bank पर क्लिक करे।
[9] इसके बाद यहाँ पर आपका पहले से एक बैंक अकाउंट उसी अकाउंट Action required पर क्लिक करें। अगर आप किसी दूसरे अकाउंट पर Google Pay यूज़ करना चाहते है. तो Add bank account पर क्लिक करके बना सकते है।
[10] इसके बाद नीचे Activate पर क्लिक करे।
[11] इसके यहाँ पर Permission allow करने के लिए Grant क्लिक करे।
[12] इसके बाद यहाँ आपको एटीएम Card Last 4 Digit / पीछे का CVV नंबर डालकर बना सकते है।
Phone Pe App Recharge Se Paise Kaise Kamaye Online
Phone Pe App का इस्तमाल भारत में किया जाता है, व मशहूर है. बहुत ही कम समय में लोगों को इस App ने काफ़ी प्रभावित किया है। इस App को Registerd करने लिए आपको स्मार्टफोन, एटीएम कार्ड, बैंक में मोबाइल नंबर लिंक होने से इस App इनस्टॉल कर सकते है.
इसमें आपको मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रान्सफर, बिजली बिल पेमेंट, DTH , इन्शुरन्स, क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स, इंवेस्टमेंट्स इसीलिए पैसे कमाने के लिए Phone Pe App का यूज़ करते है.
इस कंपनी के मालिक समीर निगम, SEO राहुल चारि, बुर्ज़िन इंजीनियर ने Phone Pe App से मोबाइल रिचार्ज करने पर कम्पनी GST अतिरिक्त चार्ज अकाउंट से काट रहा है. इसीलिए इस एप्प से ऑनलाइन शॉपिंग, पैसे ट्रान्सफर करने लिए इस्तमाल करे।
Phone Pe App हर रिचार्ज करने पर कुछ न कुछ रिवॉर्ड दिया जाता है. जिसके बारे में आपको पता नहीं होता है। इसमें आपको Offers, Rewards, मिले हुए रिवॉर्ड का ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तमाल करते है. यदि आप किसी दूसरे दोस्त को आप इस App को Referral Code Link शेयर करने पर 100 दिया जाता है. मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रांसफर से महीने के 6000 रुपये कमा सकते है।
Amazon App Recharge Se Paise Kaise Kamaye
Amazon App के बारे में आप जरुर जानते होंगें, अगर आपको नहीं पता है। हम आपको बताने जा रहे है. इस App का इस्तमाल शॉपिंग के लिए किया जाता है। यह एक शॉपिंग एप्प था लेकिन इसके मालिक Jeff Bezos ने इस एप्प में लगातार कुछ-कुछ सर्विस लॉन्च किया है.
इसमें आपको मोबाइल रिचार्ज के अलावा किसी भी प्रोडक्ट को Online Shopping, Send Money, Electricity Bill, Amazon Seller, Amazon Pay का इस्तमाल पूरा भारत में किया जाता है। इस App को आप Play Store App से इनस्टॉल करके फ्री में पैसे कमा सकते है।
हमारे भारत के बहुत लोग जुड़कर Amazon Seller बनकर महीने के 30,000 से 50,000 इस एप्प से ऑनलाइन कमा रहे है। अमेज़न एप्प से हर चीज़ ख़रीदने पर कमीशन व शॉपिंग वाउचर, Cashback व Rewards Points दिया जाता है. शॉपिंग करके दूसरों को Referral Code भेजकर व मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमा सकते है।
Freecharge App Se Paise Kaise Kamaye
इस Freecharge App का इस्तमाल करके मोबाइल रिचार्ज से अच्छा कमीशन दिया जाता है. साथ इस एप्प में हर समय Offers चलता रहता है। इसमें कई बड़े कंपनी का Partnership होने से रिचार्ज करने पर बेहतर Cashback, Rewards इसके अलावा Coupon Code, Gift Voucher, Point दिया जाता है। इस एप्प को Play Store App फ्री में इनस्टॉल कर सकते है.
इस एप्प से रिचार्ज सर्विस चालू करने के लिए आपके पास खाते में पैसे व Android Phone, बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड, एटीएम कार्ड का जरुरत पड़ता है.
क्योंकि बैंक में ट्रांसक्शन लिमिट रहता है. इसलिए आपको Wallet Balance Add करना पड़ता है. Phone pe, Google pay, Paytm, BHIM UPI से पैसा डालना पड़ता है। इस एप्प का यूज़ All in One इसी एप्प में आप मोबाइल रिचार्ज अलावा अन्य सर्विस का यूज़ इसी एप्प से कर सकते है, Cylinder Booking, म्यूच्यूअल फण्ड, लोन भी इस में आपको यदि पैसे की जरुरत पड़ने पर कम समय में लोन मिल जाता है,
आप इस एप्प से रिचार्ज करने पर Flat Scratch Card और हर ट्रांसक्शन पर कुछ ना कुछ Offers मिलता है।
Airtel Thanks App Recharge Se Paise Kaise Kamaye
Airtel Thanks App के बारे में क्या आप जानते है. इस एप्प का यूज़ एयरटेल सिम कार्ड नंबर का रिचार्ज प्लान (Offers) देखा जाता है. इस एप्प बहुत कुछ फैसिलिटी मिलता है। मोबाइल रिचार्ज के लिए Prepaid, Postpaid, DTH, Electricity Bill, Book Cylinder, Fast tag Recharge, Cable Tv Broadband landline, Bill Payment, Tex Payment, Amazon Prime किसी मोबाइल रिचार्ज करने पर मिलता है। Airtel Thanks App से रिचार्ज करने के लिए Wallet बनाना पड़ता है.
आप Phone pe, Google pay, Paytm, BHIM UPI आईडी का इस्तमाल Balance Add करने के लिए कर सकते है. Airtel Thanks App में Super रिचार्ज Offers चलता है। हर रिचार्ज, बिजली बिल का पेमेंट करने पर 40 से 50 रुपये का छूट दिया जाता है. लेकिन इसका रिचार्ज का कमीशन का Term & Conditions या आपका बिल का पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज का ज्यादा अमाउंट का पेमेंट करने से मिलता है। Airtel Thanks App से रिचार्ज करके महीने के 5000 से 6000 आसानी से कमा सकते है।
Airtel Recharge Wallet Account Kaise Banaye
Airtel Thanks App में Recharge Wallet बनाने के लिए स्मार्टफोन का जरुरत पड़ता है. इस एप्प पर आप अपना ऑनलाइन अकाउंट ओपन एयरटेल पेमेंट बैंक में कर सकते है। अकाउंट खुलते ही आपको ऑनलाइन एटीएम कार्ड दिया जाता है. ऐसे ही करके आप मोबाइल रिचार्ज का बिज़नेस कर सकते है। अभी आपको रिचार्ज करने के लिए वॉलेट अकाउंट कैसे बनाते है. नीचे बताएं गए स्टेप्स का फॉलो करें,
[1] सबसे पहले Play Store एप्प को Open करे।
[2] इसके बाद प्ले स्टोर में Airtel Thanks App को Install करे।
[3] इसके बाद Open पर क्लिक करने बाद नीचे Let’s Start पर क्लिक करे।
[4] इसके बाद अपना एयरटेल नंबर डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करे।
[5] इसके बाद Airtel UPI स्क्रीन पर आने के बाद ऊपर Skip बटन पर क्लिक करे।
[6] इसके बाद यहाँ स्क्रीन पर Leave UPI Registration में बैंक अकाउंट से एयरटेल UPI आईडी बनाना है. Continue पर क्लिक करें। या अभी नहीं बनाना है. LEAVE पर क्लिक करे।
[7] इसके बाद अगर आप नए यूजर Wallet बनाने के लिए Get Rs. 40 पर क्लिक करें। यदि आपने पहले से Sign up कर लिया है, वॉलेट आइकॉन पर क्लिक करे।
[8] इसके बाद Airtel Money Wallet स्क्रीन पर मांगे गए Name, Date of Birth, Email, PIN Code, फिर Select ID Proof में Aadhaar Card, Voter ID, Driving License इसमें से किसी एक डिटेल्स को भरने के बाद Continue पर क्लिक करे।
[9] इसके बाद Create your mPIN इसी PIN को आप रिचार्ज व Transaction करते समय यूज़ करते है. इसलिए Confirm PIN बनाने के बाद नीचे Done पर क्लिक करे।
[10] इसके बाद मोबाइल नंबर पर आये OTP Verifying होने के बाद Confirm पर क्लिक करते ही Recharge Wallet बन जाता है।
Paytm App Se Recharge Karke Paise Kaise Kamaye
आप रिचार्ज करके पैसे कमाने के लिए भारत के Popular App Paytm का इस्तमाल कर सकते है. आपने देखा होगा जब आप रिचार्ज कराने जाते तो आपको हर दुकान पर पेटीएम वॉलेट बारकोड लगा रहता है। इसका इस्तमाल दुकान पर पेमेंट लेने के लिए लगाएं है, लेकिन आपको इस Paytm UPI App को मोबाइल रिचार्ज करने के लिए Play Store एप्प से डाउनलोड करना पड़ता है। इस एप्प में बेहतर सर्विस मिलता है,
साथ में आपको हर Recharge, Credit Card Payment, Electricity Bill, DTH Recharge, Book Gas Cylinder, Insurance (LIC), Fastag Recharge चालू करने के लिए आपका बैंक अकाउंट होना जरुरी है. इस Paytm App को इनस्टॉल करने के बाद रिचार्ज करने के लिए Recharge Wallet बनाना पड़ता है, इसके लिए आपके पास चालू अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड, मोबाइल नंबर बैंक में लिंक (रजिस्टर्ड) होने से रिचार्ज कर सकते है।
Paytm Recharge Wallet बना लेने के बाद आपको हर 50 रुपये से ऊपर का रिचार्ज, Electricity Bill, DTH Recharge करने पर कमीशन दिया जाता है। दोस्तों, इस में आप अपने हिसाब से रिचार्ज करने पर Promo Code का यूज़ करके पैसे कमा सकते है, इसमें आपको Cashback, Cashback Points, Shopping Vouchers, E-Gift Card दिया जाता है। ऐसे ही आप इस एप्प से महीने के 6000 रुपये घर बैठे कमा सकते है।
Mobikwik App Se Recharge Se Paise Kaise Kamaye
Mobikwik App का इस्तमाल फ्री में करके रिचार्ज से पैसे कमा सकते है, इस एप्प से कमाएं हुए पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं। इसमें पहले आपको MobiKwik App को प्ले स्टोर से Install करना पड़ता है, इस एप्प में रजिस्टर्ड होने के लिए आपके पास Online Net Banking बैंक से बना हो या बैंक में लिंक मोबाइल नंबर, एटीएम कार्ड की सहायता से Mobikwik एप्प का इस्तमाल कर सकते है।
Mobikwik App से रिचार्ज करने पर Rewards, Cashback, Coupon Voucher, मिलता है, इस एप्प एक ख़ास बात है महीने के अंत में Extra Commission दिया जाता है इस कमीशन का यूज़ शॉपिंग, पेमेंट, रिचार्ज, सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.
इसके अलावा किसी दूसरे को इस Mobikwik Referral Code 2022 एप्प का Referral Code को शेयर करने पर 100 तक बोनस दिया जाता है. ऐसे ही हर महीना 5000 रुपये रिचार्ज से पैसे कमाने के लिए इस एप्प का यूज़ कर सकते है।
मोबाइल रिचार्ज से कितना कमीशन मिलता है?
JioPOS Lite Recharge App
इस एप्प से जिओ (सिम कार्ड) नंबर का रिचार्ज करने से पहले ही कमीशन को Wallet Balance Add करते ही तुरंत 4.11% का कमीशन आपका रिचार्ज वॉलेट में डाल दिया जाता है।
True Balance Recharge App
True Balance से मोबाइल, DTH, Bill Payment, Electricity का पेमेंट करने 2.50 से 3% तक कमीशन दिया जाता है, इसके अलावा Extra Benefit के लिए Rewards, Gift Card, अलग से मिलता है।
Google Pay App
Google Pay App से मोबाइल रिचार्ज, Bill Payment, Electricity, Money Transfer अन्य रिचार्ज करने पर आपको एक फिक्स कमीशन नहीं दिया है. इसमें आपको Scratch Card में 7 से 10% कमीशन मिलता आपका रिचार्ज अमाउंट के आधार पर Cashback आता है।
Phone Pe App
Phone Pe App का इस्तमाल आप मोबाइल रिचार्ज करने से पहले Offers जाँच कर लेने के बाद ही रिचार्ज करें, क्योंकि इस एप्प से किसी सिम कार्ड का नंबर को रिचार्ज करने पर GST आपके एकाउंट से काट लिया जाता है, इसीलिए Phone Pe App का यूज़ रिचार्ज प्लान देखकर करें। वैसे कुछ रिचार्ज पर आपको 2-3% कमीशन दिया जाता है, हाँ लेकिन पैसे ट्रांसफर करने पर अब वॉलेट में बैलेंस दिया जाता है।
Amazon App
Amazon App से किसी नेटवर्क ऑपरेटर मोबाइल रिचार्ज करने पर 4-5% तक कमीशन दिया है, और इसमें आपको Rewards, Cashback, Gift Card, Shopping Voucher दिया जाता है, अमेज़न के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने में यूज़ कर सकते है।
Freecharge App
इस एप्प से मोबाइल रिचार्ज करने पर निश्चित कमीशन नहीं दिया जाता है पर आप इस एप्प में Promo Code को डालकर 10-15% Cashback मिलता है। इस एप्प से रिचार्ज करने से पहले कुछ Offers को सेलेक्ट करना पड़ता है।
Airtel Thanks App
इस एप्प से एयरटेल नंबर का रिचार्ज करने 4% कमीशन मिलता है, इसके अलावा एयरटेल थैंक्स एप्प से बिजली का पेमेंट करने पर 20-30% तक Cashback मिलता है।
Paytm UPI App
इस एप्प से Jio, Airtel, Idea VI, BSNl, नंबर को रिचार्ज करने पर 5-6% कमीशन मिलता है इसमें कुछ Term & Conditions रहता है। DTH, Electricity Bill, Fastag Recharge से पैसे कमा सकते है इस पर बेहतर कमीशन लिए Promo code Apply करना पड़ता है. 10-20% Rewards Point मिलता है।
MobiKwik Recharge App
MobiKwik की इस एप्प से मोबाइल रिचार्ज करने पर एक फिक्स कमीशन नहीं मिलता है इस एप्प से रिचार्ज करने से पहले Offers व Promo Code चेक करके रिचार्ज करने पर 10-15% Rewards Points रिचार्ज अमाउंट के हिसाब पर Cashback दिया जाता है।
मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस शुरुआत कैसे करें?
- मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस करना आसान है, इस बिजनेस को करने के लिए अपने खाते में पैसे, वॉलेट को घर बैठे रिचार्ज करके किसी मोबाइल नंबर में रिचार्ज कर सकते है, और आपको किराया शॉप लेने नहीं पड़ता है. इस बिजनेस को अपना घर में स्टार्ट कर सकते है,और रिचार्ज से पैसे कमा सकते हैं।
- रिचार्ज के साथ अपना सर्विस बढाकर मोबाइल का समान, DTH, Bill Payment, Money Transfer करके ज्यादा पैसे कमा सकते है, आप जानते जब आप किसी दुकान से पैसे ट्रांसफर करने का कुछ पैसे का चार्ज करता है।
- मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस करने के लिए आपके पास Internet Banking, इसके अलावा एटीएम कार्ड, बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने से इस बिजनेस को निः शुल्क कर सकते है।
मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाएं आपके लिए हमने वीडियो का Embed कर दिया है।
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. मोबाइल रिचार्ज की दुकान खोलने के लिए क्या करें?
Ans: मोबाइल रिचार्ज का दुकान खोलने के लिए Jio, Idea VI, BSNL, Airtel इन कंपनी का एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। या इन कंपनी का जो Distributer से सम्पर्क करके फ्री में Retailer बनवा सकते है। रिचार्ज आईडी बनवाने या रिचार्ज करने के लिए एक छोटा सा रूम का जरुरत पड़ता है।
Q: 2. मोबाइल रिचार्ज से कितना कमीशन मिलता है?
Ans: मोबाइल रिचार्ज करने के लिए प्ले स्टोर एप्प के इस एप्प से रिचार्ज करते है, Jio Pos Lite, 4.11/ Airtel Thanks App 4% मिलता है। इसके अलावा Google Pay, Paytm UPI, Amazon, True Balance, Freecharge या किसी अन्य प्लेटफॉर्म से करते है, 2-3% इसके अलावा कुछ Rewards Points, Cashback Offers, Gift Card, Scratch Card, Shopping Voucher में 20-30% अलग से कमीशन मिलता है।
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस पोस्ट पर में हमने बताया है की आप Mobile Recharge Se Paise Kaise Kamaye आज हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहते है पर तरीक़े नहीं जानते है आप मोबाइल रिचार्ज, सिम कार्ड चालू करके पैसे कमाने के बारे बताया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए
अगर आपके मन पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं हमारे इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट WhatsApp, Instagram, Facebook, Twitter पर शेयर करना न भूलें।