Gmail का पासवर्ड पता कैसे करें – दोस्तों इस पोस्ट पर जानेगें की आप अपने Gmail अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता कर सकते है इंटरनेट की इस दुनिया में सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए अकाउंट बनाना पड़ता है हर मोबाइल यूजर का जीमेल अकाउंट के अलावा बहुत से अकाउंट का यूज़ करते है, जिसके कारण Gmail का पासवर्ड याद नहीं होता है क्योंकि हर अकाउंट का पासवर्ड अलग-अलग बनाये रहते है ताकि अपनी पर्सनल डाटा सुरक्षित रहे.
Contents
Gmail का पासवर्ड पता कैसे करें
हम अपना पर्सनल डाटा सुरक्षित करना पसंद करते है पर पासवर्ड भूल जाते है अगर आप Gmail अकाउंट पासवर्ड को पता करना चाहते है तो Gmail एप्प अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए गूगल अकाउंट का डिटेल्स को वेरिफिकेशन करना पड़ता है जो आपने Gmail अकाउंट बनाते समय डिटेल्स दिए होते है उस डिटेल्सस को वेरीफाई करना होता है.
Gmail अकाउंट का रीसेट करने के लिए Recovery Email आईडी, Gmail Account Create Mobile और वहीँ Location पर जाकर पासवर्ड चेक करे जहाँ आपने Google अकाउंट को बनाए है।
- Email Register Mobile Number (Selected at The Time Account Creation Used Number)
- Last Remember Your Password
- Gmail App
- Logged in Last Mobile
- Recovery Email (Selected at The Time Account Creation Used Email ID)
- Other Added Gmail Accounts
- Other Gmail, Email Account
Mobile Number से Gmail का पासवर्ड पता कैसे करें
अगर आप जीमेल अकाउंट पासवर्ड भूल गए है तो Mobile Number आसानी से OTP वेरीफाई कर Email Password को Forget कर सकते है, लेकिन इसके लिए Email या Gmail पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर Email का पासवर्ड को Reset कर सकते है यदि करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1. सबसे पहले Google Chrome Browser को ओपन करें इसके बाद https://accounts.google.com/ लिखकर सर्च करें।
2. अब यहाँ पर Email आईडी या Mobile नंबर को डालें जिसे आपने Email या Gmail अकाउंट बनाते डाला है इसके बाद Next पर क्लिक करें।
3. अब यहाँ Email Password डालने का ऑप्शन आएगा पासवर्ड पता नहीं तो नीचे “Forgot Password” पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपने जिस Mobile नंबर पर Gmail अकाउंट बनाया है उस पर OTP आएगा उस डाले अगर आपने Gmail अकाउंट को दूसरे मोबाइल पर लॉगिन किए है तो स्क्रीन पर Yes या No ऑप्शन दिखाई देगा तो Yes पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आप Gmail को बिना पासवर्ड के यूज़ कर सकते हैं।
Last Remember Password से Gmail पासवर्ड कैसे पता करें
यदि आपका Email अकाउंट को ऊपर में बताए गए तरीका से Gmail Login नहीं कर पा रहे है तो परेशान होने के जरुरत नहीं है क्योंकि आप Last Remember Password की सहायता से Gmail पासवर्ड पता कर सकते है, इस तरीका से Gmail पासवर्ड Reset करना चाहते है तो आप मोबाइल का “Settings” पर जाकर Account पर क्लिक करें।
6. इसके लिए सबसे पहले Email आईडी को डालने के बाद “Forgot Password” पर क्लिक करें।
7. इसके बाद नीचे “Try Another Way” पर क्लिक करें।
8. इसके बाद आप अपने Gmail या Google पर पहले जो पासवर्ड यूज़ किया है उस पासवर्ड Last 4-6 अंक को डालने के बाद Next पर क्लिक करें।
9. इसके बाद रजिस्टर्ड Mobile Number पर गूगल वेरिफिकेशन के लिए 6 अंक “Code” आया होगा उसे डाले।
10. अब नीचे में “New Password” डालना है फिर Confirm करने के लिए उसी पासवर्ड को दोबारा डालें फिर नीचे “Save Password” पर क्लिक करते ही पासवर्ड Change हो जाएगा।
Gmail ID से पासवर्ड कैसे पता करें
अगर आप ऊपर में बताया गए स्टेप्स से Gmail का पासवर्ड पता नहीं कर पा रहे है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि मोबाइल पर मौजूद Gmail App से पासवर्ड को पता कर सकते है लेकिन Gmail आईडी पता होना चाहिए तभी आप Gmail या Google अकाउंट को आसानी से वेरीफाई कर Sign in कर सकते है तो चलिए जानते है Gmail Password Kaise Kare in Hindi
11. सबसे पहले आप अपने मोबाइल का “Gmail” एप्प को ओपन करें।
12. इसके बाद “Add an email address” पर क्लिक करें।
13. अब Gmail पर कुछ ऑप्शन दिख रहा होगा उसमें Google पर क्लिक करें।
14. इसके बाद “Email ID” डालने के बाद Next पर क्लिक करें।
15. इसके बाद नीचे “Forgot Password” पर क्लिक करें।
16. यदि आप अपने Last Password भूल गए है तो नीचे “Try another way” पर क्लिक करें।
17. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक “Verification Code” आएगा उस OTP को डालने के बाद Next बटन को दबाएं।
18. अब “New Password” बनाना है जिसे आपको याद रखने में आसानी हो New Password डाल लेने के बाद उसी पासवर्ड को Confirm करने के लिए दोबारा डाल लेने के बाद Save Password पर क्लिक करें।
19. अब आपका New Password Create हो जाएगा।
Recovery Email से Gmail पासवर्ड पता कैसे करें
अगर आप Recovery Email से Gmail पासवर्ड पता करना चाहते है तो आपने कहीं अपना दूसरा Google अकाउंट को अपने मोबाइल पर Add किया है तो आसानी से Gmail का पासवर्ड पता कर सकते है। इसके लिए आपको उस Email आईडी को डालना होगा जिसे आप गूगल अकाउंट बनाते समय यूज़ किया है इसी तरह Gmail पर Add किए मोबाइल नंबर को डालकर Gmail का पासवर्ड पता कर सकते है.
यदि आप Gmail या Google अकाउंट का पासवर्ड पता कर लेते है तो अंतिम में Google की कुछ Term & Service, Privacy Policy को Accept करना होगा ताकि आपका Gmail या Google सुरक्षित रहे।
Gmail अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता करते है इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. Gmail आईडी का पासवर्ड पता करने का तरीका?
Ans: Gmail पासवर्ड पता करने का कई तरीका होता है लेकिन बहुत लोग को पता नहीं होता है यदि आप अपने Gmail या Google अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है तो ईमेल से Registered Mobile नंबर से रीसेट कर सकते है.
इसके अलावा Recovery Email से Gmail का पासवर्ड पता कर सकते है Last Remember Password यानि की आप अपने Gmail के Old पासवर्ड से Gmail पासवर्ड Reset कर सकते है।
Q: 2. Gmail का पासवर्ड Reset करने के लिए क्या चाहिए?
Ans: Gmail का पासवर्ड Reset करने के लिए Logged in Last Mobile का जरुरत पड़ता है क्योंकि उस मोबाइल पर आया Notification को Yes करना होगा ताकि आप दूसरे मोबाइल या कंप्यूटर पर यूज़ कर सकते हैं, इसके अलावा Email आईडी का हॉनर हो तभी आप Gmail को एक्सेस कर सकते है क्योंकि Gmail का वेरिफिकेशन के लिए कुछ डिटेल्स सबमिट करना पड़ता है।
Q: 3. Gmail अकाउंट क्या होता है?
Ans: Gmail अकाउंट गूगल का फ्री सर्विस होता है जिसमें आप किसी दूसरे व्यक्ति को Mails के माध्यम से Messages कर सकते है साथ ही किसी भी Photo, Documents, PDF को भेज सकते है।
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है कि आप Gmail का पासवर्ड पता कैसे करें Gmail या Google पासवर्ड को कैसे रीसेट कर सकते है इसके बारे में बता दिया है Gmail का यह पोस्ट कैसे लगा हमें कमेंट करके बताए
अगर आपके मन इस पोस्ट से जुड़ी सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताए आपको इस पोस्ट से Help मिला हो तो सोशल मीडिया Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter साइट पर Share करें।
Good content thank
हमें आपका कमेंट अच्छा लगा आप ऐसे ही हमारे वेब साइट पर विसिट करते है आपका धन्यवाद।
Please help me my
aapko gmail id password pta karne me kya aa raha problem hai
Sir phone reset hoo gya or Gmail bhi chali gai
But mere pass voo number hai jisa Mere Gmail Bangali thi.
Mana try kiya too Do Code Mag raha hai
aap google account sign kar rahe hai gmail kii jagah me mobile number dalke gmail account ko dekh sakte hai agar password pta naahi hai aur mobile number hai toh password ko reset change kar sakte ho thank for visit Switch Hindi
Sar meri adi rikvor nhi ho rhi halp kare please sar
error kys ss rsh hsi screenshot bhej dijiye
I need help sir