Facebook Se Paise Kaise Kamaye (2024) | फेसबुक से पैसे कमाई 10 सबसे आसान तरीक़े

0

Facebook Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, आज इस पोस्ट पर जानेगें की आप फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते है आपने फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में बारे में जरुर सुना होगा क्या आप भी फेसबुक से पैसे कमाना चाहते है तो आपको फेसबुक अकाउंट के बारे में जनाना होगा फेसबुक से पैसे कमाने के लिए एक अलग अकाउंट बनाना होगा.

Facebook से पैसे कैसे कमाए

पर कुछ लोग को नहीं जानते है फेसबुक से पैसे कमाने के लिए प्रोफेसनल Facebook Page बनाना होगा क्या आपका Facebook Account बनाया है आप नया Facebook Page बना लेते है पर फेसबुक से पैसे कैसे कमाते है इसके बारे में पता नहीं होता है आप विश्वाश नहीं करेगें पर दोस्त Instagram, YouTube से ज़्यादा पैस Facebook से कमा सकते है.

पर आपके 10,000 Followers हो जाने के बाद Facebook Page को मोनेटाइज करके पैसे कमाना सुरुआत कर सकते है साथ ही आप Facebook Video Watch Ads से भी YouTube जैसे पैसे कमा सकते है।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

आपका फेसबुक पर अच्छा फॉलोवर्स है तो किसी कंपनी का Apps, Mobile को Promote करके के पैसे कमा सकते है फेसबुक पेज में Amazon, Flipkart, Snapdeal, Meesho से Affilliate Marketing लिंक से पैसे कमा सकते है पर आपको एक Niche चुनना है जिसमें आपका रुचि हो ताकि आपको कंटेंट बनाने या लिखने, पोस्ट, वीडियोस लोगों को अच्छा लगे ऐसा कंटेंट डालना है.

फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो कुछ कम्पनियां Affilliate Marketing करना सिखाती है आप उन कम्पनी के साथ जुड़कर पैसे कमा सकते है अगर आप घर बैठे Facebook से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट पूरा पढ़े।

#1. फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए

सबसे पहले आपको फेसबुक पर Facebook Page बनाना होगा और उस Facebook Page अच्छा Followers हो जाने के बाद Ads, Affiliate Marketing, Mobile Apps प्रोडक्ट प्रमोट करके पैसे कमा सकते है अगर आप फेसबुक से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आपका Facebook Page पर ज़्यादा फॉलोवर्स के अलावा Likes, Comment अच्छा रिप्लाई आने पर कम्पनी ज्यादा पैसे देते है.

जब आपके फेसबुक पेज पर अच्छा Followers बन जाते है तो कम्पनियां Product Sale करने के लिए आपसे कांटेक्ट करते है ताकि उनकी Brand को Promote करने पर बदले में आपको पैसे देता है फेसबुक कितना पैसे देगा वो आपका Facebook Page कितना ज्यादा फॉलोवर्स होगा उसी के हिसाब से पैसे मिलते है।

#2. फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक पर एक Facebook Group Create करना होगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा एक्टिव मेंबर (लोग) को Facebook Join करना होगा क्योंकि Facebook Group को लोग Follow करते है और Facebook Page जितना फॉलोवर्स होता है उस Followers के हिसाब से कम्पनियां अपने प्रोडक्ट ब्रांड प्रमोट करने के लिए पैसे देते है इस तरह Facebook Group से पैसे कमा सकते है।

अगर आप शेयर मार्केट, हेल्थ आप किसी दूसरे Niche पर जानकारी रखते है तो भी अच्छा पैसे कमा सकते है वो कैसे तो जानिए शेयर मार्केट से कैसे ट्रैडिंग करते है और आप लोग को इसके बारे बता सकते है और आपके फेसबुक ग्रुप पर एक्टिव मेंबर मौजूद है तो कई ऐसे Demat Account कम्पनियां है।

जो आपको अपने Demat Account एप्प प्रमोट करने पर आपको पैसे देते है इससे उनका Demat Account Opening होगा इस तरीका से पैसे Facebook Group से भी पैसे कमा सकते हैं।

#3. फेसबुक एड्स चलाकर पैसे कैसे कमाए

फेसबुक पर एड्स चलाकर आसानी से पैसे कमा सकते है क्योंकि इसमें 10,000 से अधिक फॉलोवर्स और Facebook Page पर 18-20 वीडियोस अपलोड करने के बाद 1 लाख View हो जाने पर Google Adsense का अप्रूवल मिल जाता है फेसबुक बहुत पॉपुलर सोशल मीडिया है दूसरे प्लेटफार्म फेसबुक पर वीडियो Watch ज्यादा होता है।

वीडियो पर Ads आता है उस एड्स वीडियो वाच या क्लिक आने पर आपको गूगल एड्स से पैसे मिलता है आपका Ads से पैसे बनता है इसके अलावा View आने पर भी पैसे मिलता है फेसबुक पर बहुत सारे एक्टिव यूजर है जिनसे आप Facebook Page या Facebook Group पर Join करा कर अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

#4. फेसबुक से Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल माना जाता है लेकिन आप सच फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो Facebook Page बना लेना है और अपने फेसबुक पेज का यूनिक नाम रख लेना इससे आपका Facebook Page नाम लोग को याद करने में परेशानी न हो इतना शार्ट नाम रखना है फेसबुक से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है। अपने Niche का Group को ज्वाइन कर लेना इससे आप अपने नॉलेज बढ़ाना है।

सबसे पहले अपने Niche को चुने फेसबुक Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए Facebook Page पर अपना फॉलोवर्स बढ़ाना होगा आप जिस Niche पर काम कर रहे है उसी से रिलेटेड पोस्ट करना होगा ताकि आपका Followers समझने में आसानी हो की आप Health, Share Market या आपको जिस फील्ड पर अनुभव उस पर काम करे चाहे तो आप लोग आए दिन नौकरी की तलाश करते है किसी नयी कम्पनी के ऑनर से जुड़कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने Facebook Page पर जॉब के बारे पोस्ट करते रहना है ऐसे ही आप जिस टॉपिक पर काम करना चाहते है तो उसके बारे में थोड़ा जानकारी हासिल करना है और आपको पोस्ट करते रहना है जब आपके फेसबुक पेज पर अच्छा Followers बन जाते है तो किसी भी कम्पनियां ब्रांड प्रोडक्ट प्रमोट करके पैसे कमा सकते है चाहे तो आप ई-कॉमर्स Amazon, Flipkart, Snapdeal से Affiliate Marketing प्रोग्राम से जुड़कर पैसे कमा सकते है इसमें आपका Affiliate लिंक बना होता हैं जो आपका फेसबुक पेज रहता है उस Affiliate लिंक पर फॉलोवर्स क्लिक करके प्रोडक्ट को ख़रीदते है 10-20% प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन मिलता हैं।

#5. फेसबुक Watch से पैसे कैसे कमाए

फसेबूक ने इस सर्विस को 2017 में लॉन्च किया इसका नाम फेसबुक Watch है इससे आप छोटे-छोटे वीडियो बनाकर अपलोड करके पैसे कमा सकते है इस वीडियो में जो एड्स आता उससे आपको पैसे मिलते है आज के समय में दोस्तों लोग यूट्यूब, फेसबुक पर वीडियो देखना पसंद करते है आप वीडियोस क्रिएट करके फेसबुक और यूट्यूब दोनों पर से पैसे कमा सकते है इस तरह दोनों तरीका से वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप फेसबुक Watch के द्वारा पैसे कमाना चाहते है तो इसके मॉनेटिज़शन करने का कंडीशंस होते है जिसे आपको पूरा करना होता है जो आप वीडियोस बनाकर अपलोड करते है तो उस वीडियो का लैंथ 4 मिनट से अधिक हो इसके अलावा आपने जो फेसबुक पेज बनाया हैं उसमें 10,000 Likes होना चाहिए दोस्तों इसी प्रकार का और कुछ मॉनेटिज़शन का कंडीशंस होते है उसे पूरा करने के बाद फेसबुक Watch से पैसे कमा सकते हैं।

#6. दूसरों का अकाउंट Promote करके या पोस्ट करके पैसे कैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कमाने का बहुत रास्त है जो कुछ लोग पता नहीं होता है दोस्तों अगर आपके फेसबुक अकाउंट अच्छे फॉलोवर्स बना लेते है तो दूसरों का फेसबुक अकाउंट Promote करके पैसे कमा सकते है इसके अलावा बहुत लोग अपना स्टोरी, पोस्ट को Likes पाने के लिए फेसबुक पेज का खोज करते है जिसमें अच्छे फॉलोवर्स होते है उस फेसबुक पेज का वाले को कांटेक्ट करते है और अपने पोस्ट को स्टोरी, पोस्ट डालने को कहता है इसके बदले में आपको पैसे देते है।

#7. Facebook Account बेचकर पैसे कमाए

फेसबुक इतना पॉपुलर वेबसाइट है इसके करोड़ों लोग यूज़ करते है कुछ लोग अपने बिजनेस के लिए फेसबुक पर फेसबुक पेज बनाए रहते है लेकिन फॉलोवर्स नहीं बना पाते है इसलिए किसी दूसरे का फेसबुक अकाउंट खरीदते है दोस्तों जब आपको एमरजेंसी पैसे का जरुरत पड़ता है तो अच्छे पैसे अपने फेसबुक अकाउंट को बेच सकते है ऐसे ही आप अगर ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो Facebook Account को बेचकर पैसे कमा सकते है।

#8. किसी का अकाउंट मैनेज करके पैसे कमाए

फेसबुक का कम्युनिकेशन बहुत बड़ा है अगर आप जॉब के तलाश कर रहे है तो फेसबुक से घर बैठे पैसे कमा सकते है क्या होता है दोस्तों जब फेसबुक पेज बहुत ज़्यादा फॉलोवर्स हो जाते है तो फेसबुक अकाउंट को मैनेज करने के लिए जॉब ऑफर करते है लेकिन इसमें जॉब करने के लिए सोशल मीडिया मैनेजर और फेसबुक एड्स मैनेजर बहुत सारी ऐसे कम्पनीज है जो अपने Facebook Page को मैनेज करने के लिए रखते है.

लेकिन इसमें जॉब करने के लिए नॉलेज होना चाहिए पोस्ट डालने का कुछ तरीके जानना होगा और ऐसे कंटेंट डालना जिससे कंपनी का फायदा हो ये चीजें आती है तो सोशल मीडिया मैनेजर बन सकते है या अगर आप कम लागत में ज्यादा पैसे कमाना चाहते है यानि की आपको फेसबुक एड्स मैनेजर रन करना आता है तो पार्ट-फुल जॉब करके फेसबुक अच्छा पैसे कमा सकते है।

#9. Sponsorship से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने के लिए फेसबुक पर फेसबुक पेज बना होना चाहिए इससे पैसे कमाना है तो अपने फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स 10,000 से अधिक होना चाहिए और आपका फेसबुक पेज रिस्पॉन्सिव होना चाहिए लोग आपके फेसबुक पर डेल गए कंटेंट पर Likes, Comment आना चाहिए तभी आप फेसबुक स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते है.

वो कैसे तो जानिए बहुत ऐसे कम्पनियाँ है जो अपने ब्रांड को प्रोमोट कराते है इसके अलावा उन कम्पनियाँ का प्रोडक्ट एड्स देकर पैसे कमा सकते है आप किसी एप्प या मोबाइल का रिव्यु करके पैसे कमा सकते है अगर आपके फेसबुक पेज अच्छे से फॉलोवर्स बढ़ाकर फेसबुक से मोटे पैसे कमा सकते है।

#10. फेसबुक Marketplace से पैसे कमाए

फेसबुक से आप सच में पैसे कमाना चाहते है तो फेसबुक मार्केटप्लेस पैसे कमा सकते है वो कैसे जाने अगर आप फेसबुक ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है या ऑनलाइन नयी बिजनेस के बारे में सोच रहे है या आपका स्टोर है तो आप अपने ही प्रोडक्ट को बेच सकते है फैशन, फूड, इलेट्रॉनिक प्रोडक्ट को बेच सकते है और खरीद भी सकते है इसके लिए आपको फेसबुक Marketplace पर अकाउंट बनाना होगा.

फेसबुक मार्केटप्लेस एक तरीके से शॉपिंग करने के लिए यूज़ किया जाता है जो आप अपने लोकल एरिया में अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमा सकते है।

Facebook से पैसे कैसे कमाए इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है

FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. फेसबुक से कितना पैसा मिलता है?

Ans: फेसबुक से पैसे कमा सकते है लेकिन फेसबुक आपको पैसे नहीं देता है क्या होता है जो बड़े कम्पनी होते है वो अपने प्रोडक्ट या ब्रांड को आपके फेसबुक का फॉलोवर्स देखकर पैसे दते है और इसके प्रोमोट करने पर पैसे देते है फेसबुक पेज पर एड्स लगाकर पैसे कमा सकते है लेकिन एक बात का ध्यान दे फेसबुक डारेक्ट आपको पैसे नहीं देते है।

Q: 2. फेसबुक पर कितना फॉलोवर्स होने पर पैसे मिलता है?

Ans: फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप बनाकर पैसे कमा सकते है इसमें कुछ कंडीशन्स होते है तभी आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है आपके फेसबुक पेज पर 10,000 फॉलोवर्स होना चाहिए इसके अलावा 1000 Likes, Comment आना चाहिए तभी आप फेसबुक पेज से पैस कमा सकते है इसके अलावा कुछ और भी कंडीशन्स होते है उसे पूरा कर फेसबुक से पैसे कमा सकते है।

Q: 3. फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है?

Ans: फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इसमें आपको फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप बनाना होगा इसके बाद अपने फॉलोवर्स बढ़ाना होगा तभी आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज़शन कर सकते है फेसबुक पर से ऑनलाइन पैसे एफिलिएट मार्केटिंग करके एफिलिएट लिंक से और एड्स से पैसे पैसे कमा सकते है।

अंतिम शब्द

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की Facebook Se Paise Kaise Kamaye और हमने एफिलिएट मार्केटिंग, एड्स, स्पॉन्सरशिप फेसबुक वॉच से पैसे कैसे कमाते है इसके बारे में बता दिया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताए अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment जरुर बताए

अगर आपका दोस्त ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए खोज रहा है अपने दोस्त को इस पोस्ट शेयर करे और हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp पर शेयर करना न भूलें।

Pardeshi Lahare
दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here