Facebook Page कैसे बनाये (2024) | पैसे कमाने वाला फेसबुक पेज बनाये 5 मिनट में

2

Facebook Page कैसे बनाये – दोस्तों, इस पोस्ट पर आप जानेंगे कि फेसबुक पर पेज कैसे बनाते है आपने फेसबुक एप्प के बारे में जरुर सुना होगा फेसबुक से पैसे कैसे कमाते है फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमाना है आपका फेसबुक पर अकाउंट होना चाहिए और आपको फेसबुक पेज क्रिएट करना होगा अपने फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स बढ़ाने या बिजनेस बढ़ाने के लिए Facebook Page बनाना होगा।

Facebook Page कैसे बनाये

फेसबुक पेज का यूज़ बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, नेता, कॉलेज, बिजनेस पर्सन लोग फेसबुक पर पेज बना होता है ताकि लोग एक-दूसरे कनेक्शन बनाते रहे और आप भी फेसबुक पेज बनाकर अपने प्रोडक्ट, कम्पनी का नेटवर्क बढ़ाते है फेसबुक पेज बनाने के लिए आपके पास फेसबुक आईडी होना बनी हो तभी आप फेसबुक पेज पर अकाउंट बना सकते है और फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है Facebook Page कैसे बनाते हैं ।

फेसबुक पेज क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाते

फेसबुक आईडी को ही बहुत लोग फेसबुक पेज मान लेते है ऐसा बिलकुल नहीं है हाँ लेकिन फेसबुक पेज बनाने के लिए फेसबुक पर आईडी बनी होनी चाहिए फेसबुक अकाउंट पर आप 5000 से ज्यादा फॉलोवर्स नहीं रख सकते है लेकिन फेसबुक पेज पर लाखों, करोड़ों फॉलोवर्स रख सकते है क्योंकि ये बिज़नेस अकाउंट है अपना बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी आप फेसबुक पेज बना सकते है.

फेसबुक पेज से पैसे कमाने का बहुत सा तरीके है आपके फेसबुक पेज पर 10,000 फॉलोवर्स हो जाता है तो आप अपना फेसबुक पेज को मोनेटाइज़ेशन कर सकते है उस पर आप पोस्ट, वीडियोस शेयर करते है तो उस वीडियोस पर यूट्यूब एड्स आता है और उस एड्स के बदले में आपको पैसे मिलते है आपको फेसबुक पेज का वीडियोस, पोस्ट पर एड्स वॉच होने से पैसे मिलते है.

फेसबुक पर आपको स्पॉन्सरशिप भी मिलता है कम्पनी अपनी किसी प्रोडक्ट, एप्प बिजनेस को प्रोमोट करने के लिए आपको पैसे देते है इसे आप स्पॉन्सरशिप कहसकते है एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है इसमें आपका Amazon, Flipkart से एफिलिएट लिंक बना होता है उस लिंक को क्लिक करके आपका फॉलोवर्स प्रोडक्ट ख़रीदता है तो आपको कमीशन मिलता है इस तरह से आप फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते है।

Facebook Page कैसे बनाये

फेसबुक पेज पर अकाउंट बनाने के लिए आपका फेसबुक पर पहले से फेसबुक आईडी बना हो अगर नहीं बना है तो फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये पर क्लिक करे अब फेसबुक पेज बनाने के लिए Facebook एप्प ओपन करे अब थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद Pages पर क्लिक करे अब Create पर क्लिक करने के बाद फेसबुक Page Name डालने के बाद Category चुनें आपका फेसबुक पेज बन जाएगा।

Step 1: Account Login

सबसे पहले Facebook App ओपन करे अब अपना फेसबुक आईडी को लॉगिन करने के बाद ऊपर में 3 लाइन दिख उस पर क्लिक करे।

Facebook Par Page Kaise Banaye

Step 2: Pages

अब नीचे पर कुछ ऑप्शन दिख रहा होगा उसमें Pages पर क्लिक करे।

Facebook Page Kaise Create Kare

Step 3: Enter Your Page Name

अब यहाँ पर अपना फेसबुक Page का नाम दे और Next पर क्लिक करे।

How to Facebook Page Create Kaise Kare

Step 4: Create

इसके बाद Create क्लिक करने के बाद Get Started को दबाए अगर आपके मोबाइल पर Facebook एप्प इनस्टॉल नहीं है तो इनस्टॉल कर लेना है।

Facebook Par Page Kaise Banaye Se

Step 5: Select a Category, Subcategory

अब आप जिस टॉपिक पर Page बनाना चाहते है तो उस टॉपिक का Category सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद नीचे पर उस टॉपिक को चयन करे फिर Next पर क्लिक करे।

Facebook Page Kaise Banaye

Step 6: Help People find You Address

इसके बाद अपना Address, City, एरिया Post code, Phone Number डालने के बाद Next पर क्लिक करे।

Facebook Par Business Page Kaise Banaye

Step 7: Add a Profile Picture

अब आप Change Photo पर क्लिक करने के बाद अपने फोटो सेलेक्ट करे फिर Next पर क्लिक करे।

Facebook Page Kaise Banayen
  • Standard: इसमें आपको नीचे दिए गए किसी टेम्पलेट सेलेक्ट कर लेना है आपने जो Niche चुना है उसी के हिसाब से सेट करे।
  • Page Information: अब आपका फेसबुक पेज बन गया है लेकिन आपको एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज बनाने के लिए उस पर अपना पेज बायोग्राफी डालना होगा ताकि आपका फॉलोवर्स को अच्छा लगे ऐसा आपको अपना बायोग्राफी के अलावा कांटेक्ट, नाम, बिजनेस ओपन करने का समय और डिटेल्स को Add करे।
  • Buttons: इसमें अपना Follow, Share, Contact Us, WhatsApp इसके अलावा अपने पेज पर और Buttons Add कर सकते है।
  • Tabs: अब आप जिस टॉपिक पर पेज बनाया है उस पर बायोग्राफी देना है शार्ट में जो आपके को अच्छा लगे।

Facebook Page Edit Kaise Kare

दोस्तों आप फेसबुक पेज को आसानी से बना लेते है लेकिन अपना बिजनेस या पेज से जुड़ी जानकारियां नहीं डाल पाते है इसलिए हमने बताया है की आप Facebook Page Edit Kaise Kare इसके बारे में बताया है हर एक-एक स्टेप्स को नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 8: More

फेसबुक पेज बना लेने के बाद Page Edit करना बहुत जरुरी होता है इसके लिए अपने फेसबुक पेज पर जाना है जहां आपका फेसबुक पेज का नाम दिख रहा होगा वहाँ More पर क्लिक करे।

Facebook Page Kaise Create Karen

Step 9: Edit

इसके बाद इस पेज पर कुछ ऑप्शन दिख होगा सबसे पहला Standard के आगे Edit दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके पेज के केटेगरी के Template सेलेक्ट करे।

Facebook Page Kaise Banaen

Step 10: Page Info

इसके बाद आगे अपने बेसिक कांटेक्ट नंबर, डिटेल्स, नाम, ईमेल आईडी, लोकेशन, केटेगरी बिजनेस समय डालने के बाद Save पर क्लिक करे।

Facebook Page Kaise Banaye in Hindi

Step 11: Buttons

अब यहाँ पर अपना फेसबुक पेज पर Button सेट करना होता है जो आप Follow, Likes, Share बटन सेट कर सकते है।

Step 12: Labs

अब अपना पेज का बायोग्राफी डालना है की आप किस उद्देश्य पेज को बनाया है उसके बारे थोड़ा जानकारी देना होता है जैसे की फैशन, हेल्थ, फाइनेंस, एफिलिएट मार्केटिंग इनमें से किसी अन्य पर रुचि रखते है उस केटेगरी चुन सकते है।

Facebook पेज कैसे बनाए इसके लिए हमने फुल वीडियो Embed कर दिया है।

FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाते है?

Ans: फेसबुक से पैसे कमा सकते है लेकिन इसका कंडीशन होता है आपका फेसबुक पेज पर 10000 से अधिक फॉलोवर्स होना चाहिए इससे आप अपने पेज को मोनेटाइज़शन करके पैसे कमा सकते है इसके अलावा स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा पैसे कमा सकते है लेकिन फेसबुक पेज पर अकाउंट बना होना चाहिए।

Q: 2. फेसबुक पेज पर कितना फॉलोवर्स होने पर पैसा मिलता है?

Ans: फेसबुक पेज पर जब आपका 10 हजार से अधिक फॉलोवर्स हो जाने के बाद फेसबुक पेज से पैसे मिलना शुरुआत हो जाता है आपका पेज पर जितना ज्यादा फॉलोवर्स फॉलोवर्स होता है उतना ज्यादा पैसे मिलता है ब्रांड, प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाते है।

Q: 3. फेसबुक पेज कैसे बनता है?

Ans: फेसबुक पेज बनाने के लिए “www.facebook.com” जाकर सबसे पहले फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करे अगर नहीं बना है तो फेसबुक अकाउंट बनाए इसके बाद ही फेसबुक पेज बना सकते है लेकिन आपके पास फेसबुक आईडी होना चाहिए।

अंतिम शब्द

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है कि आप Facebook Page कैसे बनाये फेसबुक पेज बनाने से पहले आपका फेसबुक आईडी बना हो फेसबुक पेज पर कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलते है इसके बारे भी बताया है

हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके बताए हमारे इस पोस्ट से हेल्प मिला हो तो Instagram, WhatsApp, Facebook सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरुर करे।

Pardeshi Lahare
दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here