Facebook आईडी कैसे बनाये – दोस्तों, इस पोस्ट पर आप जानेंगे की फेसबुक अकाउंट कैसे बना सकते है सोशल मीडिया इस दुनिया में फेसबुक पर हर कोई ऑनलाइन है सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क फेसबुक ही ऐसा प्लेटफार्म है आप फेसबुक पर अपने दोस्तों को खोज सकते है और नया दोस्त बना सकते है फेसबुक पर बिजनेस करना है और पैसे कमाना चाहते हैं आप Facebook Page बना सकते हैं.
फेसबुक का यूजर इंटरफ़ेस आसान बनाने के लिए और बढ़ती यूजर को देखते हुए Facebook App भी बनाया गया है आप एंड्राइड फ़ोन पर Play Store एप्प से Facebook एप्प डाउनलोड कर सकते है और चाहे तो आप Facebook Account Create इस ऐप्प से कर सकते है इस पर आप मनोरंजन, स्पोर्ट्स, एजुकेशन, समाचार और सामाजिक सूचना का जानकारियों देख या सुन सकते है।
Contents
फेसबुक क्या है और किसने बनाया
फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साइट Most Popular ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो बहुत ही लोकप्रिय है इसका यूजर लगभग 2.9 मिलियन यूज़र्स है फेसबुक पर दोस्त बना सकते है और नए लोगों से कनेक्ट करने में मदद करता है आप अपने किसी भी दोस्तों मैसेज से बात कर सकते है साथ ही आप Video Call में बात कर सकते है और दोस्त, परिवार, समाज, स्कूल, कॉलेज से जोड़े रखता है.
आजकल करोड़ों लोग फेसबुक का यूज़ कर रहे है और सभी मोबाइल कम्पनिया फेसबुक एप्प एनेबल करके देते है अगर आप फेसबुक अकाउंट बना रहे है तो सबसे पहले आपका उम्र 13 साल से अधिक होना चाहिए क्या आप जानते फेसबुक का मालिक कौन है मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg) है इन्होने 2004 में The Facebook नाम से शुरुआत किया था इसके बाद 2005 Facebook रख दिया गया इसका शार्ट नाम FB से जाना जाता है।
Facebook आईडी कैसे बनाये
फेसबुक पर अकाउंट बनाने से पहले आपके पास मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी है तो आप फेसबुक अकाउंट को वेरीफाई कर सकते है या ईमेल आईडी से Sign in कर सकते हैं अब आपके मोबाइल या लैपटॉप पर इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तभी आप Facebook आईडी बना सकते है चलिए जानते फेसबुक अकाउंट कैसे बनाते है जानने के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े और नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Step >1 सबसे पहले मोबाइल पर किसी ब्राउज़र पर “www.facebook.com” लिखकर सर्च करे।
Step >2 अब यहाँ नीचे Create New Account या हिंदी में (नया अकाउंट बनाएं) पर क्लिक करे।
Step >3 इसके बाद अपना First Name डालने के बाद ( जो आपका नाम के आगे में रहता है वही सरनेम होता है ) Surname डालने के बाद नीचे Next पर क्लिक करे।
Step >4 इसके बाद Birthday Date सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करे।
आप फेसबुक आईडी बनाते हैं तो 2 ऑप्शन दिए है पहला Mobile Number के माध्यम से बना सकते है या Email ID डालकर भी बना सकते है दोनों का प्रोसेस सेम रहता है पर एक बात का ध्यान रहे आप जिस मोबाइल पर फेसबुक आईडी बना रहे है उस पर Mobile number और Email Address लगा होना चाहिए।
Step >5 आप जिस Mobile Number या Email Address से बनाना चाहते है उस नंबर या आईडी को डालने के बाद Next पर क्लिक करे।
Step >6 इसके बाद अपना Gender सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करे।
Step >7 अब अपने Facebook अकाउंट का New लॉगिन पासवर्ड बनाए और Sign up पर क्लिक करे।
Sign up पर क्लिक करते ही Facebook अकाउंट बनने के लिए तैयार हो जाएगा है इसके बाद लॉगिन Password Save करने के लिए Ok पर क्लिक कर लेना है अब आपने जो Mobile Number या Email Address डाला है उस पर FB वेरिफिकेशन कोड़ आएगा उस Code डालने के बाद Confirm पर क्लिक करे।
Step >8 इसके बाद Allow करने के बाद Next, Next पर क्लिक करते ही Facebook अकाउंट ओपन हो जाएगा।
नया Facebook अकाउंट चलाना कैसे सीखें
अब आपका फेसबुक अकाउंट बन गया है इसे कैसे चलाते है नया दोस्त कैसे खोज करते है, Profile Photo कैसे डालते है इसके बारे में जानने के लिए नीचे बताए गए Step को फॉलो करे।
Step >9 अब यहाँ Facebook अकाउंट का होम पेज पर आने के बाद Contact आइकॉन पर क्लिक करे।
Step >10 इसके बाद Your Profile Picture पेज पर आने के बाद नीचे Upload a Photo पर क्लिक करते ही Gallery ओपन होगा उस अपना एक Photo सेलेक्ट कर लेना जिससे की लोग आपको पहचान पाये।
Step>11 इसके बाद आप अपना Address, City और Country सेलेक्ट करने के बाद Next पर करे।
Step >12 अब आप Photo Share कर सकते है इसके लिए Photo सेलेक्ट कर लेने के बाद Write something here लिखा है उस पर Photo से रिलेटेड कुछ लिख देना है इसके बाद Post पर क्लिक करे।
Facebook पर दोस्त कैसे बनाएं
फेसबुक अकाउंट पर आप किसी को भी दोस्त बना सकते है और मैसेज में बात भी कर सकते है लेकिन इसके लिए Friends Search करना होगा चलिए जानते है की Facebook नया दोस्त कैसे बनाते है.
Step >13 इसके लिए Find Friends पर क्लिक करे।
Step >14 इसके बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करने के बाद अपने दोस्त का नाम type करे फिर Search पर क्लिक करे।
Step >15 अब यहाँ दोस्त का List दिख रहा होगा उसे Friend बनाने के लिए Add Friend पर क्लिक करते ही आपका दोस्त का मोबाइल पर Friend request जाएगा और आपका पहचान कर एक्सेप्ट कर लेगा।
Facebook Account Free Features
- फेसबुक हमारे दोस्त, समाज, परिवार से जोड़े रखता है और इससे हम फोटो, वीडियो इमोशन्स भावनाओं Story में डाल सकते है।
- फेसबुक के मदद से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी पर Page या Group join होकर जरुरी Date इन्फॉर्मेशन ले सकते है।
- अगर आप किसी खिलाड़ी, अभिनेता, नेता तो इससे भी हम बहुत कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- समाज में बहुत से ऐसे संस्था, संगठन कार्य कर रहे होते है उनसे जुड़कर जानकारी कर सकते है और साथ ही मदद कर सकते है।
- किसी कम्पनी के जानकारी के लिए या कम्पनी कौन सा प्रोडक्ट बनाती उस प्रोडक्ट विचार जान सकते है।
- अगर आप बिज़नेस के लिए Facebook Account बनाया है तो Facebook Page बनाकर किसी कंपनी या प्रोडक्ट को बेच सकते है।
- Facebook अपना Location शेयर कर सकते है इसके अलावा इंटरनेट के सहायता से Messaging, Video Call कर सकते है।
Facebook अकाउंट यूज़ करने से पहले आवश्यक सूचना
- फेसबुक अकाउंट का Password किसी के पास शेयर मत न करे, अगर आपसे कभी भी Fake कॉल करके Facebook का पासवर्ड पूछे तो नहीं बताना है और कॉल Disconnect कर देना है।
- अपने फेसबुक अकाउंट से किसी का Photo, Video, Story देखकर भदा कमेंट ना या गाली नहीं देना अगर आप ऐसा करते है तो आपका फेसबुक अकाउंट Delete हो सकता है फेसबुक के तरफ से इसलिए ऐसा काम ना करे।
- अपने Facebook अकाउंट पर Lust Photo या Video नहीं डालना है ऐसे में भी आपका Facebook Banned हो सकता है।
- Facebook अकाउंट पर अपने personal details शेयर नहीं करना है इससे डाटा चोरी हो सकता है।
Facebook आईडी कैसे बनाये इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. Facebook अकाउंट क्यों जरुरी होता है?
Ans: करोड़ों लोग Facebook का यूज़ करते है चाहे वह दोस्त, व्यापार, स्टूडेंट, कॉलेज यूनिवर्सिटी हो अपनी सूचना और नेटवर्किंग बनाने में मदद करता है इसके अलावा आप जिस फील्ड में रुचि रखते है उन सभी का Facebook अकाउंट बना होता है।
Q: 2. Facebook पर नया अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए?
Ans: Facebook पर नया अकाउंट बनाने के लिए आपका उम्र 13 से अधिक होना चाहिए तभी आप Facebook पर अकाउंट बना पायेंगे Facebook अकाउंट बनाने के लिए किसी भी ब्राउज़र पर “www.facebook.com” लिखकर सर्च करे इसके बाद नीचे Create New Account क्लिक करके First Name और Surname डालने के बाद Next पर क्लिक करे।
Q: 3. Facebook अकाउंट आसानी से बनाने के लिए क्या करें?
Ans: दोस्तों जब आप Facebook पर अकाउंट बना रहे होता है और नया फेसबुक बनाते समय कुछ चीज़ समझ नहीं आ रहा होगा तो Help लेने के लिए ऊपर पर दिए Speaker आइकॉन को ऑन रख लेना है इसके बाद आगे क्या करना एक Voice इंस्ट्रक्शन्स के मदद से बहुत ही आसान तरीका से Facebook पर नया बना पायेंगे।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की Facebook आईडी कैसे बनाये और कैसे चलाते है इसके बारे में भी बताया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताए
अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ी सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताए हमारे इस फेसबुक आर्टिकल से Help मिला हो तो कमेंट करके बताए हमारे इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया साइट Facebook, Instagram, Twitter पर शेयर जरुर करे।
Thank nice easy step facebook account create
आपका समस्या का हल हो जाने पर हमें Comment जरुर करे इससे ताकि हम मोटीवेट हो सके और जान सके की आपका समस्या हल इस ब्लॉग से अच्छा से कर पाए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ऐसे हमारे वेब साइट विसिट करते।
आपका प्रॉब्लम हमें समझ आ गया है आप हमारे ब्लॉग पर facebook account recover kaise kare पोस्ट है उसमें बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने facebook account को unlock कर सकते है।
Thank you
Thank you for Feedback Please Other Post Read