Car का इंश्योरेंस कैसे चेक करे (2024) | गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस चेक कैसे करे 2 मिनट में

2

Car का इंश्योरेंस कैसे चेक करे – दोस्तों, इस पोस्ट से जानेगें की आप Car का इंश्योरेंस कैसे चेक कर सकते है आपको गाड़ी में कहीं जाना होता है आप गाड़ी का इंश्योरेंस कागज़ात भूल जाते है आप नया कार या गाड़ी लेते हैं उस पर इंश्योरेंस होता है पर आपको इंश्योरेंस के बारे में पता नहीं होता है क्या आप अपना कार का इंश्योरेंस देखना चाहते है या आप गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करना चाहते है.

Car का इंश्योरेंस कैसे चेक करे

कई बार आपको कार या गाड़ी का इंश्योरेंस रिन्यूअल करना होता है पर इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट गुम जाता है या नहीं मिलता है कार इंश्योरेंस कैसे चेक करे आप कार या गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस चेक कर सकते हैं आप इंश्योरेंस पीडीएफ डाउनलोड करना है Parivahan की वेब साइट, RTO Vehicle Information, Mparivhan एप्प की मदद से बाइक का इंश्योरेंस कैसे चेक करे।

वाहन बीमा क्या होता है

वाहन बीमा रहने पर आपका गाड़ी कई तरह के मुसीबतों से बचाता है साथ ही आपको कई तरह के आर्थिक, मानसिक और कानूनी परेशानियों बचाने में मदद करता है गाड़ी का बीमा रहने पर आपके वाहन को हुए नुकसान के लिए मुआवजा मिलता है पर आपके गाड़ी का बीमा रहना चाहिए आपके गाड़ी का इंसिडेंट हो जाता है तो इंश्योरेंस क्लेम करके गाड़ी पर आने वाला खर्च को बचा सकते है.

Car का इंश्योरेंस कैसे चेक करे

किसी का कार या गाड़ी नंबर से कार इंश्योरेंस चेक कैसे करते है आप गूगल क्रोम ब्राउज़र पर जाकर parivahan.gov.in सर्च करने के बाद परिवहन की Home स्क्रीन पर आने के बाद Vehicle Related Services क्लिक करने के बाद Duplicate RC क्लिक करे अब अपना कार या गाड़ी नंबर Vehicle Number डालने के बाद वेरिफिकेशन के लिए Chassis Number डालने के बाद Verify Details क्लिक करके किसी कार या गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस चेक कर सकते हैं.

1. सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र पर जाकर parivahan सर्च करने के बाद www.parivahan.gov.in पर क्लिक करे।

Car Insurance Check Kaise Kare

2. अब परिवहन की ऑफिसियल साइट Home स्क्रीन पर आने के बाद लाइन पर क्लिक करे।

3. इसके बाद Know Your Vehicle Details क्लिक करे।

Car Number Se Insurance Kaise Check Kare

4. अब Create account पर क्लिक करे।

5. अब अपना Mobile Number & Email id डालने के बाद Generate OTP पर क्लिक करे।

Gadi Insurance Check Kaise Kare

6. इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालने के बाद Verify क्लिक करे।

7. अब अपना पूरा Name डालने के बाद New Password डालने के बाद उस Password Confirm करने के लिए दोबारा डालने के बाद अकाउंट बन जाने के बाद Created Successfully दिखाई देगा।

8. इसके बाद Back to Vehicle Search क्लिक करे।

Kisi Bhi Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare

9. अब Mobile Number और Password डालने के बाद Continue पर क्लिक करे।

10. इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालने के बाद Verify क्लिक करे।

Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare

11. अब Vehicle Number डालने के बाद वेरिफिकेशन इमेज Code डालने के बाद Vahan Search क्लिक करे।

किसी भी गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस कैसे चेक करे

अगर आप ऊपर में बताए तरीक़े से अपना या किसी और का कार, गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करने में परेशानी आ रहा है तो आप किसी भी गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस चेक करे एप्प से गूगल प्ले स्टोर से Car Info को इनस्टॉल करके किसी भी गाड़ी इंश्योरेंस चेक कर सकते है.

1. सबसे पहले गूगल Play Store ओपन करे अब Car Info लिखकर एप्प को सर्च करके इनस्टॉल करे।

Apni Car Ka Insurance Kaise Check Kare

2. अब Car Info एप्प को करे।

3. इसके बाद Get Started पर क्लिक करने के बाद Vehicle owner क्लिक करे।

Kisi Bhi Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare

4. अब इनमें से किसी एक City सेलेक्ट करे।

5. अब Vehicle Search क्लिक करने के बाद कार या गाड़ी Number डालने के बाद सर्च आइकॉन पर क्लिक करे।

Car Insurance Check Kaise Karen

6. इसके बाद गाड़ी नाम दिखेगा फिर नीचे स्क्राल करने के बाद Insurance Details को देख सकते है।

Car का इंश्योरेंस कैसे चेक करे इसके हमने विडियो Embed कर दिया है

FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. कार का इंश्योरेंस चेक कैसे करते है?

Ans: आप Play Store से RTO Vehicle Information एप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे अब भाषा चयन करने के बाद गूगल अकाउंट Sign करे अब अपना City सेलेक्ट RC Details पर क्लिक करने के बाद अपना कार नंबर डालने के बाद Search आइकॉन पर क्लिक करते ही नीचे Insurance Details को देख सकते है।

Q: 2. गाड़ी का इंश्योरेंस चेक कैसे करते है

Ans: आप Play Store से Mparivahan एप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे अब Create account पर क्लिक करने के बाद अपना State, RD Name, Mobile No, 6 अंक का MPIN डालने के बाद Email आईडी डालने के बाद Submit क्लिक करे अब आपके मोबाइल नंबर आए OTP को डालने Verify क्लिक करे अब अपना गाड़ी Number डालने के बाद Search आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Create Virtual RC क्लिक करके Chassis No, Engine No डालने के बाद Insurance Details चेक कर सकते है।

Q: 3. किसी भी कार या गाड़ी Chassis No, Engine No कैसे पता करे?

Ans: आप Phone Pe एप्प ओपन करने के बाद नीचे Insurance आप्शन पर क्लिक करने के बाद Car या Bike गाड़ी का नंबर डालने के bad Submit क्लिक करे अब Car डिटेल्स आ जाएगा इसके बाद नीचे Yes क्लिक क्जरने के बाद View Plans क्लिक करे अब किसी एक प्लान को सेलेक्ट करने के बाद Chassis Number, Engine Number को देख सकते है।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप Car का इंश्योरेंस कैसे चेक करे किसी भी गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे चेक करते है कार या गाड़ी Chassis Number, Engine Number पता कैसे करे इसके बारे में बताया है हमारा यह पोस्ट कैसे हमें कमेंट करके बताए

अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई सवाल व सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताए हमारे इस आर्टिकल से आपको वाहन बीमा चेक करने में हेल्प मिला हो तो अपने सोशल मीडिया साइट Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter शेयर करना न भूलें।

Pardeshi Lahare
दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here