एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कैसे करें – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कैसे कर सकते है क्या आप भी ऑनलाइन अकाउंट ओपन करना चाहते है एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में आप Phone Pe, Google Pay, Paytm UPI चालू कर सकते है आपको एयरटेल पेमेंट बैंक में केवाईसी करना होगा।
आप एयरटेल पेमेंट बैंक केवाईसी के साथ अकाउंट ओपन करते है तो आपको ऑनलाइन डेबिट कार्ड दिए जाते है आपके Airtel Thanks एप्प पर ऐड कर देते है या आप प्ले स्टोर से Airtel Thanks एप्प डाउनलोड कर सकते है और Airtel Thanks मोबाइल बैंकिंग चालू से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, पैसे ट्रान्सफर, अकाउंट मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है तो चलिए जानते है एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कैसे खोलें।
Contents
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपनिंग जरुरी डाक्यूमेंट्स
आप एयरटेल पेमेंट बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते है एयरटेल सिम के अलावा Jio, BSNL, Idea Vi सिम कार्ड नंबर में ओपन कर सकते है पर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए अब आप आधार OTP के माध्यम से आधार कार्ड डिटेल्स वेरीफाई करके एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते है।
- आप भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आपका उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- मोबाइल नंबर
एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कैसे करें
आपको अपने मोबाइल प्ले स्टोर Airtel Thanks डाउनलोड करके मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर्ड करे अब Get Wallet पर क्लिक करे अब अपना आधार कार्ड या पेन कार्ड जो नाम उस नाम डाले और नीचे दिए डिटेल्स को डालने के बाद एयरटेल पेमेंट बैंक वॉलेट पर अकाउंट बन जाएगा।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर एप्प से Airtel Thanks को इनस्टॉल करे।
2. अब Airtel Thanks एप्प को Open करे।
3. अब Mobile Number डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करे इसके बाद उस मोबाइल नंबर पर OTP आ जाने के बाद ऑटोमैटिक वेरीफाई हो जाएगा।
4. अब इसमें अपना Name डाले जो आधार कार्ड, पेन कार्ड पर दिए है उस नाम को डालने के बाद Next पर क्लिक करे।
5. अब Skip पर क्लिक करे अब Leave पर क्लिक करे इसके बाद डिवाइस परमिशन को Allow करे।
6. अब आपको एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ऑनलाइन करने के लिए Get Wallet पर क्लिक करे इसके बाद नीचे डिटेल्स को डाले।
- First Name – आप अपना पहला नाम को डाले।
- Last Name – अपना सरनाम को डाले।
- Date of Birth – अपना जन्म तारीख को सेलेक्ट करे।
- Email id – इसमें अपना ईमेल आईडी को डाले।
- PIN Code – आप अपना एरिया पिन कोड को डाले।
- Select ID Proof – आप जिस आईडी प्रूफ से अकाउंट ओपन करना चाहते है उस आईडी प्रूफ को सेलेक्ट करे आप आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इसमें से किसी एक आईडी प्रूफ से एयरटेल पेमेंट में अकाउंट खोल सकते है।
अब यहाँ पर आपका Mobile Number पहले से सेलेक्ट रहता है, उसे रहने देना है इसके बाद Term & Condition को टिक करे इसके बाद नीचे CONTINUE पर क्लिक करे।
7. यहाँ पर एयरटेल वॉलेट से Transaction करने के लिए 4 अंक का पिन बनाना होगा इससे आप मोबाइल रिचार्ज, वॉलेट बैलेंस चेक करने के लिए यूज़ करते है. इसके लिए आपको चार अंक पिन बनानी होगी Create MPIN पर 4 अंक पिन डाले और Confirm करने के पर उस 4 अंक का पिन को दोबारा डाले इसके बाद नीचे Done पर क्लिक करे।
8. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंक OTP आएगा उस OTP को डालने के बाद Confirm पर क्लिक करे।
अब आपका वॉलेट अकाउंट Registration Successful क्रिएट हो जाएगा इसके बाद Back कर देना है।
9. अब एयरटेल पेमेंट बैंक Home पेज पर आने के बाद Wallet पर क्लिक करे इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने के बाद Savings Account पर क्लिक करे।
10. अब एयरटेल पेमेंट बैंक में Zero Balance Savings Account Open करने के लिए Get Started पर क्लिक करे।
11. इसके बाद एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए Aadhaar Number और PAN Number को डालने के बाद Check बॉक्स को टिक करे इसके बाद Next पर क्लिक करे।
12. अब आपका आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP आएगा उस OTP को डालने के बाद Next पर क्लिक करते ही आधार कार्ड के डिटेल्स को ऑटोमैटिक वेरीफाई करता है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक में केवाईसी कैसे करे
आप एयरटेल पेमेंट बैंक में नया सेविंग अकाउंट 2 तरीक़े से ओपन कर सकते है Airtel Retailer या अपने नजदीकी Airtel Store पर जाकर अकाउंट ओपन कर सकते है आप अपने मोबाइल से भी एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते है Airtel Thanks एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आसानी से ओपन कर सकते है।
अब आपका एयरटेल पेमेंट्स बैंक में अकाउंट खुल गया है तो आपको Phone Pe, Google Pay, Paytm UPI ट्रांसक्शन चालू करने के लिए आपको एयरटेल कस्टमर केयर को कॉल करना होगा और इसमें आपको वीडियो कॉल पर आधार कार्ड, पेन कार्ड को दिखाना होता है क्योंकि वीडियो कॉल के माध्यम से केवाईसी आईडी को ऑनलाइन वेरिफिकेशन करते है इसके लिए 3 स्टेप्स फॉलो करना होगा।
अगर आपको कस्टमर केयर पर केवाईसी सपोर्ट समझ नहीं आ रहा है आप अपने नजदीकी Airtel Payment Banking स्टोर पर जाकर एयरटेल बैंक केवाईसी के साथ अकाउंट ओपन कर सकते है।
एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कैसे करें केवाईसी इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (एयरटेल पेमेंट बैंक से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे?
Ans: जब आप Airtel Retailer या Airtel Store एयरटेल थैंक्स एप्प से एयरटेल पेमेंट्स बैंक में अकाउंट ओपनिंग करते है और बहुत लोग को अकाउंट नंबर पता नहीं होता है जो आपका 10 अंक मोबाइल नंबर होता है वही एयरटेल पेमेंट्स बैंक का अकाउंट नंबर होता है आप जिस नंबर का OTP वेरीफाई करते है वह आपका एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट बन जाती है।
Q: 2. एयरटेल पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans: एयरटेल पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर नंबर बैंकिंग हेल्पलाइन के लिए कंपनी ने अपने ग्राहक को बहेतर सुविधा देने के लिए 3 नंबर बनायी है. 1. 400, 2. 8800688006, 3. 18002033330 यह एयरटेल पेमेंट बैंकिंग हेल्पलाइन नंबर है।
Q: 3. एयरटेल पेमेंट बैंक में सेविंग्स अकाउंट कितने तरह के ओपनिंग होती है?
Ans: एयरटेल पेमेंट्स बैंक में 2 तरह के सेविंग्स अकाउंट ओपनिंग होता है 1. Rewards 123 2. Airtel Zero Savings Account ओपन कर सकते है. अगर आप Airtel Retailer या Airtel Store से अकाउंट ओपन कराते है तो 100रु Balance Add करना होता है जो आपके अकाउंट पर Add कर दिया जाता है।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कैसे करें और एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर, कस्टमर केयर नंबर क्या है, एयरटेल पेमेंट्स बैंक में केवाईसी कैसे करते है इसके बारे बताया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए
अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताए हमारे इस पोस्ट से एयरटेल पेमेंट बैंक में सेविंग्स अकाउंट ओपन करने में Help मिला हो तो सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter पर शेयर करना ना भूले।
Rawant ram
aapko hamara blog se help mila aur feedback diya thank you
Account open
blog par visit karne ke liye and account thank you
Main tumse account kholna chahta hun
आप Airtel Thanks एप्प को इनस्टॉल करे और बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे आपका एयरटेल पेमेंट्स बैंक में अकाउंट ओपन हो जाएगा।
Airtel Paytm Bank chalana hai bhai
airtel payment bank me account open hone ke bad video kyc kare aapko online debit card mil jayega uske bad google pay chala sakte hai
aap play store se airtel thanks app install karke mobile number, aadhar card se airtel payment bank me account open kar sakte hai thank you
Muje shaving acount kholna hai
aadhar card me mobile number link hai toh aap full kyc ke sath airtel payment bank me account open kar sakte ho
Airtel Bank mein khata nahin open ho raha hai kya kaise khulega
Bhai Maine airtel payment bank m acc. Khola tha but acc. Open ho jata h
Acc. No. / ifsc code and card Sabhi show hote h but acc. Active nahi hota
account open ho jane ke bad aapko aadhar kyc karna hota hai
Airtel payment Bank mein account open karenge to kya karna padega
आपके आधार कार्ड, किसी कंपनी मोबाइल नंबर है तो आप Airtel Thanks एप्प या एयरटेल रिटेलर से एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते है।
एयरटेल वॉलेट में पेंडिंग में पैसा पड़ा हुआ है अभी तक खाते में नहीं पहुंचा है ना वॉलेट में पहुंचा है मोबाइल नंबर 8588028722 एयरटेल मोबाइल
आप आधार कार्ड नंबर से केवाईसी करने के बाद वॉलेट का पैसा को ट्रान्सफर करे आपका धन्यवाद।
Hamare Yahan per
Airtel payment bank account open
Account kaise open Karen
आप पोस्ट पर बताए गए तरीक़े से एयरटेल पैमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते है।
Airtel Bank khata kholna chahta hun main
Aap airtel payment bank online account open kar sakte hai aadhar & mobile number link kare account open ho jayega
Mohit kumar