Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाये – दोस्तों, आज इस पोस्ट पर जानेगें की आप Airtel सिम में फ्री कॉलर Tune Set कैसे कर सकते है आप अपने मन पसंद Hello Caller Tune Set लगाना चाहते है या अपने मोबाइल में Caller को अपना मन पसंद Hello Tune सुनाना चाहते है आप एयरटेल सिम यूजर है और एयरटेल सिम पर Caller Tune Set करना चाहते है।
आज भारत की दूसरा सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल है और एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट वाला सिम है एयरटेल सिम में Caller Tune लगाकर अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस कर सकते है एयरटेल सिम में फ्री Caller Tune Set कर सकते है आप एयरटेल सिम पर अनलिमिटेड रिचार्ज करवाते हो तो आप Wynk Music से फ्री में एयरटेल सिम में कॉलर Tune Set कर सकते है।
Contents
Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाये
मैं काफ़ी समय से एयरटेल सिम यूजर हूँ और मुझे हॉल ही में पता चला की एयरटेल सिम पर फ्री Hello Tune Set करने का 5 आसान तरीके बताने वाला हूँ कि मैंने अपने एयरटेल सिम में Caller Tune कैसे लगाया हूँ आप भी अपने मन पसंद Hello Tune लगाना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को अंत पढ़िए।
#1. Call करके एयरटेल सिम में Hello Tune Set करे
आपका मोबाइल कीपैड वाला है तो आप एयरटेल सिम में फ्री Caller Tune लगा सकते है आप एयरटेल Hello Tune Toll Free नंबर पर कॉल करके अपने मन पसंद सांग को Hello Tune लगा सकते है. सबसे पहले अपने मोबाइल में एयरटेल नंबर से “578785” पर कॉल करे इसके बाद भाषा बदलने के लिए # को दबाए अब हिंदी भाषा को चुनने के लिए 1 दबाए।
अब लड़की आवाज में आपको कस्टमर बात करेगी आपको हिंदी Caller Tune लिस्ट सुनाई देगा उस Hello Tune को लगाने के लिए 12345 में पसंद आने पर उस नंबर दबाए इसके बाद आपका फ्री एयरटेल Caller Tune Set हो जाएगा।
#2. SMS करके एयरटेल Caller Tune कैसे लगाये
अगर आप कॉल करके Caller Tune लगाने का ऑप्शन नहीं मिल पा रहा है तो आप SMS करके एयरटेल Hello Tune Free में लगा सकते है आप मोबाइल की Message एप्प को ओपन करे Message Box पर टाइप करे SET<Space> Song Name लिखकर “543215” नंबर पर Send करे।
अब आप Message पर आपको सांग लिस्ट दिखाई देगा आप जिस Song को अपना एयरटेल Caller Tune बनाने के लिए गाना पर दिए गए नंबर को टाइप करे 12345 पर दिए गए Song को Hello Tune बनाने के लिए उस गाने का नंबर को टाइप करे इसके बाद Send कर दें अब आपका एयरटेल नंबर पर फ्री Caller Tune Set हो जाएगा।
#3. Wynk Music App से एयरटेल सिम में Caller Tune कैसे लगाये
आप स्मार्टफोन यूजर है तो आप आसानी से एयरटेल सिम पर Caller Tune लगा सकते है अपनी मन पसंद Song को Hello Tune बनाने यह सबसे आसान तरीका है आपको प्ले स्टोर से Wynk Music एप्प को इनस्टॉल करना होगा।
1. सबसे पहले Play Store एप्प को ओपन करे।
2. इसके बाद Wynk Music एप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
3. अब Wynk Music एप्प को लॉगिन करने के लिए Continue with Mobile Number पर क्लिक करे।
4. इसके बाद Airtel Number को सेलेक्ट करे या डालने के बाद Next पर क्लिक करे।
5. इसके बाद एयरटेल नंबर पर 4 अंकों OTP आया होगा उस OTP को डालने के बाद Next पर क्लिक करे।
6. अब Song Name टाइप करने के बाद उस Song पर क्लिक करे।
7. इसके बाद Song चलने के बाद Hello Tune पर क्लिक करे।
8. इसके बाद Hello Tune Clip दिखेगा आप जिस Clip को Hello Tune लगाना चाहते है उस Song Clip पर क्लिक करे।
9. अब Set Hellotune पर क्लिक करे।
10. इसके बाद Manage पर क्लिक करने के बाद All Callers पर क्लिक करे इसके बाद आपके एयरटेल सिम में फ्री Caller Tune Set हो जाएगा।
#4. किसी दूसरे एयरटेल नंबर Hello Tune Copy कैसे करे
आप अपने दोस्त का एयरटेल सिम का Caller Tune पसंद है कॉलर अपने एयरटेल नंबर पर Hello Tune लगाना चाहते है तो आप आसानी से लगा सकते है चलिए जानते है Airtel सिम में Free Caller Tune कैसे सेट करे।
सबसे पहले आपका दोस्त का एयरटेल नंबर पर कॉल करना है और उसके कॉल Receive करने के पहले लड़की आवाज में *9 दबाने को कहेगा आपको इस Key को दबा दें इसके बाद आपके दोस्तों का Hello Tune आपके एयरटेल सिम पर Set हो जाएगा।
#5. USSD Code से एयरटेल Caller Tune कैसे लगाये
आपके पास स्मार्टफोन या कीपैड मोबाइल है तो आप USSD Code डायल करके अपना एयरटेल नंबर Caller Tune Set कर सकते है एयरटेल टेलीकॉम कंपनी अपनी कस्टमर सेवा में एक कदम आगे है आप फ्री में एयरटेल Caller Tune लगा सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर USSD Code *22788# को डायल करे।
- इसके बाद आपको Song List दिखेगा 12345 के अनुसार Song Name दिए आप जिस Airtel caller tune number लगाना चाहते है उस Number को डालने बाद Send करे।
- इसके बाद आपका एयरटेल नंबर पर Free Caller Tune Set हो जाएगा इसके बाद आपका Caller Tune Activate हो जाने पर आपको Hello Tune Activated Successfully करके मैसेज आ जाएगा।
एयरटेल में Caller Tune Deactivate कैसे करे
आप एयरटेल नंबर पर Caller Tune Set कर लेते है पर बहुत लोग Deactivate करना नहीं आता है अब आप जानेगें एयरटेल सिम का Caller Tune Deactivate कैसे करते है इसके 3 आसान तरीके बताया है।
Call करके एयरटेल Caller Tune Deactivate कैसे करे
अगर आप एयरटेल कॉलर Tune को Deactivate करना चाहते है तो आप कस्टमर केयर Caller Tune Toll Free Number पर कॉल करके अपने एयरटेल सिम का कॉलर Tune को Deactivate कर सकते है।
सबसे पहले कॉलर Tune को Deactivate करने के लिए अपने स्मार्टफोन या कीपैड मोबाइल पर 121, 198 पर कॉल करके बताए गए विकल्प को चुनकर अपना एयरटेल सिम में लगे कॉलर Tune को Deactivate ऑप्शन करने के लिए बताए गए विकल्प को चयन करे।
एयरटेल सिम का कॉलर Tune को Deactivate होने में 30 मिनट लगता है जैसे ही कॉलर Tune को Deactivated हो जाने पर आपको SMS भेज दिया जाएगा।
SMS करके एयरटेल Hello Tune Deactivate कैसे करे
अगर कॉल करके Caller Tune Deactivate करने में परेशानी हो रहा है तो आप एयरटेल Hello Tune बंद करने के लिए अपने मोबाइल के Message Box पर STOP लिखकर “155223” पर Send कर दें और ऐसा करने पर 10 से 15 मिनट में आपका एयरटेल नंबर का Caller Tune Deactivated हो जाएगा।
Wynk Music App से एयरटेल Caller Tune Deactivate कैसे करे
आप Wynk Music App को ओपन करे इसके बाद Hellotunes पर क्लिक करे अब Caller Tune के आगे Manage पर क्लिक करे इसके बाद All Callers पर क्लिक करे इसके बाद एयरटेल Caller Tune को बंद करने के लिए Stop Pre Hellotune Message पर क्लिक करे।
एयरटेल सिम का कॉलर Tune को Deactivate होने में 30 मिनट लगता है जैसे ही कॉलर Tune को Deactivated हो जाने पर आपको SMS भेज दिया जाएगा।
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. एयरटेल सिम में Caller Tune की Validity कैसे बढ़ाये?
Ans: एयरटेल में Hello Tune की वैलिडिटी बढ़ाने के लिए Wynk Music एप्प लॉगिन करे इसके बाद होम स्क्रीन पर आने के बाद Hellotunes पर क्लिक करे इसके बाद Manage पर क्लिक करने के बाद All Callers पर क्लिक करे इसके बाद Extend Now क्लिक करे अब आपका एयरटेल Caller Tune की वैलिडिटी बढ़ जाएगा।
Q: 2. एयरटेल सिम की Caller Tune कैसे Change करे?
Ans: सबसे पहले Wynk Music एप्प को ओपन करे इसके बाद Hellotunes पर क्लिक करे इसके बाद कई तरह की Song List दिख रहा होगा या Song Name लिखकर सर्च करे उस Song पर क्लिक करने के बाद Song Clip सुनकर Set Hellotune पर क्लिक करे।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाये और एयरटेल Caller Tune Deactivate कैसे करते है इसके बारे में बता दिया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट करके बताए अगर आपके मन में पोस्ट से जुडी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरूर बताए
एयरटेल सिम में Caller Tune लगाने में Help मिला हो तो हमारे इस पोस्ट को सोशल मीडिया Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter पर करना ना भूलें।
Airtel tune
thank you your feedback
Ringtone nahi lag raha he
aapka mobile kaun sa hai aap kis tarike se caller tune set kar rahe hai kya error aa raha hai