मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कैसे करे ऑनलाइन (2024) | किसी भी मोबाइल का लोकेशन चेक करे 5 मिनट में

23

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कैसे करे ऑनलाइन – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप ऑनलाइन का मोबाइल लोकेशन कैसे पता कर सकते है कहीं आपका मोबाइल चोरी हो जाता है, फ़ोन कहीं गिर गया है, फ़ोन बंद है या आपको कोई Unknown नंबर से कॉल करके परेशान करता है उस कॉलर का नाम, एड्रेस और मोबाइल नंबर से लाइव लोकेशन पता कर सकते है।

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कैसे करे ऑनलाइन

आप अपना खोया हुए मोबाइल की लोकेशन पता करना है उस पर सिम कार्ड लगा है, मोबाइल में ईमेल आईडी बना है आप गूगल की ही एंड्राइड एप्प की मदद से मोबाइल का लोकेशन पता कर सकते है या आप किसी काम के लिए घर से बाहर जाना होता है और आपका फ़ोन घर में कहीं खो गया है या नहीं मिल रहा है तो आप खोए हुए फ़ोन Find My Device, Google Map, IMEI नंबर से मोबाइल लोकेशन से पता कर सकते है।

Contents

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कैसे करे ऑनलाइन

आज इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर कोई एंड्राइड फ़ोन, आईफोन इस्तमाल करते हैं लेकिन आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया या गिर जाता है आप मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करके थक गए है. एंड्राइड फ़ोन की लोकेशन को कई तरह से ट्रैक कर सकते है आप Truecaller, Find My Device, Google Map एप्प्स के जरिये मोबाइल नंबर की लोकेशन को पता कैसे करते हैं।

यदि आपको किसी का ऑनलाइन मोबाइल की लोकेशन पता करना है आप ईमेल आईडी से भी जल्द मोबाइल लोकेशन पता कर सकते है आज के समय में फ़ोन आ रहे हैं उस पर गूगल लोकेशन इनेबल होता है जिसकी मदद से आप किसी भी मोबाइल लोकेशन पता कर सकते है।

Truecaller से मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे

आपको किसी Unknown मोबाइल नंबर से कोई व्यक्ति कॉल करके परेशान करता है आप उस व्यक्ति का नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर से ऑनलाइन लोकेशन पता करने के लिए लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके पता कर सकते है।

1. सबसे पहले Play Store से Truecaller एप्प को इनस्टॉल करने के बाद Truecaller एप्प को ओपन करे।

2. इसके बाद Get Started पर क्लिक करने के बाद Truecaller सेलेक्ट करे अब Set as Default ऑप्शन पर क्लिक करे।

Mobile Number Se Location Pata Kaise Kare

3. इसके बाद Continue पर क्लिक करने के बाद परमिशन को Allow करे।

Kisi Bhi Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

4. इसके बाद आगे Skip पर क्लिक करने के बाद Truecaller की होम स्क्रीन आने के बाद Dial पर क्लिक करे।

Mobile Number Se Location Pata Kaise Karen

5. अब Search Number पर उस नंबर को डालने के बाद नाम दिख जाएगा फिर नीचे Search in Truecaller ऑप्शन पर क्लिक करे।

Mobile Number Ki Location Pata Kaise Kare Online

6. अब Location आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपका Google Map ओपन हो जाएगा।

7. इसके बाद Directions पर क्लिक करने के बाद आप उस मोबाइल नंबर से लाइव लोकेशन को देख सकते है।

Number Ki Location Kaise Nikale

Find My Device से मोबाइल लोकेशन पता कैसे करे

अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है या कहीं खो गया है और आप अपने मोबाइल नंबर पर कॉल करते है तो मोबाइल बंद बताता है जब आपका मोबाइल को कोई चोर चोरी करता है तो उस मोबाइल को 1 मिनट के अंदर लोकेशन को ट्रैक कर सकते है आपको पहले गूगल Find my Device की मदद से मोबाइल नंबर, गूगल आईडी से लाइव लोकेशन पता कर सकते है।

1. सबसे पहले Play Store एप्प से Google Find My Device एप्प को इनस्टॉल करे।

2. अब Google Find My Device एप्प को ओपन करे।

Online Mobile Location Kaise Pata Kare

3. इसके बाद Sign in as guest पर क्लिक करे

4. अब अपना चोरी हुए या घर पर गुम हुए उस मोबाइल का Email id डालने के बाद Next पर क्लिक करे।

Google Find my Device Mobile Location Kaise Pata Kare

4. इसके बाद अपना ईमेल आईडी Password डालकर Next पर क्लिक करे।

5. अब अपना मोबाइल की लाइव लोकेशन को देख सकते है।

Number Se Location Kaise Pata Kare
  • अब आप मोबाइल लोकेशन को देख सकते है या मोबाइल घर पर कहीं खो गया है तो मोबाइल पर Ringing Sound करा सकते है इसके लिए Play Sound पर क्लिक करे।
  • Secure Device सेटिंग्स की मदद से आप Messaging या Contact Number नंबर दिखाकर मोबाइल को पता कर सकते है।
  • Erase Device की मदद से आप अपने मोबाइल डाटा को डिलीट कर सकते है।

4. अब Secure Device पर क्लिक करने के बाद Recovery message पर आप Please return my phone and call me लिखने के बाद अपना चालू Phone number लिखकर Secure Device पर क्लिक करे।

5. इसके बाद आपके चोरी हुए मोबाइल नंबर पर Notification चला जाएगा।

अगर आपके मोबाइल पर पर्सनल डाटा, फाइल, फोटो, विडियो रिकॉर्ड स्टोर करके रखा है तो गूगल Find my Device एप्प पर दिए Erase Device पर क्लिक करके डाटा को Delete कर सकते है।

Google Map से मोबाइल नंबर का लोकेशन पता करे

अगर आप अपने दोस्त, फॅमिली मेम्बर कहीं जा रहे है और एड्रेस पता नहीं है तो आप उसकी लाइव लोकेशन पता कर सकते है आपको जानना चाहिए की आप कहाँ गए है या भूल गए हैं तो लोकेशन शेयर करके आसानी से पहुंच सकते है।

1. सबसे पहले आप Mobile Data को ऑन करे।

2. अब Google Map को ओपन करने के बाद Profile आइकॉन पर क्लिक करे।

Phone Ki Location Kaise Pata Kare

3. इसके बाद Location Sharing पर क्लिक करने के बाद Share Location पर क्लिक करे।

Band Phone Ki Location Kaise Pata Kare

4. अब Until you turn this off पर क्लिक करने के बाद Messaging या WhatsApp पर क्लिक करने के बाद Share करे।

Mobile Chori Hone Par Location Kaise Pata Kare

5. अब Device Location ऑन करने के लिए Ok पर क्लिक करे।

6. इसके बाद Recipient पर नाम या नंबर डालने के बाद Send पर क्लिक करे।

Number Ki Location Kaise Pata Kare

7. अब आप जिस मोबाइल नंबर पर लोकेशन शेयरिंग उस Message लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने दोस्त, फॅमिली, रिश्तेदार लाइव लोकेशन देख सकते है।

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाला वेबसाइट

आप बिना Truecaller एप्प की मदद से Mobile Location Tracker वेबसाइट से किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन को पता करे इसके बारे में जानने के लिए आप Bhartiya Mobile Trace से मोबाइल नंबर की लोकेशन को पता कर सकते है नीचे में बताए गए वेबसाइट से फ़ोन नंबर की लोकेशन को देख सकते है।

  • mobilenumbertracker.com
  • findandtrace.com
  • bmobile.in
  • trace.bharatiyamobile.com
  • indiatrace.com
  • gadgetcouncil.com

अपना मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे इसके लिए हमने विडियो Embed कर दिया है

FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. IMEI नंबर से बंद मोबाइल लोकेशन कैसे पता करे?

Ans: आपका मोबाइल कहीं गिर गया या चोरी हो गया है जब आप उस मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर मोबाइल बंद आता है तो आप Find my Device एप्प से अपना मोबाइल पर गूगल अकाउंट Sign Guest पर क्लिक करके लाइव लोकेशन पता कर सकते है अगर आपका मोबाइल लोकेशन को बंद कर दिया हो तो आप मोबाइल बिल को IMEI देकर पुलिस केश करने के बाद Cyber Cell ऑफिस में जाकर मोबाइल को लोकेशन को ट्रैक करवा सकते है।

Q: 2. मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कैसे करे ऑनलाइन एप्प?

Ans: आप अपने मोबाइल नंबर पर आने वाला कॉल डिटेल्स को देखना चाहते है नाम, एड्रेस, सिम नंबर इसके लिए आप Truecaller, Mobile Number Location, Mobile Number Call Tracker, Phone Locator, GPS Location Tracker एप्प से आप मोबाइल नंबर से लाइव लोकेशन पता कर सकते है।

Q: 3. किसी भी मोबाइल नंबर को कैसे ट्रैक करे?

Ans: आप अपने मोबाइल नंबर को Truecaller एप्प पर Sign in करके किसी भी नंबर का नाम, पता, एड्रेस को ट्रैक कर सकते है।

Q: 4. चोरी या बंद मोबाइल की लोकेशन पता कैसे करे?

Ans: आप एंड्राइड फ़ोन यूज़र है तो आप Google Find my Device एप्प इनस्टॉल करने के बाद Sign in as guest पर क्लिक करने के बाद Gmail आईडी और Password डालने के बाद Accept क्लिक करते ही मोबाइल की लाइव लोकेशन को देख सकते है।

Q: 5. मोबाइल को लोकेशन, ब्लॉक ट्रेस कैसे करे?

Ans: आप गवर्मेंट की इस www.ceir.gov.in वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद Block Stolen/Lost Mobile आप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना सारी डिटेल्स को डाले Name, Mobile Number, IMEI, Model Brand Name, Police Compliant Copy Upload, Phone Bill अपलोड करने के बाद खोए हुए या चोरी एड्रेस डालने के बाद Captcha नया मोबाइल नंबर डालने के बाद Send OTP क्लिक करने के बाद Submit करे।

Q: 6. मोबाइल की लोकेशन, ब्लॉक, स्टेटस चेक कैसे करे?

Ans: आप CEIR या www.ceir.gov.in इस ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद Check Request Status पर क्लिक करने के बाद आप पहले रजिस्टर्ड करने पर जो Request ID मिला है उस आईडी को डालने के बाद Submit पर क्लिक करते ही मोबाइल की लोकेशन, ब्लॉक, स्टेटस देख सकते है।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कैसे करे ऑनलाइन, Truecaller एप्प से लोकेशन पता करे, Google Find My Device से लोकेशन कैसे पता करे, Google Map से लोकेशन शेयर कैसे करे इसके बारे में बताया है मोबाइल लोकेशन कैसे पता करे हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताए

अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताए हमारे इस पोस्ट से हेल्प मिला हो तो सोशल मीडिया साइट Facebook, Instagram, WhatsApp पर शेयर करना ना भूलें।

Pardeshi Lahare
दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

23 COMMENTS

    • आप गवर्मेंट की इस CEIR वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद Block Stolen/Lost Mobile आप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना सारी डिटेल्स को डाले Name, Mobile Number, IMEI, Model Brand Name, Police Compliant Copy Upload, Phone Bill अपलोड करने के बाद खोए हुए या चोरी लोकेशन डालने के बाद Captcha नया मोबाइल नंबर डालने के बाद Send OTP क्लिक करने के बाद Submit करे।

    • हमें खेद पर आप पहले पुलिस केश कर देने के बाद CEIR पर अपना मोबाइल डिटेल्स Add करना देना है इसके बाद आपका मोबाइल की ट्रैकिंग ऑन हो जाएगा

    • आप CEIR की ऑफिसियल साइट पर जाकर ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करे आपका मोबाइल का ट्रैकिंग ऑन हो जाएगा

    • आप गूगल Play Store से फ्री में Find My Phone एप्प को डाउनलोड कर सकते है और अपने फ़ोन को ट्रैक कर सकते है

    • आप Google Find Device एप्प मोबाइल में लॉगिन करने के बाद डिवाइस लोकेशन ट्रैक कर सकते है।

    • आप एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो आप Google Find my Device एप्प इनस्टॉल करने के बाद Sign in as guest पर क्लिक करने के बाद Gmail आईडी और Password डालने के बाद Accept क्लिक करते ही मोबाइल की लाइव लोकेशन को देख सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here