YouTube Channel Kaise Banaye – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप यूट्यूब चैनल कैसे बना सकते है अगर आप भी नया यूट्यूब चैनल बनाने के बारे में सोच रहे है एक यूटूबर को प्रोफेशनल अकाउंट बनाना चाहते है पर यूट्यूब चैनल क्या होता है YouTube एप्प पर वीडियो का लाइब्रेरी होता है उस पर आप अपना ब्लॉग स्टोरी, वीडियोस स्टेटस, मोबाइल, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन पढ़ाई का वीडियो यूट्यूब चैनल में अपलोड कर सकते है.
आप एक सफल यूटूबर बनने के लिए किसी एक टॉपिक (रुचि) का चयन करे इसके अलावा आपको अपना यूट्यूब चैनल को एक यूनिक नाम दें जिससे की आपके यूट्यूब चैनल के पहचान हो सके और विज़िटर को चैनल का नाम याद रखने में आसानी हो ऐसा ही नाम रखें.
अगर आपके पास मोबाइल, लैपटॉप है तो आप एक नया Gmail Account क्रिएट करे इससे आपको Gmail अकाउंट क्रिएट करने में आसानी होता है आप Youtube Channel Professional बनना चाहते है चलिए जानते है यूट्यूब चैनल कैसे बनाए।
Contents
यूट्यूब एप्प क्या है और किसने बनाया है
यूट्यूब एप्प एक ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म है. जिस पर हम और आप दूसरे लोगों तक मोबाइल, कंप्यूटर, एजुकेशन या टेक्नोलॉजी से जुड़ी वीडियोस अपलोड करते हैं जो की यूट्यूब के निर्माता बांग्लादेशी व ओरिजिन के जावेद करीम (Javed Karim) ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर फरवरी सन 2005 में बनाया था फिर 13 नवम्बर 2006 में गूगल ने खरीद लिया है।
Youtube Channel Kaise Banaye
[1] मोबाइल से प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल बनाने के लिए एक नया Gmail Account बनाना होगा। इसके लिए आपको गूगल Chrome ब्राउज़र को ओपन करने के बाद गूगल में Gmail Account लिखने के बाद सर्च करें।
[2] इसके बाद नीचे में अंग्रेजी भाषा में लिखा Create a Gmail account-Gmail-Help पर क्लिक करें।
[3] इसके बाद Create an account पर क्लिक करें।
[4] इसके बाद फिर Create account को क्लिक करके Next करें।
[5] इसके बाद अपना नाम, लास्ट नाम या यहीं पर आप अपना यूट्यूब चैनल का नाम दे सकते है. जो आपने सोच रखा है।
[6] इसके बाद अपना Date of Birth डालने के Gender सेलेक्ट करें।
[7] यहाँ पर Choose Gmail कर सकते है. या अपने हिसाब से Gmail account को यूनिक बना लेना है।
[8] अब आपको यहाँ पर Strong Password बना लेना है. जो आपको याद रहे क्योंकि अकाउंट को यूज करते समय कई बार वेरिफाई करना पड़ता है. और आगे आपको Next व Yes, I’m in करते ही आपका एक नया गूगल में Gmail account बन जाता है।
Youtube Channel Kaise Banaye in Hindi
Gmail account बना लेने के बाद आपको अब नीचे में बताएं गए गूगल Chrome यूट्यूब चैनल बनाने के लिए Desktop site को ऑन ही रखें. Mobile Se Youtube Channel Kaise Banaen इसके लिए आपको अपने में Desktop आइकॉन On रहने देना है. ऐसे ही प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल बनाया जाता है।
[9] सबसे पहले अपने मोबाइल से गूगल क्रोम में https://www.youtube.com/account लिखकर सर्च करने पर पहले आपका एक यूट्यूब चैनल बना होगा तो कुछ स्क्रीन में ऐसा दिखाई देने के बाद नीचे में Add or manage your channel पर क्लिक करें।
[11] इसके बाद यूट्यूब का होम स्क्रीन में Create a Channel को क्लिक करें।
[12] इसके बाद आपका अकाउंट नाम पहले से रहता है. अब यहाँ पर आपको Create Channel पर क्लिक करें।
[12] अब यहीं पर अपना YouTube Channel का नाम को लिखें, जो आपने सोचकर रखा है।
[13] इसके बाद CREATE पर क्लिक करते ही आपका Youtube Channel बन जाता है।
Mobile Se Professional Youtube Channel Kaise Banaye
यूट्यूब चैनल बना लेते है तो Youtube Channel को Professional बनाने के लिए यूट्यूब चैनल को Optimization करना होता है इसके लिए आपको मोबाइल से एक Image या Background को Edit करने के लिए Canva App को डाउनलोड करना होगा चाहे तो आप कंप्यूटर से भी इस Canva.com लिंक को क्लिक करके यूट्यूब चैनल का Thumbnail बना सकते है।
[1] सबसे पहले प्ले स्टोर से Canva: Design एप्प को Install करें।
[2] इसके बाद Open करने के बाद Continue with Google अकाउंट को क्लिक करें।
[3] इसके बाद यूट्यूब चैनल का Gmail Account पर क्लिक करें।
यूट्यूब चैनल का Logo कैसे बनाए
दोस्तों, आपने बहुत से यूट्यूब चैनल में Logo बना होता है अगर आप चाहते है कि एक प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल का Logo बनाना चाहते है. आप अपने पसंद के Theme को फ्री में लगा सकते है एक यूट्यूब चैनल का Logo कैसे बनाएं।
[1] सबसे पहले अपना मोबाइल से यूट्यूब एप्प को Open करने के बाद Gmail Account आइकॉन पर क्लिक करें।
[2] इसके बाद अपना YouTube Channel का Gmail Account को सेलेक्ट करें।
[3] इसके बाद Edit Channel पर क्लिक करें।
[4] इसके बाद यूट्यूब चैनल के Thumbnail या Center icon पर क्लिक करें।
[5] अब यहीं पर आपको इमेज एडिट करने के लिए Canva App डाउनलोड किया है. उसे Open करें।
[6] इसके बाद YouTube Thumbnail पर क्लिक करें।
[7] इसके बाद Blank पर क्लिक करते ही नीचे में + आइकॉन पर क्लिक करें।
[8] इस पेज पर आपको अपना यूट्यूब चैनल का Logo बनाकर Choose from your photos करने के बाद अपलोड कर सकते है।
Youtube Channel Kaise Banaye हमने एक वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए?
Ans: यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप पर Google Chrome ब्राउज़र को ओपन करे इसके बाद https://www.youtube.com/account सर्च करे इसके बाद Create a Channel पर क्लिक करके नया यूट्यूब चैनल बना सकते है यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके 1,000 Subscribers और 4,000 मिनट पूरा हो जाने के बाद मोनेटाइज करके Adsense से पैसे कमा सकते है।
Q: 2. यूट्यूब का ईमेल कैसे बनाया जाता है?
Ans: यूट्यूब का ईमेल बनाने के लिए अपना Google Chrome ब्राउज़र से Gmail Account सर्च करने के बाद निचे में Create a Gmail Account पर क्लिक करते ही जीमेल पेज जाएगा इसके बाद Create an Account क्लिक करे इसके बाद Name, Surname डालने के बाद gmail आईडी बना सकते है।
Q: 3. Youtuber पैसे कहाँ से कमाते है?
Ans: एक Youtuber का लगातार पैसे कहाँ से मिलता है. Google Adsense, Sponsorship, Monetization, Affiliate Marketing से ऑनलाइन यूट्यूब चैनल से पैसे कमाते है इसके अलावा ब्रांड का प्रोमोशन प्रोडक्ट करवाकर कंपनी यूट्यूब को पैसे देते है।
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप Youtube Channel Kaise Banaye हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट करके बताए अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरूर बताए हमारे इस पोस्ट से हेल्प मिला हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट Instagram, WhatsApp, Facebook पर शेयर करना ना भूलें।