पीएफ़ UAN नंबर कैसे निकाले (2024) | UAN नंबर पता करने के 2 नए तरीक़े जानिए पूरी डिटेल्स!

0

UAN नंबर कैसे निकाले – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप पीएफ़ का UAN नंबर कैसे पता कर सकते है कंपनी या सरकारी जॉब करते है पीएफ़ अकाउंट खुला होता है। कंपनी से यूएएन नंबर नहीं मिला है या आप यूएएन नंबर भूल गए है आप EPF में अकाउंट ओपन करते हैं UAN नंबर जनरेट होता है जो कंपनी और EPFO पोर्टल अपडेट रहता है।

पीएफ़ UAN नंबर कैसे निकाले

आप सरकारी कर्मचारी या कंपनी काम करते है और किसी कारण कंपनी में काम करना छोड़ देते है UAN नंबर भूल गए है पीएफ पैसा निकालना चाहते है आपको पीएफ केवाईसी अपडेट करना होगा लेकिन आपको UAN नंबर पता करना होगा जो आप मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पेन कार्ड, नाम से पीएफ UAN नंबर चेक कर सकते है।

UAN नंबर कैसे निकाले

आप पीएफ अकाउंट खुलवाया है पीएफ UAN नंबर नहीं मिला है आप PF अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आधार कार्ड, पेन कार्ड, नाम से UAN नंबर निकाल सकते है और आप कंपनी से अपना UAN नंबर को पता कर सकते है।

आप मोबाइल से पीएफ UAN नंबर पता करना चाहते है गूगल क्रोम पर सर्च करने के बाद डेस्कटॉप साइट ऑन करना होगा।

1. सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल Chrome ब्राउज़र ओपन करे।

2. अब EPFO के ऑफिसियल वेब साइट ओपन करने के लिए www.epfindia.gov.in लिखकर सर्च करे।

3. अब KYC Updation (Member) पर क्लिक करे।

PF Number Kaise Nikale

4. इसके बाद एक नोटिफिकेशन उस Ok पर क्लिक करे।

5. अब नीचे स्क्रॉल करने के बाद Know your UAN पर क्लिक करे।

Apna UAN Number Kaise Nikale

6. अब अपना Mobile Number कैप्चा कोड़ डालकर Request OTP पर क्लिक करे।

7. इसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा उस OTP कैप्चा कोड़ डालकर Validate OTP पर क्लिक करे।

Mobile Number Se PF Number Kaise Nikale

8. अब Ok पर क्लिक करने के बाद अपना Name, Date of Birth डालकर Aadhaar पर क्लिक करे।

9. इसके बाद आधार नंबर, कैप्चा कोड़ डालकर Show My UAN पर क्लिक करे।

EPFO Number Kaise Nikale

आपका पीएफ़ नंबर नहीं दिख रहा होगा आप PAN, Member ID नंबर से पीएफ़ UAN नंबर निकाल सकते है आप पुराने पीएफ़ अकाउंट कार्ड धारक है पेन कार्ड, मेम्बर आईडी पर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद अपना UAN नंबर पता कर सकते है।

मिस्ड कॉल करके UAN नंबर चेक करे

अपना UAN नंबर चेक करने के लिए EPFO कंपनी नंबर पर कॉल करके UAN नंबर देख सकते है आप नए पीएफ अकाउंट खुलवाया है कंपनी में जाकर पीएफ नंबर का डिटेल्स पता कर सकते है अपने एम्प्लॉई से बात करके यूएएन नंबर पूछ सकते है. चाहे पीएफ केयर कस्टमर से बात करके पीएफ UAN नंबर पता कर सकते है।

  1. आप मोबाइल का Phone एप्प ओपन करे।
  2. अब 9966044425 डायल करने के बाद कॉल करे।
  3. इसके बाद दो रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाती है।
  4. अब मोबाइल नंबर पर SMS आएगा उस पर आप UAN नंबर, नाम, आधार नंबर, बैंक डिटेल्स और पीएफ़ बैलेंस को देख सकते है।

ध्यान दें आपका आधार कार्ड में मोबाइल लिंक यूएएन से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा तो आप मोबाइल से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करके UAN नंबर देख सकते है. इस सेवा का लाभ लेने के लिए सदस्य को कोई शुल्क नहीं देना होगा लेकिन आपका मोबाइल नंबर पर रिचार्ज वैलिडिटी कॉल, SMS सेवाएँ चालू रहना चाहिए।

SMS करके UAN नंबर पता करे

आप SMS करके यूएएन नंबर पता करना है तो आपका पीएफ़ UAN नंबर चालू रहना चाहिए और UAN से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है SMS करके यूएएन नंबर निकाल सकते है।

  1. आप मोबाइल पर Message एप्प ओपन करे
  2. अब निचे + आइकॉन पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद To पर 7738299899 नंबर डाले।
  4. अब मैसेज पर EPFOHO UAN टाइप करने के बाद Send पर क्लिक करे।
  5. इसके बाद अपना UAN नंबर, नाम, आधार नंबर, बैंक अकाउंट और पीएफ़ से अपडेट डिटेल्स को देख सकते है।

ईपीएफओ से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक एसएमएस भेजकर। “EPFOHO UAN” 7738299899 पर भेजें। यह सेवा अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, गुजराती और मराठी के अलावा 10 अलग-अलग भाषा में उपलब्ध है।

पीएफ़ UAN नंबर कैसे निकाले इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है

(पीएफ से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. UAN नंबर कैसे पता करे?

Ans: आप UAN नंबर पता करने के लिए Phone एप्प ओपन करे अब 14470 टॉल फ्री नंबर पर कॉल करे इसके बाद आप केयर कस्टमर से अपना पीएफ UAN नंबर पूछ सकते है।

Q: 2. Umang एप्प से यूएएन नंबर कैसे चेक करे?

Ans: आप Umang एप्प पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद EPFO ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद View Passbook पर क्लिक करने के बाद ऊपर UAN नंबर, बैलेंस को देख सकते है।

Q: 3. यूएएन, मोबाइल नंबर भूल जाने पर क्या करे?

Ans: आप यूएएन, मोबाइल नंबर भूल गए है और आप EPFO कंपनी, एम्प्लॉई मेंबर से पीएफ UAN नंबर पता कर सकते है चाहे आप पीएफ से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS या कंपनी टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके पूछ सकते है।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप पीएफ़ UAN नंबर कैसे निकाले अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पेन कार्ड, कंपनी का टॉल फ्री नंबर कॉल करके अपना UAN नंबर पता कर सकते है आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताए

अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमे Comment करके जरुर बताए हमारे इस पोस्ट से पीएफ़ यूएएन नंबर पता करने में Help मिला हो तो सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter पर शेयर करना ना भूलें।

Pardeshi Lahare
दोस्तों, मेरा नाम Pardeshi Lahare है. मै इस Switch Hindi ब्लॉग का Author हूँ. इस ब्लॉग में हम बैंकिंग, पैसे कमाए, ऑनलाइन सर्विसेज, गेमिंग और मोबाइल के बारे में जानकारियां शेयर करते हैं. नए लेख पढ़ने के लिए Subscribe करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here