PF का पासवर्ड कैसे बनाये – दोस्तों, इस पोस्ट पर आप जानेगें की पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाते है पीएफ अकाउंट के नए मेंबर है आप पीएफ का लॉगिन पासवर्ड बनाना चाहते है या पीएफ पासवर्ड चेंज करना है. आप घर बैठे ऑनलाइन पीएफ पासवर्ड बना सकते है पीएफ यूएएन नंबर से पासवर्ड बना सकते है।
पीएफ अकाउंट मेंबर है पीएफ यूएएन नंबर पता है लेकिन पासवर्ड भूल गए है पीएफ अकाउंट लॉगिन नहीं कर पा रहे है तो आपको पीएफ लॉगिन पासवर्ड बनाना होगा आप पीएफ का पासवर्ड को मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की मदद से पासवर्ड चेंज कर सकते है. आप पीएफ अकाउंट कंपनी से ओपन करवाया है आपको पीएफ नंबर के साथ पासवर्ड भी बनाकर दिया होगा।
Contents
PF का पासवर्ड कैसे बनाये
आपको पीएफ अकाउंट नंबर पता है लेकिन पासवर्ड नहीं पता है और आप पीएफ अकाउंट में लॉगिन करना चाहते है. पीएफ बैलेंस चेक, बैंक अकाउंट, पेन कार्ड पीएफ केवाईसी करते हैं आपसे पीएफ यूएएन नंबर पासवर्ड मांगते है।
पीएफ लॉगिन पासवर्ड पता नहीं है पासवर्ड चेंज करना होगा और पीएफ अकाउंट लॉगिन करने के लिए नए पासवर्ड बनाना होगा आप EPFO की ऑफिसियल वेब साइट पर जाकर पासवर्ड को चेंज कर सकते है।
पीएफ अकाउंट वेरीफाई करने के लिए पासवर्ड का जरूरत होता है जो आपको कंपनी द्वारा दिया जाता है अगर आपको कंपनी ने पीएफ यूएएन नंबर ही दिया है तो पीएफ पासवर्ड बनाना होगा आप पीएफ से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पेन कार्ड से अपना नाम पासवर्ड बना सकते है।
1. सबसे पहले आप मोबाइल पर EPFO लिखकर सर्च करे।
2. अब EPFO ऑफिसियल वेब www.epfindia.gov.in पहला लिंक पर क्लिक करे।
3. इसके बाद EPFO होम पेज पर आने के बाद Online Claims Member Account Transfer पर क्लिक करने के बाद Ok पर क्लिक करे।
4. अब नीचे Forgot Password ऑप्शन पर क्लिक करे।
5. अब पीएफ UAN नंबर, Captcha कोड़ डालकर Submit पर क्लिक करे।
6. इसके बाद अपना Name, Date of Birth डालकर जेंडर सेलेक्ट करने के Verify पर क्लिक करे।
7. अब Captcha Code, Aadhaar Number डालकर चेक बॉक्स पर टिक करने के बाद Verify पर क्लिक करे।
8. इसके बाद आधार कार्ड में लिंक Mobile Number डालकर नीचे चेक बॉक्स पर टिक करने के बाद Get OTP पर क्लिक करे।
9. अब Captcha Code डालकर OTP डालने के बाद Verify पर क्लिक करे।
10. अब यहाँ पर New Password डालकर कन्फर्म करने के लिए पासवर्ड दोबारा डालकर Submit पर क्लिक करे।
पीएफ पासवर्ड बन जाएगा और आपके मोबाइल स्क्रीन पर Password changed successfully, click here to Login दिखाई देगा यानि की आपका पीएफ अकाउंट का पासवर्ड बन गया है आप लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद UAN आईडी और पासवर्ड डालकर पीएफ अकाउंट में लॉगिन कर सकते है।
Umang एप्प से पीएफ पासवर्ड बनाये
Umang app भारत सरकार का डिजिटल एप्प है जो की आप इस पर अकाउंट बनाकर कई सारी सर्विस और सरकारी योजना का लाभ ले सकते है. अपना पीएफ़ पैसे यहाँ से निकाल सकते है।
पीएफ अकाउंट का पासवर्ड चेंज करने के लिए Umang app में रजिस्टर करना होगा चलिए जानते है Umang एप्प से पीएफ़ का पासवर्ड कैसे बनाये इसके लिए आपको पहले प्ले स्टोर से Umang app डाउनलोड करना होगा।
1. अब Umang app को ओपन करने के बाद Login / Sign up पर क्लिक करे।
2. इसके बाद अपना भाषा सेलेक्ट करने के बाद Register here पर क्लिक करे और परमिशन को Allow करे।
3. अब पीएफ Mobile Number डालकर Next पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा उस OTP को डालकर Next पर क्लिक करे।
4. इसके बाद अपना लॉगिन MPIN बनाना है 4 अंक का New MPIN डालकर कन्फर्म करने के उस MPIN दोबारा डाले।
5. अब आपको पासवर्ड का सिक्यूरिटी के लिए 2 क्वेशन सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करे।
6. इसके बाद Aadhaar Number डालकर नीचे टिक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद Next पर क्लिक करे।
7. अब आप Umang एप्प पर अपना प्रोफाइल बनाने के लिए नाम, जेंडर, जन्म तारिक, राज्य, जिला, पिन कोड़ डालकर प्रोफाइल सेट कर सकते है।
8. इसके बाद नीचे EPFO ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद View Balance पर क्लिक करे।
9. अब UAN नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करे।
10. इसके बाद मोबाइल पर आये OTP को डालकर Submit पर क्लिक करे।
आप Umang एप्प से पीएफ़ अकाउंट में लॉग इन हो गए है पीएफ़ बैलेंस चेक कर सकते है Umang एप्प पर आपने जो MPIN बनाया है पीएफ़ लॉग इन पासवर्ड है उमंग एप्प का आप पीएफ़ से पैसे निकाल सकते है बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, पेन कार्ड केवाईसी कर सकते है।
PF का पासवर्ड कैसे बनाये इसके लिए हमने विडियो Embed कर दिया है
FAQ: (पीएफ़ से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. पीएफ़ का पासवर्ड चेंज करने के लिए क्या करे?
Ans: आप पीएफ़ का पासवर्ड चेंज करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर रहना चाहिए EPFO ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पासवर्ड चेंज कर सकते है लेकिन आपको अपना UAN नंबर पता होना चाहिए।
Q: 2. पीएफ़ का पासवर्ड चेंज कैसे करे?
Ans: आप EPFO ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद KYC Updation (Member) पर क्लिक करे अब अपना UAN, Pasword, Captcha कोड़ नंबर डालकर Sign in पर क्लिक करे इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर OTP आया होगा उस OTP डालकर Submit पर क्लिक करे अब EPF होम पर आने के बाद Account पर क्लिक करे अब Change Pasword पर क्लिक करने के बाद अपना पुराना पीएफ पासवर्ड डालकर नया पासवर्ड डालकर पासवर्ड को कन्फर्म करने के लिए दोबारा डालकर Submit पर क्लिक करे।
Q: 3. Umang एप्प से पीएफ पासवर्ड कैसे बनाते है?
Ans: आप उमंग एप्प डाउनलोड करने के बाद ओपन करे इसके बाद Register / Login पर क्लिक करे अब परमिशन Allow करने के बाद नीचे Register here पर क्लिक करे इसके बाद अपना Mobile Number डालकर Register पर क्लिक करने के बाद मोबाइल पर OTP आया होगा उस OTP को डालकर Next पर क्लिक करे अब उमंग एप्प पर पीएफ अकाउंट लॉगिन करने के लिए 4 अंक का नया MPIN बनाने के लिए New MPIN डालकर कन्फर्म करने के लिए MPIN डालकर Next पर क्लिक करते ही पीएफ का पासवर्ड बन जाएगा।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, इस पोस्ट हमने बताया है की आप PF का पासवर्ड कैसे बनाये, Umang एप्प से पीएफ लॉगिन पासवर्ड कैसे बनाते है, पीएफ अकाउंट का पासवर्ड चेंज करने के लिए क्या करे इसके बारे में बताया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके बताए
अगर आपके मन में पीएफ से जुड़ी कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताए अगर हमारे इस पोस्ट से आपको पीएफ पासवर्ड बनाने और पासवर्ड चेंज करने में मदद सहायता मिला हो तो हमारे इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter पर शेयर जरूर करे।