Pan Card Kaise Banaye – दोस्तों, आज के पोस्ट पर जानेगें की आप मोबाइल से ऑनलाइन पेन कार्ड बना सकते है जब आप बैंक अकाउंट खुलवाना हो या लोन लेना हो तो बैंक में आपसे पेन कार्ड मांगते है और पेन कार्ड बनवाने कहते है आप पेन कार्ड बनवा लीजिये अगर आपका उम्र 18 साल से अधिक हो गया है और आप भारतीय नागरिक है तो आप ऑनलाइन पेन कार्ड आवेदन कर सकते है।

केवाईसी क्या है आधार कार्ड पर एड्रेस प्रूफ इसके अलावा सरकारी, कार्यालय में कितना जरुरी हो गया है इसी तरह ऑनलाइन पैसा का लेन-देन या फाइनेंसियल ट्रांसक्शन करने के लिए पेन कार्ड बनवाना आवश्यक है इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत नया पेन कार्ड बनाया जाता है। पेन कार्ड आवेदन करना है तो आपको Mobile & Email id जरुरत पड़ता है।
पेन कार्ड क्या है?
पेन कार्ड प्लास्टिक का बना होता है इसमें आपका Name, Father Name, Date of Birth और Signature, Photo, Pan Number छपा होता है। PAN कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number Card होता है इस कार्ड को वित्तीय लेन-देन करने के लिए बनाया गया है आज जितनी भी संस्थाए है जो इंडिया में काम कर रही हो है चाहे वो बैंक हो या प्राइवेट कंपनी जहां पर आप 50,000 हजार से अधिक पैसा का लेन-देन करना होता है तब आपसे पेन कार्ड मांगी जाती है।
पेन कार्ड आवेदन करने की जरुरी डाक्यूमेंट्स
जब आपको पेन कार्ड बनाना होता है तो आपके मन में यह सवाल आता है ऑनलाइन पेन कार्ड कैसे बनाए इसके लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट में जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करनी पड़ती है पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ आधार कार्ड, वोटर आईडी, फोटो, सिग्नेचर को 50 KB में अपलोड करना पड़ता है।
1. पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
2. पता पहचान
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
- बिजली बिल
- गैस बुक
3. जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
- 10वीं, 12 वीं मार्कशीट
4. फोटो, सिग्नेचर
पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल पर खींचकर लेना है इसके बाद एक ब्लैंक कागज पर सिग्नेचर करके फोटो खींच लेना है अब फोटो और सिग्नेचर को Resize करे जो 50KB से कम होना चाहिए फोटो को साफ सुथरा खींचकर उपलोड करे क्योंकि वहीं फोटो पेन कार्ड पर छपकर आता है।
Pan Card Kaise Banaye
1. अब आप मोबाइल या लैपटॉप पर गूगल क्रोम या किसी वेब ब्राउज़र ओपन करे इसके बाद NSDL लिंक को क्लिक करे या लिखकर सर्च करे।
2. अब निचे इस लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/ पर क्लिक करे।

Step #1. Apply Online फॉर्म भरे
- Application Type पर – New Pan – Indian Citizen (Form 49 A) को सेलेक्ट करे।
- Category पर – आप भारतीय नागरिक है तो INDIVIDUAL को सेलेक्ट करे।
Applicant information
- Title पर – आप लड़का हो तो Shri महिला है तो SMT अगर लड़की है तो आप Kumari डाले।
- Name & Date of Birth पर – आप अपने आधार कार्ड के आधार पर Name और Date of Birth को डाले अगर आपका नाम Pramod Kumar है First Name और Last Name डाले।
- Mobile & Email id – इसमें आप मोबाइल पर लगा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को डाले क्योंकि पेन कार्ड अपडेट या जनरेट ईमेल आईडी पर मैसेज आता है।

अब नीचे By Submitting data NSDL e-Gov TIN को टिक करे इसके बाद Captcha Code डाले और Submit पर क्लिक करे।
Token Number नोट करे
अब टोकन नंबर 01xxxxxx566 को नोट करे इस टोकन नंबर का 30 दिनों तक वैध रहेगा। आवेदन रद्द होने से बचने के लिए कृपया इससे पहले अपना ऑनलाइन पेन कार्ड की आवेदन पूरा करने के लिए नीचे Continue with PAN Application Form पर क्लिक करे।
Step #2. Guidelines फॉर्म भरे
- How do you want to submit you PAN application documents में – दूसरा ऑप्शन Submit scanned images through e-Sign को सेलेक्ट करे क्योंकि आप फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है।
- Whether Physical PAN Card is required में – Yes Fees Application को ही सेलेक्ट रहने देना है क्योंकि पेन कार्ड आपको पोस्ट से चाहिए।
- Enter Aadhaar Last four digits – इसमें आप आधार कार्ड का Last 4 अंक को डाले।
- Name as per Aadhaar – आपके आधार कार्ड पर जो नाम है उस Name को पूरा डाले।

अब Gender सेलेक्ट करे इसके बाद अपना Father Name को आधार कार्ड के आधार पर Name डाले। (Example: Father First Name Kaushal Middle Name Prasad Last Name Lahare)
अब Father Name पहले से सेलेक्ट है उसे सेलेक्ट रहने देना है और नीचे Next पर क्लिक करे।
Source of Income

- Source of Income में – Income from Other Sources को सेलेक्ट करे।
- Address for Communication में – आप पेन कार्ड को घर के एड्रेस पर चाहते है तो Residence को सेलेक्ट करे अगर आप पेन कार्ड को Office के एड्रेस पर मंगवाना चाहते है तो आप Office का एड्रेस डाल सकते है।
Step #3. Residence Address आधार कार्ड के आधार पता भरे

- Flat/Room/Block No – इसमें आप आधार कार्ड के पीछे दिए S/O Father Name और Ward No को डाले।
- Village – इसमें आप गांव का नाम को डाले।
- Post Office – आप जिस एरिया पिन कोड डाला उस पोस्ट ऑफिस का नाम डाले।
- Area/Locality/Sub-Division – इसमें आप तहसील या ब्लॉक नाम को डाले।
- Town/District – इसमें आप जिला का नाम को डाले।
- Country Name – इसमें आपको India सेलेक्ट को सेलेक्ट करे।
- State/ Union Territory – आप जिस भी State (राज्य) से है उस State को सेलेक्ट करे।
- Pin Code – जिस पोस्ट ऑफिस का नाम डाले है उसका एरिया पिन कोड को डाले।
- Zip Code – इसे आप District का नाम डालकर Zip Code लिखकर गूगल पर सर्च करने पर Zip Code मिल जाएगा।
Office Address
इसमें आप जो एड्रेस Residence पर डाला है उस एड्रेस को Office एड्रेस पर भी डालना लेकिन इसमें आपको House No या Ward No डालना होगा।
Telephone Number & Email ID details
- Country Code( ISD Code) – India +91 को सेलेक्ट करे।
- Area / STD Code – District नाम डालकर ZIP Code सर्च करे।
अब Mobile Number & Email id डालने के बाद नीचे Next पर क्लिक करे।
AO Code
इस पेज पर आने के बाद Area Code, AO type, Range Code, AO No को बहुत लोग नहीं जानते है इसलिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- For help on AO code, Select from the following – आप India से है तो Indian Citizens पर क्लिक करे।
- State – आप जिस State से है उस State को सेलेक्ट करे।
- City – आप अपने नजदीकी शहर का नाम डाले जहाँ आयकर विभाग के ऑफिस है उस City को सेलेक्ट करे।

इसके बाद आपका आयकर विभाग ऑफिस का Code लिस्ट पर दिख जाएगा उस Code को सेलेक्ट करे और नीचे Next पर क्लिक करे।
Document details
Step #4. Document details सेलेक्ट करे
- Proof of identity – आप AADHAAR Card issued को सेलेक्ट करे।
- Proof of address – इसमें AADHAAR Card issued को सेलेक्ट करे।
- Proof of date of birth – AADHAAR Card issued को सेलेक्ट करे।

Declaration
- I We में – आपका Name दिखेगा।
- The applicant, in the capacity of में – आप Himself /Hereself को सेलेक्ट करे।
- Place में – आप Village का नाम डाले अब आपको पेन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई Date दिख रहा होगा।
Upload Photo / Signature

- Upload Photo – इसमें आपको ऐसा Photo को अपलोड करना है जो कलर हो 200 DPI और 50 KB से कम होना चाहिए इसके लिए आपको Photo को पासपोर्ट साइज बनाना होगा जो आपका पासबुक या मार्क्सशीट पर होता है उस तरह फोटो को क्रॉप करके Online Resize करे अब Photo को सेलेक्ट करे इसके बाद Upload पर क्लिक करे।
- Upload Signature – आप ब्लैंक कागज पर Signature करके फोटो खींच लेने के बाद क्रॉप करे जो कलर हो 200 DPI और 50 KB से कम होना चाहिए अब Signature को सेलेक्ट करे इसके बाद Upload करे।
Uploading Supporting Documents – आप इसमें आधार कार्ड का आगे और पीछे का फोटो खींचकर आधार कार्ड को जोड़ लेना है इसके बाद Online PDF Convert करे जो 300 KB से कम होना चाहिए।
अब इन सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के लिए Gallery पर जाकर Upload करे इसके बाद नीचे Submit पर क्लिक करे।
01- Personal Details
- Enter Aadhaar First eight digit – आप इसमें आधार कार्ड पहले से लेकर 8 अंक को डाले।

अब आप नीचे पेन कार्ड आवेदन फॉर्म में भरे गए डिटेल्स को जाँच करे अगर सही है तो नीचे Proceed पर क्लिक करे।
Mode of Payment
अब आप ऑनलाइन पेन कार्ड अप्लाई करते है तो 106रु Payment करना पड़ता है और Online Payment करने के लिए Online Payment Through Bill Desk पर क्लिक करे।

अब ऑनलाइन पेन कार्ड अप्लाई करने पर कितना चार्ज लगेगा नीचे दिख जाएगा उस 106रु को पेमेंट करने के लिए पहले आपको Term Of Services को एक्सेप्ट करे नीचे I agree टिक करे और Proceed to Payment पर क्लिक करे।
अब Pay Confirm पर क्लिक करे इसके बाद Payment करने का ऑप्शन आ जाएगा।
- Credit Card
- Debit Card
- Internet Banking
- Wallet/ Cash Cards
- OR Code
- UPI
आप इनमें से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करके Payment कर सकते है हमने Debit Card से पेमेंट करके बताया है आपके पास जो भी पेमेंट ऑप्शन है उस ऑप्शन को सेलेक्ट करके पेमेंट कर सकते है।
अब हम Debit Card सेलेक्ट करके ATM Card नंबर, Expiry Date Month, CVV Number डालने के बाद नीचे Make Payment पर क्लिक करे।

Payment Receipt
अब आप जैसे ही Payment Successful करते है NSDL के तरफ से Transaction id जनरेट हो जाएगा इसके बाद Continue पर क्लिक करे।
Aadhar Authentication
अब आप अपना आधार कार्ड डिटेल्स को वेरीफाई करने के लिए Term & Conditions को एक्सेप्ट करे।
अब नीचे Authenticate पर क्लिक करे इसके बाद आगे OTP Authentication पर क्लिक करे।

OTP Verification
अब इस पेज पर मांगे गए डिटेल्स को डाले या वेरीफाई करे इसके लिए आपका Mobile Number पर OTP आएगा उस OTP को डाले और Submit पर क्लिक करे।
अब Continue with eSign पर क्लिक करे।
अब आपको Aadhaar Card से ई-केवाईसी होगा इसमें आधार कार्ड से लिंक Mobile Number पर OTP आएगा। इससे पहले आपको आधार कार्ड की Term & Conditions को एक्सेप्ट करने के लिए टिक करे अब अपना 14 अंक Aadhaar Number डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करे।
अब आपका आधार कार्ड से लिंक Mobile Number पर OTP आएगा उस OTP को डालने के बाद Verify OTP पर क्लिक करे।

अब इतना करते ही Acknowledgment Number जनरेट हो जाएगा इसके बाद Download PDF पर क्लिक करे।
अब Acknowledgment Form को ओपन करे इसके लिए आपको Date of Birth को बिना सिम्बॉल के डाले। (Example: 01062001 या 12092002)
पेन कार्ड ओपन कैसे करे
अब आपका पेन कार्ड बनने का पूरा प्रोसेस हो गया है आप इसे अपने पोस्ट ऑफिस पर 12-15 दिन के अंदर आ जाएगा लेकिन आपको 3-4 दिन में ePAN Card जनरेट हो जाने पर आपके ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता है और पेन कार्ड को ईमेल आईडी से डाउनलोड कर सकते है।
अब पेन कार्ड को ओपन करने के लिए आपको Date of Birth को बिना सिम्बॉल के डालने के बाद पेन कार्ड ओपन हो जाएगा। (Example: 11092000)

आप ePAN Card को डाउनलोड करके कहीं पर भी यूज़ कर सकते है फॉर्म पर लगा सकते है हर जगह पर ePAN Card से काम को करा सकते है।
Pan Card Kaise Banaye इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (पेन कार्ड आवेदन से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. ऑनलाइन पेन कार्ड बनाने के लिए क्या चाहिए?
Ans: जब आप ऑनलाइन पेन कार्ड बनाते है तो आपको आधार कार्ड इसके अलावा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक रहना चाहिए। तभी आप आधार ई-केवाईसी से OTP Verify करके ऑनलाइन पेन कार्ड बना सकते है।
Q: 2. PAN कार्ड का पूरा नाम क्या है?
Ans: PAN कार्ड का अंग्रेजी में पूरा नाम Permanent Account Number Card होता है और हिंदी में इसे स्थायी खाता संख्या कार्ड कहते है।
Q: 3. पेन कार्ड का पासवर्ड क्या होता है?
Ans: पेन कार्ड को बहुत लोग डाउनलोड कर लेते है लेकिन ओपन नहीं कर पाते है चलिए जानते है पेन कार्ड का पासवर्ड क्या होता है जो आपका आधार कार्ड में Date of Birth है वहीँ पासवर्ड होता है। मान लीजिए आपका 01/09/2000 ऐसा लिखा है तो आप 01092000 डालकर ओपन कर सकते है।
Q: 4. पेन कार्ड कितना दिन में बनता है?
Ans: पेन कार्ड को आवेदन करते ही वेरफिकेशन पर चला जाता है 3-4 दिन के अंदर E-PAN कार्ड आपके ईमेल आईडी पर आ जाता है और आपका पोस्ट ऑफिस से एड्रेस पर आने में 12-15 दिन तक लगता है।
आवश्यक सूचना
दोस्तों, पेन कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या पर आने पर NSDL या आयकर विभाग आपसे कॉल करके कभी भी पेन कार्ड में आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए कॉल नहीं करते है और नहीं मांगते है अगर आपको कभी ऐसी जानकारी कॉल से पूछते है तो नहीं बताना है कॉल कट कर देना है बैंक से जुड़ी अपनी निजी जानकारी किसी के पास शेयर ना करें।
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की Pan Card Kaise Banaye और पेन कार्ड बनाने में क्या डाक्यूमेंट्स लगेगा, पेन कार्ड फॉर्म कैसे डालते है इसके बारे में बता दिया है। हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए
अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके बताए हमारे इस पोस्ट से पेन कार्ड बनाने में Help मिला हो तो आप अपने दोस्तों को सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter पर शेयर करे।