जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक कैसे करे – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक कैसे कर सकते है अगर आप जिओ फ़ोन यूज़ करते है और आपको जिओ नंबर ब्लॉक करने के बारे पता नहीं है या Unknown नंबर से बार-बार जिओ फ़ोन पर कॉल आता है उस नंबर को ब्लॉक करने का आप्शन जिओ फ़ोन पर नहीं पता है और आप जानना चाहते है की जिओ नंबर ब्लॉक कैसे करते है.
भारत का सबसे सस्ता फ़ोन जिओ फ़ोन था पर यूजर बढ़ने के बाद 699 से 2999 कर दी गयी है आप कीपैड फ़ोन पर WhatsApp नहीं चला पा रहा था जिओ फ़ोन आ जाने के बाद लोग से कनेक्ट हो जाते है पर कई अनजान नंबर से कॉल आता है उस नंबर को Backlist में डालना नहीं जानते है.
अगर आप नया जिओ फ़ोन लिया है या पुराना जिओ फ़ोन का यूज़ कर रहे है और आपकी जिओ फ़ोन पर नंबर ब्लॉक करने ऑप्शन नहीं है जिओ फ़ोन अपडेट करना होगा आप जिओ फ़ोन अपडेट कर लिया है तो आप Airtel, Vi, BSNL जिओ नंबर ब्लॉक कर सकते है।
Contents
जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक कैसे करे
#1. सबसे पहले जिओ फ़ोन को Dial पैड बटन दबाए।
#2. इसके बाद उस Number सेलेक्ट करने के लिए ग्रीन पट्टी नंबर पर लाने के बाद Options बटन पर क्लिक करे।
#3. इसके बाद Call information पर क्लिक करे।
#4. अब आप जिओ पर नंबर ब्लॉक करने के दाई ओर Block बटन दबाए।
#5. इसके बाद उस नंबर से आने वाला Call, Message को कन्फर्म ब्लॉक करने के लिए Block बटन को दबाए।
जिओ फ़ोन में ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करे
आप जिओ फ़ोन में नंबर Blocklist डाल देते है पर जिओ नंबर Unblock कैसे करते है इसके बारे नहीं जानते है क्या होता है कई बार हम अपने दोस्त या घर के नंबर को ब्लॉक कर देते है और याद नहीं रहता है जिओ फ़ोन पर ब्लॉक नंबर को कैसे पता करे।
- सबसे पहले जिओ फ़ोन को Dial पैड बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप उस Number पर क्लिक करने के लिए Ok बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद उस नंबर सेलेक्ट करने के बाद Option बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Call information पर क्लिक करे।
- अब आपको लग रहा जो नंबर ब्लॉक किया है उस नंबर देखने के लिए Ok बटन के नीचे बटन दबाकर उस Number पर क्लिक करने के बाद Options बटन को दबाए।
- इसके बाद अगर आपने उस नंबर को ब्लॉक किया है तो Unblock ऑप्शन दिख रहा होगा यदि आप ब्लॉक नहीं किया है तो Block ऑप्शन दिखेगा।
जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक कैसे करे इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. जिओ फ़ोन में कॉल ब्लॉक ऑप्शन Enable कैसे करे?
Ans: आप जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक करने का ऑप्शन नहीं है और ब्लॉक ऑप्शन Add करना चाहते हो तो सबसे पहले आप जिओ फ़ोन को अपडेट करे इसके बाद Enable हो जाएगा।
Q: जिओ फ़ोन में ब्लॉक नंबर को कैसे पता करे?
Ans: जिओ फ़ोन में ब्लॉक नंबर को पता क Contacts पर जाए इसके बाद उस सेव नंबर को सर्च करने के बाद उस नंबर पर क्लिक करे इसके बाद Options बटन को दबाने के बाद नीचे Settings क्लिक करने के बाद नीचे बटन को दबाकर Block Contacts पर क्लिक करे अब Unblock दिखाई देगा।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, इस पोस्ट हमने बताया है की आप जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक कैसे करे और हमने यह भी बताया है जिओ नंबर अनब्लॉक कैसे करते है, जिओ पर ब्लॉक नंबर को कैसे पता करे हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट करके बताए अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो Comment करके जरूर बताए
जिओ फ़ोन नंबर ब्लॉक करने में हेल्प मिला हो तो हमारे इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp पर शेयर जरूर करे।