इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए – दोस्तों, इस पोस्ट पर आप जानेगें की इंस्टाग्राम पेज से पैसे कैसे कमाया जाता है आपने सुना होगा की इंस्टाग्राम से पैसे मिलते है क्या आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते है. इंस्टाग्राम चलाते है तो इंस्टाग्राम पेज बनाकर पैसे कमा सकते है लेकिन आपका इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स है हाँ आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।
आज इंटरनेटज़्यादातर समय सोशल मीडिया साइट पर वीडियोस, सांग्स, देखना पसंद करते है जिससे लोग Instagram Page बनाकर लोग महीने के लाखों रुपये कमा रहे है आप भी इंस्टाग्राम पर मोटिवेशन वीडियो, फोटो, स्टोरी, पिक्चर्स डालकर अच्छा पैसे कमाई कर सकते है पर इंस्टाग्राम से पैसे कहाँ से मिलता है यह सवाल का जवाब आपके मन में जरुर आता होगा की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
Contents
इंस्टाग्राम अकाउंट क्या है
भारत का सोशल मीडिया का सबसे बड़ा नेटवर्क के लिस्ट में इंस्टाग्राम अकाउंट पहला है और हर दूसरे में दिन इंस्टाग्राम एक नया अकाउंट बनता है. इंस्टाग्राम पर हर किसी का नाम अलग-अलग प्रोफाइल यूनिक रहता है जिस पर आप वीडियो रील्स, इमेज, स्टोरी डालकर शेयर कर सकते है और इंस्टाग्राम पेज बनाकर पोस्ट कर सकते है में हर किसी का नाम Unique रहता है. जो लोगों द्वारा पहचान किया जाता है. और आपस में एक-दूसरे से जुड़े होते है।
इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए क्या करे
इंस्टाग्राम पर पहले इंस्टाग्राम पेज बनाकर एक टॉपिक पर वीडियो रील्स, इमेज, स्टोरी डालकर इंस्टग्राम पेज ब्लू टिक वेरीफाई करने के बाद 10 हज़ार फॉलोवर्स कम्प्लीट करे इसके बाद आपको कई बड़े- बड़े कंपनी से ब्रांड प्रमोशन के रीच करना शुरू करेगें इंस्टाग्राम पर आप एक बार फोल्लोवेर्स कर लेते है आपको कई तरीके से पैसे मिलना शुरू हो जाता है।
1. एक टॉपिक चयन करे
इंस्टाग्राम अकाउंट बना लेने के बाद एक इंस्टाग्राम पेज बनाये इस पर अपने पसंद टॉपिक पर वीडियो रील्स डालना शुरू करे उस टॉपिक काम करने में मजा आए उस टॉपिक का चयन करे किसी एक चीज को पकड़कर चलना है सफलता रास्ता है. मैंने कुछ टॉपिक दिए शायद कहीं आपका टॉपिक का हो सकता है बैंकिग, फाइनेंस, हेल्थ, आर्ट्स (Design), बायोग्राफी, फोटो शूट, खाना पकाना, फैशन, ट्रैवल जगह, मनोरंजन वीडियो, मोटिवेशन स्पीकर चाहे आपका मन जिस फिल्ड काम करता है।
वहीँ इंस्टाग्राम पेज पर एक Niche को लेकर चलना है इसमें थोड़ा समय लगता है. लेकिन आपको उसका रिजल्ट आने या एक बेहतर इंस्टाग्राम पेज पर रीच बढ़ाने 2-3 महीने का समय लग जाता है आपको बस धैर्य और आत्मविश्वास रखने की जरुरत है।
2. स्टोरी अपलोड
इंस्टाग्राम पेज पर स्टार्टअप में आपको हर दिन एक में Post डालना ही डालना है. लेकिन आपको उसके साथ हर रोज कम से कम 3 को Stories भी मेंशन करना है। अगर आप जल्द ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है. तो आपको ऐसा करना होगा इसमें इंस्टाग्राम पेज पर रीच और फॉलोवर्स बढ़ाने का अच्छा काम करता है क्योंकि बहुत लोग दूसरों का स्टोरीज देखना पसंद करते है।
आपको और फॉलोवर्स लाने के लिए Unique पोस्ट डालना है. जिसमें लोगों को वैल्यू मिले सके और ऐसे में ज्यादा लोग आपके अकाउंट में विसिट करते है. अपने स्टोरी और पोस्ट को यूनिक बनाने के लिए # का इस्तामाल करना है।
3. डेली पोस्ट
इंस्टाग्राम पेज बना लेने से फॉलोवर्स नहीं बढ़ जाता है इंस्टाग्राम में Reach बढ़ाने के लिए कुछ चीज जो मैटर करता है जो नहीं पता होता है आपको हर दिन पोस्ट डालना है लेकिन फॉलोवर्स एक्टिव रहने की समय को जानना आवश्यक है अपने नीच का चयन किया है. उसी से संबधित हर रोज Post, Stories, Reels आप हप्ता में दो वीडियो डालिए आपको रिजल्ट मिलने में थोड़ा समय लगता है. लेकिन आपको डेली पोस्ट डालना है।
इंस्टाग्राम पेज से पैसे कैसे कमाए
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए डेली वीडियो रील्स, इमेज, नए स्टोर को अपलोड और बिच- बिच में लाइव वीडियो स्ट्रमिंग करे एक्टिव मेंबर की हमेशा तलाश करे लोगों को अट्रैक्टिव करने के लिए # का उपयोग करे Post का वैल्युएबल बढ़ाने के लिए आपको फोटो एडिटर का यूज़ करना है. हर रोज एक Post के साथ 4 स्टोरी भी डालना है पेज Grow होने के बाद 2 पोस्ट डालेगें तो भी चलेगा लेकिन शुरुआत में डैली पोस्ट करना है।
4. रियल वैल्यू पोस्ट
इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोवर्स को नहीं देखा जाता है आप इंस्टाग्राम पेज पर विचार से कितने लोग Inspire होते है. उस पर कमेंट लाइक के अलावा शेयर को देखा जाता है. आपसे अन्य लोग भी जुड़ते है. इसलिए आपको किसी दूसरे का गेस्ट पोस्ट डालकर या किसी फेमस इंस्टाग्राम का यूजर का लाइव इंटरव्यू लेकर Engagement बढ़ा सकते है.
बस आपको एप्रोच करने की जरुरत होता है और वैल्युएबल बात करे इससे आपका पेज का वैल्यू बढ़ता है. इसके अलावा ट्रैंडिंग टॉपिक पर पोस्ट करना है आप QN सवाल जवाब भी कर सकते है. इससे भी पोस्ट पर इंगेजमेंट बढ़ेगा और लोगों कई सवाल रहता है उस पर आपको सैलुशन के बारे में बात करना है और अपने फॉलोवर्स से लाइव बात करना है।
5. ज्यादा प्रमोशन करे
इंस्टाग्राम में अपने फॉलोवर्स बढाने के लिए क्या करना पड़ता है इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पर कितना फॉलोवर्स आता है या नहीं आ रहा है तो आप अपने एक्सपर्ट से सलाह ले सकते है. जो आपके नजदीकी फैमस इंस्टाग्राम यूजर आपका नीच से मिलता-जुलता पोस्ट डालते रहे और अलग-अलग यूनिक Hashtags का उपयोग करना है।
लोग एक ही # Tags का यूज़ करते है आपको वैसे नहीं करना है. क्योंकि लोग को नए – नए पोस्ट के साथ लुक्स को भी देखते है. इससे आपके अकाउंट का Growth होने में कम समय लगता है और फोटो का क्लास एडिट करना सीखना होगा जिससे लोग को अच्छा लगे ऐसे काम करना है. इसके अलावा अपने Niche के इंस्टाग्राम पेज पर किसी अन्य अकाउंट Owner से कॉन्टेक्ट करना है और एक-दूसरे के Post को शेयर करते है।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
बहुत लोग पहले सी सवाल करते है की इंस्टाग्राम पैसे कैसे देते है इंस्टाग्राम पेज पर अपना अच्छा फॉलोवर्स करना है आपकी अकाउंट वेरीफाई हो जाने के बाद स्पोंसर, ब्रांड, एडवर्टीज़र, प्रोडक्ट सेल करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाना शुरुआत कर सकते है में फॉलोवर्स बढ़ जाने के बाद ये सवाल आता होगा है.
कि पैसे कैसे कमाए अगर आप इंस्टाग्राम से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करके आप भी इंस्टाग्राम पेज से ऑनलाइन पैसे कमाना शुरुआत कर सकते है।
1. Brand को प्रमोट करे
दोस्तों आप मेहनत करके मान लीजिए आपका फैशन का इंस्टाग्राम पेज में फॉलोवर्स बना लेते है. तो आप स्वयं घरेलु समान को भी इंस्टाग्राम अकाउंट में विज्ञापन देकर ज्यादा पैसे कमा सकते है. इसके अलावा बड़े-बड़े कम्पनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करने पर पैसे देते है. इंस्टाग्राम पेज पर स्टोरी लगाकर लाइफ स्टाइल कपड़े, जुता, कैफ़े, टी-शर्ट, वॉच, रिंग इत्यादि का Brand Promote करके 30,000 महीने के पैसे कमा सकते है.
आप कई कंपनी का Nike, Reebok, Allen Solly, Levi’s, Mufti, HMT Watch, Asian, Compus, Adidas, Puma, Bata इसके अलावा दूसरे कंपनी का भी कर सकते है. किसी अच्छा ब्रांड का Promote करना है आपके फॉलोवर्स को पसंद आये ऐसे ही चीजों का प्रमोशन करना है. वरना आपको यूजर अनफॉलो भी कर सकते है इसलिए आपको Quality & Valuable कंपनी के Brand Promote करना है अपने फॉलोवर्स को ध्यान में रखकर बाकि आपको पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता है।
2. Photo को Sale करने पर
आपको फोटो खींचना अच्छा लगता है और हॉबी फोटो एडिट करना पसंद है फोटोग्राफी करना अच्छा लगता है. तो आपको अपना इंस्टाग्राम पेज में फोटो को पोस्ट करते रहना है. आप अपना फोटो को इंस्टाग्राम में बेचकर अच्छा पैसे कमा सकते है. क्लिक किया हुआ फोटो के नीचे में Watermark लिखकर छोड़ दें। इसके बाद Description में अपना कॉन्टेक्ट डिटेल्स मेंशन करना है ऐसे करने पर आपका फोटो अगर किसी को पसंद आता है.
तो उस इमेज के लिए आपसे सीधे कॉन्टेक्ट करते है. प्रोफेसनल फोटो रहना चाहिए। इसके अलावा फोटो में एक्ट्रेटिव व यूजर को वैल्यू मिले वैसे फोटो इंस्टाग्राम पेज में डालना है। आपके फोटो को सेल करके महीने के 25000 से 30000 हजार रुपये कमा सकते है।
3. दूसरे अकाउंट के प्रोमोट करने पर
आपका इंस्टाग्राम अकाउंट में बहुत ज्यादा Followers है वहीँ आपका 2 से 3 लाख का फॉलोवर्स का पोस्ट में Engage होता है। बहुत लोग अपना Followers बढ़ाने के लिए आपको Contacts करते है. कि आप हमारे अकाउंट का स्टोरीज व पोस्ट लगाने के आप अपने अकाउंट में डालने के लिए आप कितना चार्ज करते है. या मेरा अकाउंट का प्रोमोशन करने के लिए कितना चार्ज लेना पसंद करेंगें।
इंस्टाग्राम यूजर अपने Followers बहुत अच्छा पैसे देते है. आप अलग-अलग Stories या Post के अलग अलग चार्ज कर सकते है। ऐसे ही दूसरे के अकाउंट को Promotion करके महीने 30,000 से 60,000 तक कमा सकते है।
4. Affiliate Marketing करने पर
क्या आप Affiliate Marketing प्रोग्राम को जानते है? बहुत लोग नाम से ही कंफ्यूज है. इसलिए हमने इस लेख बताया है तो ध्यान से पढ़िए। क्योंकि इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे इसी से मिलता है. तो चलिए अच्छा से जानते अगर आपका Shoes का दुकान है. और वो नहीं बिक रहा है. तो आप अपने दुकान के लड़के को हर Shoes को बेचने के लिए कुछ 10% कमीशन पर रखते है।
Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate ऑनलाइन प्रोडक्ट को बेचने के लिए Affiliate Marketing Program बनाया जाता है. जिसमें Shoes, Health, Fusion, Food, को इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट में एड्स लगाकर करते है. लेकिन आपका Niche को देखा जाता है। उसी तरह के इंस्टाग्राम अकाउंट में एक ऑनलाइन Ads का लिंक बनाया जाता है. जो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के लिंक को क्लिक करके समान खरीदता है. उसके बदले में आपको 10% से 15% प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन मिलता है.
जैसे कि आपका Fashion का इंस्टाग्राम पेज है. उसमें आप तरह-तरह के कपड़े व जूते पहनकर पोस्ट, स्टोरी, रील्स वीडियो डालते है. और आपका यूजर कमेंट, लाइक शेयर करते है. इससे एफिलिएट प्रोग्राम को आपके इंस्टाग्राम पेज में Shoes और ब्रांड कपड़ों का Ads एफिलिएट लिंक लगाकर एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते है।
सबसे ज्यादा Amazon का Affiliate Marketing Programs चलता है और भारत में Amazon काफ़ी फैमश है. लोग अमेज़न से समान खरीदना पसंद करते है. समय-समय ऑफर्स चलता है. इस तरह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Affiliate Marketing Program से महीने के 50,000 से 1,00000 लाख रुपये तक कमा सकते है।
5. अपने Product को बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं
अगर आप अपने शॉप को ऑनलाइन में शिफ्ट करना चाहते है. तो इंस्टाग्राम आपके लिए बढ़िया साधन है। यदि आपका घड़ी का शॉप और ज्यादा Customers शॉप नहीं आ रहा है. तो आपको शॉप को ऑनलाइन करने की जरुरत है. इससे आप अच्छा पैसे कमा सकते है। स्वयं ही अपने शॉप का Promote करके या घड़ी का list बनाकर इंस्टाग्राम पोस्ट में डाल सकते है.
आपको अपना Product का अच्छा से सेल बढ़ाना है. तो प्रोडक्ट का नाम, Details अच्छा से मेंशन करें। क्योंकि लोग को इंस्टाग्राम पेज में अच्छा से दिखें। और अपने Post व Stories में हर रोज़ डालकर महीने 20,000 से 25,000 कमा सकते है।
6. इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसे कमाए
अगर आपका इंस्टाग्राम पेज में बहुत Followers के साथ अच्छा Engagement वाला है. और अकाउंट किसी पॉपुलर Niche पर बना है। जो इंस्टाग्राम Responsive है. जिसमें लोगों का Engagement बढ़िया है. तो ऐसे में अपना Instagram Account को बेचकर मोटा कमाई कर सकते है. 2 लाख से अधिक Followers आपके टच पर है। ऐसे में आपका अकाउंट को कोई भी खरीद सकता है.
इंस्टाग्राम अकाउंट को सेल करने के लिए कांटेक्ट व Descriptions में स्क्रीनशॉट को पोस्ट करना होता है. जिसे कोई यूजर Buy करना चाहता है. वो सबसे पहले आपका अकाउंट का Engagement & Highlight को देखता है. कि आपका अकाउंट में Followers सही है. कि नहीं इसलिए आपको इंस्टाग्राम अकाउंट में पहले Engagement को बढ़ाना होगा।
7. Instagram Account Manager बनकर पैसे कमाए
आप इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करना जानते है. या मैनेज करना सीखकर अच्छा पैसे कमा सकते है. जिनका इंस्टाग्राम Followers बहुत ज्यादा होने के कारण अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज नहीं कर पाते है इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करने के किसी बंदे हायर करते है जो अकाउंट में किसी कंपनी का Product, Brand Promote कर सके इसके अलावा किसी का अकाउंट Promotion, Affiliate Marketing करना जानता हो.
अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करना सीख जाते है तो अब आपको इंस्टाग्राम अकाउंट के किसी बड़े-बड़े कम्पनी के Owner से कांटेक्ट करना पड़ता है. बहुत लोग इंस्टाग्राम में जॉब ऑफर करते है. इस तरह आप किसी इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके महीने का 30000 से 50000 कमा सकते है।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इसके लिए हमने एक वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?
Ans: इंस्टाग्राम पर पहले सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला विदेशी फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो है. जो 300 मिलियन फ़ॉलोअर्स है। अपना इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने पर 10 करोड़ से अधिक चार्ज करते है. रोनाल्डो साल भर में 350 करोड़ कमाते है. दूसरा नंबर में हमारे भारत के क्रिकेट प्लेयर विराट कोहली इनका फ़ॉलोअर्स 150 मिलियन है. जो एक पोस्ट करने पर लगभग 5 करोड़ चार्ज करते है. इंस्टाग्राम से 1 साल में 200 करोड़ कमाते है।
Q: 2. इंस्टाग्राम में कितने फ़ॉलोअर्स होने पर पैसा मिलता है?
Ans: इंस्टाग्राम अकाउंट में 10 हज़ार फॉलोवर्स हो जाने पर पैसा मिलना शुरू हो जाता है. अगर आपका फॉलोवर्स एक्टिव है तो आपको स्पॉन्सरशिप मिलता है और आप किसी कंपनी का प्रोडक्ट का प्रमोशन करके महीने के 8,000 से 10,000 हजार रुपये कमा सकते है।
Q: 3. इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते है?
Ans: इंस्टाग्राम पेज बना लेने से पैसा नहीं मिलता है इंस्टाग्राम एप्प से पैसे कमाना चाहते हो तो इंस्टाग्राम पर आपको अपना फॉलोवर्स बढ़ाते रहना है फॉलोवर्स बढ़ जाने पर कई कंपनी आपको कांटेक्ट करते है. अपना ब्रांड का प्रमोशन कर आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है या किसी का अकाउंट का Promote करके पैसे कमा सकते है. चाहे तो फोटो को बेचकर, अकाउंट मैनेजर बनकर महीने के 30,000 हजार रुपये कमा सकते है।
Q: 4. इंस्टाग्राम पेज से पैसे कैसे कमाए?
Ans: इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम पेज बनाना पड़ता है जिस पर हर रोज Pictures, Video, Reels, Stories कंटेंट को पोस्ट करना होता है. जिसे लोगों को आपका पोस्ट पसंद आने पर आपका इंस्टाग्राम पेज फॉलो करते है. इसके कुछ साल बाद आपका फॉलोवर्स बढ़ता है तो आपको किसी भी कंपनी या प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के पैसे देते है।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए और इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है ब्रांड को प्रमोट करने पर, फोटो को बेचकर करने पर, Affiliate Marketing करने पर, अपने Product को बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमाए
आप कितना फ़ॉलोअर्स करने के बाद इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है इसके बारे में बता दिया है यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी सवाल व सुझाव हो तो हमे कमेंट करकेजरूर बताए हमारे इस पोस्ट से इंस्टाग्राम से पैसे कमाने हेल्प मिला हो तो सोशल मीडिया साइट Facebook, Instagram, WhatsApp,Twitter पर शेयर करना ना भूलें।
मैं अपना पासवर्ड भूल गया हूं
इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे पता करे पोस्ट को पढ़िए नीचे लिंक पर क्लिक करे
https://switchhindi.com/instagram-ka-password-pata-kaise-kare/